Posts

Showing posts with the label Urvi

दिल की पुरानी सड़क - Dil Ki Purani Sadak (K.K., Samidh Mukherjee, Sadak 2)

Movie/Album: सड़क 2 (2020) Music By: समिध मुखर्जी, उर्वी Lyrics By: विजय विजावत Performed By: समिध मुखर्जी, के.के. दिल की पुरानी सड़क पर बदला तो कुछ भी नहीं मुझे थाम कर चल रहा है तू ही बस तू ही हर कहीं नए फूल दिल की ज़मीं पे खिलेंगे है मिलना हमें फिर से मिल के रहेंगे सितारे वही हैं वही आसमाँ हैं मेरी धड़कनों में तेरी दास्ताँ है मैं आवारा लम्हा तू मेरा मकाँ कैसे जुदा होते हम तुम बिछड़े ही जब हम नहीं मुझे थाम कर चल रहा है... न साँसों से शिकवा न मिटने का डर है तुझी से तुझी तक ये मेरा सफ़र है तुझे सोचता हूँ तो ख़ुशबू सी बरसे अंधेरों से मेरे उजाले यूँ छलके के दरिया बहे जैसे इक नूर का तू रूह का हमनवा है ये जिस्मों का रिश्ता नहीं मुझे थाम कर चल रहा है... दिल की पुरानी सड़क पर... Reprise पिघलता ये सूरज कहे ढलते ढलते दोबारा ना आयेंगे पल लौट कर ये नसीबों से मिलती है नज़दीकियाँ ये तू जाते लम्हों को गले से लगा ले के थमता नहीं वक़्त का कारवाँ ऐ मालिक बस इतना बता दे क्यूँ ऐसी है तेरी ज़मीं जिसे हमसफ़र हम बनाए वही छूट जाए कहीं दिल की पुरानी सड़क पर...