Posts

Showing posts from April, 2021

मेरे बाबुला - Mere Baabula (Harshdeep Kaur, Akhil Sachdeva, Jawaani Jaaneman)

Movie/Album: जवानी जानेमन (2020) Music By: गौरव-रोशिन Lyrics By: शेल्ली Performed By: हर्षदीप कौर, अखिल सचदेवा हायो मेरे डांडेया रब्बा किन्ना जम्मीया किन्ना ने लै जाणिया हाए हायो मेरे डांडेया... इंज लगदा मैनू हाँ जिवें रूसिया सारा जहां तेरी अंख दा तारा वगे पाणी खारा क्यूँ पिच्छे ऐ मुड़ना दिल ऐसा ऐ टुटेया रोए आँगन वेड़ा नई लगणा फेरा मेरे बाबुला, मेरे बाबुला तेरा लख्त-ए-जिगर अज चलेया मेरे बाबुला, मेरे बाबुला तेरा लख्त-ए-जिगर अज चलेया मेरे बाबुला नज़रां मिला अज बिन डोली टुर चलेया मेरे बाबुला, मेरे बाबुला तेरा लख्त-ए-जिगर अज चलेया मेरे अथरू जांदे सुकदे वे ते पैर ने जांदे रुकदे वे मेरे अथरू जांदे सुकदे वे ते पैर ने जांदे रुकदे वे मेरी मर्ज़ी ना मुस्कांदी ए ते क़िस्मत पई आज़मांदी ए हाए इंज लगदा मैनु हाँ... जिवें पूरा घर तेरे नाल गया हर रुत हर मौसम साल गया जिवें पूरा घर तेरे नाल गया हर रुत हर मौसम साल गया ना आहट ना कोई दस्तक है घर बिन तेरे बेमतलब है, हाय इंज लगदा मैनू हाँ जिवें रूसिया सारा जहाँ तेरी अंख दा तारा वगे पाणी खारा क्यूँ पिच्छे ऐ मुड़ना दिल ऐसा ऐ टुटेया रोए आँगन वेड़ा नई लगणा फेरा कल्ल...

ओले ओले 2.0 - Ole Ole 2.0 (Amit Mishra, Abhijeet, Jawaani Jaaneman)

Movie/Album: जवानी जानेमन (2020) Music By: तनिष्क बागची Lyrics By: शब्बीर अहमद Performed By: अमित मिश्रा, अभिजीत देखा जो बेबी तेरा नखरा तो दिल ये बोले (ओले-ओले, ओले-ओले) नखरा लगे है टोटल वखरा तो दिल ये बोले (ओले-ओले, ओले-ओले) मुझको लुभाती हैं जवानियाँ मस्ती लुटाती ज़िंदगानियाँ माने ना कहना मेरा दिल चाहे बस तेरा होले ओले-ओले-ओले, ओले-ओले-ओले (एवरीबडी) जब भी कोई लड़की देखूँ मेरा दिल दीवाना बोले ओले-ओले-ओले, ओले-ओले-ओले गाऊँ तराना यारा झूम-झूम के हौले-हौले ओले-ओले-ओले, ओले-ओले-ओले (बैंग अप) तेरी नीली-नीली आँखें, करती हैं मुझे इशारे चेकआउट तुझे करदे हैं, ये क्लब के लड़के सारे ज़िद्दी है दिल ये मेरा, तुझे पा के ही रहेगा बस छोड़ के सारे हैंग अप, मेरी बातों में तू आ रे ऐसे करूँ मैं मनमानियाँ अच्छी लगे मेरी शैतानियाँ देखा तूझे तो चलती साँसे मेरी हौले-हौले ओले-ओले-ओले, ओले-ओले-ओले (एवरीबडी) जब भी कोई लड़की देखूँ मेरा दिल दीवाना बोले ओले-ओले-ओले, ओले-ओले-ओले स्वैग वही पुराना फिर से दिल दीवाना बोले ओले-ओले-ओले, ओले-ओले-ओले (बैंग अप)

गल्लां करदी - Gallan Kardi (Jazzy B, Jyotika, Mumzy, Jawaani Jaaneman)

Movie/Album: जवानी जानेमन (2020) Music By: प्रेम, हरदीप, सुक्षिंदर शिंदा Lyrics By: प्रीत हरपाल, ममजी स्ट्रेंजर Performed By: जैज़ी बी, ज्योतिका टाँगरी, ममजी स्ट्रेंजर मुझ पे नज़रें ना टिकाना क़ातिल मेरी अंख दा निशाना लेट मी लव यू लेट मी लव यू हर मुंडा फ़ॉलो मैनू करदा ढूँढे मिलने का बहाना लेट मी लव यू लेट मी लव यू जिन्ने मेरा दिल लुटिया (ए ए) जिन्ने मैनू मार सुटिया (ओ हो) जिन्ने मेरा दिल लुटिया (आय हाय) जिन्ने मैनू मार सुटिया (ओ ये) लक्क पतला बलौरी ओदे नैण नैण कन्ने झूमके हुलारे ओदे लैण लैण गल्लां करदी (होये) करदी शहद तों मिठियाँ जिन्ने मेरा दिल लुटिया (ओ हो) जिन्ने मैनू मार सुटिया (ओ हो) जिन्ने मेरा दिल लुटिया दिल दिल दिल बाउन्स टू द बीट गर्ल मूव योर बॉडी गर्ल बाउन्स टू द बीट गर्ल... दिल दिल दिल दिल Let me see you moving tonight, girl Oh, here right now (Now, now) Let me see you moving tonight, girl Oh, here right now Girl, you're the one I like Won't you come by my side Sittin' by the candlelight Baby girl, let me make you mine Shinin' bright like a star, girl I feel ...

ऐतबार - Aitbaar (Vishal Dadlani, Robert Bobomulo, No One Killed Jessica)

Movie/Album: नो वन किल्ड जेसिका (2011) Music By: अमित त्रिवेदी Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य Performed By: विशाल ददलानी, रोबर्ट बोबोमुलो गुलज़ार ज़ार हुआ ऐतबार टुकड़े हज़ार हुआ ऐतबार हुआ शर्मसार खुद से ही हार कर के क्यूँ तार-तार हुआ ऐतबार झूठा ख़ुमार हुआ ऐतबार सीने में यार चुभता गुबार बन के दिल ऐतबार कर के रो रहा है ऐतबार ऐतबार ऐतबार ऐतबार कर के रो रहा है ऐतबार कर के दिल ऐतबार कर के हो रहा है ऐतबार ऐतबार ऐतबार ऐतबार कर के रो रहा है ऐतबार कर के डर का शिकार हुआ ऐतबार दिल में दरार हुआ ऐतबार करे चीत्कार बाहें पसार कर के नश्तर की धार हुआ ऐतबार पसली के पार हुआ ऐतबार चूसे हैं खून बड़ा खूनखार बन के झुलसी हुई इस रूह के चीथड़े पड़े बिखरे हुए उधड़ी हुई उम्मीद है ओ रौंदे जिन्हें क़दमों तले बड़ी बेरहम रफ़्तार ये बेजान-सी इस भीड़ की ओ जल-भुन के राख हुआ ऐतबार गन्दा मज़ाक हुआ ऐतबार चिढ़ता है, कुढ़ता है, सड़ता है रातों में झल्ली-सा चाख हुआ ऐतबार रस्ते की ख़ाक हुआ ऐतबार गलत है, पिघलता है, खलता है रातों में दिल ऐतबार कर के...

डार्लिंग आँखों से - Darling Aankhon Se (Rekha Bhardwaj, Usha Uthup, 7 Khoon Maaf)

Movie/Album: 7 खून माफ़ (2011) Music By: विशाल भारद्वाज Lyrics By: गुलज़ार Performed By: रेखा भारद्वाज, उषा उथुप हे डार्लिंग आँखों से आँखें चार करने दो रोको ना, रोको ना मुझको प्यार करने दो ये इश्क है बहारा बेचैन जाने-यारा बुलबुलों को अभी इंतज़ार करने दो डार्लिंग, आँखों से आँखें चार करने दो डार्लिंग! सॉरी तुझे सन्डे के दिन जहमत हुई डार्लिंग! मिलना तेरा फज़ल-ए-ख़ुदा रहमत हुई हे डार्लिंग, खादिम को दिल पे तो इख्त्यार करने दो डार्लिंग, आँखों से... डार्लिंग! छोड़ो ज़रा शर्माने का ये कायदा हे डार्लिंग! हैरत भी है खैरत भी है, क्या फायदा हे डार्लिंग, पब्लिक में सनसनी एक बार करने दो डार्लिंग, आँखों से...

वही हैं रस्ते - Wahi Hain Raste (Mohan Kannan, Asees Kaur, Panga)

Movie/Album: पंगा (2020) Music By: शंकर-एहसान-लॉय Lyrics By: जावेद अख्तर Performed By: मोहन कन्नन, असीस कौर खाली खाली दिल गूँजे तेरे नाम से लगे सारे पल नाकाम से तेरे बिन हूँ तन्हा-तन्हा​ तुझ से कहूँ कैसे वो ही हैं रस्ते, वो ही है घर वो ही जीने के सामान तुम थे तो जैसे ज़िंदा थे सारे तुम बिन लगे बेजान हर चीज़ मुझसे पूछे तुम हो कहाँ फासले क्यूँ बढ़े, दूरियाँ जब नहीं है यकीं आज भी, पर सुकूँ अब नहीं वो ही हैं रस्ते, वो ही है घर वो ही जीने के सामान दिल पर भारी कदमों से चलते तन्हाइयों के हैं लम्हे फीके दिन और सूनी रातें सोचें तुम्हारी ही बातें सुबह को लाना शाम तक लगता नहीं आसान खोने लगी है अब ये ज़िंदगी खुशियों की हर पहचान फासले क्यूँ बढ़े...

बिब्बी सॉन्ग - Bibby Song (Annu Kapoor, Sherry, Panga)

Movie/Album: पंगा (2020) Music By: शंकर-एहसान-लॉय Lyrics By: जावेद अख्तर Performed By: अन्नू कपूर, शेरी मेडम यू केन बी वेरी फंटास्टिक मेडम यू केन बी वेरी फंटास्टिक अरे बिब्बी जेसी पेहले थी वैसी फिट हो जाओ इंजर पिंजर ठीक करो फिर से हिट हो जाओ आपकी काप की रस्ता नाप की कैसी तुम हो गयी बस खाना पीना और सुस्ताना इसी में गुम हो गयी रे बिब्बी कुछ दौड़ो, कुछ कूदो बरसों की नींद से जागो वो ही चुस्ती, वो ही फुर्ती बाल्टी में ले के भागो कुछ दौड़ो... मेडम यू केन बी वेरी फंटास्टिक पल में मोटापा आता हे पर जाता हे धीरे-धीरे जल्दी-जल्दी जो खाता हे पछताता हे धीरे-धीरे फंटास्टिक, फंटास्टिक तुम हेल्थ बनाओ स्टेमिना बनाओ और बिजली भर लो बदन में पानी में मछली, हवा में चिड़िया तितली बनो चमन मेरे बिब्बी कुछ दौड़ो, कुछ कूदो...

पंगा टाइटल ट्रैक - Panga Title Track (Harshdeep Kaur, Divya Kumar, Siddharth Mahadevan)

Movie/Album: पंगा (2020) Music By: शंकर-एहसान-लॉय Lyrics By: जावेद अख्तर Performed By: हर्षदीप कौर, दिव्य कुमार, सिद्धार्थ महादेवन सुन मैं बताऊँ तुझे ऐसी बात रे तू भी कहे वाह क्या कहा हर बाज़ी होगी सदा अपने हाथ रे दिल में जो हौसला रहा जीना उन्हीं का जीना है जो होते हैं निडर परवाह ना कर दुनिया की जो करना है वो कर मन की जो सुने है वो ही चंगा है वो ही चंगा ले पंगा ले ले पंगा, पंगा, पंगा, पंगा... (ले ले पंगा) रवाजों से (ले ले पंगा) समाजों से (ले ले पंगा) बंधनों से (ले ले पंगा) दुश्मनों से (ले ले पंगा) बेईमानी से (ले ले पंगा) मनमानी से (ले ले पंगा) हर खिट-खिट से (ले ले पंगा) हर लिमिट से मंज़िल का रस्ता कठिन पर किसी चिंता के बिन हमने जो रास्ता चुना जब-जब हिम्मत दिखाई तब ही मंज़िल है पाई फिर डर किस बात का हाँ, खुल के साँस ले लें हाँ, खुल के जी लें हम उम्मीद के अमृत की हर इक बूँद पी लें हम जीवन हो अपना रंग बिरंगा, रंग बिरंगा ले पंगा...

दिल ने कहा - Dil Ne Kaha (Shahid Mallya, Asees Kaur, Jassie Gill, Panga)

Movie/Album: पंगा (2020) Music By: शंकर-एहसान-लॉय Lyrics By: जावेद अख्तर Performed By: शाहिद माल्या, असीस कौर, जस्सी गिल हम्म, पहले-पहले तुमसे मिली जो निगाहें तो ये दिल ने कहा था अरे, यही तो है वो जिसे ढूँढ रहे थे जज़्बात तुम्हारे चलो, शुक्र करो के जिसे चाहा था आज तुम्हें मिल गया हाय (आज तैनू मिल गया, वे) ख़्वाबों की नवाज़िशें हैं चाहतों की बारिशें हैं डूब चले हैं जिसमें मैं भी और तुम भी हल्की-हल्की सी दीवानगी है हल्की-हल्की मस्ती दोनों खुश हैं के देखो अपनी आरज़ू का गुलशन खिल गया, ओए साँसें रुकने लगीं, पलकें झुकने लगीं हो ना हो, ये मोहब्बत है ओ, देखो धीरे-धीरे बातों-बातों में अब हो गया है कैसा कमाल ओ, देखो हौले-हौले आँखों-आँखों में दिल हो गया है कैसा निहाल ओ, देखो धीरे-धीरे बातों-बातों में अब हो गया है कैसा कमाल हो, रस्ते सहले हो गए हैं सारे तू जो मेरे साथ है जगमग पल हैं जैसे तारे दिन है कि रात है ओ, तेरे चेहरे की रौशनी से राहें मेरी हो गई हैं रोशन हो, तेरी खुशबू से महके हैं जैसे हर पल मेरे तन-मन कैसा है ये जुनूँ, दिल को दे जो सुकूँ हो ना हो, ये मोहब्बत है... ओ, देखो धीरे-धीरे...

जुगनू - Jugnoo (Sunny, Shankar Mahadevan, Panga)

Movie/Album: पंगा (2020) Music By: शंकर-एहसान-लॉय Lyrics By: जावेद अख्तर Performed By: सनी, शंकर महादेवन दो रंगो में रंगी है दो रूपों में ढली ऐसी है ज़िंदगी सब की मायूसी भी है थोड़ी अरमान भी कहीं ऐसी है ज़िंदगी सब की गहरे अंधेरों में भी पल-पल चमकते हैं जुगनू से जो अरमान हैं वो तेरे जुगनू जुगनू जुगनू जैसे हैं जुगनू जैसे हैं अरमाँ जुगनू जुगनू जुगनू जैसे हैं जुगनू जैसे हैं अरमाँ नींदों के देस में है, सपनों का इक नगर जहाँ है डगर-डगर जुगनू सौ आँधियाँ हैं चलती, साँसो में रात भर बुझते नहीं मगर जुगनू गहरे अंधेरों में भी... लम्हा बलम्हा, लमहा बलम्हा कुछ ख्वाब तो होते हैं रफ्ता बरफ्ता, रफ्ता बरफ्ता बेताब तो होते हैं तू माने चाहे ना माने तू दिल है अगर तो है आरज़ू आँखों के प्याले खाली नहीं कोई तमन्ना होगी कहीं गहरे अंधेरों में भी...

मन्ने इग्नोर कर रही - Manney Ignore Kar Rahi (Amitabh Bhattacharya, Jai Mummy Di)

Movie/Album: जय मम्मी दी (2020) Music By: अमर्त्य बोबो राहत Lyrics By: सिद्धांत कौशल Performed By: अमिताभ भट्टाचार्य मन्ने इग्नोर कर रही अकड़ घनघोर दे रही दर्द ना क्योर कर रही तोड़ती जिया हाल कमजोर कर रही माथे पे जोर दे रही अकेले टूर ले रही तोड़ती जिया मन्ने इग्नोर कर रही सॉन्ग सुन रही सैड-सैड वाले तन्ने कहता हूँ बावळी गलती है मेरी इम्तेहान न ले तोड़ ना जिया मन दुखता तेरे पिया का हड़बड़ी में तू आ के तन्हा कर गयी दूरबीन से ताके आँखें भर गयीं हो, एक-एक अब लवली हो जाएँ चल बोलूँ किसको मैं जा के दिल की लग गयी तन बदन टूट-टूट के रो रहा फूट-फूट के बावळी रूठ-रूठ के तोड़ती जिया मन्ने इग्नोर कर रही...

माय भवानी - Maay Bhavani (Sukhwinder Singh, Shreya Ghoshal, Tanhaji - The Unsung Warrior)

Movie/Album: तान्हाजी - द अनसंग वॉरियर (2020) Music By: अजय-अतुल Lyrics By: स्वानंद किरकिरे Performed By: सुखविंदर सिंह, श्रेया घोषाल सर-र-र होलिका जले, शत्रु राख में मिले हमने जब-जब शमशीरें तानी हैं, माय भवानी सन-न-न आँधियाँ उठे, शत्रु जड़ से ही मिटे हमने बात यही मन में ठानी है, माय भवानी हम सब मर्द मावळे बड़े खुद्दार हैं अब हर एक दिन स्वराज का त्यौहार है अब ये शीश ना झुके, तेरी लाज हम रखें तेरे चरणों की शपथ माँ जगदम्बे है, माय भवानी हे माय भवानी (ये उध-उध-उध, ये उध-उध-उध) (ये उध-उध-उध, ये उध-उध-उध ये) हो, धुआँ-धुआँ गहरा था, घना था अँधेरा था तूने उसमें रोशनी भरी हे, दान दिया भक्ति का, दान दिया शक्ति का तूने ही तो झोलियाँ भरी जो भी बरसों-बरसों तरसे थे आई उन होठों पे हँसी अम्बे माता, तेरी किरपा से मेरे घर में आई ख़ुशी हम चट्टान से डटे कभी ना राह से हटे हमने बात यही मन में ठानी है, माय भवानी हो, सन-न-न आँधियाँ उठे, शत्रु जड़ से ही मिटे हमने जब-जब शमशीरें तानी है, माय भवानी हम सब मर्द मावळे बड़े खुद्दार हैं...

तिनक तिनक - Tinak Tinak (Harshdeep Kaur, Tanhaji - The Unsung Warrior)

Movie/Album: तान्हाजी - द अनसंग वॉरियर (2020) Music By: सचेत-परंपरा Lyrics By: अनिल वर्मा Performed By: हर्षदीप कौर साँस की हर लौ से तेरी रौशन मैं आँगन करूँ साँस की हर लौ से तेरी रौशन मैं आँगन करूँ तारा बन धरती पे चमके तिनक-तिनक श्रृंगार करूँ वीर सिंदूरी माथे रचूँ तिनक-तिनक श्रृंगार करूँ वीर सिंदूरी माथे रचूँ बाती जीवन की बुझ ना जाए मेरे आँचल से दूर ना जाए नटखट-नटखट तेरी पाँव की करवट से तेरी साँसों को मैं आज सुनूँ तेरे होने की इन साँसों को मुट्ठी में अपनी कैद करूँ साँस की हर लौ से तेरी वीर सिंदूरी माथे रचूँ तिनक-तिनक श्रृंगार करूँ वीर सिंदूरी माथे रचूँ दर्पन में है तेरी, जीवन की बाती जल-बुझ, जल-बुझ यादें, तेरी सताती बंद रखूँ तुझे पलकों पे मैं ना तुझे जाने दूँ साँस की हर लौ से तेरी...

घमंड कर - Ghamand Kar (Sachet Tandon, Parampara Thakur, Tanhaji - The Unsung Warrior)

Movie/Album: तान्हाजी - द अनसंग वॉरियर (2020) Music By: सचेत-परंपरा Lyrics By: अनिल वर्मा Performed By: सचेत टंडन, परंपरा ठाकुर      भवानी के वीरों उठा लो भुजा को सत्यागिनी को मस्तक सजा लो स्वाहा हो शत्रु, प्रचंड मचा दो शपथ का पथ वीर पथ देश का पथ जीत पथ कदमों की ताल से धूल का बादल सजा शत्रु के लहू से धरती का श्रृंगार कर देश पर प्रहार है प्रहार कर, प्रहार कर घमंड कर, प्रचंड कर तांडव सा युद्ध कर युद्ध कर भयंकर रा रा रा रा रा रा रा रा... खेल तू शमशीर से दुश्मन पे वार कर हौसलों को चीर के टुकड़े हज़ार कर नाच खेल मौत का जीत की धुन बना जीत का गुमान कर प्रहार कर, प्रहार कर देश पर प्रहार है गुमान कर, गुमान कर घमंड कर, प्रचंड कर... घमंड से चलो ना डरो, ना गिरो काट सब को दिल से जीत की ओर चलो घमंड की पुकार है डरो, ना डरो दलदल में लहू के बढ़ चलो, बढ़ चलो घमंड ही तेरे शीश का श्रृंगार है चीर शीश सब के बढ़ चलो, बढ़ चलो घमंड से चलो ना डरो, ना गिरो काट सब को दिल से जीत की ओर चलो रक्त गिरेगा, माटी तरेगी प्यास बुझेगी, हो दुश्मन कटेगा, धरती सजेगी देश सजेगा, हो रक्त गिरेगा... रा रा रा रा...

शंकरा रे शंकरा - Shankara Re Shankara (Adarsh Shinde, Mehul Vyas, Tanhaji - The Unsung Warrior)

Movie/Album: तान्हाजी - द अनसंग वॉरियर (2020) Music By: मेहुल व्यास Lyrics By: अनिल वर्मा Performed By: आदर्श शिंदे, मेहुल व्यास शंकरा रे, शंकरा रे, शंकरा रे, शंकरा डम डम डम डम डम... शंकरा रे, शंकरा रे, शंकरा रे, शंकरा शंकरा रे, शंकरा रे, शंकरा रे, शंकरा बूझ-बूझ-बूझ, धर पकड़ बूझ-बूझ, पकड़-पकड़-पकड़ शंकरा रे, शंकरा रे, शंकरा रे, शंकरा चंट चतुर मेरी खोपड़ी में रक्त का दीया जला चंट चतुर मेरी खोपड़ी में रक्त का दीया जला डम डम डम डम डम... फूस बैरी चिंगारी है, अकड़ मेरी मतवाली है नाच धान तलवारें हैं, बोली में अंगारे हैं (मर्द मावळा, मर्द मावळा मर्द मावळा...) लोमड़ी की खाल लिए शेरों की चाल चला नौटंकी खेल से डोली का चूल्हा जला बूझ-बूझ-बूझ, धर पकड़ बूझ-बूझ, पकड़-पकड़-पकड़ हो, मर्द मावळा... हो, आधी लगीन कोंडाण्याचे मावळ्या तुझ्या कोंडाण्याचे हो, आधी लगीन कोंडाण्याचे मावळ्या तुझ्या कोंडाण्याचे दिल के पट खोल रे, स्वामी तेरा आया रे पाँव में जंग लिए नौटंकी लाया रे ऊँची ये दीवारें कूदने को आया रे बूझ-बूझ-बूझ, धर पकड़... चंट चतुर सी... लौ है मेरी भवानी, लौ है मेरी भवानी लौ है मेरी भवानी, लौ है मेरी भवानी लौ है मेर...

मैं तेरी नज़र का सुरूर हूँ - Main Teri Nazar Ka Suroor Hoon (Talat Mahmood, Jahan Ara)

Movie/Album: जहाँ आरा (1964) Music By: मदन मोहन Lyrics By: राजिंदर कृष्ण Performed By: तलत महमूद मैं तेरी नज़र का सुरूर हूँ तुझे याद हो के न याद हो तेरे पास रह के भी दूर हूँ तुझे याद हो के न याद हो मैं तेरी नज़र का सुरूर हूँ मुझे आँख से तो गिरा दिया कहो दिल से भी क्या भुला दिया तेरी आशिक़ी का ग़ुरूर हूँ तुझे याद हो के न याद हो मैं तेरी नज़र का ... तेरी ज़ुल्फ़ है, मेरा हाथ है के तू आज भी मेरे साथ है तेरे दिल में मैं भी ज़रूर हूँ तुझे याद हो के न याद हो मैं तेरी नज़र का ...

तेरे निसार साक़िया - Tere Nisaar Saaqiya (Jagjit Singh, Visions)

Movie/Album: विज़न्स वॉल्यूम १ (1992) Music By: जगजीत सिंह Lyrics By: रुस्तम सहगल वफ़ा Performed By: जगजीत सिंह तेरे निसार साक़िया जितनी पियूँ, पिलाए जा मस्त नज़र का वास्ता मस्त मुझे बनाए जा तेरे निसार साक़िया... तुझ को किसी से ग़र्ज़ क्या बिजली कहीं गिराए जा दिल जले या जिगर जले तू यूँ ही मुस्कुराए जा तेरे निसार साक़िया... सामने मेरे आ के देख रुख़ से नक़ाब हटा के देख ख़िरमन-ए-दिल है मुन्तज़िर बर्क़-ए-नज़र गिराए जा तेरे निसार साक़िया... वफ़ा-ए-बदनसीब को बख़्शा है तूने दर्द जो है कोई इसकी भी दवा इतना ज़रा बताये जा तेरे निसार साक़िया...

मम्मी नू पसंद - Mummy Nu Pasand (Sunanda Sharma, Jai Mummy Di)

Movie/Album: जय मम्मी दी (2020) Music By: तनिष्क बागची, सुख ई म्यूज़िकल डॉक्टर्ज़ Lyrics By: जानी, तनिष्क बागची Performed By: सुनंदा शर्मा मम्मी, मम्मी मम्मी मम्मी मम्मी... ओ, जे पता लगा मेरे डैड नू वे बचदा नि तू, मैं दस्सा तैनू न राती कैंदे तप के तू आई मन वे न राती कैंदे तप के तू आई मन वे ओ मेरी मम्मी नू पसंद नईयो ओ मेरी मम्मी नू पसंद नईयो ओ मेरी मम्मी नू पसंद नईयो मम्मी मम्मी मम्मी... ओ मेरी मम्मी नू पसंद नईयो तू वे तेरा गोरा मुंह, मैं दस्सा तेनु मै तां वी तैनू प्यार करदी चन वे मै तां वी तैनू प्यार करदी चन वे मैं तैनू मरजाणा हाये वे इन्ना प्यार करदी तेरे पीछे अपणी मैं मम्मी नाल लड़दी (तेरे पीछे अपणी मैं मम्मी नाल लड़दी) (तेरे पीछे अपणी मैं मम्मी नाल लड़दी) तैनू मरजाणा हाये वे... ओ जानी तेरा ना वे किन्ना सोहणा वे लेके औंदा साह वे तेरे बिना मुझे नहीं कोई कम वे... मम्मी मम्मी मम्मी मेरी मम्मी नू पसंद नईयो... औंदा नहीं वे मज़ा मैनू कहीं तेरे बिन ओए नाम तेरा जपदी मैं रेंह्दी रात दिन ओए औंदा नहीं वे मज़ा... सुन नाम मेरा जप वे ना होर कुड़ी तक वे ओ फड मेरा हथ वे मेरे नाल कर ले व्याह मन वे मेरे नाल क...

लैम्बोर्गिनी - Lamborghini (Neha Kakkar, Jassie Gill, Meet Bros, Jai Mummy Di)

Movie/Album: जय मम्मी दी (2020) Music By: मीत ब्रोस Lyrics By: कुमार Performed By: जस्सी गिल, नेहा कक्कड़, मीत ब्रोस लैम्बर्गिनी घुमाई जाने यो लैम्बर्गिनी घुमाई जाने यो छड्ड के गर्लफ्रेंड नू दुज्जी कुड़ियाँ बिठाये जाने यो काली गोग्गलां नु चक्क चक्क के दिल सड्डा बर्न कर के अक्खां होरां नाल मिलायी जाने ओ क्यूँ (होरां नाल मिलायी जाने हो होरां नाल मिलायी जाने हो) तेरियाँ सहेलियाँ ने लिफ्ट मैं तो मंगी ए केंह्दियाँ सी गड्डी ए फरारी तों वि चंगी ए मेरा की कसूर तुइयों इंट्रो कराया सी अँखियाँ ना लड्ड जाण तांहि गोग्ग्ल पाया सी गल्लां झूठियाँ बनाई जाने ओ गल्लां झूठियाँ बनाई जाने ओ फ्रॉड सड्डे नाल कर के मेरे फ्रेंडा नू पटाई जाने ओ... (होरां नाल मिलायी जाने हो होरां नाल मिलायी जाने हो) अज्ज कल दे मुंडेया दे चाइनीज़ वादे ने मिंटा विच टुट्ट जाणे ऐन्ना दे इरादे ने अज्ज कल दे मुंडेया दे... साड्डी ऐंवई उड़ाई जाने ओ रिपोर्ट साड्डी चेक कर लो ऐंवा गल्ला नू बणाई जाने ओ... काली गोग्गलां नु...

दरियागंज - Dariyaganj (Arijit Singh, Dhvani Bhanushali, Jai Mummy Di)

Movie/Album: जय मम्मी दी (2020) Music By: अमर्त्य बोबो राहत Lyrics By: सिद्धांत कौशल Performed By: अरिजीत सिंह, ध्वनि भानुशाली रंग बिरंगा दिल होया ब्लैक एन वाइट वे कल्लेयाँ खड़ा है जा के सड़कों पे नाइट में मजनू बन के, दुखड़ा गावे मिट्टी ना पावे ते सिर ते चढ़दा जावे अर्ज़ी दे दो, इस दी दरियागंज दे थाणे अर्ज़ी दे दो, इस दी दरियागंज दे थाणे दिल नू दे दो, जा के दरियागंज दे थाणे चोरी चकारियाँ, दिल कर रहा अभी हटदा नहीं ऐ पागल, मुश्किल हुआ जीना भी करदी उदासियाँ, बॉदर इसे अभी लभदा उसी को ये/है दिल, जो सामने ना है जी रंग बिरंगा दिल होया...

जय मम्मी दी टाइटल ट्रैक - Jai Mummy Di Title Track (Devenderpal Singh, Nikhita Gandhi, Vivek Hariharan)

Movie/Album: जय मम्मी दी (2020) Music By: पराग छाबड़ा Lyrics By: शेल्ली Performed By: देवेंदरपाल सिंह, निकिता गाँधी, विवेक हरिहरन अम्मा अम्मा अम्मा... ओ अम्मा भी क्या रब ने बनायी है ये होमियोपैथी की दवाई है हाँ अम्मी से जी डरे है खुदा डरे है खुदा (मम्मियाँ, मम्मियाँ) माताओं का जयकारा बड़ा (जयकारा) ये ड्यूड है बड़ी है इनकी तड़ी ये जग है गर है ये मम्मियाँ हुण जय मम्मी दी (जग बोलेया) हुण जय मम्मी दी (ज़मीं असमाँ डोलेया) हुण जय मम्मी दी (ओ मावां ठंढियाँ छावाँ कह दित्ता) हुण जय मम्मी दी (मम्मी जी, मम्मी जी) (हुण जय जय जय मम्मी दी) हुण जय मम्मी दी अम्मा अम्मा अम्मा... वो शेर जो माँ फरमाये है जी ग़ालिब को भी पकड़ ना पाए है रौनकें हैं इन से सदा रहेंगी सदा (मम्मियाँ, मम्मियाँ) सजदे में सर है झुका (सर है झुका) हाँ गलती खता, सब इन को पता है जादू है कैसा इसका, जी बोलो हुण जय मम्मी दी... ये जो यारियाँ, कैसी बाज़ियाँ नाज़ो में पली, ना सुखदारियाँ बा अदब, पाख ये दो दिलाँ दा सफर ये न होंण देरियाँ तेरी न मेरियाँ बा इसक बा शिद्दत से अब बोल बिठा के जय मम्मी दी...

इश्क दा बैंड - Ishq Da Band (Mika, Shilpa, Harjot, Jai Mummy Di)

Movie/Album: जय मम्मी दी (2020) Music By: गौरव चटर्जी Lyrics By: गिन्नी दीवान Performed By: मीका सिंह, हरजोत के ढिल्लन, शिल्पा सरोच हाँ था मुंडा मैं भी बोल्ड किस्मत ही भेड़ी थी इस लव के चक्कर में लाइफ ट्रैजिक हो गयी दिल पे जैसे कोई सुनामी आ गयी थिरकते शहर में एक चुप्पी छा गयी गले में फंदा पेह गया इश्क दा बैंड बज गया गले में फंदा पेह गया इश्क दा बैंड बज गया हो यारा पंगा पेह गया इश्क दा बैंड बज गया गले में फंदा पेह गया इश्क दा बैंड बज गया, ओये हो दिल से ख्वाहिश की विदाई हो गयी तेरी मेरी जिंद जान परायी हो गयी बना के शो पीस मेरी सगाई हो गयी हो जय जय मम्मी तू क्यूँ कसाई हो गयी गले में फंदा पेह गया...

आजा आजा - Ajaa Ajaa (Divya Kumar, Jai Mummy Di)

Movie/Album: जय मम्मी दी (2020) Music By: ऋषि-सिद्धार्थ Lyrics By: ऋषि-सिद्धार्थ, गौतम जी शर्मा, गुरप्रीत सैनी Performed By: दिव्य कुमार आ जाओ आ जाओ अज्ज नचणा है आ जाओ आ जाओ जो भी अपणा है आ जाओ आ जाओ हो अज्ज नचणा है आ जाओ आ जाओ आ जाओ आ जाओ हो अज्ज ना मैं थकणा है आ जाओ आ जाओ काळा कुत्ता लेके आ जाओ आ जाओ फ्लोर ते नचणा है आ जाओ आ जाओ हो मैं तो नच्चांगा आ जाओ आ जाओ आ जाओ आ जाओ बीकॉज मैनू नचणा है वारी बरसी खटन गया सी वारी वारी बरसी खटन गया सी खट के लेयांदी दारू दि गिलासी भर दे ज़रा सी दारू दि गिलासी वारी बरसी खटन गया सी वारी वारी बरसी खटन गया सी खट के लेयांदे दिल्ली दे बराती ज़रा न क्लासी दिल्ली दे बराती पट लो जिन्हें जो वि है पटणा मै ता अज फ्लोर तो नि हटणा पट लो जिन्हें जो वि है पटणा मै ता नई हटणा हो अज्ज मैं भिड़ जाणा हो अज्ज मैं भिड़ जाणा तेरे नाल ओ कित्थे रह गई ओय ओ कित्थे रह गई मखणी दाल ओ तैनु मार के ओय मार के मुक्का कर दूँ लाल ओ मै तां पीणी सी ओ पीणी बटर चिकन दे नाल पीणी बटर चिकन दे नाळ ओय (सुन लेया तू रिवाइंड कर) आ जाओ आ जाओ...

लगदी लाहौर दी - Lagdi Lahore Di (Guru Randhawa, Tulsi Kumar, Street Dancer 3D)

Movie/Album: स्ट्रीट डांसर 3D (2020) Music By: गुरु रंधावा, सचिन-जिगर, वी Lyrics By: गुरु रंधावा Performed By: गुरु रंधावा, तुलसी कुमार काला जादू करदी आ तेरी अंख सोह्णिए पूरा लंदन हिलदा हिले जो तेरा लक्क सोह्णिए ओ मुंडेया नू मारेगी मुंडेया नू मारेगी ना आवे हस्स सोह्णिए केड़ा पिंड शहर तेरा तू मैनु दस्स सोह्णिए ओ लगदी ओ लगदी लाहौर दी आ जिस हिसाब ना हंसदी आ ओ लगदी पंजाब दी आ जिस हिसाब ना तकदी आ ओ लगदी लाहौर दी आ जिस हिसाब ना हंसदी आ कुड़ी दा पता करो केड़े पिंड दी आ केड़े शहर दी आ ओ लगदी लाहौर दी आ... दिल्ली दा नखराया स्टाइल ओहदा वखराया मुंडेया नू मुंडेया नू पागल कर दि आ जिस हिसाब ना चलदी आ ओ लगदी लाहौर दी आ जिस हिसाब ना हंसदी आ कुड़ी दा पता करो पता करो, पता करो... कातिल अदावाँ तो बचणा मैं चावाँ पर बच भी ना पावाँ की कराँ संगदा रवाँ मैं मंगदा रवाँ मैं पर बोल भी ना पावाँ की कराँ दिल्ली दा नखराया स्टाइल मेरा वखराया इम्प्रेस ना करदी है मैनू तेरी बात सोह्णिए लख कोशिश कर ले पर मैं ना सेट होणिये तेरे वस दी ना मैं हूँ तेरे वस दी ना मैं हूँ तू कर ट्रस्ट सोह्णिए होर कुछ बाकी कहने को तो चल दस्स सोह्णिए अख...

गर्मी - Garmi (Badshah, Neha Kakkar, Street Dancer 3D)

Movie/Album: स्ट्रीट डांसर 3D (2020) Music By: बादशाह Lyrics By: बादशाह Performed By: बादशाह, नेहा कक्कड़ अरे यार कोई एसी चला दो यार सही है, सही है बाकी सारी फेक लगे देख के तुझको ब्रेक लगे दूर-दूर से ठीक है रानी पास आऊँ तो सेक लगे पारा इतना हाई हुआ कि थर्मामीटर टूट गया सैयाँ जी का टपक-टपक के हाय पसीना छूट गया कैसी गुंडा गर्दी है बंदी तू बेदर्दी है सर्दी में भी करदी है करदी है, करदी है करदी, करदी, करदी, करदी हाय गर्मी, हाय गर्मी हाय गर्मी, हाय गर्मी दिसम्बर में करदी समर तू लैम्बरगीनी मैं हूँ हमर वैसे भी कोई जल्दी नि मुझको बचपन से ही मैं लेट कमर मिलियन में तू बेबी एक हिलती कमर जैसे स्नेक तेरी सुंदरता पे लिख दूँ बेबी दो फूट लम्बा लेख कर दूँ सौ बात की एक लेगी मुझको तू माथा टेक गर्मी कहते हैं किसको तू मुझको गले लगा के देख हाय गर्मी ऐसे ना तू देख परे दिल क्यूँ मेरा ब्रेक करे लाल ड्रेस में रानी बिल्कुल रेड वेलवेट का केक लगे तेरे जैसे जाने कितनों के दिल चकना चूर हुए मेरे पीछे मर के आशिक कितने ही मशहूर हुए कैसी गुंडा गर्दी है... गर्मी, गर्मी गर्मी, गर्मी गर्मी, गर्मी हाय हाय गर्मी गर्मी, गर्मी ग...

हीरिये - Heeriye (Arijit Singh, Shreya Ghoshal, Happy Hardy and Heer)

Movie/Album: हैप्पी हार्डी एंड हीर (2020) Music By: हिमेश रेशमिया Lyrics By: विशाल मिश्रा Performed By: अरिजीत सिंह, श्रेया घोषाल, ऋतु राज, ऐश्वर्या मजमूदार, सलमान शेख, अनुदत्त शमैन है इश्क मेरा सरफिरा फ़साना है इश्क मेरा सरफिरा फ़साना ओ हीरिये, मेरी सुन ज़रा है इश्क मेरा सरफिरा फ़साना इश्क मज़हब, जैसे खुदा इश्क निस्बत, जैसे दुआ ओ हीरिये मेरी सुन ज़रा... तेरी आँखों में हम अपनी ज़िन्दगी का हर एक सपना देखते हैं, ओ, राँझणा ओ हीरिये मेरी सुन ज़रा... धूप में तुझसे ठंडक, सर्द में तुझसे राहत रूह की तुम शिद्दत हो, आह की तुम हो चाहत दवा-दवा में तू है जफ़ा-जफ़ा में तू है शफ़ा-शफ़ा में तू है मेरे खुदा, मेरे खुदा, मेरे खुदा इश्क सोहबत, जेसे वफ़ा इश्क फ़ितरत, जैसे नशा ओ हीरिये मेरी सुन ज़रा... अश्कों में तेरी खुशियाँ, पल में बस बीती सदियाँ दिन सी ये लगती रतियाँ, खट्टी-मीठी ये बतियाँ सबा-सबा में तू है हवा-हवा में तू है घटा-घटा में तू है मेरे खुदा, मेरे खुदा, मेरे खुदा इश्क कुदरत, जैसे फ़ना इश्क तोहमत, जैसे सज़ा ओ हीरिये मेरी सुन ज़रा... तेरी आँखों में हम अपनी ज़िंदगी...

क्यूटी पाई - Cutie Pie (Himesh Reshammiya, Happy Hardy and Heer)

Movie/Album: हैप्पी हार्डी एंड हीर (2020) Music By: हिमेश रेशमिया Lyrics By: शब्बीर अहमद Performed By: हिमेश रेशमिया क्यूटी पाई, क्यूटी पाई क्यूटी पाई, क्यूटी पाई... मेरे दिल का बंगला कर लो ऑक्युपाई मेरे दिल का बंगला कर लो ऑक्युपाई क्यूटी पाई, क्यूटी पाई... तुम ना मिले तो तुम ना मिले तो आई विल डाई क्यूटी पाई, क्यूटी पाई... गिटार के तार सब दिल में बजने लगे ये मेरी हार्टबीट की स्पीड बढ़ने लगे जाने क्यूँ जाने क्यूँ, जाने क्यूँ, जाने क्यूँ, जाने क्यूँ जाने क्यूँ आज रेड क्यूँ है स्काई ये हवा बेक़रार व्हाई ये सच है, ये नहीं है लाई तू लगे जैसे मॉर्निंग चाय तू लगे जैसे मॉर्निंग चाय तू लगे जैसे मॉर्निंग चाय यू आर द वन थिंग आई वांट क्यूटी पाई मेरे दिल  का बंगला कर लो ऑक्युपाई... तू मेरी ब्यूटी क्वीन है, तू सबसे बेहतरीन है तुझे मिला तो यूँ लगा, तू जैसे आफ़रीन है जाने क्यूँ जाने क्यूँ, जाने क्यूँ, जाने क्यूँ, जाने क्यूँ जाने क्यूँ ये लाइफ तेरे बिन है ड्राई तू जलेबी है डीप फ्राई तू कर ले जाना मुझको ट्राई तू दे दे मुझको हाई फाइव तू दे दे मुझको हाई फाइव तू दे दे मुझको हाई फाइव यू आर द वन थिंग आई वां...

बेज़ुबाँ कब से - Bezubaan Kab Se (Siddharth Basrur, Jubin Nautiyal, Street Dancer 3D)

Movie/Album: स्ट्रीट डांसर 3D (2020) Music By: सचिन-जिगर Lyrics By: मयूर पुरी, जिगर सरैया Performed By: सिद्धार्थ बसरूर, ज़ुबिन नौटियाल समझ ना मुझे समझ ना मुझे समझ ना मुझे हल्का रे संभल के ज़रा, संभल के ज़रा संभल के ज़रा रहना रे समझ ना मुझे... सीने में है दरिया है कोई ना और ज़रिया कह दूँगा जो नहीं कहा कभी बेज़ुबाँ, बेज़ुबाँ बेज़ुबाँ कब से मैं रहा बेगुनाह सहता मैं रहा बेज़ुबाँ कब से मैं रहा बेगुनाह सहता मैं रहा वाच आउट वी बैक अगेन गो जुनूँ मेरा, है इक दरिया दरिया है रोके से रुकना नहीं तूफ़ाँ के आगे झुकना नहीं चीर के तूफ़ाँ के पार ले जाएगा नाचना मेरी ज़ुबानी है नाचना है मेरा दाना है पानी है नाचना नशा कहूँ तो तूफानी है नाचना मैं राजा हूँ मेरी रानी है नाचना नाचना मेरा सम्मान है नाचना तीर से छूटा कमान है नाचना मेरा धरम और ईमान है नाचना एक ही मेरा भगवान है नाचना भगवान है नाचना बेज़ुबाँ वाच आउट वी बैक अगेन गो बाँट ले बाँट ले कट जाएँगे पर हम अब झुकने वाले नहीं हम एक थे, एक थे हम एक हैं, एक हैं तेरी बातों से तो हम बँटने वाले नहीं सीने में है दरिया...

पिंड - Pind (Gurinder Seagal, Street Dancer 3D)

Movie/Album: स्ट्रीट डांसर 3D (2020) Music By: गुरिंदर सीगल Lyrics By: कुणाल वर्मा Performed By: गुरिंदर सीगल घर दे वेहड़े माँ मेरी मेरी राह तकदी ए मेरा पुत सलामत रवे अरदास करदी ए सुपणे ओहदे आके मैं कहना माँ बुख लगी ए चौखट खुली छड्ड के चुला बाल रखदी ए मैनू पिंड जाणा ए मैनू पिंड जाणा ए मैनू पिंड जाणा ए माँ राह तकदी ऐ मेरी मैनू पिंड जाणा ए मैनू पिंड जाणा ए तेरे दिल दा टुकड़ा टुकड़े-टुकड़े होया हो सके ता मैनू माफ़ करदे ऐना कुज हो गया फिर वी ज़िन्दा हाँ मैं अपणी मर्ज़ी दे नाल मर वी ना मैं सका जो दित्ता सी तू ना ओ ना वि ना रहेया हुण होर की मैं लुटाणा ए मैनु पिंड जाणा ए... मेरी छाँव से थी धूप तेरी भली याद आए मुझे माँ तेरी गली जब जुदा थे हुए तब ना रोका खुदा अब जो मिलना है तो मुश्किलें सौ खड़ी ज़माना हो गया माँ तेरे बिना अब एक पल ना बिताना ए मैनू पिंड जाणा ए...

दुआ करो - Dua Karo (Arijit Singh, Bohemia, Street Dancer 3D)

Movie/Album: स्ट्रीट डांसर 3D (2020) Music By: सचिन-जिगर Lyrics By: प्रिया सरैया Performed By: अरिजीत सिंह, बोहेमिया सारा जग घूमेया मैं सारे रस्ते ढूँढेया मैं अपने घर का पता जाने क्यूँ भूलेया मैं इस मोड़ से मुड़ गया मैं औरों से क्यूँ जुड़ गया मैं अपनों से ही ख़ता जाने क्यूँ कर गया मैं माफ़ी मिल जाये मुझे आँसू थम जाए मेरे बात ये सुन ले वो ख़ुदा के अज्ज कोई दुआ करो मेरे लई के अज्ज कोई दुआ करो मेरे लई के अज्ज कोई दुआ करो कोई दुआ करो कोई दुआ करो मेरे लई के अज्ज कोई दुआ करो मेरे लई के अज्ज कोई दुआ करो मेरे लई के अज्ज इस रात की कोई सुबह करो कोई सुबह करो मेरे लई हाँ तू मुझे रोने दे सारी रात तकलीफ़ मुझे होने दे मेरा चैन और करार मुझे खोने दे बेचैन मैं रहूँ सारी दुनिया को चैन से सोने दे मैंने क्या किया अपनों के साथ मैंने क्या किया मैंने धोखा सबको ही है दिया अपनों को हार के मैं जिया तो क्या जिया किस काम की है जीत बस नाम की है जीत नशा जाम भी है जीत साला हराम भी है जीत के अज्ज कोई दुआ करो मेरे लई... हो काफ़िर तो नहीं, यारा मैं काफ़िर तो नहीं अपना हूँ गैरों में मैं शामिल तो नहीं भूला हूँ मैं हाँ, भूला ...

हिंदुस्तानी - Hindustani (Shankar Mahadevan, Udit Narayan, Street Dancer 3D)

Movie/Album: स्ट्रीट डांसर 3D (2020) Music By: शंकर-एहसान-लॉय, हर्ष उपाध्याय Lyrics By: समीर Performed By: शंकर महादेवन, उदित नारायण सुनो गौर से दुनिया वालो बुरी नज़र न हम पे डालो सुनो गौर से दुनिया वालो बुरी नज़र न हम पे डालो चाहे जितना ज़ोर लगालो सबसे आगे होंगे हिंदुस्तानी (हिंदुस्तानी, हिंदुस्तानी, हिंदुस्तानी) सुनो गौर से... हमने कहा है, तुम भी कहो हमने कहा है जो तुम भी कहो सुनो गौर से दुनिया वालो... जलते शरारे हैं, पानी के धारे हैं हम काटे कटते नहीं जो वादा करते हैं, कर के निभाते हैं हम पीछे हटते नहीं वक्त है, उम्र है जोश है और जान है न झुके, न मिटे देश तो अपनी शान है वक्त है, उम्र है... हमने कहा है...

इल्लीगल वेपन 2.0 - Illegal Weapon 2.0 (Garry Sandhu, Jasmine Sandlas, Street Dancer 3D)

Movie/Album: स्ट्रीट डांसर 3D (2020) Music By: तनिष्क बागची, इंटेंस Lyrics By: गैरी संधू, प्रिया सरैया Performed By: गैरी संधू, जैस्मीन सैंडलस अँख सुरमे से भरके तैयार की खींच-खींच के निशाने हूँ मैं मारती खुद ज़्यादा तू उम्मीद मत रख सोह्णेया ज़्यादा तू उम्मीद मत रख सोह्णेया तेरा लेवल नहीं मेरे यार वर्गा मुंडेया नू सूळी उत्ते टंगी रखदा वे मेरा नखरा ए तीखी तलवार वर्गा मुंडेया नू सूळी... मेरी गल बात एंड जट्टी लिट हाणिया मैं जावा दो टाइम जिम पूरी फिट हाणिया ओ जिद्रों वि लंगा मेरे होण चर्चे मेरी नेचुरल ब्यूटी करे हिट हाणिया ट्राई ना मुझपे तू मार सोह्नेया ट्राई ना मुझपे तू मार सोह्नेया तू जरा सी भी नहीं मेरे यार वर्गा मुंडेया नू सूळी... मैनू गोरी लागे तू अंगार सी खेंच-खेंच के निशाने तभी मार सी आजा मेरे नाळ इक वार नच सोह्णिये मेरे नाल इक वार नच सोह्णिये तैनू फील करावां मैं स्टार वर्गा गबरू दे सीने विच ठा वजदा नि तेरा नखरा इह तीखी तलवार वर्गा गबरू दे सीने... मुंडेया नू सूळी...

मुक़ाबला - Muqabla (Yash Narvekar, Parampara Thakur, Street Dancer 3D)

Movie/Album: स्ट्रीट डांसर 3D (2020) Music By: तनिष्क बागची Lyrics By: शब्बीर अहमद, तनिष्क बागची, वाली Performed By: यश नार्वेकर, परंपरा ठाकुर वी आर द साउंड्स ऑफ द स्ट्रीट्स आया हूँ आज मैं ले के जाऊँगा दिल तेरा रोके कोई मुझे टोके कोई मुझे दूँगा उसे जहां से मिटा ओ ले ओ मुँह काला मुकाबला, लैला ओहो लैला मुकाबला सुभानल्ला, लैला ओ लैला मैं हुआ तेरा मजनू तू बन जा मेरी लैला आज चलेगा जादू तेरा मेरा पहला-पहला सुन के ये तेरी बातें डरता है मेरा जिया तू ही बता दे ज़रा क्या है इरादा तेरा दिल को संभाल तू हीरो मैं ही तो हूँ तेरा तेरी ही बातों ने दो मुलाकातों ने छीना मुझसे मेरा ही जिया मुँह काला मुकाबला, लैला...

बेक़सी हद से जब - Beqasi Had Se Jab (Asha Bhosle, Kalpana)

Movie/Album: कल्पना (1960) Music By: ओ.पी.नय्यर Lyrics By: जाँ निसार अख़्तर Performed By: आशा भोसले बेक़सी हद से जब गुज़र जाए कोई ऐ दिल जिए के मर जाए ज़िन्दगी से कहो दुल्हन बन के आज तो दो घड़ी सँवर जाए कोई ऐ दिल... उनको जी भर के देख लेने दे दिल की धड़कन ज़रा ठहर जाए कोई ऐ दिल... हम हैं ख़ुद अपनी जान के दुश्मन क्यूँ ये इल्ज़ाम उनके सर जाए कोई ऐ दिल... मेरे नगमों से उनका दिल न दुखे ग़म नहीं मुझ पे जो गुज़र जाए कोई ऐ दिल...

ओ साथिया ओ बेलिया - O Sathiya O Beliya (Alka Yagnik, Udit Narayan, Saaya)

Movie/Album: साया (2003) Music By: अनु मलिक Lyrics By: आनंद बक्षी Performed By: उदित नारायण, अलका याग्निक ओ साथिया, ओ बेलिया देखी है पहली बार आँखों ने ये बहार रुत मस्त-मस्त, ये दिन ये वक़्त मौसम ने क्या जादू किया दिल चुरा लिया, साथिया देखी है पहली बार... दिल था प्यासा बस हमने सारा सागर दो घूँट में पी लिया पल दो पल में, बस आज ही कल में सौ सालों का जनम जी लिया देखा है पहली बार जीवन के आर-पार रुत मस्त-मस्त... फूलों को तो खिलते देखा था कांटे भी आज तो खिल गए लोगों को तो मिलते देखा था ये धरती आसमाँ मिल गए आया है पहली बार किस्मत पे ऐतबार रुत मस्त-मस्त...

आई जो तेरी याद - Aayi Jo Teri Yaad (Shreya Ghoshal, Sonu Nigam, Saaya)

Movie/Album: साया (2003) Music By: अनु मलिक Lyrics By: प्रवीण भारद्वाज Performed By: श्रेया घोषाल, सोनू निगम ओ साथिया, ओ साथिया आई जो तेरी याद दिल ने की दिल से बात लिया तेरा नाम, फिर महकी शाम यादों ने तेरी ये क्या किया दिल चुरा लिया, साथिया आँखों ने देखे फिर से वो ही मंज़र जो हो गए थे इक पल में गुम यादों में खो के क्यूँ ऐसा लगा बस कि आ गए मेरी बाहों में तुम तन्हा हैं तेरे बिन मुश्किल हैं कितने दिन लिया तेरा नाम... ये तन्हाई और ये बेचैनी जीते जी देख ले, ले ना जा बस चुप रह के और सब कुछ सह के जीना भी है हमें अब यहाँ टूटा है तेरा साथ यादें हैं मेरे पास लिया तेरा नाम...

नज़र नज़र से मिला कर - Nazar Nazar Se Mila Kar (Jagjit Singh, Visions)

Movie/Album: विज़न्स (1992) Music By: जगजीत सिंह Lyrics By: तसनीम फ़ारूक़ी Performed By: जगजीत सिंह नज़र नज़र से मिला कर शराब पीते हैं हम उनको पास बिठा कर शराब पीते हैं नज़र नज़र से... इसी लिए तो अँधेरा है मैकदे में बहुत यहाँ घरों को जला कर शराब पीते हैं नज़र नज़र से... हमें तुम्हारे सिवा कुछ नज़र नहीं आता तुम्हें नज़र में सजा कर शराब पीते हैं नज़र नज़र से... उन्हीं के हिस्से में आती है, प्यास ही अक्सर जो दूसरों को पिला कर शराब पीते हैं नज़र नज़र से...

सब झुलस गया - Sab Jhulas Gaya (Arijit Singh, Chhapaak)

Movie/Album: छपाक (2020) Music By: शंकर-एहसान-लॉय Lyrics By: गुलज़ार Performed By: अरिजीत सिंह एक पल तो था यहाँ एक पल में बस गया इक नज़र की आग से इक जहां झुलस गया इक जहां झुलस गया सब झुलस गया

खुलने दो - Khulne Do (Arijit Singh, Chhapaak)

Movie/Album: छपाक (2020) Music By: शंकर-एहसान-लॉय Lyrics By: गुलज़ार Performed By: अरिजीत सिंह मैली-मैली सी सुबह धुलने लगी है मैली-मैली सी सुबह धुलने लगी है गिरह लगी थी साँस में, खुलने लगी है खुलने लगी है बर्फ़ की डली थी कोई, घुलने लगी है गिरह लगी थी साँस में, खुलने लगी है खुलने लगी है खुलने दो, खुलने दो, आसमाँ खुलने दो खुलने दो, खुलने दो, आसमाँ खुलने दो उजाला हो तो जाएगा कहीं न कहीं से अँधेरा भी छटेगा ही कभी तो ज़मीं से पलकें तो नहीं हैं, नज़र उठने लगी है गिरह लगी थी साँस में...

नोक झोंक - Nok Jhok (Siddharth Mahadevan, Chhapaak)

Movie/Album: छपाक (2020) Music By: शंकर-एहसान-लॉय Lyrics By: गुलज़ार Performed By: सिद्धार्थ महादेवन बात बात पे कह देते हैं, नोक-झोंक बस नोक-झोंक, बस नोक-झोंक बात बात पे शह देते हैं, नोक-झोंक बस नोक-झोंक, बस नोक-झोंक पल पल चोंचे मारते रहना चुभती है पर हँसते रहना तागों में कोई गिरह नहीं पर बातों में फँसते रहना नोक-झोंक, बस नोक-झोंक बस नोक-झोंक... कितना कुछ तो कह लेते हैं लेकिन कुछ भी सुना नहीं है बोलती ही रहती हैं आँखें कहना है जो कहा नहीं है कहा नहीं है सीधे-सीधे रास्ते रूठे-रूठे लगते हैं कहना है जो, कहा नहीं है कहा नहीं है नोक-झोंक, बस नोक-झोंक... एक ही दर्द की छाँव तले कौन थे वो जो गले मिले उनमें कोई अजनबी था क्या साथ-साथ जो साथ चले कितना कुछ तो कह ही दिया है काफी कुछ अब सुन भी लिया है बोलने दो आँखों को आगे बाकी है कुछ बाकी है कुछ, कहा नहीं है कहा नहीं है रूठे-रूठे रास्ते नए-नए से लगते हैं बाकी है कुछ...

छपाक टाइटल ट्रैक - Chhapaak Title Track (Arijit Singh)

Movie/Album: छपाक (2020) Music By: शंकर-एहसान-लॉय Lyrics By: गुलज़ार Performed By: अरिजीत सिंह कोई चेहरा मिटा के और आँख से हटा के चंद छींटे उड़ा के जो गया छपाक से पहचान ले गया एक चेहरा गिरा, जैसे मोहरा गिरा जैसे धूप को ग्रहण लग गया छपाक से, पहचान ले गया ना चाह ना चाहत कोई ना कोई ऐसा वादा, हा हाथ में अँधेरा और आँख में इरादा कोई चेहरा मिटा के... बेमानी सा जुनून था बिन आग के धुआँ ना होश ना ख़याल सोच अंधा कुआँ कोई चेहरा मिटा के... आरज़ू थी शौक़ थे वो सारे हट गए कितने सारे जीने के तागे कट गए सब झुलस गया कोई चेहरा मिटा के एक चेहरा गिरा जैसे मोहरा गिरा जैसे धूप को ग्रहण लग गया छपाक से पहचान ले गया छपाक से पहचान...

मैनू रंग लगेया - Mainu Rang Lageya (Piyush Mehroliyaa, Shimla Mirch)

Movie/Album: शिमला मिर्च (2020) Music By: मीत ब्रोस Lyrics By: शब्बीर अहमद Performed By: पीयूष मेहरोलिया मैंने अकीदत और अदब से दी सदा बारिश ले आयी आसमां से इक दुआ मैंने अकीदत... दिल फरियादी तेरे इश्क दा दिल फरियादी तेरे इश्क दा नित खैर तेरी मंगदा मैनू रंग लगेया मैनू रंग लगेया एक हीर दा मैं तां हथ फड़ेया एक हीर दा मैनू रंग लगेया... मन को मेरे बांधा है बांधा किस डोर से खींचा चला जाए तेरी ओर दिल ये मेरा गुज़रा है गुज़रा किस दौर से चाहूँ मैं ना चाहूँ कुछ और राहत है मेरी तकलीफ़ों की राहत मेरी तकलीफ़ों की तू कौन मेरा लगदा मैनू रंग लगेया...

सौ गलतियाँ - Sau Galtiyan (Yasser Desai, Khushboo Grewal, Shimla Mirch)

Movie/Album: शिमला मिर्च (2020) Music By: मीत ब्रोस Lyrics By: कुमार Performed By: यासेर देसाई, खुश्बू ग्रेवाल ओ इश्के दे चरखे नू दिल उत्ते रखेया नाम तेरा नाम मेरी रूह ने कतेया दिल हुआ मलंग है बस तेरे ही संग है कुछ भी नहीं है बेवजह तुझको नहीं है ये पता तुझे पाने को दिल ने की सौ ग़लतियाँ तुझे पाने को दिल ने की सौ ग़लतियाँ, हाय सौ ग़लतियाँ, सौ ग़लतियाँ सौ गलतियां, सौ ग़लतियाँ पलकों पे है, सुबह मिले कुछ नींद के टुकड़े फ़ासलों की, खिड़कियों से चैन देखे छुप-छुप के पलकों पे है... तेरे ही तो, लफ्ज़ हैं जो अब धड़कते हैं होठों पे ख्वाहिशों के, आईने में अक्स तेरे हैं दिखते तुझे पाने को दिल ने... ओह, आईव लुक्ड अराउंड बेबी बट नेवर फाउंड बेबी यू आर द ओनली वन हू मेक्स माई वर्ल्ड गो राउंड बेबी मेरी इन सुबह में और मेरी रातों में ओह आई कैन फील दैट यौर लव इस आल अराउंड बेबी चल पड़े हैं, पाँव मेरे एक तेरे ही रस्ते तेरी ही तो, राहें देखें साँस मेरी रुक-रुक के चल पड़े हैं... कह रही हैं, ये लकीरें हाथ रख दूँ इन हाथों पे छोड़ दूँ मैं, इस जहां को बस तेरे ही हाँ करते तुझे पाने को दिल ने... ओ इश्के दे चरखे नू दिल उत्ते रख...

इश्क दी फीलिंग - Ishq Di Feeling (Stebin Ben, Shimla Mirch)

Movie/Album: शिमला मिर्च (2020) Music By: मीत ब्रोस Lyrics By: कुमार Performed By: स्टेबिन बेन खिड़की पे चाँद देखा आज मैंने सुबह तो दिल ने कहा ये मुझसे वल्ला वल्ला लगता है कुछ तो अलग सा है दूर मैं हुआ हूँ ख़ुद से खिड़की पे चाँद देखा... इश्क दी फ़ीलिंग न्यू न्यू है न जाने ऐसा क्यूँ क्यूँ है कोई मुझको ज़रा बताना ना समझूँ तो समझाना जिससे ढूँढ रहा है दिल ये उसका है कहाँ ठिकाना कहना उसे लव यू है (लव यू है, लव यू है) इश्क दी फ़ीलिंग न्यू न्यू है न जाने ऐसा क्यूँ क्यूँ है इश्क दी फ़ीलिंग... इस नज़र में बसा, एक ही रास्ता बाकी राहों से अब, क्या मेरा वास्ता है मुझे इस पे चलते जाना है इक दिन उसको पाना सिंपल से दिल को उसकी ज़ुल्फ़ों में है उलझाना ओ कहना उसे लव यू है लव यू है, लव यू है इश्क दी फ़ीलिंग न्यू न्यू है... वो ख़यालों में जो, आ गई सामने दिल मुझे छोड़ के, गया उसको थामने हो, रब चक्कर कोई चलाना मैजिक की छड़ी घुमाना जो लम्हा था ख़्वाबों में उसे सच में भी ले आना ओ, कहना उसे लव यू है...

मिर्ची शिमले दी - Mirchi Shimle Di (Meet Bros, Khushboo Grewal, Sanjay Mishra, Shimla Mirch)

Movie/Album: शिमला मिर्च (2020) Music By: मीत ब्रोस Lyrics By: कुमार Performed By: मीत ब्रोस, खुश्बू ग्रेवाल, संजय मिश्रा गालिब डूबे, मजनू डूबे डूबे कितने राँझे इश्क़ दी पतंग जिसने उड़ाई कट गए उसके माँझे (समझे भांजे) सज धज पार्टी में कुड़ी इक आयी है थोड़ी सी देसी है थोड़ी हाई फाई है स्वीट लग गयी चखी तो हीट लग गयी ना सोचा था तीखी ये निकलेगी ओ हॉट हॉट ओ हॉट हॉट ठुमके लगाए कमर जो हिलाये ये मिर्ची शिमले दी ओ पार्टी में तड़का लगाए ये नचदी ही जाये ये मिर्ची शिमले दी ओ हॉट हॉट ठुमके लगाए कमर जो हिलाये ये मिर्ची शिमले दी ओ भेजे दो दो हो वेडिंग कार्ड वे फ़ोन में तेरे डुअल सिम कार्ड वे यहाँ पे भी नज़रें हैं वहाँ पे भी नज़रें हैं जितना छुपा ले तू हमें सारी खबरें हैं यहाँ पे भी नज़रें हैं... यूज़ कर गयी दिल को कंफ्यूज़ कर गयी कब अपना फ्लेवर ये बदलेगी ओ हॉट हॉट... ओये सुण ओए नाइनटीन फिफ्टी दी मैं तां बेबी डॉल सी दिला दे मुंडेया दे मेरा ही कण्ट्रोल सी मेरी मूव देखो (हाय) हो मेरी ग्रूव देखो (हाय हाय) मारूँ यूँ झटके कि आशिक हैं लटके ओ हॉट हॉट...

इश्क विश्क प्यार व्यार - Ishq Vishk Pyar Vyaar (Alka Yagnik, Kumar Sanu, Ishq Vishk)

Movie/Album: इश्क विश्क (2003) Music By: अनु मलिक Lyrics By: समीर Performed By: अलका याग्निक, कुमार सानू जब इक लड़का इक लड़की से मिलता है पहली बार तो क्या होता है बोलो यार इश्क विश्क प्यार व्यार जब इक लड़की इक लड़के से मिलती है पहली बार तो क्या होता है बोलो यार इश्क विश्क प्यार व्यार दिल है दीवाना है दिल का फ़साना दिल ने कहा, दिल ने सुना दिल सोचता है दिल चाहता है दिल ने तुझे आशिक चुना ये दिल करता है बार बार इश्क विश्क प्यार व्यार... ना दर्द जाए, ना नींद आये ना एक पल आये करार ना होश में हम, ना होश में तुम ना जाने क्या छाया खुमार कर देता है क्यों बेकरार इश्क विश्क प्यार व्यार...

तूने साथ जो मेरा छोड़ा - Tune Saath Jo Mera Chhoda (Udit Narayan, Tere Naam)

Movie/Album: तेरे नाम (2003) Music By: हिमेश रेशमिया Lyrics By: समीर Performed By: उदित नारायण, राघव क्या गुज़रेगी दिल पर बन्दे साथ किसी का छूटे तो ये जीना फिर कैसा जीना अपना कोई रूठे तो तूने साथ जो मेरा छोड़ा दीवाना तेरा मर जायेगा तूने नाता जो मुझसे तोड़ा दीवाना तेरा मर जायेगा तूने साथ जो... आँखों में बस तेरी सूरत और दिल में बसा है प्यार तेरा, ऐ दिल अब मौत मुझे क्या रोकेगी बस करना है दीदार तेरा हर हाल में तुझसे मिलना है चाहे सूली चढ़ना पड़ जाये तूने साथ जो... बाहों में बस एक बार सनम भर लूँ मैं तुझे ये हसरत है राहों में बस एक बार सनम देखूँ मैं तुझे ये हसरत है हर हाल में तुझसे मिलना है चाहे सूली चढ़ना पड़ जाये तूने साथ जो... मेरे होंठों पे, मेरी बातों में मेरी यादों में, मेरे ख्वाबों में कभी सोचूँ मैं, कभी भूलूं मैं कभी पूछूँ मैं, कभी ढूँढूँ मैं तेरे नाम, तेरे नाम, तेरे नाम Sad जो कुछ भी बचा जीवन में वो मैंने तेरे नाम किया जो पल भी बचा धड़कन में वो मैंने तेरे नाम किया

तुमसे मिलना बातें करना - Tumse Milna Baatein Karna (Alka Yagnik, Udit Narayan, Tere Naam)

Movie/Album: तेरे नाम (2003) Music By: हिमेश रेशमिया Lyrics By: समीर Performed By: अलका याग्निक, उदित नारायण तुमसे मिलना, बातें करना बड़ा अच्छा लगता है क्या है ये, क्यूँ है ये क्या खबर, हाँ मगर, जो भी है बड़ा अच्छा लगता है तुमसे मिलना... तेरी छोटी-छोटी बात तेरी हर एक मुलाकात तड़पाये मुझको लम्हा-लम्हा तेरा साथ क्या है ये... बहके-बहके मेरे दिन महकी-महकी मेरी शाम कोरे आँचल से सदा मैं तो लिखूँ तेरा नाम क्या है ये...

ज़माना बदल गया - Zamana Badal Gaya (Vandana Saxena, Sonu Kakkar, Sab Kushal Mangal)

Movie/Album: सब कुशल मंगल (2020) Music By: हर्षित सक्सेना Lyrics By: समीर Performed By: वंदना सक्सेना, सोनू कक्कड़ मॉडन दुनिया, मॉडन जमाना भूल जाओ मर्दों, किस्सा पुराना हिटलरशाही, अब न चलेगी दाल तुम्हारी, अब न गलेगी पहले चाँदी का सिक्का चलता था अब चल गया जलिया नोट जमाना बदल गया अब चल गया... पहले भैया से भाभी डरती थी अब भैया जी डरिए आप ज़माना बदल गया अब भैया जी... (पहले चाँदी का पहले चाँदी का चाँदी, चाँदी) नारी नहीं अब पाँव की जूत्ती बोल रही है अब इसकी तुत्ती देनी होगी अब इसको सलामी अब ना करेगी तेरी गुलामी पहले पापा से मम्मी डरती थीं अब पापा जी अब पापा जी डरिए आप ज़माना बदल गया अब पापा जी... (पहले चाँदी का...) घूँघट के अंदर चेहरा छुपा के इसको रखा था सर्वेंट बना के ये मालकिन अब बन के रहेगी टॉर्चर तुम्हारा अब ना सहेगी पहले दादा से दादी डरती थीं अब दादा जी आहा अब दादा जी डरिए आप ज़माना बदल गया अब दादा जी... अब पापा जी, मेरे पापा जी अरे भैया जी, ओए होए दादा जी डरिए आप, ज़माना बदल गया

इश्क ने मारा रे - Ishq Ne Maara Re (Swaroop Khan, Harshit Saxena, Bhoomi Trivedi, Sab Kushal Mangal)

Movie/Album: सब कुशल मंगल (2020) Music By: हर्षित सक्सेना Lyrics By : समीर Performed By: स्वरूप खान, हर्षित सक्सेना, भूमि त्रिवेदी उड़ गए, उड़ गए उड़ गए, उड़ गए तोते उड़ गये ता थैया ता थैया, इश्क नचाये थैया ता थैया ता थैया, इश्क नचाये ता थैया उड़ गए, उड़ गए, उड़ गए तोते उड़ गए तोते रे उड़ गए, उड़ गए, उड़ गए तोते... रात को सूरज चमके (चमके रे) और दिन में दिखता तारा रे (तारा रे) रात को सूरज चमके (चमके चमके) और दिन में दिखता तारा रे (तारा रे) क्या से क्या हम हो गए रे बाबा बाबा क्या से क्या हम हो गए हमको, इश्क ने मारा रे (मारा मारा रे) इश्क ने मारा रे (मारा मारा रे) इश्क ने मारा रे (मारा मारा रे) इश्क ने मारा रे, मारा रे ता थैया ता थैया, इश्क नचाये थैया ता थैया ता थैया, इश्क नचाए ता थैया बाहुबली वार किया जीना दुश्वार किया तेरे मेरे रास्ते में खड़ी दीवार किया है ना, है ना प्रेम के थाने में मैंने दिल का एफआईआर किया तूने मुझे प्यार किया मैंने तुझे प्यार किया है ना, है ना इश्क में सीधी राहें, लगें तिरछी गुड़ चखें तो लगे क्यूँ मिर्ची हाँ इश्क में बन जाता बेसुरा भी गवैया ता थैया ता थैया, इश्क नचाए ता थैया नया...

सब कुशल मंगल टाइटल - Sab Kushal Mangal Title Track (Akshay Dhawan, Bappi Lahiri, Harshit Saxena, Usha Uthup)

Movie/Album: सब कुशल मंगल (2020) Music By: हर्षित सक्सेना Lyrics By: अक्षय धवन, समीर Performed By: अक्षय धवन, बप्पी लाहिड़ी, हर्षित सक्सेना, ऊषा उत्थुप मंगल मंगल मंगल मंगल मंगल मंगल मंगल मंगल मंगल मंगल मंगल मंगल सब कुशल मंगल दुनिया है गज़ब तमाशा, हा हा दे जाए सब को ये झाँसा हा हा हा दुनिया है गज़ब तमाशा दे जाए सब को ये झाँसा कहीं चल रहा है लव का ट्राएंगल सबका अपना-अपना ऐंगल यहाँ वहाँ रिश्तों का जंगल मचा है दंगल फिर भी सब कुशल मंगल सब कुशल मंगल... लाइफ़ ऑफ अ पर्सन इज़ फ़ुल ऑफ लोचा लाइफ़ ऑफ अ पर्सन इज़ मेडिकल या आई टी लाइफ़ ऑफ अ पर्सन इज़ मंदिर का घंटा जिसे ताने मार मार बजाएगी सोसायटी काट रहे ज़िंदगी, कौन यहाँ जी रहा बॉस रोज़ सिर पे बैठा ख़ून तेरा पी रहा बैठा इंतज़ार करे प्यार की तू आस में प्यार लेकिन तेरा किसी और के है पास में सब के हैं अफ़ेयर चाहे आंटी हो या अंकल नेता लोग सीट पीछे लड़ते रॉयल रम्बल चार सोने वाले पर एक ही है कम्बल फिर भी ज़िंदगी में सब कुछ कुशल मंगल (मंगल, मंगल मंगल, मंगल) ब्यूटी लगे क्यूटी, क्यूटी लाखों को लूटी चेहरे के पीछे है, एक चेहरा नया छुपा इंगल करे टिंगल, सब गाए डर्ट...

ना दुनिया माँगी है - Na Duniya Mangi Hai (Harshit Saxena, Bhoomi Trivedi, Sab Kushal Mangal)

Movie/Album: सब कुशल मंगल (2020) Music By: हर्षित सक्सेना Lyrics By : समीर Performed By: हर्षित सक्सेना, भूमि त्रिवेदी ना दुनिया माँगी है, ना जन्नत माँगी है दिल ने तुझे पाने की, बस मन्नत माँगी है ना दुनिया माँगी है... बरसों से जिसे मैंने, पलकों में बसाया था चुप-चाप जिसे मैंने, धड़कन में छुपाया था जो ख़्वाब सुनहरा था, वो तेरा चेहरा था जुड़ जाएँ जो तुझसे, वो किस्मत माँगी है ना दुनिया माँगी है... सूनेपन में अक्सर, तेरी आहट सुनता हूँ गुमसुम तन्हाई में, तेरे ख़्वाब मैं बुनता हूँ अब तुझको पाना है, कहीं दूर न जाना है जो संग तेरे गुज़रे, वो फ़ुरसत माँगी हैं ना दुनिया माँगी है...

दर्द-ए-दिल में - Darde Dil Mein (Jagjit Singh, Visions)

Movie/Album: विज़न्स (1992) Music By: जगजीत सिंह Lyrics By: बेख़ुद बदायुनी Performed By: जगजीत सिंह दर्द-ए-दिल में कमी न हो जाए दोस्ती दुश्मनी न हो जाए तुम मेरी दोस्ती का दम न भरो आसमाँ मुद्दई न हो जाए दर्द-ए-दिल में... बैठता है हमेशा रिन्दों में कहीं ज़ाहिद, वली न हो जाए दर्द-ए-दिल में... अपनी ख़ू-ए-वफ़ा से डरता हूँ आशिक़ी बंदगी न हो जाए दर्द-ए-दिल में...

गुज़रे हैं आज इश्क़ में - Guzre Hain Aaj Ishq Me (Md.Rafi, Dil Diya Dard Liya)

Movie/Album: दिल दिया दर्द लिया (1966) Music By: नौशाद अली Lyrics By: शकील बदायुनी Performed By: मो.रफ़ी गुज़रे हैं आज इश्क़ में हम उस मक़ाम से नफ़रत-सी हो गई है मुहब्बत के नाम से गुज़रे हैं हमको न ये गुमान था ओ संगदिल सनम राह-ए-वफ़ा से तेरे बहक जाएँगे क़दम छलकेगा ज़हर भी तेरी आँखों के जाम से गुज़रे हैं आज इश्क़ में... ओ बेवफ़ा, तेरा भी यूँ ही टूट जाए दिल तू भी तड़प-तड़प के पुकारे के हाय दिल तेरा भी सामना हो कभी ग़म की शाम से हम वो नहीं जो प्यार में रो कर गुज़ार दें परछाई भी हो तेरी तो ठोकर पे मार दें वाक़िफ़ हैं हम भी ख़ूब हर एक इंतक़ाम से गुज़रे हैं आज इश्क़ में...

अज्ज मेरा यार - Ajj Mera Yaar (Amit Mishra, Bhangra Paa Le)

Movie/Album: भंगड़ा पा ले (2020) Music By: शुभम शिरूले, अना रहमान Lyrics By: श्लोक लाल Performed By: अमित मिश्रा इश्क को बना ले हथियार बंदेया तू जीत लेगा जग ले के प्यार बंदेया सहारा ओ तेरा, किनारा मैं तेरा सितारा तू मेरा तुझे पा के झूमे गाये दिल मेरा यारा मेरी ज़िंदगी ये रौशन हुई ख़्वाबों से जब से की दिल्लगी यारा मेरी ज़िंदगी ये रौशन हुई ख़्वाबों से जब से की दिल्लगी नी तेरा यार यार नचदा रहे ओ नचदा नीअज्ज मेरा यार यार नचदा रहे ओ नचदा... तूने दिया ये मुझे फ़लसफ़ा कर्जा मोहब्बत का तो है सबसे बड़ा बाज़ी उसी की जंग या इश्क हो दिल जीतने का जाने जो पैंतरा सजेया सजेया तो सारा ये जहान सजेया मिलेया मिलेया मुझे जीने का सलीका मिलेया यारा मेरी ज़िंदगी ये रौशन हुई... यार तेरा नूर ले के, जोगी

राँझण - Raanjhan (Neeti Mohan, Tushar Joshi, Bhangra Paa Le)

Movie/Album: भंगड़ा पा ले (2020) Music By: शुभम शिरूले Lyrics By: मैंडी गिल Performed By: नीति मोहन, तुषार जोशी हाय सलोणा राँझण वे तेरी अखां च खोणा राँझण वे हाय सलोणा राँझण वे मेरे दिल दा पुरोंणा राँझण वे हाय सलोणा राँझण वे... हो, सैयो नी हाय नी सैयो नी नी मैं पार चणा दे जाणा नी मैं पार चणा दे जाणा सैयो नी मर गइयो नी ओह्दा तक के मुखणा सोह्णा ओह्दा तक के मुखणा सोह्णा असि पार चणा नू करना नई कचेयाँ ते बह के तरना नई पार चणा नू करना नई ए छोटी उमरे मरना नई ओ गए ज़माने, बस बातें रह गईं गए ज़माने बातें रह गईं बातों पे तू गौर ना दे ना ओ राँझा न ओ हीर सलेटी छड ए गल्लां वे हाय सलोणा राँझण वे... दो रूहाँ दे इश्क कदी वी हुंदे नई पुराणे सात जनम जब नाम ही लिख दिए चाहे बदलें ज़माने हो, दो रूहाँ दा... ज़िंदगी का चैन सुकूँ मैं ऐंवी नई खोना झलेया झलेया वे इश्क से कुछ नहीं सोह्णा सोह्णा इश्क दा रोणे ज़िंदगी नू नई मैं लोणे गए ज़माने, बस बातें रह गईं... हाय सलोणा राँझण वे... मैं हवा का साथी हूँ मेरी तेज़ रवानी है एक जगह पे ना रुकता कभी दिल बहता पानी है मेरे खयाल को तू सोच ना पाएगी मैं आज़ाद हूँ, तू बंधी कहानी है ओ ग...

सच्चियाँ - Sacchiyaan (Amit Mishra, Harshdeep Kaur, Bhangra Paa Le)

Movie/Album: भंगड़ा पा ले (2020) Music By: कौशिक-आकाश-गुड्डू Lyrics By: सिद्धांत कौशल Performed By: अमित मिश्रा, हर्षदीप कौर जिंद फंसी ऐ गमां दे मोड़ ते तू आजा ख़ुशी मोड़ दे ज़िन्दगी से पूछा मैंने यारा तू बता चाँद के बिना होती हैं रातें क्यूँ अला मुझको समझ ना आये क्या हो रहा पर जानती हूँ मैं किनारा तू मेरा तू शायरी है बुल्लेशाह दी जो छू के मेरी रूह गयी वे सच्चियाँ वे सच्चियाँ वे सच्चियाँ दिला दे रब्बा प्रीताँ वे सच्चियाँ वे सच्चियाँ रब्बा वे सच्चियाँ... हो उस जोगी विच राँझे दा ओ मेरी रूह विच जोगी दा बंधदा ए धागा ओ धागा धागा बंधदा ए धागा उस जोगी विच राँझे दा ओ मेरी रूह विच जोगी दा किश्तों में जीना है ना कर्ज़े चुकाने है ना हो गया रवाना जोगीया धूप छाँव जो भी आएँ मेरे पाँव सब सह जाएँ लाँघ जाऊँ सारे इम्तहाँ इक्क यारा तू ही मेरा इक्को आसरा खिदमत में ये तेरी सिर है झुका तू शायरी है बुल्लेशाह दी जो दिल को सुकूँ दे गयी वे सच्चियाँ वे सच्चियाँ वे...

अंगना - Angana (Shreya Ghoshal, Javed Ali, Bhangra Paa Le)

Movie/Album: भंगड़ा पा ले (2020) Music By: अना रहमान Lyrics By: श्लोक लाल Performed By: श्रेया घोषाल, जावेद अली नैन ये मतवारे तेरी राह देखें आ रे रूठा है क्या हमसे मान जा ना लगे है मन ये कैसा है खालीपन ये आ भी जा अब ऐसे ना सता नैन ये मतवारे... तन्हा घर है निहारे तेरी राहें दिल का अंगना अंगना अंगना अंगना अंगना अंगना... पुकारे तेरा अंगना अंगना... सब लागे सूना सूना है अंगना मेरी अँखियों का पानी भी है तू ही मेरी यादें झाँकें ठिकाने वो तेरे मेरे मेरी अँखियों का पानी तू मेरी ज़ुबाँ भी तू बतियों में तू कोरे पन्नों पे तेरे बिन काटे जो दिन लिखती हूँ हर सुबह लम्हा तरसे निहारे तेरी राहें दिल का अंगना अंगना अंगना अंगना अंगना अंगना... पुकारे तेरा अंगना अंगना... मर्ज़ी है ये तेरी क्यूँ लिखा यूँ ऐ खुदा उसके बिन अधूरे दिन ये मेरे ग़मज़दा हाथ पसारे देख नियाज़ी इतना माँग रहा ओ, हाथ पसारे देख नियाज़ी इतना माँग रहा तन्हा घर है, चाहूँ मैं लौट जाना उसके अंगना अंगना अंगना अंगना अंगना अंगना... पुकारे तेरा अंगना अंगना...

सुन सजना - Sun Sajna (Navraj, Jonita, Yash, Kiranee, Bhangra Paa Le)

Movie/Album: भंगड़ा पा ले (2020) Music By: ऋषि रिच, यश नार्वेकर, किरानी Lyrics By: यश नार्वेकर, किरानी Performed By: नवराज हंस, जोनिता गाँधी, यश नार्वेकर, किरानी सुण सजणा वे तेरी मेरी गल बण जाणी ए अज्ज नचणा ना देख मैनू गल बन जाणी ए तेरे नाल नचणा कॉज़ ऑल आई वाना डू इज़ डांस सुण ओ सजणी वे तेरी मेरी गल बण जाणी ए सुण सजणा छोड़ फ़िकर सब छड दे बहाने फ्लोर पे आ बिल्लो अज्ज रज्ज के अज्ज मेरे नाल तू दुनिया भूल जा बिल्लो जब से गले थे आजा मेरे नाल तू भंगड़ा पाजा लक्क नाल तू लक्क नु हिलाजा तैनू मैं समझावाँ यू नो तेरी गल मैं समझदी ऐवें ना समझा तू आई जस्ट वाना डांस विद यू मैं करदी ना परवाह सुण सजणा... रात ऐसे नी मिलनी मिल गए ऐसे दो दिल नी दे दे परमिशन मैनू तेरे क्लोज़ मैं आवाँ यू नो तेरी गल मैं समझदी... सुण सजणा...

रे सरदार - Re Sardar (Mandy Gill, Bhangra Paa Le)

Movie/Album: भंगड़ा पा ले (2020) Music By: कीरन Lyrics By: श्लोक लाल Performed By: मैंडी गिल सिंह है , सिंह है जंगल ये तेरा है छुपा बवंडर तेरे ही मन के अंदर तू तो है एक सिकंदर माना की हार को चक्खा है खोने को अब न कुछ रक्खा है तैयारी दिल से कर ले तगड़ी आ कस ले आज अपनी पगड़ी झुण्ड में वो आये जे तू कल्ला पड़ जाये वो तो ढेर है तू शेर है खूँखार जुर्रतें सारी आज है करनी उनके घर में ही उनको ललकार अब के लड़ ले जम के लड़ाई रे सरदार अब के लड़ ले जम के... बाज़ू में तेरी है पूरे वतन की ताक़त हो, हो हो ज़ख़्मी सा दिल ये है करने चला बगावत हो, हो घुटनों के बल है उनको झुकाना आजा मन की राहों में जुर्रतें सारी आज है करनी...

झूमर धागा - Jhoomar Dhaaga (Mandy Gill, Bhangra Paa Le)

Movie/Album: भंगड़ा पा ले (2020) Music By: शुभम शिरूले Lyrics By: मैंडी गिल, शुभम शिरूले Performed By: मैंडी गिल राँझे दा नूर लैके, जोगी आया हो उस जोगी विच रांझे दा हो मेरी रूह विच जोगी दा हो उस जोगी विच रांझे दा पैंदा ए, पैंदा ए परछावाँ हो उस जोगी विच राँझे दा हो मेरी रूह विच जोगी दा उस जोगी विच राँझे दा हो मेरी रूह विच जोगी दा बंधदा ए धागा धागा धागा बंधदा ए धागा उस जोगी विच राँझे दा हो मेरी रूह विच जोगी दा उस जोगी विच राँझे दा हो मेरी रूह विच जोगी दा बंधदा ए धागा धागा धागा धागा धागा रे धागा बंधदा ए , बंधदा ए , बंधदा ए धागा बंधदा ए... चिट्ठी आयी चिट्ठी, मेरे यार दी चिट्ठी मेरे दिल विच वजदा ए तुम्बा चिट्ठी आयी चिट्ठी, मेरे यार दी चिट्ठी मेरे दिल विच वजदा ए तुम्बा हर वेळे दिल विच मेरे तेरा ख़याल रेह्न्दा प्यार विच बंधदा ए प्यार विच बंधदा ए ए धागा धागा बंधदा ए धागा मेरे माही विच हो मेरे माही विच जोगी दा उस जोगी विच राँझे दा मेरे माही विच जोगी दा उस जोगी विच राँझे दा बंधदा ए धागा धागा धागा धागा धागा रे धागा बंधदा ए , बंधदा ए , बंधदा ए...

क्यों किसी को वफ़ा - Kyon Kisi Ko Wafa (Udit Narayan, Tere Naam)

Movie/Album: तेरे नाम (2003) Music By: हिमेश रेशमिया Lyrics By: समीर Performed By: उदित नारायण ये प्यार में क्यों होता है क्यों किसी को वफ़ा के बदले वफ़ा नहीं मिलती क्यों किसी को दुआ के बदले दुआ नहीं मिलती क्यों किसी को ख़ुशी के बदले ख़ुशी नहीं मिलती ये प्यार में क्यों होता है क्यों किसी को... इश्क कितना रुलाये सारी दुनिया भुलाये बेकरारी बढ़ाये चैन इक पल ना आये लोग इश्क में, क्या से क्या हुए मिल गए कभी फिर जुदा हुए बस खिज़ा मिली इस बहार में उम्र कट रही इंतज़ार में क्यों किसी को हँसी के बदले हँसी नहीं मिलती क्यों किसी को वफ़ा के बदले वफ़ा नहीं मिलती ये पल कहीं ठहरा नहीं यादों पे तो पहरा नहीं जब दवा से भी ज़ख्म ना भरे ऐसे हाल में सोचो कोई क्या करे क्यों किसी को ख़ुशी के बदले ख़ुशी नहीं मिलती क्यों किसी को वफ़ा...

ओढ़नी ओढ़ के - Odhani Odh Ke (Alka Yagnik, Udit Narayan, Tere Naam)

Movie/Album: तेरे नाम (2003) Music By: हिमेश रेशमिया Lyrics By: समीर Performed By: अलका याग्निक, उदित नारायण ओढ़नी ओढ़ के नाचूँ ओढ़नी नाचूँ ओढ़नी ओढ़ के यार के दिल परदेसी हो गया हमें तुमसे हो गया प्यार के दिल परदेसी हो गया ओढ़नी ओढ़... तेरे इश्क़ का छाया ख़ुमार के दिल परदेसी हो गया हमें तुमसे हो गया प्यार के दिल परदेसी हो गया हर कसम तोड़ के नाचूँ हर कसम... बोले चूड़ी पायलिया बोले आजा डोली ले के आजा साजना हाथों में मेहँदी हो मांग मेरी सिन्दूरी हो तेरे नाम का किया सिंगार ये सिंगार मेरे रूप की आई बहार के दिल परदेसी हो गया नाचूँ ओढ़नी ओढ़ के... मिलन का मौसम आयो रे प्यार ले आयो रे मैं तो तेरे नाम लिखूँगा प्यासी ये कहानी एहसास की मिलना हो तो ऐसा हो सदियों तक ना दूरी हो मैंने बरसों किया इंतज़ार ओ दिलदार बेकरारी में भी आया करार के दिल परदेसी हो गया हमें तुमसे हो गया...

लगन लग गयी है - Lagan Lag Gayi Hai (Sukhwinder Singh, Tere Naam)

Movie/Album: तेरे नाम (2003) Music By: साजिद-वाजिद Lyrics By: जलीस शेरवानी Performed By: सुखविंदर सिंह लगन लगन लगन लग गयी है तुमसे मेरी लगन लगी आँखें तेरे दरस को तरसे याद में तेरी नैना बरसे होंठों पे है नाम तेरा साँसों में है नाम तेरा हो मेरा दिल गया गया गया लगन लगन... चांदनी में तेरी जैसा खिलता कमल ऐसा मुखड़ा तेरा जोगिया सादगी में कही जैसे ताज़ा ग़ज़ल ऐसा चेहरा तेरा जोगिया आँखें तेरे दरस... मेरे ख्वाबों में आ, धड़कनों में समा आ के जलवा दिखा जोगिया अब तेरे बिना दिल लगता नहीं आके दिल को लगा जोगिया आँखें तेरे दरस...

लगता नहीं है दिल मेरा - Lagta Nahin Hai Dil Mera (Md.Rafi, Lal Qilla)

Movie/Album: लाल क़िला (1960) Music By: एस.एन.त्रिपाठी Lyrics By: बहादुरशाह ज़फर Performed By: मो.रफ़ी लगता नहीं है दिल मेरा उजड़े दयार में किस की बनी है आलम-ए-ना-पायेदार में कह दो इन हसरतों से कहीं और जा बसें इतनी जगह कहाँ है दिल-ए-दाग़दार में उम्र-ए-दराज़ माँग के लाए थे चार दिन दो आरज़ू में कट गये, दो इंतज़ार में इतना है बदनसीब 'ज़फ़र' दफ़्न के लिये दो गज़ ज़मीन भी न मिली कू-ए-यार में लगता नहीं है दिल मेरा उजड़े दयार में

सीना पड़ा - Seena Pada (Udit Narayan, Shreya Ghoshal, Saaya)

Movie/Album: साया (2003) Music By: अनु मलिक Lyrics By: सईद क़ादरी Performed By: उदित नारायण, श्रेया घोषाल उदित नारायण जो ना होना था, वो मुझे होना पड़ा आज खो कर तुझे ज़िन्दा रहना पड़ा वक़्त से जो मिला मुझे वो ज़ख्म सीना पड़ा, सीना पड़ा जो ना होना था... फिर कहीं शहर में छोटा सा घर बना लूँगा तू सजा था कभी उस तरह मैं सजा लूँगा फिर नये रंगों से रंग लूँगा उसकी दीवारें कुछ नए ख़्वाब भी गमलों में मैं लगा लूँगा तेरे ग़म का ज़हर यूँ भी पीना पड़ा आज खो कर तुझे... वक़्त मरहम है तेरा ज़ख्म भी वो भर देगा बिन तेरे जीने के लायक वो मुझे कर देगा फिर नए रास्ते देगा वो मेरे क़दमों को फिर मुझे लौट कर आने का कोई दर देगा टूटा सपना हाँ मुझे फिर पिरोना पड़ा आज खो कर तुझे... अब तेरी यादों को मेहमान मैं बना लूँगा जब भी आयेंगी तो कुछ महफिलें सजा लूँगा उनके आने फिर उनके जाने को रफ्ता-रफ्ता कोई आदत-सी हाँ मैं तो बना लूँगा हाय इतना क्यों मुझे तन्हा यूँ होना पड़ा आज खो कर तुझे... श्रेया घोषाल जो न होना था, वो मुझे होना पड़ा आज खोकर तुझे, ज़िन्दा रहना पड़ा वक़्त से जो मिला मुझे वो ज़ख्म सीना पड़ा, सीना पड़ा जो ना होना था... दूर दुनिया से तेर...

ऐ मेरी ज़िन्दगी - Aye Meri Zindagi (Udit Narayan, Shreya Ghoshal, Saaya)

Movie/Album: साया (2003) Music By: अनु मलिक Lyrics By: सईद क़ादरी Performed By: उदित नारायण, श्रेया घोषाल ऐ मेरी ज़िन्दगी तू मेरे साथ है अब मुझे इस ज़माने की परवाह नहीं जान ले लूँ भी मैं, जान दे दूँ भी मैं कोई कीमत चुकाने की परवाह नहीं ऐ मेरी ज़िन्दगी... तेरी चाहत-सी कोई भी चाहत नहीं क्योंकि इसमें कहीं भी बनावट नहीं कुदरतन हुस्न तेरा है सब से हसीं दुनियादारी की इसमें मिलावट नहीं इसको पाना है मुझको किसी हाल में इस पे जाँ भी गँवाने की परवाह नहीं ऐ मेरी ज़िन्दगी... है तेरी चूड़ियों का खनकना मेरा और तेरे गेसुओं का महकना मेरा नक्श रहता है हर पल मेरे जिस्म पे वो लिपटना तेरा, वो सिमटना तेरा मेरी आँखों को बस तेरा दीदार हो कुछ मुझे और पाने की परवाह नहीं ऐ मेरी ज़िन्दगी... तू ख़ुदा है मेरा, मेरा ईमान है इश्क करना तेरा मुझ पे एहसान है तू सुबह का उजाला मेरे वास्ते तू मेरे वास्ते दिलनशीं शाम है तेरे दिल में ठिकाना रहे उम्र भर फिर किसी आशियाने की परवाह नहीं ऐ मेरी ज़िन्दगी... उदास - Sad Version जिस्म मरने से इंसान मरता नहीं बस बदल जाता है वो फ़क़त याद में ज़िन्दा हो जाता है खुद बखुद हर घड़ी उस के हर ज़िक्र में, उ...

देखा तो मेरा साया भी - Dekha To Mera Saaya Bhi (Jagjit Singh, Someone Somewhere)

Movie/Album: समवन समवेयर (1996) Music By: जगजीत सिंह Lyrics By: अयाज़ झांसवी Performed By: जगजीत सिंह देखा तो मेरा साया भी मुझ से जुदा मिला सोचा तो हर किसी से मेरा सिलसिला मिला देखा तो मेरा साया भी... शहर-ए-वफ़ा में अब किसे अहल-ए-वफ़ा कहें हमसे गले मिला तो वो ही बेवफ़ा मिला देखा तो मेरा... फ़ुर्सत किसे थी जो मेरे हालात पूछता हर शख़्स अपने बारे में कुछ सोचता मिला देखा तो मेरा... उसने तो ख़ैर अपनों से मोड़ा था मुँह 'अयाज़' मैंने ये क्या किया कि मैं ग़ैरों से जा मिला देखा तो मेरा...

दिल चुरा लिया - Dil Chura Liya (Abhijeet, Kavita Krishnamurthy, Qayamat)

Movie/Album: क़यामत (2003) Music By: नदीम-श्रवण Lyrics By: समीर Performed By: अभिजीत, कविता कृष्णामूर्ति मेरे दिलबर मेरे जानम मैंने तुमसे प्यार किया रे बेचैनी बढ़ती जाती है तूने कैसा दर्द दिया रे मैंने प्यार तुम्हीं से किया रे दिल चुरा लिया, दिल चुरा लिया तेरी पहली नज़र ने, मेरा चैन चुराया तेरा ख्वाब जो आया, रातों को जगाया तेरी प्यास को मैंने, होंठों पे सजाया चाहत कैसी है, तूने मुझको बताया दिल चुरा लिया... पाँव ज़मीं पे पड़ते नहीं मैं उड़ने लगी हूँ हवा में खुशबू बन के बिखरी पड़ी है तेरी ज़ुल्फें आज फिज़ा में तूने जादू ये कैसा किया रे दिल चुरा लिया... तेरी इन बाहों में मुझको अब तो जीना मरना है सोच लिया है हद से ज़्यादा अब इश्क तुझे करना है मैंने माना तुझे ही पिया रे दिल चुरा लिया...

न मिलता ग़म तो - Na Milta Gham To (Lata Mangeshkar, Amar)

Movie/Album: अमर (1954) Music By: नौशाद अली Lyrics By: शकील बदायुनी Performed By: लता मंगेशकर हो, तमन्ना लुट गई फिर भी तेरे दम से मोहब्बत है मुबारक ग़ैर को ख़ुशियाँ मुझे ग़म से मोहब्बत है न मिलता ग़म तो बरबादी के अफ़साने कहाँ जाते अगर दुनिया चमन होती तो वीराने कहाँ जाते चलो, अच्छा हुआ अपनों में कोई ग़ैर तो निकला अगर होते सभी अपने तो बेगाने कहाँ जाते... दुआएँ दो, मोहब्बत हमने मिटकर तुमको सिखला दी न जलती शम्मा महफ़िल में तो परवाने कहाँ जाते अगर दुनिया चमन... तुम्हीं ने ग़म की दौलत दी बड़ा एहसान फ़रमाया ज़माने भर के आगे हाथ फैलाने कहाँ जाते न मिलता ग़म तो...

फ़ासिला तो है मगर - Faasla To Hai Magar (Chitra Singh, Jagjit Singh, Someone Somewhere)

Movie/Album: समवन समवेयर (1986) Music By: जगजीत सिंह Lyrics By: शमीम करहानी Performed By: चित्रा सिंह, जगजीत सिंह फ़ासिला तो है मगर, कोई फ़ासिला नहीं मुझ से तुम जुदा सही, दिल से तो जुदा नहीं फ़ासिला तो है मगर... आसमाँ की फ़िक्र क्या, आसमाँ ख़फ़ा सही आप ये बताइए, आप तो ख़फ़ा नहीं कश्तियाँ नहीं तो क्या, हौसले तो पास हैं कह दो ना ख़ुदाओं से, तुम कोई ख़ुदा नहीं लीजिए बुला लिया, आपको ख्याल में अब तो देखिए हमें, कोई देखता नहीं आइए चराग़-ए-दिल, आज ही जलाएँ हम कैसी कल हवा चले, कोई जानता नहीं फ़ासिला तो है मगर...

हबीबी के नैन - Habibi Ke Nain (Jubin Nautiyal, Shreya Ghoshal, Dabangg 3)

Movie/Album: दबंग 3 (2019) Music By: साजिद-वाजिद Lyrics By: इरफान कमाल Performed By: जुबिन नौटियाल, श्रेया घोषाल हबीबी के नैन हबीबी के नैन निकले फरेबी फरेबी रे फरेबी हाय चोरी चोरी सुन गया, दिल की बातें धीरे धीरे ले गया , सारी रातें ला लईयाँ ला लईयाँ अक्खाँ बन के मन के करीबी हबीबी के नैन निकले फरेबी फरेबी रे फरेबी फरेबी रे फरेबी फरेबी रे फरेबी, फरेबी हबीबी के नैन निकले फरेबी हबीबी के नैन निकले फरेबी फरेबी रे फरेबी फरेबी रे फरेबी फरेबी रे फरेबी, फरेबी तेरी नज़र ने, की है वो साज़िश ले गया दिल मेरा, बन के मुहाफ़िज़ तू माने या, ना तू माने कह दिया रब से, तू मेरा हाफिज़ थोड़ा फरेबी तू, थोड़ी फरेबी मैं इतना भी प्यार ना कर लगे जीने से डर ला लईयाँ... हबीबी के नैन निकले फरेबी रे फरेबी रे फरेबी मौजूदगी में, दुनिया की तूने कर दिया मुझ पे, ये कैसा जादू हाँ जग भी जाने, रब भी जाने जान के तू अंजान ना जाने बन के करीबी यूँ निकले फरेबी क्यूँ हाँ हाँ ना कर के मुफ्त में दिल ले गए ला लईयाँ...

हुड़ हुड़ - Hud Hud (Shadab Sabri, Divya Kumar, Sajid, Dabangg 3)

Movie/Album: दबंग 3 (2019) Music By: साजिद-वाजिद Lyrics By: जलीस शेरवानी, दानिश साबरी Performed By: शादाब साबरी, दिव्य कुमार, साजिद मेरा अपना करम है मेरे अपने गवारे हैं हो मेरा अपना करम है मेरे अपने गवारे हैं मेरी अपनी झलक है मेरे अपने सहारे हैं मेरे अपने अंधेरे हैं मेरे अपने पिटारे हैं आज़ाद बाशिंदा हूँ मैं अपने रब का बंदा हूँ मैं हूँ दबंग दबंग दबंग दबंग मैं हूँ दबंग दबंग दबंग दबंग मैं हूँ दबंग दबंग दबंग दबंग मैं हूँ दबंग दबंग दबंग दबंग हुड़ हुड़ दबंग दबंग दबंग दबंग हुड़ हुड़ दबंग दबंग दबंग दबंग हुड़ हुड़ दबंग दबंग दबंग दबंग मैं हूँ दबंग दबंग दबंग दबंग (हुड़ दबंग हुड़ हुड़ दबंग हुड़ दबंग...) हो, यारों के लिए वो सच्चा यार है दुश्मनों को काटे वो तलवार है एक पल भी ना झपके पलक जब शेर देखे शिकार को जब रब का साया साथ हो तो झुकता देखा संसार को मेरी अपनी मौजें हैं मेरे अपने धारे हैं आज़ाद बाशिंदा हूँ... सीने में उसके आग है अनसुना सा कोई राग है चारों दिशा में शोर हो जब भी मैदान में आवे वो देख ना पावे कुछ भी जो उसको आँख दिखावे मेरा अपना गुलशन है मेरी अपनी बहारें हैं आज़ाद बाशिंदा हूँ...

आवारा - Awara (Salman Ali, Muskaan, Dabangg 3)

Movie/Album: दबंग 3 (2019) Music By: साजिद-वाजिद Lyrics By: समीर, साजिद Performed By: सलमान अली, मुस्कान पहला पहला, इश्क़ हुआ है पहला तजुर्बा, पहली दफ़ा है हो तू जो नहीं तो कुछ भी नहीं है साँसों के चलने की तू ही वजह है मांगे फ़कीर, दुआ-ए-अल्लाह यार दी सूरत, माशाअल्लाह रीत न जानूँ, रिवाज न मानूँ मैं ते ठहरा सादा बंदा मांगे फ़कीर, दुआ-ए-अल्लाह... बेचारा, दिल मेरा मेरा दिल तुझको ही ढूँढता रहता है आवारा, आवारा, आवारा, दिल मेरा मेरा दिल तुझको ही ढूँढता रहता है कल परसों के लिए ना तो बरसों के लिए तुझको है मांगा हर जनम के लिए हो मेरी तो दुआएँ सारी मेरी तो वफ़ाएँ सारी जो भी हैं वो हैं मेरे सनम के लिए हो मैं भी सजदे में झुका कर सर दुआ मैं माँगता हूँ तुझे न होगी आखिरी दम तक ये चाहत कम आवारा, दिल मेरा मेरा दिल तुझको ही ढूँढता रहता है जब ना मैं देखूँ तुझे जब ना मैं सोचूँ तुझे मेरे दिन ढले ना मेरी रात हो कोई भी ज़माना आए कोई भी ठिकाना आए कोई संग हो ना हो तेरा साथ हो तेरी यादों के साये में मैं इक-इक पल बिताता हूँ कहीं जाऊँ तेरा चर्चा तेरी बात हो आवारा, दिल मेरा...

इतना प्यार करो - Itna Pyaar Karo (Shreya Ghoshal, The Body)

Movie/Album: द बॉडी (2019) Music By: शमीर टंडन Lyrics By: कुमार Performed By: श्रेया घोषाल चाहूँ तुझे दिल ये कहे चाहे साँस रहे ना रहे तुम भी यही इक बार कहो मैंने सोचा न हो इतना प्यार करो कभी सोचा न हो इतना प्यार करो मैंने सोचा न हो... तेरे जिस्म से आगे जाना है तेरी रूह को छू कर आना है इक पल का इश्क नहीं है ये जन्मों तक तुझको पाना है तुम भी यही इकरार करो मैंने सोचा न हो... तेरा ज़िक्र है मेरी बातों में तू दिन की तरह है रातों में बस नाम तेरा ही लेती हैं जो लकीर है मेरे हाथों में इस बात का तुम ऐतबार करो मैंने सोचा न हो...

मैं जानता हूँ - Main Jaanta Hoon (Jubin Nautiyal, The Body)

Movie/Album: द बॉडी (2019) Music By: शमीर टंडन Lyrics By: समीर Performed By: ज़ुबिन नौटियाल तेरी हर अदा से वाकिफ हूँ मैं मुझसे छुपा न कोई राज़ है मुझको सुनाई देती है वो गुमसुम जो आवाज़ है तेरी हर अदा से... मैं जानता हूँ तेरी ना में इक छुपी हुई सी हाँ है मैं जानता हूँ तेरी ना में इक छुपी हुई सी हाँ है यूँ बेवजह मिल के मुस्कुराना बिन कुछ कहे सब बोल जाना करना इशारा बातें बनाना सब्र को मेरे यूँ आज़माना ये अनसुना सा अफ़साना जो होठों से तेरे सुना है मैं जानता हूँ... बेरंग ख्वाबों को रंगत देगी आहट तेरे इज़हार की महसूस होगी कभी न कभी तो तुझको तड़प मेरे प्यार की एक दिन हटेगा, यकीं है ये हया का जो धुआँ है मैं जानता हूँ...

रोम रोम - Rom Rom (Sunny, Altamash Faridi, The Body)

Movie/Album: द बॉडी (2019) Music By: शमीर टंडन Lyrics By: समीर Performed By: सनी, अल्तमश फरीदी रोम रोम तेरे इश्क में डूबा साँसें जपें तेरी माला तू मेरी रातों की दूधिया चाँदनी तू मेरे दिन का उजाला मैंने किया है अमर प्रेम तुझसे कैसे तुझे समझाऊँ सारी उमर न मिलेगा तुझको ऐसा चाहने वाला रोम रोम… तेरे इश्क में डूबा यादों के जंगल में देखो कहीं खो गया हूँ खूद की भी सुध-बुध से मैं बेख़बर हो गया हूँ आवारा साँसे हैं बेचैन मन है बेचैन मन में तेरी ही लगन है मैंने किया है अमर प्रेम तुझसे... रोम रोम तेरे इश्क में डूबा...

आईना - Aaina (Arko, Tulsi Kumar, Neha Kakkar, The Body)

Movie/Album: द बॉडी (2019) Music By: आर्को प्रावो मुखर्जी Lyrics By: आर्को प्रावो मुखर्जी Performed By: आर्को, नेहा कक्कड़, तुलसी कुमार मैं रहूँ तेरे सामने बना ले मुझे आईना के मेरे हर लफ्ज़ का तू ही एक मायना मैं रहूँ तेरे सामने... तू चाहे इल्ज़ाम दे या फिर कर ले गिला सहूँगा हर दर्द मैं जो मुझे बस तू मिला मैं रहूँ तेरे सामने... तू, है जहाँ पे मेरी जुस्तुजू हो के तुझसे ही तो रूबरू मुझे मरहम मिला और तभी तेरी आँखों से उतरी हँसी मेरे होठों पे आ के बसी मुझे हमदम मिला मेरे हाथों की इन लकीरों में बस जा मैं आया तुझे थामने, थामने मैं रहूँ तेरे सामने... बस यूँ, तेरी बाहों में बैठी रहूँ राज़ दिल के तुझी से कहूँ तो चले सिलसिला जो कभी, एक लम्हा लगे एक सदी मैं दोबारा बनूँ अजनबी मुझे खुद से मिला कहानी ये दो रूह के कश्मकश की लिखी है इसी शाम ने मैं रहूँ तेरे सामने...

खुदा हाफ़िज़ - Khuda Haafiz (Arijit Singh, The Body)

Movie/Album: द बॉडी (2019) Music By: आर्को प्रावो मुखर्जी Lyrics By: आर्को, मनोज मुंतशिर Performed By: अरिजीत सिंह बीते लम्हों को फिर से जीने के लिए जुदा होना ज़रूरी है समझा कर रात जितनी भी, दिलचस्प हो साइयाँ सुबह होना ज़रूरी है समझा कर खुदा हाफिज़ ओ मेरे यारा मिलें या ना मिलें दोबारा रहूँगा मैं सदा तेरा खुदा हाफिज़ ओ मेरे यारा सफ़र बेदर्द बेसहारा मुहाफ़िज़ हो ख़ुदा तेरा दास्ताँ तेरी मेरी कितनी अजीब है पास तू नहीं फिर भी सबसे करीब है खुदा हाफिज़ ओ मेरे यारा जो पल तेरे बिना गुज़ारा है उसमें भी निशाँ तेरा मिटे ना मिटाए अब यार मेरी आँखों से ये नमी हर दिन हर लम्हा यूँ गूँजेगी दीवारों से तेरी कमी जब मिलेंगे दोबारा हम किसी चौराहे पे फिर कभी मैं पहचान लूँगा तुमको है लाज़मी खुदा हाफिज़ ओ मेरे यारा सफ़र बेदर्द बेसहारा अधूरी रह गयी दुआ डूबकर सूरज ने मुझको तन्हा कर दिया मेरा साया भी बिछड़ा मेरे दोस्त की तरह खुदा हाफिज़ ओ मेरे यारा मिलें या ना मिलें दोबारा रहूँगा मैं सदा तेरा दास्ताँ तेरी मेरी कितनी अजीब है...

माना दिल - Maana Dil (B Praak, Good Newwz)

Movie/Album: गुड न्यूज़ (2019) Music By: तनिष्क बागची Lyrics By: रश्मि विराग Performed By: बी प्राक रूठे रूठे से सवेरे जागे जागे हैं अंधेरे लहरों को किनारे मिल जायेंगे सारे पास हैं जो लगता है दूर के माना दिल दा ही मेरा है कसूर ऐसे कोई वी ना होवे मजबूर माना दिल दा ही मेरा है कसूर ऐसे कोई वी ना होवे मजबूर खोया है जो वो मिल जायेगा टूटा है जो वो जुड़ जायेगा तेरा मेरा ये सफ़र जाने ले आया किधर ख्वाब देखे थे जो हो गए हैं चूर के माना दिल दा ही मेरा...

दिल ना जानेया - Dil Na Jaaneya (Akasa, Lauv, Arijit Singh, Good Newwz)

Movie/Album: गुड न्यूज़ (2019) Music By: रोचक कोहली, लव Lyrics By: एरी लेफ, गुरप्रीत सैनी, माइकल पोलाक Performed By: अकासा, लव, अरिजीत सिंह इट फील्स सो गुड टू फॉल इन लव बट हाउ आई फेल आइल नेवर नो वे वी किस, वे वी टच फॉर यू, माय हार्ट विल नेवर गो बाते, बातों में शाम हुई राते, ख़्वाबों के नाम हुई तारे, कहानी बुनते रहे आँखें, आँखें ये भोली-भोली बोली, बोली ये कैसी बोली बैठे, दोनों सुनते रहे ये चलती हवाएँ ले जाएँ कहाँ ये एक दूजे के जाने बिना कब दो दिलों की हुई यारियाँ दिल ना जाणेया, ना जाणेया दिल ना जाणेया... दूरी, तेरे बिना ये भी अधूरी हो के जुदा मुझसे क्या तू भी देखे मेरी ही राह जैसे, जीने को साँसें हैं ज़रूरी मेरे होने की वजह तू ही जाने कैसे हुआ आ चल ना भुलाएँ, नाराज़ियाँ के एक दूजे के, माने बिना कब दो दिलों की हुई यारियाँ दिल ना जाणेया... इट फील्स सो गुड टू फॉल इन लव बट हाउ आई फेल आइल नेवर नो वे वी किस, वे वी टच फॉर यू, माय हार्ट विल नेवर गो फॉर यू, माय हार्ट विल नेवर गो फॉर यू, माय हार्ट विल नेवर गो अनप्लग्ड संस्करण गल्लाँ तेरी मीठियाँ मैं सारी रात सुणदा जाऊँ नज़र ना लग जाए प्यार सारे जग से ...

तू ही यार मेरा - Tu Hi Yaar Mera (Neha Kakkar, Arijit Singh, Pati Patni Aur Woh)

Movie/Album: पति पत्नी और वो (2019) Music By: रोचक कोहली Lyrics By: समीर Performed By: नेहा कक्कड़, अरिजीत सिंह अखियाँ मेरी पूछ रही हैं दिल को मेरे चैन नहीं हाँ कित्थे लड़ाइयाँ वे तू अँखियाँ कित्थे लड़ाइयाँ वे कैसे तुझको मैं बताऊँ राहें तेरी तकती जाऊँ नींदा चुराइयाँ वे तू मेरियाँ निदां चुराइयाँ वे धड़कन ये कहती है दिल तेरे बिन धड़के ना इक तू ही यार मेरा मुझको क्या दुनिया से लेना धड़कन ये कहती है... तुझमें रात मेरी, तुझमें दिन मेरे लम्हा इक जियूँ ना, मैं तो बिन तेरे है तेरे साथ सफ़र जाना मुझे है किधर के बीत जाए तुझमें ये उमर इक पल की भी अब तो दूरी ना मुझको देना इक तू ही यार मेरा मुझको क्या दुनिया से लेना एक तू ही यार मेरा... हिस्सा है तू अब तो मेरे दिल के जज़्बातों का तू लफ्ज़ है ठहरा हुआ बस मेरी बातों का आँखें ये कहती हैं तू सामने मेरे रहना इक तू ही यार मेरा...

अँखियों से गोली मारे - Ankhiyon Se Goli Maare (Tulsi, Mika, Dev, Asees, Pati Patni Aur Woh)

Movie/Album: पति पत्नी और वो (2019) Music By: तनिष्क बागची, लीजो जॉर्ज-डी जे चेतास Lyrics By: शब्बीर अहमद Performed By: मीका सिंह, तुलसी कुमार, देव नेगी, असीस कौर बेबी मेरी हाय हाय गोली मारे अँखियों से हाय हाय गोली मारे बेबी मेरी आये हाय गोली मारे हाय गोली, गोली मारे बेबी मेरी हाय हाय गोली मारे... होये अँखियों में लगा के काजल वेरी कूल लगती है हाय तू लेंस लगा के गोरी ब्यूटीफूल लगती है हाय तूने किया है जादू दिल ये हुआ बेकाबू नखरे कमाल रे (नखरे कमाल रे) रीलोड अपने दीवाने का अपने दीवाने का अपने दीवाने का कर के बुरा हाल रे कि अँखियों से गोली मारे होए अँखियों से गोली मारे लड़की कमाल रे कि अँखियों से गोली मारे अँखियों से गोली मारे लड़का कमाल रे अँखियों से गोली मारे बेबी मेरी हाय हाय गोली मारे... होये चोरी-चोरी चुपके-चुपके मैं भी तुझ पे मरता था शाम सवेरे दिलबर जानी प्यार तुझी से करता था चोरी चोरी चुपके चुपके मैं भी तुझ पे मरती थी शाम सवेरे दिलबर जानी प्यार तुझी से करती थी जिसको चाहे पागल कर दे अपने हुस्न के जादू से हो उसके लम्बे लम्बे काले काले हो उसके लम्बे लम्बे काले काले नागिन से बाल वे कि अ...

सपना है सच है - Sapna Hai Sach Hai (Abhay Jodhpurkar, Shreya Ghoshal, Panipat)

Movie/Album: पानीपत (2019) Music By: अजय-अतुल Lyrics By: जावेद अख्तर Performed By: अभय जोधपुरकर, श्रेया घोषाल सपना है सच है कि जादू है या जाने क्या है बहता समय एक पल को यहीं थम गया है लगता है था लिखा तू है मेरे लिए और मुझे भी तेरा होना ही था कितने दिन था ये मन तरसा जीना हर पल था दूभर सा कल जीवन था सूना-सूना सुख का बादल अब है बरसा जैसे पंछी अंबर पाए जैसे नदियाँ सागर पाए ऐसे मैंने तुमको पाया जैसे राधा गिरधर पाए लगता है था लिखा... जागी आशा कब की सोई तुम हो मैं हूँ, और ना कोई दूर कहीं पर अपना हो घर सोचूँ मैं ये खोई-खोई कहने को जो मेरा मन है अब वो तेरा सिंहासन है तेरा पहरा इन साँसों पर तेरी जोगन ये धड़कन है लगता है था लिखा...

नैना लड़े - Naina Lade (Javed Ali, Dabangg 3)

Movie/Album: दबंग 3 (2019) Music By: साजिद-वाजिद Lyrics By: दानिश साबरी Performed By: जावेद अली दिल की बातें कही हैं उसने पलकें झुका के इक नज़र उसने देखा हमको जो मुस्कुरा के हम जहाँ थे वहीं पर खड़े रह गए उनसे नैना लड़े के लड़े रह गए नैना लड़े के लड़े रह गए नैना लड़े के लड़े रह गए... जन्नत में भी शायद न हो कोई हूर उस हसीं की तरह देखा नहीं चेहरे पे हमने कहीं नूर उस हसीं की तरह इश्क की वो इब्तिदा है हुस्न की वो इंतेहा है बा खुदा बा खुदा क्या बताऊँ अचानक क्या हुआ है मुझे मुस्कुरा के जो उसने जब से देखा मुझे तीर नज़रों के दिल में गड़े रह गए उनसे नैना लड़े के लड़े रह गए... चश्मे करम कीजिये सरकार हमारी तरफ देखो इधर भी एक बार ऐ यार हमारी तरफ है असर ये इक नज़र का रोग हमने उम्र भर का ले लिया, ले लिया दिल की बातें ये सब उनसे जा कर कहें हर घड़ी हर समय उसके संग हम रहें ख्वाब आँखों में कितने जड़े रह गए उनसे नैना लड़े के लड़े रह गए...

मुन्ना बदनाम हुआ - Munna Badnaam Hua (Badshah, Mamta Sharma, Kamaal Khan, Dabangg 3)

Movie/Album: दबंग 3 (2019) Music By: साजिद-वाजिद Lyrics By: दानिश साबरी, बादशाह Performed By: बादशाह, ममता शर्मा, कमाल खान प्यार में ऐसे पगला गए हैं पाण्डे जी ने काण्ड कर दिया अरे काण्ड कर दिया अरे काण्ड कर दिया तुमने माँगा यूपी गोरी नाम तेरे ब्रह्माण्ड कर दिया पाण्डे खड़े हैं देखो चश्मा लगई के पान का बीड़ा गिलौरी चबई के (क्या बात है) देखे नगर सारी देखे गुजरिया लागे कहीं ना इनको नजरिया पाण्डे खड़े हैं देखो देखो देखो (तनिक बात सुनिये) इनोसेंट से पहले थे कहिती थी दुनिया तूने बिगाड़ दिया ओ मेरी मुनिया मुछों का पहाड़ बना के सेट वेट का जेल लगा के अरे आँखों पे चश्मा चढ़ाया सेट वेट का जेल लगा के तेरे पीछे-पीछे मेरी जान ये कमाल हुआ रे मुन्ना बदनाम हुआ मुन्ना बदनाम हुआ डार्लिंग तेरे लिए मुन्ना बदनाम हुआ डार्लिंग तेरे लिए मुन्ना बदनाम हुआ (भोकाल कर दिए) कहते हैं कालर पे चश्मा टिका के मुछों का बाण बना के लग गए हैं तेरे पीछे सेट वेट का जेल लगा के हम हैं तेरे पीछे यूपी के सब रस्ते नाप दिए हैं तेरे चक्कर में ओ रानी कितनों को कंटाप दिए हैं तेरी गली के बच्चों को मेरी बुलेट का नंबर याद हो गया हमरे घर व...

यूँ कर के - Yu Karke (Salman Khan, Payal Dev, Dabangg 3)

Movie/Album: दबंग 3 (2019) Music By: साजिद-वाजिद Lyrics By: दानिश साबरी Performed By: सलमान खान, पायल देव साड़ी का पल्लू घुमा के बिलाउज़ को अपने छुपा के ओ बड़े आदर से निकली यूँ कर के, यूँ कर के, यूँ कर के ओ बड़े आदर से... हम भी बड़े हैरान थे ई बिहेवियर से बड़े परेशान थे मैं अदब से गया पास यूँ कर के, यूँ कर के, यूँ कर के मैं अदब से... हाँ बड़े डिफरेंट किसम के हैं सैयाँ हमार इनके गुस्से पे भी हमको आता है प्यार ओ ठाएँ से दिल पे लगे नैणों के बाण उस पे गजब तेरा जुल्मी सिंगार बेली बटनवा दिखा के हाथों से चेहरा छुपाके ओ बड़े शर्म से गुज़री यूँ करके, यूँ करके, यूँ करके ओ बड़े शर्म... देखे मुझे मुस्कुरा के दाँतों में चिंगम गम चबा के करे बातें वो मुझसे यूँ करके, यूँ करके, यूँ करके साड़ी का पल्लू घुमाके...

ज़ुम्बा - Zumba (Romy, Good Newwz)

Movie/Album: गुड न्यूज़ (2019) Music By: तनिष्क बागची Lyrics By: वायु Performed By: रोमी ज़ुम्बा तां सजदा ओ ज़ुम्बा तां सजदा ज़ुम्बा तां सजदा ओ ज़ुम्बा तां सजदा कुवे ते पाणी परेन्दिये तू मल-मल पैर ना दो कुवे ते पाणी परेन्दिये तू मल मल पैर ना दो वागी चंबा केहणे गया तू बैठी हार परो वागी चंबा केहणे गया तू बैठी हार परो दुनिया सारी सुक्खी रोटी दिल तां मगर पराठा बेबी साड्डी वेख वरायटी शेक करे लख ठा ठा भंगड़े वाली बीट पे आजा ठुमके दे दो चार ज़ुम्बा तां सजदा ओ ज़ुम्बा तां सजदा ज़ुम्बा तां सजदा जदो विगल करे सरदार ज़ुम्बा तां सजदा जदो विगल करे सरदार ज़ुम्बा तां सजदा कुवे ते पाणी परेन्दिये... ज़रा पैर चला लो जी ज़रा कमर हिला लो जी ये शरम का कोलेस्ट्रोल सिस्टम से निकालो जी हाय हाय हाय हाय शावा ओ ज़रा पैर चला जी... थोड़ा संग मेरे आना थोड़ी बॉडी तू घुमाना क्यूँ खड़ी हो बण के खंबा कट जायेगा फिगर घट जायेगी उमर एवरीवन लेट्स डू द ज़ुम्बा ज़ूम ज़ूम ज़ुम्बा...

सौदा खरा खरा - Sauda Khara Khara (Diljit Dosanjh, Sukhbir, Dhvani Bhanushali, Good Newwz)

Movie/Album: गुड न्यूज़ (2019) Music By: सुखबीर, डीजे चेतस, लीजो जॉर्ज Lyrics By: कुमार Performed By: दिलजीत दोसांझ, सुखबीर, ध्वनि भानुशाली हो लो जी सारे सुणो सुणो स्टार्ट हो लग्गे तुम्बी दा ढोल दे नाल इश्क नॉन स्टॉप स्लो हो लो जी सारे सुणो सुणो स्टार्ट हो लग्गे तुम्बी दा ढोल दे नाल इश्क नॉन स्टॉप स्लो इट डाउन हो इक तेरे संग यारा अख लड़ने लगी अख लड़-लड़ के आगे बढ़ने लगी इक तेरे संग यारा अख लड़ने लगी अख लड़-लड़ के आगे बढ़ने लगी हो तेरे दिल के इशारे ये तो पढ़ने लगी अख लड़ लड़ के आगे बढ़ने लगी हो मुंडा ज़िद पे अड़ा, हो तेरे पीछे पड़ा हो मुंडा ज़िद पे अड़ा, तेरे पीछे पड़ा मेरे नाल कर ले ज़रा दिल देणा दिल लेणा दिल देणा दिल लेणा है सौदा, है सौदा है सौदा खरा खरा है सौदा खरा खरा है सौदा खरा खरा है सौदा खरा खरा ओ माय गॉड तुझे लगता ख़राब मुझे लगता बुरा सौदा इश्के दा जो है तेरा आ आ एवें सेट तू ना हो परे हट लेट मी गो स्पॉयल कर ना तू मूड मेरा आ आ हो दिल को तूने छुआ हो जट सेंटी हुआ हो दिल को तूने छुआ जट सेंटी हुआ मेरे नाल कर ले ज़रा...

लाल घाघरा - Laal Ghaghra (Neha Kakkar, Manj Musik, Herbie Sahara, Good Newwz)

Movie/Album: गुड न्यूज़ (2019) Music By: मंज म्यूसिक, हेरबी सहारा, तनिष्क बागची, आर डी बी Lyrics By: हेरबी सहारा, तनिष्क बागची Performed By: नेहा कक्कड़, मंज म्यूसिक, हेरबी सहारा मुंडे कुड़ियों पंगड़ा पौन नु तैयार हो जाओ सारी रात नचणा हाय तड़पावे साड्डी जाण कड्ड जावे हाय तड़पावे, साड्डी जाण कड्ड जावे तेरा लाल घघरा हाय तड़पावे, सड्डी जाण कड्ड जावे तेरा लाल घघरा रातां दी नींद उड़ावे बिल्लोणि तेरा (तेरा, तेरा, तेरा, तेरा) बिल्लोणि तेरा लाल घघरा बिल्लोणि तेरा लाल घघरा बिल्लोणि तेरा लाल घघरा गोरे-गोरे मुखड़े पे काला-काला सुरमा तक टकरावा मेनू कर ना गुरूर ना हाय, गोरे गोरे मुखड़े पे काला काला काला काला सुरमा तक टकरावा मेनू कर ना गुरूर ना ओ नच के नचावे, दिल नू जलावे जो हिल्ले तेरा लक कोई पाये बच ना लेट्स गो क्रेज़ी तैनू तड़पावे हाय लुट जावे तैनू तड़पावे, हाय लुट जावे मेरा लाल घघरा तैनू तड़पावे, हाय लुट जावे मेरा लाल घघरा रातां नू नींद ना आवे हाय नि मेरा लाल लाल लाल लाल हाय नि मेरा लाल घघरा हाय हाय नि मेरा लाल घघरा हाय बिल्लो णि तेरा लाल घघरा... मेरे लाल घाघरे'च मैं हीरे लगवाए जदों घुमा लश्कारा एदा होश उ...

मन में शिवा - Mann Mein Shiva (Kunal Ganjawala, Deepanshi, Padmanath, Panipat)

Movie/Album: पानीपत (2019) Music By: अजय-अतुल Lyrics By: जावेद अख्तर Performed By: कुणाल गांजावाला, दीपांशी नागर, पदमनाभ गायकवाड़ चमके सितारे देखो हमारे शत्रु तो सारे हारे जय हो हम वो सिपाही जो है सदा ही रूप शिवा का धारे जय हो हे आज अंधेरे छटे हैं कम हुए हैं घटे हैं कल जो दुश्मन यहाँ थे आज पीछे हटे हैं गाती ये धरती है गाता ये अम्बर है गाती है सारी हवा तेरे मन में शिवा मेरे मन में शिवा साँसों में शिवा प्राणों में शिवा हर घड़ी में शिवा हर दिशा में शिवा आज गूँजा हुआ है जय जय शिवा तेरे मन में शिवा... हर हर महादेव हर हर हर महादेव हर हर महादेव हर हर हर महादेव हर हर महादेव हर हर हर हर महादेव सारी दीवारें भी सारी तलवारें भी तुमने दुश्मन की अब तोड़ दी हैं आई थी आँधियाँ जिस दिशा से यहाँ उस दिशा मोड़ दी है जीतना था हमें, हारना था उन्हें ये तो होना ही था, सुन ले भाऊ रात ढलनी ही थी दिन निकलना ही था ये तो होना था भाऊ हो अपना जीवन निराला है इसको हमने ही ढाला है वीरता की वो ज्वाला है जिसको सीने में पाला है कहती ये ज्वाला है कहता ये जीवन है कहता समय है सदा तेरे मन में शिवा... हाँ मर्द मराठी माटी चा छत्र...

मर्द मराठा - Mard Maratha (Ajay-Atul, Sudesh, Kunal, Swapnil, Padmanabh, Priyanka, Panipat)

Movie/Album: पानीपत (2019) Music By: अजय-अतुल Lyrics By: जावेद अख्तर Performed By: अजय-अतुल, सुदेश भोसले, कुणाल गांजावाला, स्वपनिल बांदोडकर, पदमनाभ गायकवाड, प्रियंका बर्वे हे बोले धरती जयकारा गगन है सारा गूँजा रे जग में लहराया न्यारा ध्वज है हमारा ऊँचा रे हम वो योद्धा वो निडर हम जो भी दिशा में जाएँ सारे पथ चरण छुएँ और पर्वत सीस नवाएँ रास्ते से हट जाएँ नदियाँ हो के हवाएँ हम हैं जियाले जीतने को हम रण में उतरते हैं हम सूरज हैं अंत हमी रातों का करते हैं युग-युग की ज़ंजीरों को हमने ही काटा रे बोल उठा ये जग सारा जय मर्द मराठा रे जो रक्त है तन में बहता वो हमसे है ये कहता सम्मान के बदले जान भी दें तो नहीं है घाटा रे युग-युग की ज़ंजीरों को... वीरता हमने बोई, और ये फल पाया दूर तक अब है फैली, अपनी ही छाया हो, जीवन जो रणभूमि में, करता है तांडव आज उसी ने है विजय का, नगाड़ा बजाया अपनी है जो गाथा, अब है समय सुनाता सब को है ये बताता, कैसे सुख हमने बाँटा रे युग-युग की ज़ंजीरों को... सच के सिपाही अलबेले राही क्या जानते हो तुम जब तुम नहीं थे, हम कब यहीं थे हम भी थे जैसे गुम तुम ध्यान में थे, तुम प्राण में थ...

ज़िंदा हूँ इस तरह - Zinda Hoon Is Tarah (Mukesh, Aag)

Movie/Album: आग (1948) Music By: राम गांगुली Lyrics By: बहज़ाद लखनवी Performed By: मुकेश ज़िंदा हूँ इस तरह कि ग़म-ए-ज़िन्दगी नहीं जलता हुआ दीया हूँ मगर रोशनी नहीं ज़िंदा हूँ इस तरह... वो मुद्दतें हुईं हैं किसी से जुदा हुए लेकिन ये दिल की आग अभी तक बुझी नहीं ज़िंदा हूँ इस तरह... आने को आ चुका था किनारा भी सामने ख़ुद उसके पास ही मेरी नैया गई नहीं ज़िन्दा हूँ इस तरह... होंठों के पास आए हँसी, क्या मजाल है दिल का मुआमला है कोई दिल्लगी नहीं ज़िन्दा हूँ इस तरह... ये चाँद ये हवा ये फ़ज़ा, सब हैं माज़मा जब तू नहीं तो इन में कोई दिलकशी नहीं ज़िन्दा हूँ इस तरह...

लब पे आती है - Lab Pe Aati Hai (Siza Roy, Cry For Cry)

Movie/Album: क्राय फॉर क्राय (1970) Music By: जगजीत सिंह Lyrics By: अल्लामा इक़बाल Performed By: सिज़ा रॉय लब पे आती है दुआ बन के तमन्ना मेरी ज़िन्दगी शम्मा की सूरत हो ख़ुदाया मेरी लब पे आती है... हो मेरे दम से यूँ ही मेरे वतन की ज़ीनत जिस तरह फूल से होती है चमन की ज़ीनत ज़िन्दगी हो मेरी परवाने की सूरत या रब इल्म की शम्मा से हो मुझ को मोहब्बत या रब हो मेरा काम ग़रीबों की हिमायत करना दर्द-मंदों से, ज़ईफ़ों से, मोहब्बत करना मेरे अल्लाह बुराई से बचाना मुझको नेक जो राह हो उस रह पे चलाना मुझको मेरे अल्लाह बुराई...

चंडीगढ़ में - Chandigarh Mein (Badshah, Hardy, Tanishk, Lisa, Asees, Good Newwz)

Movie/Album: गुड न्यूज़ (2019) Music By: तनिष्क बागची Lyrics By: तनिष्क बागची, बादशाह Performed By: बादशाह, हार्डी संधू, तनिष्क बागची, लीज़ा मिश्रा, असीस कौर दिला दे घर, दिला दे घर बना दे घर, दिला दे घर तूने प्यार से पुकारा चली आयी-आयी जोड़ी तेरी मेरी लगे बड़ी हाई-फाई तूने किया जो इशारा मैंने कर दिया सारा मैं ता रहणा तेरे नाल सोहणेया सारी की सारी तेरी विश करूँ पूरी सारी की सारी तेरी विश करूँ पूरी मैनू हाँ कर दे सोहणेया दिला दे घर, दिला दे घर दिला दूँ घर चंडीगढ़ में दिला दूँ घर चंडीगढ़ में दिला दूँ घर चंडीगढ़ में बना दूँ घर चंडीगढ़ में नैण शराबी तेरे सूट पंजाबी पाके हाय नी हाय नी दिल मंगदी जो भी कहेगी लगे हाथ दिला दूँ मुझे कसम लगे मेरे रब दी नोट उड़ा दूँ सारे ठुमके पे तेरे नोट उड़ा दूँ सारे ठुमके पे तेरे खाली कर दूँ बटुआ दिला दे घर... इनी मीनी माईनी मो बेबी कम, बेबी गो बेबी मैं तो तेरी ब्यूटी का फैन हूँ तू गोरी गोरी छोरी छोरा मैं भी टैन हूँ ये घर वर की न कर परवाह तू पूरा चंडीगढ़ तेरे नाम करा दूँ येल्लो ड्रेस तेरी मेरी येल्लो लेम्बोर्गिनी हर विश करूँ पूरी तेरी मैं हूँ तेरा जिनी ऐसे कर के इशारा क्यू...

झलक दिखला जा रीलोडेड - Jhalak Dikhla Jaa Reloaded (Himesh Reshammiya, The Body)

Movie/Album: द बॉडी (2019) Music By: हिमेश रेशमिया, तनिष्क बागची Lyrics By: समीर Performed By: हिमेश रेशमिया हुस्न तेरा जादू है बन गया दिल साधू है मेरा कहे जो ला दूँ मैं तू बता क्या चाहे दिल तेरा आँखों में दिल डूबा डूबा है असर तेरा दिल डूबा कम से कम तू आ के मुझसे नज़र मिला तो जा झलक दिखला जा, झलक दिखला जा झलक दिखला जा, झलक दिखला जा एक बार आजा आजा आजा आजा आजा एक बार आजा आजा आजा आजा आजा... दीदार को तरसे अखियाँ ना दिन गुज़रे ना कटे रतियाँ तेरे चेहरे का ये जादू मुझको बेहाल किया है पहली ही नज़र में तूने जीना दुशवार किया है आँखों में दिल डूबा डूबा है असर तेरा दिल डूबा कम से कम तू आ के मुझसे नज़र मिला तो जा झलक दिखला जा...

धीमे धीमे - Dheeme Dheeme (Tony Kakkar, Neha Kakkar, Pati Patni Aur Woh)

Movie/Album: पति पत्नी और वो (2019) Music By: टोनी कक्कड़ Lyrics By: तनिष्क बागची, मेलो डी Performed By: नेहा कक्कड़, टोनी कक्कड़ आँख में नशा है गहरा हाय मेरा रंग सुनहरा उसपे ये चाँद सा चेहरा आँखों का है ये पहरा गोरी तू बड़ा शरमाती है तुझको शरम क्यूँ आती है कातिल तेरी निगाहें हैं तू काट कलेजा ले जाती है तुझमें नशा है तू बिल्कुल अफीम है धीमे धीमे, धीमे धीमे धीमे धीमे, धीमे धीमे धीमे धीमे, धीमे धीमे धीमे धीमे, धीमे धीमे सेट मेरा सीन है, सीन है सीन है, सीन है, सीन है सीन है, सीन है, सीन है हाय चाँदनी रात में हीरो के साथ में आसमान में देखूँगी नगीने डिस्को लाइट्स में हुई एक्साइट मैं नाच-नाच के निकलेंगे पसीने धीमे धीमे धीमे धीमे धीमे धीमे धीमे धीमे तेरा मेरा सीन है, सीन है सीन है, सीन है, सीन है सीन है, सीन है, सीन है तेरा हुसन तो सबसे आला है मुझे पागल करने वाला है आज नशा तेरा कर के तेरा आशिक मरने वाला है सच-सच बोल हकीकत या ये ड्रीम है धीमे धीमे, धीमे धीमे...

दिलबरा - Dilbara (Sachet, Parampara, B Praak, Pati Patni Aur Woh)

Movie/Album: पति पत्नी और वो (2019) Music By: सचेत-परम्परा Lyrics By: नवी फ़िरोज़पुरवाला Performed By: सचेत टंडन, परम्परा ठाकुर, बी प्राक दिलबरा वे तेरियाँ दिलबरियाँ होया दूर मेरी जाण ते बणेया दिलबरा वे तेरियां दिलबरियाँ... गल तेरी मेरी सी बस रह गयी तेरी वे माफ़ कर दे मैनू मेहरबाणी तेरी वे हुण हथ मैं जोड़ाँ तू गुस्सा छड दे सब मण जावां मर्ज़ी जो तेरी वे मेरा चन्न तां खो गया मेरे कोल ते रह गए ने अम्बर दे तारे ने दिलबरा वे तेरियां दिलबरियाँ... जाण बणा के जाण ही कड्ड लई जाण वाले ने तेरे बिन मैं किस काम दा सोचेया नेई मरजाणे ने जाण बणा के जाण ही... मेरा चन्न तां खो गया... तेरे बिन मेरी जान निकलदी यारा तैनू समझ ना आवे हो जुदाई तेरी ज़हर दे वर्गी मेरी रूह वि मरदी जावे