Posts

Showing posts with the label Vaibhav Bundhoo

तेरे बिना - Tere Bina (Vaibhav Bundhoo, Permanent Roommates Season 2)

Movie/Album: परमानेंट रूममेट्स 2 (2016) Music By: वैभव बुन्धू Lyrics By: वैभव बुन्धू Performed By: वैभव बुन्धू जो मेरे मन में है वो तेरे मन में है क्या, बोल दे क्योंकि मुझे बड़ी तकलीफ़ें होती हैं, बाद में कोई दारू ना दवा या फक़ीर की दुआ, काफ़ी है लगता है ज़िन्दगी में बस तेरी ही कमी, बाकी है तेरे बिना मेरे यार नहीं रहना गोना हैव टू होल्ड ऑन वेन आई नो दैट यू आर द वनफॉर मी, वन फॉर मी, ओह तेरे बिना मेरे यार... तेरे बिना मेरे यार नहीं रहना तेरे बिना मेरे यार (यू गोटा बी आउट) तेरे बिना मेरे यार नहीं रहना तेरे बिना मेरे यार तेरे बिना मेरे यार नहीं रहना तेरे बिना मेरे यार तेरे बिना मेरे यार नहीं रहना...

तेरे प्यार में पागल - Tere Pyar Mein Pagal (Vaibhav Bundhoo, Permanent Roommates Season 2)

Movie/Album: परमानेंट रूममेट्स 2 (2016) Music By: वैभव बुन्धू Lyrics By: वैभव बुन्धू Performed By: वैभव बुन्धू तेरे प्यार में अंधे, तेरे प्यार में बहरे हो गए तेरे प्यार में लंगड़े, तेरे प्यार में कंगले हो गए तेरे प्यार में दुश्मन के ख़्वाहिश पूरे हो गए तेरे प्यार में बारिश के मौसम सूखे रह गए तेरे प्यार में पागल कर बैठे अपने आप को तेरे प्यार में पागल कर बैठे अपने आप को तेरे प्यार में पागल कर बैठे अपने आप को तेरे प्यार में पागल कर बैठे अपने आप को थिंग्स विल वर्क आउट द वे दे शुड येह, वी डू द बेस्ट, जस्ट लाइक एनीवन वुड बट द रोड इज़ लॉन्ग, आई कैन ओनली बी स्ट्रांग इफ आई गेट यौर हेल्प टू कैरी ऑन थिंग्स विल वर्क आउट... तेरे, तेरे, तेरे, तेरे, तेरे, तेरे, तेरे तेरे प्यार में दुश्मन के ख़्वाहिश पूरे हो गए तेरे प्यार में बारिश के मौसम सूखे रह गए तेरे प्यार में, तेरे प्यार में, प्यार में, प्यार में प्यार में, प्यार में, प्यार में, प्यार में प्यार में, प्यार में, प्यार में, प्यार में प्यार में, प्यार में, प्यार में, प्यार में प्यार में पागल कर बैठे अपने आप को तेरे प्यार में पागल...

इश्क बिन कठिन - Ishq Bin Kathin (Vaibhav Bundhoo, Permanent Roommates Season 2)

Movie/Album: परमानेंट रूममेट्स 2 (2016) Music By: वैभव बुन्धू Lyrics By: वैभव बुन्धू Performed By: वैभव बुन्धू कहते हैं कि ये दिन इश्क बिन है कठिन ज़रा किस्मत आज़मा सही है ये रास्ता ऐसे ही दास्ताँ बनी नई ऐसे ही दास्ताँ बनी नई हम भी रह गए बेज़ुबाँ जब सारे गम ही बन गए अनकहे अफसाने हम भी रह गए बेज़ुबाँ... कहते हैं कि ये दिन...

Yeh Kya Hua Humain - ये क्या हुआ हमें (Vaibhav Bundhoo, Permanent Roommates Season 2)

Movie/Album: परमानेंट रूममेट्स 2 (2016) Music By: वैभव बुन्धू Lyrics By: वैभव बुन्धू Performed By: वैभव बुन्धू कह दे, ये कह दे मुझे ए ये क्या हुआ हमें, ये क्या हुआ हमें बस तू ये कह दे मुझे ए ये क्या हुआ हमें, ये क्या हुआ हमें मेहरबाँ, क़दरदाँ, मेरी जान-ए-जहां मेरे होने वाले छोटे-छोटे बच्चों की माँ जो भी तकलीफ़ें हैं तुझको मुझको सब दूर करने दे कभी हाँ, कभी ना कभी दोनों जहां कभी-कभी पागलों की तरह बातें करना जो भी तकलीफ़ें हैं तुझको मुझको सब दूर करने दे माना कि ये तकलीफ़ें मेरी वजह से हैं दुनियाँ के सारे मर्द गधे हैं कितनी बेवकूफ़ियाँ, तुमने सहे हैं सब खुल के कह दे माना कि ये तक़लीफ़ें... कह दे, ये कह दे मुझे... लगता है कहानी में एक ऐसा मोड़ भी आता है जब प्यार, इश्क़ और मोहब्बत से जहाँ ऐतबार मिट जाता है तेरा मन नहीं लगता है फिर मेरा मन भी सुलगता है ये नराज़गी आग ही ऐसी है जो होश और हवास जलाती है पर तू नसीब है मेरी ये ज़िन्दगी बिताने की तरकीब है मेरी बस तू ये कह दे मुझे...