Posts

Showing posts with the label Marjaavaan

तुम ही आना - Tum Hi Aana (Jubin Nautiyal, Dhvani Bhanushali, Marjaavaan)

Movie/Album: मरजावाँ (2019) Music By: पायल देव Lyrics By: कुणाल वर्मा Performed By: जुबिन नौटियाल, ध्वनि भानुशाली तेरे जाने का ग़म, और ना आने का ग़म फिर ज़माने का ग़म, क्या करें राह देखे नज़र, रात भर जाग कर पर तेरी तो खबर ना मिले बहुत आई गई यादें मगर इस बार तुम ही आना इरादे फिर से जाने के नहीं लाना तुम ही आना मेरी दहलीज़ से होकर बहारें जब गुज़रती हैं यहाँ क्या धूप क्या सावन हवाएँ भी बरसती हैं हमें पूछो क्या होता है बिना दिल के जिए जाना बहुत आई गई यादें... कोई तो राह वो होगी जो मेरे घर को आती है करो पीछा सदाओं का सुनो क्या कहना चाहती है तुम आओगे मुझे मिलने खबर ये भी तुम ही लाना बहुत आई गई यादें... मरजावाँ मरजा... Happy Version बेवजह था सफ़र, बिन तेरे हमसफ़र लग रहा है तुझे देख के ज़िंदगी की तरफ़, तू है पहला कदम है तुझी में मेरी मंज़िलें बहुत आई गई यादें... लिखा है क्या नसीबों में मोहब्बत के खुदा जाने जो दिल हद से गुज़र जाए किसी की वो कहाँ माने जहाँ जाना नहीं दिल को इसे है क्यूँ वहीं जाना बहुत आई गई यादें... मरजावाँ... मरजावाँ... Sad Version कह रही है वफ़ा, साँसें हैं बेवजह जो ना तुझपे लुटा हम सकें इसस...

एक तो कम ज़िंदगानी - Ek Toh Kam Zindagani (Neha Kakkar, Yash Narvekar, Marjaavaan)

Movie/Album: मरजावाँ (2019) Music By: तनिष्क बागची Lyrics By: तनिष्क बागची, ए एम तुराज़ Performed By: नेहा कक्कड़, यश नार्वेकर एक तो कम ज़िंदगानी उससे भी कम है जवानी जब तक जोश में जवानी जब तक खून में रवानी मुझे होश में आने ना दो प्यार दो प्यार लो प्यार दो दो प्यार लो तेरा प्यार मिला तो जग सारा मिला है मुझे किसी से ना कोई अब शिकवा गिला है ज़िंदगी से तो फिर, जो भी लम्हाँ मिले उसे प्यार पे वार दो प्यार दो दो, प्यार लो... ओ प्यार दो, ओ प्यार लो कुछ ना मेरा सब यार तेरा है ज़हर सही पर प्यार तेरा है कुछ ना मेरा सब यार तेरा है ज़हर सही पर प्यार तेरा है

पीयूँ डट के - Peeyu Datt Ke (Yo Yo Honey Singh, Ritu Pathak, Marjaavaan)

Movie/Album: मरजावाँ (2019) Music By: यो यो हनी सिंह Lyrics By: यो यो हनी सिंह, डोपबॉय लियो Performed By: यो यो हनी सिंह, ऋतु पाठक यो यो हणी सिंह चलती रहेगी आज सारी रात दारू तुम बोतलें तैयार कर लो पीने के लिए कोई वार नहीं होता तुम मेरा ऐतबार कर लो चलती रहेगी आज सारी रात... पूरी धरती हिला दूँ भूकंप से तुम झूम लो थोड़ा हट के तुम झूम लो थोड़ा हट के पीयूँ डट के रे मैं तो पीयू डट के पीयूँ डट के रे मैं तो पीयू डट के मुझे मदिरा की प्यास मैं तो पीयूँ डट के मारूँ झटके रे मैं तो मारूँ झटके मारूँ झटके रे मैं तो मारूँ झटके बणके माइकल जैक्सन बीच गांव में मारूँ झटके मारूँ झटके... यो यो हनी सिंह हो चल्ला चल्ला रे हो चल्ला चल्ला रे ड्राइवर गड्डी हौले हौले तेरी मोटर गाड़ी में मेरा मन डोले तेरी मोटर गाड़ी में मेरा मन डोले मेरे सैयां कड़वे पर अंदर से भोले तेरी मोटर गाड़ी में मेरा मन डोले मैखाने में आते ही रखी टेबल पे पिस्तौल वेटर को बोल दिया अबे सबसे महँगी बोतल खोल देख के छोरियाँ एक साथ मेरा दिल मचल रहा ए बोल कुछ नहीं पा रहा हूँ बस इशारा चल रहा ए पहले दौर की दारू खुशबू से लगती ताजी ए अंग्रेज़ी में रखा है क्या उ...

किन्ना सोना - Kinna Sona (Jubin, Dhvani, Meet Bros, Marjaavaan)

Movie/Album: मरजावाँ (2019) Music By: मीत ब्रोस Lyrics By: कुमार Performed By: जुबीन नौटियाल, मीत ब्रोस, ध्वनि भानुशाली आँखें कहती हैं बैठे तू मेरे रूबरू तुझको देखूँ इबादत करता रहूँ तेरे सजदों में धड़के दिल ये मेरा मेरी साँसों में चलता है बस एक तू इश्क दा रंग तेरे मुखड़े ते छाया जदों दा मैं तक्केया ए चैण नि आया किन्ना सोह्णा किन्ना सोह्णा तेनू रब ने बनाया किन्ना सोह्णा तेनू रब ने बनाया जी करे वेखदा रवां किन्ना सोह्णा तेनू रब ने बनाया जदों दा तेरे ते दिल आया हो जदों दा तेरे ते दिल आया जी करे वेखदा रवां किन्ना सोह्णा तेनू रब ने बनाया मेरे होंठों की खामोशियों में जो बातें हैं वो आँखों से बता तू मेरे दिल की है यही ख्वाहिशें तेरी धड़कन में हर लम्हा मैं बिता दूँ तेरे चेहरे से आगे जा नहीं पाया जदों दा मैं तक्केया... सोणी तेरी अँखियाँ ते सोणे तेरे ख्वाब वे तेरीया तारीफां ते लिखदा किताब वे लफ़्ज़ा ते प्यार वाला रंग चढ़वाया लफ़्ज़ा ते प्यार वाला रंग चढ़वाया किन्ना सोह्णा किन्ना सोह्णा तेनू रब ने...

थोड़ी जगह - Thodi Jagah (Arijit Singh, Tulsi Kumar, Marjaavaan)

Movie/Album: मरजावाँ (2019) Music By: तनिष्क बागची Lyrics By: रश्मि विराग Performed By: अरिजीत सिंह, तुलसी कुमार थोड़ी जगह दे दे मुझे तेरे पास कहीं रह जाऊँ मैं खामोशियाँ तेरी सुनूँ और दूर कहीं ना जाऊँ मैं अपनी ख़ुशी दे के मैं तुझे तेरे दर्द से जुड़ जाऊँ मैं मिला जो तू यहाँ मुझे दिलाऊँ मैं यकीं तुझे रहूँ हो के तेरा/री सदा बस इतना चाहता/ती हूँ मैं थोड़ी जगह दे दे मुझे... हूँ बेसहारा तेरे बिना मैं तू जो ना हो तो मैं भी नहीं देखूँ तुझे यारा जितनी दफ़ा मैं तुझपे है आता मुझको यकीं सबसे मैं जुदा हो के अभी तेरी रूह से जुड़ जाऊँ मैं मिला जो तू यहाँ मुझे...

हैया हो - Haiya Ho (Tulsi Kumar, Jubin Nautiyal, Marjaavaan)

Movie/Album: मरजावाँ (2019) Music By: तनिष्क बागची Lyrics By: तनिष्क बागची Performed By: तुलसी कुमार, जुबीन नौटियाल चाहे मेरी जान तू ले ले चाहे ईमान तू ले ले चाहे मेरी जान तू ले ले चाहे ईमान तू ले ले प्यार इक बार तो दे दे हैया हो हैया चाहे मेरी जान तू ले ले... मिल जाए दुनिया ये परवाह नहीं है एक बस मुझको है तेरी कमी हो के भी तू मेरे पास नहीं है जैसे फ़लक तू मैं तेरी ज़मीं मेरी हर शाम तू ले ले कोई भी दाम तू ले ले प्यार इक बार तो दे दे हैया हो हैया आई गॉट वन मोर तू मेरी बाहों में तू ही निगाहों में तुझसे जुड़ी है ये मेरी बंदगी तू इस तरह से हाँ ज़िंदा है मुझमें तू जी रही है मेरी ज़िन्दगी मेरी हर शाम तू ले ले कोई भी दाम तू ले ले... हेयर वी गो ओ हैया, ओ हैया...

हस्बी रब्बी - Hasbi Rabbi (Altamash, Kamaal, Mujtaba, Marjaavaan)

Movie/Album: मरजावाँ (2019) Music By: आदित्य देव, संजय चौधरी Lyrics By: मुज्तबा अज़ीज़ नाज़ा, पारंपरिक Performed By: अल्तमश फरीदी, कमाल खान, मुज्तबा अज़ीज़ नाज़ा भगवान ने पैदा किया तो ख़ुदा ने पाला कोई उसे क्या मारे जिसका रब है रखवाला वो अपने मददगारों का मुहाफ़िज़ है अल्लाह सबका हाफ़िज़ है हस्बी रब्बी जल्लल्लाह माफ़ी क़ल्बी ग़ैरउल्लाह नूर-ए-मोहम्मद सल्लल्लाह ला इलाहा इल्लल्लाह हस्बी रब्बी जल्लल्लाह... तेरे सदक़े में आक़ा सारे जहां को दीन मिला बेदीनों ने कलमा पढ़ा ला इलाहा इल्लल्लाह तेरे सदक़े में आक़ा... सिम्त-ए-नबी अबू जहल गया आक़ा से उसने ये कहा अगर हो नबी बतलाओ ज़रा मेरी मुट्ठी में है क्या आक़ा का फ़रमान हुआ और फ़ज़्ल-ए-रहमान हुआ मुट्ठी से पत्थर बोला ला इलाहा इल्लल्लाह हस्बी रब्बी जल्लल्लाह... वो जो बिलाले हब्शी है सरवर दीन का प्यारा है दुनिया के हर आशिक़ की आँखों का वो तारा है ज़ुल्म हुए कितने उस पर सीने पर रखा पत्थर लब पर फिर भी जारी था ला इलाहा इल्लल्लाह हस्बी रब्बी जल्लल्लाह... नाट हस्बी रब्बी जल्लल्लाह माफ़ी क़ल्बी ग़ैरउल्लाह नूर-ए-मोहम्मद सल्लल्लाह ला इलाहा इल्लल्लाह मेरा मोहम्मद मेरा खुदा दिल में मेरे रहत...

रघुपति राघव राजा राम - Raghupati Raghav Raja Ram (Palak, Tanishk, Marjaavaan)

Movie/Album: मरजावाँ (2019) Music By: तनिष्क बागची Lyrics By: मनोज मुंतशिर Performed By: पलक मुछाल, तनिष्क बागची कलयुग हाहाकार मचाये जाऊँ तो मैं कहाँ जाऊँ हाँ कलयुग हाहाकार मचाये जाऊँ तो मैं कहाँ जाऊँ घर-घर रावण राज रचाए इतने राम कहाँ से लाऊँ तार कस ले तू धनुष के आजा पुकारे ये जग तेरा नाम जय राम, जय राम, जय सिया राम रघुपति राघव राजा राम जय राम, जय राम, जय सिया राम रघुपति राघव राजा राम सर बुराई के दस हैं शस्त्र सारे बेबस हैं जिसपे ज़िम्मेदारी है तू ही वो अवतारी है ये घड़ी ये पल है तेरा तेरे सच में बल है तेरा ही रघुनन्दन तुझे प्रणाम तार कस ले तू धनुष के... वीर है तू वीरों का डर तुझे क्या तीरों का शूल बनके गड़ जा रे देर ना कर लड़ जा रे घोर अंधेरों ने है घेरा सूर्यवंशी कर सवेरा धर्म का ध्वज आ के तू थाम तार कस ले तू धनुष के...