Posts

Showing posts with the label Shailendra

ओ पंछी प्यारे - O Panchhi Pyare (Asha Bhosle, Bandini)

Movie/Album: बंदिनी (1963) Music By: एस.डी.बर्मन Lyrics By: शैलेन्द्र Performed By: आशा भोंसले दो नैनन से मिलन को दो नैना अकुलाएँ जब नैना हो सामने तो नैना झुक जाएँ ओ पंछी प्यारे, सांझ सकारे बोले तू कौन सी बोली, बता रे बोले तू कौन सी बोली ओ पंछी प्यारे... मैं तो पंछी, पिंजरे की मैना पंख मेरे बेकार बीच हमारे सात रे सागर कैसे चलूँ उस पार कैसे चलूँ उस पार ओ पंछी प्यारे... फागुन महीना फूली बगिया आम झरे अमराई मैं खिड़की से चुप-चुप देखूँ ऋतु बसंत की आई ऋतु बसंत की आई ओ पंछी प्यारे...

रिमझिम के तराने ले के - Rimjhim Ke Tarane Le Ke (Md.Rafi, Geeta Dutt, Kala Bazar)

Movie/Album: काला बाज़ार (1960) Music By: एस.डी.बर्मन Lyrics By: शैलेन्द्र Performed By: मो.रफ़ी, गीता दत्त रिमझिम के तराने ले के आई बरसात याद आये किसी से वो पहली मुलाक़ात रिमझिम के तराने... भीगे तनमन पड़े रस की फुहार प्यार का संदेसा लाई बरखा बहार मैं ना बोलू आँखे करे अँखियों से बात रिमझिम के तराने... सुन के मतवाले काले बादलों का शोर रुमझुम, घुमघुम नाचे मन का मोर सपनों का साथी चल रहा है मेरे साथ रिमझिम के तराने... जब मिलते हो तुम तो छिड़ते हैं दिल के तार मिलने को तुमसे मैं क्यूँ था बेकरार रह जाती हैं क्यों होठों तक आ के दिल की बात रिमझिम के तराने...

याहू चाहे कोई मुझे जंगली - Yahoo Chahe Koi Mujhe Junglee (Md.Rafi, Junglee)

Movie/Album: जंगली (1961) Music By: शंकर-जयकिशन Lyrics By: शैलेन्द्र Performed By: मोहम्मद रफ़ी याहू... याहू चाहे कोई मुझे जंगली कहे कहने दो जी कहता रहे हम प्यार के तूफानों में घिरे हैं हम क्या करें चाहे कोई मुझे जंगली कहे... याहू... याहू मेरे सीने में भी दिल है हैं मेरे भी कुछ अरमाँ मुझे पत्थर तो न समझो मैं हूँ आखिर एक इनसाँ राह मेरी वही जिस पे दुनिया चली चाहे कोई मुझे जंगली कहे... याहू... याहू सर्द आँहें कह रही हैं है ये कैसी बला की आग सोते-सोते ज़िन्दगानी घबरा के उठी है जाग मैं यहाँ से वहाँ जैसे ये आसमाँ चाहे कोई मुझे जंगली कहे...

जा जा जा मेरे बचपन - Ja Ja Ja Mere Bachpan (Lata Mangeshkar, Junglee)

Movie/Album: जंगली (1961) Music By: शंकर-जयकिशन Lyrics By: शैलेन्द्र Performed By: लता मंगेशकर जा जा जा मेरे बचपन कहीं जा के छुप नादाँ ये सफ़र है अब मुश्किल आने को है तूफाँ जा जा जा मेरे बचपन... ज़िन्दगी को नए रंग मिलने लगे एक किरण छू गयी फूल खिलने लगे जा जा जा मेरे बचपन... एक कसक हर घड़ी दिल में रहने लगी जो के तड़पा गयी फिर भी अच्छी लगी जा जा जा मेरे बचपन...