Posts

Showing posts with the label Khuda Haafiz

जान बन गए - Jaan Ban Gaye (Mithoon, Vishal Mishra, Asees Kaur, Khuda Haafiz)

Movie/Album: खुदा हाफिज़ (2020) Music By: मिथुन Lyrics By: मिथुन Performed By: मिथुन, विशाल मिश्रा, असीस कौर एहसास की जो ज़ुबान बन गए एहसास की जो ज़ुबान बन गए दिल में मेरे मेहमान बन गए आपकी तारीफ में क्या कहें आप हमारी जान बन गए आप हमारी जान बन गए आप ही रब आप ईमान बन गए आप हमारी जान बन गए किस्मत से हमें आप हमदम मिल गए जैसे की दुआ को अल्फाज़ मिल गए सोचा जो नहीं वो हासिल हो गया चाहूँ और क्या कि खुदा दे अब मुझे रब से मिला इक अयान बन गए ख़्वाबों का मेरे मकान बन गए आपकी तारीफ में क्या कहें... दीन है इलाही मेरा मान है माही मैं तो सजदा करूँ उनको अर्ज़ रुवायी मेरी फ़र्ज़ दवाई मेरी इश्क हुआ मुझको दीन है इलाही... जान बन गए Reprise तुम जो मिल गए तो खुदाया मिल गया आज को मेरे तेरा साया मिल गया तेरी थी कमी वो पूरी हो गई रब का है करम जो गँवाया मिल गया रब से मिला इक अया बन गए ख़्वाबों का मेरे मकान बन गए आपकी तारीफ में क्या कहूँ आप हमारी जान बन गए आप हमारी जान बन गए

खुदा हाफिज़ शीर्षक - Khuda Haafiz Title (Vishal Dadlani, Javed Ali)

Movie/Album: खुदा हाफिज़ (2020) Music By: मिथुन Lyrics By: सईद क़ादरी Performed By: विशाल ददलानी, जावेद अली हम मिलेंगे फिर किसी दिन तब तलक ख़ुदा हाफिज़ हम मिलेंगे फिर किसी दिन तब तलक खुदा हाफिज़ ये जुदाइयाँ हैं कुछ दिन तब तलक खुदा हाफिज़ पल ये बीत जाएगा प्यार लौट आएगा वक्त का बहता ये दरिया फिर किनारे लाएगा याद रखना मुझको मोहसिन तब तलक खुदा हाफिज़ ये जुदाइयाँ है कुछ दिन तब तलक खुदा हाफिज़ खुदा हाफिज़ अल्लाह ये आ खुदा हाफिज़ खुदा हाफिज़ तू मेरी यादों के घर में हर घड़ी मौजूद है तू मेरी यादों के घर में हर घड़ी मौजूद है मेरे ज़हन में तुझसे जुड़ा हर पल कहीं महफूज़ है पल ये बीत जाएगा दिल से तू ना जाएगा वक़्त भी कर ले ये कोशिश वक़्त हार जाएगा हम मिलेंगे फिर किसी दिन...

आखरी कदम तक - Aakhri Kadam Tak (Sonu Nigam, Khuda Haafiz)

Movie/Album: खुदा हाफिज़ (2020) Music By: मिथुन Lyrics By: मिथुन Performed By: सोनू निगम नज़रों से करम तक ईमाँ से धरम तक नज़रों से करम तक ईमाँ से धरम तक हक़ीक़त से लेकर भरम तक दुआ से असर तक ये सारे सफर तक फरिश्तों के रौशन शहर तक आँसू से जशन तक जन्मों से जनम तक सेहरे को सजा के कफन तक तेरे संग हूँ आख़री क़दम तक तेरे संग हूँ आख़री क़दम तक तेरे संग हूँ आख़री क़दम तक ये रात काली ढल जाएगी उल्फ़त की होगी फिर से सुबह जिस देश आँसू ना दर्द पले है वादा मैं तुझसे मिलूँगा वहाँ ज़ख़्मों से मरहम तक जुदा से मिलन तक डोली में बिठा के दफ़न तक तेरे संग हूँ आखरी क़दम तक...