Posts

Showing posts with the label Tulsi Kumar

मैं जिस दिन भुला दूँ - Main Jis Din Bhulaa Du (Jubin Nautiyal, Tulsi Kumar)

Movie/Album: मैं जिस दिन भुला दूँ (2021) Music By: रोचक कोहली, एम अशरफ Lyrics By: मनोज मुंतशिर, मसरूर अनवर Performed By: जुबिन नौटियाल, तुलसी कुमार दिल ने मेरे तेरे दिल से कहा इश्क तो है वही जो है बेइन्तेहा तूने कभी जाना ही नहीं मैं हमेशा से तेरा, तेरा ही रहा के जब तक जियूँ मैं, जियूँ साथ तेरे फिर चाँद बन जाऊँ, तेरी गली का मैं जिस दिन भुला दूँ, तेरा प्यार दिल से वो दिन आखिरी हो, मेरी ज़िंदगी का मैं जिस दिन भुला दूँ... ना ठहरेगा कोई आँखों में मेरी ना ठहरेगा कोई आँखों में मेरी हो ना सकूँगा मैं और किसी का मैं जिस दिन भुला दूँ... मैं वो ख्वाब हूँ जो, किसी ने न देखा वो किस्सा हूँ मैं जो, बिन तेरे था आधा कोई चीज़ जँचती नहीं है कसम से मेरे हाथ में तेरे हाथों से ज़्यादा मेरे रात दिन भी लिखे नाम तेरे मेरे रात दिन भी लिखे नाम तेरे ज़रा हाल देखो दीवानगी का मैं जिस दिन भुला दूँ... हाँ, मिला तो मुझे तू मगर देर से क्यूँ हमेशा मुझे ये शिकायत रहेगी लगा ले गले से मुझे बिन बताये उम्र भर तुझे ये इजाज़त रहेगी मुझे अब कोई ग़म रुला ना सकेगा के तू है बहाना मेरी हँसी का मैं जिस दिन भुला दूँ...

इस क़दर - Is Qadar (Darshan Raval, Tulsi Kumar)

Movie/Album: इस क़दर (2021) Music By: सचेत-परंपरा Lyrics By: सईद क़ादरी Performed By: दर्शन रावल, तुलसी कुमार इस कदर तुमसे हमें प्यार हो गया हद से ज़्यादा हद से पार हो गया दिन तेरी चाहतों में गुज़रने लगे दिल कहे हर घड़ी तुमसे मिलने चलें पहलू में हरदम बैठे रहें डूबे रहें तेरे आँखों में इस कदर तुमसे हमें प्यार हो गया... हमें इश्क है तेरी यादों से हमें इश्क है तेरी बातों से तेरे नींद में आते ख्वाबों से तेरे साथ हुई मुलाक़ातों से मुझे इश्क है तेरे छूने से मुझे इश्क है तेरे होने से तेरे हाथ में अपने हाथों से तेरे साथ कटे दिन रातों से चेहरे को तेरे देखा करें चेहरे को तेरे देखा करें ले के तुझे इन बाँहों में इस कदर तुमसे हमें प्यार हो गया... आँखें ये मुझसे कहें बस तुमको ये तकती रहें तू ही तू बसा दिल में हरदम बेपनाह दिल तो चाहे देदे तुझको फूलों से भरी राहें तुम्हारी हर अदा, तुम्हारी हर नज़र पे हम मरने लगे उन पे हम मरने लगे इस कदर तुमसे प्यार हो गया इस कदर दिल निसार हो गया इस कदर बेकरार हो गया इस कदर अब खुमार हो गया इस कदर तुमसे प्यार हो गया...

तेरा नाम - Tera Naam (Darshan Raval, Tulsi Kumar)

Movie/Album: तेरा नाम (2021) Music By: मनन भारद्वाज Lyrics By: मनन भारद्वाज Performed By: दर्शन रावल, तुलसी कुमार हाँ बनूँ तेरा कैदी क़सम है खाई हाँ बनूँ तेरा कैदी क़सम है खाई माँगूँ कभी ना फिर तुझसे रिहाई बेड़ियाँ लगा दूँ तुझे इश्क की फिर चाहे जो भी दे तेरी गवाही छोड़ के तुझको जाना कहाँ है जहाँ है तू बस रहना वहाँ है बाँध लेना कसके मुझे मेरा नाम है लिखा वहाँ इक पेड़ पे तू भी लिख देना अपना साथ में हाँ मेरे नाम की कलम स्याही तेरे नाम की बस यही तू रखना हाथ में मेरा नाम है लिखा... आज कल खयालों में रहती हूँ मैं तेरे कहती हैं सहेलियाँ मेरी दिखता क्यूँ हर जगह तू बार-बार मुझको कैसी ये पहेलियाँ तेरी तेरे बिना नहीं है मेरा भी गुज़ारा तेरा-मेरा क्या अलग है, अब है हमारा जहाँ लिखा है नाम हमारा उसी जगह है एक किनारा मिलना वहीं पे मुझे तेरा नाम था पढ़ा मैंने इक पेड़ पे मैंने लिख दिया अपना साथ में तेरे नाम की कलम स्याही मेरे नाम की बस यही था मेरे हाथ में मैंने सुना था इक जोगी से इश्क के बारे में मैंने सुना था इक जोगी से इश्क के बारे में कान्हा मिले थे राधा जी को नदी किनारे पे कान्हा मिले थे राधा जी को नदी क...

मेरी अदा भी - Meri Adaa Bhi (Tulsi Kumar, Rahat Fateh Ali Khan, Ready)

Movie/Album: रेडी (2011) Music By: प्रीतम चक्रबर्ती Lyrics By: कुमार Performed By: तुलसी कुमार, राहत फ़तेह अली खान इश्क ने मेरे ये कैसा काम कर दिया मेरा आशिकों में ऊँचा नाम कर दिया इश्क ने मेरे... लुट गया वो जिसको भी हँस के सलाम कर दिया देखो, मेरी अदा भी आज क्या कर गयी देखो, मेरी अदा भी आज क्या कर गयी यहाँ जितने भी दिल हैं तबाह कर गयी मेरी अदा भी आज क्या कर गयी पछताए अँखियों को तुझसे जोड़ के अँख मिली चला छोड़ के इस दिल ने धोखा दे दिया अरे हाँ, हर पल अपने ही इंतज़ार का भोले-भाले तूने मेरे दिल को प्यार का रोग ये अनोखा दे दिया ओ हुस्न से यहाँ करूँ मैं छेड़कानियाँ लगती है सितम, क्यूँ मेरी मेहरबानियाँ हर जुबान पर अब तक यही है कहानियाँ देखो, मेरी अदा भी... तेरे पीछे-पीछे मेरा सबर खो गया जाने कब कैसे तेरा असर हो गया तेरे सौ-सौ जादू चल गए अरे हाँ तू ही जाने कैसे मैं तो तेरी हो गयी तेरे रस्तों में मेरी नींद खो गयी तेरी वादे मुझको छल गए पल दो पल को मैं तेरा मेहमान हो गया जो भी था तेरा मुझ पे कुरबान हो गया चैन खो गया दिल का भी तो नुकसान हो गया देखो, मेरी अदा भी...

हमको प्यार हुआ - Humko Pyaar Hua (K.K., Tulsi Kumar, Ready)

Movie/Album: रेडी (2011) Music By: प्रीतम चक्रबर्ती Lyrics By: नीलेश मिश्रा Performed By: के.के., तुलसी कुमार बेबी आई कैन सी द सन राइजिंग इन यौर आईज़ बेबी एव्रीटाइम आई थिंक ऑफ यू यू मेक मी स्माइल बेबी आई विल बी यौर एव्री ड्रीम एंड यू शुड नो बेबी आई विल नेवर एवर वाना लेट यू गो ज़िन्दगी की नींदों की सुबह इश्क है बड़ी खूबसूरत-सी सज़ा इश्क है हमको प्यार हुआ, पूरी हुई दुआ ज़िन्दगी की नींदों की... चल चलें कहीं, उड़ के हम चलें कहीं आसमाँ इश्क है ख्वाहिशों सा खुला है मुझको छू गया, एक एहसास अनछुआ जैसे कोई नशा आसमाँ में घुला है प्यार हुआ हमको प्यार हुआ पूरी हुई दुआ हमको प्यार हुआ, पूरी हुई दुआ बेबी आई कैन सी द सन... ख्वाबों में कभी, मैंने सोचा था नहीं चाहतों का ख़ुदा, मुझको इतना यूँ देगा बेफिकर चला, अपनी ये डगर चला क्या पता था के दिल, तेरी खातिर रुकेगा प्यार हुआ हमको प्यार हुआ... कहे मुझे मेरा ये रस्ता है क्यों न ज़रा सा तू भटकता है अब तो है नायाब ये सफ़र ज़रा कहो तो मेरी मंज़िल से देखे मेरी वो राह साहिल से तू है तो है ख्वाब ये सफ़र करी दिल ने थोड़ी सी बेईमानियाँ दी है खुबसूरत सी परेशानियाँ हमको प्यार हुआ...

दस बहाने 2.0 - Dus Bahane 2.0 (Vishal Dadlani, Shekhar Ravjiani, K.K., Shaan, Tulsi Kumar, Baaghi 3)

Movie/Album: बागी 3 (2020) Music By: विशाल-शेखर Lyrics By: पंछी जलोनवी Performed By: विशाल ददलानी, शेखर रवजियानी, के.के., शान, तुलसी कुमार ये हेयर वी गो अगेन अटेम्पटिंग ओरिजिनल एंड बेतर दैन अर्लीयर ट्रेंड सेटिंग हर्ट ब्रेकिंग हेयर नाउ हेयर नाउ एवरीबॉडी पुट यौर हैंड्स अप इन द एयर नाउ हेयर नाउ हेयर नाउ एवरीबॉडी पुट यौर हैंड्स अप ऑल अप एंड से उसकी आँखों में बातें बातों में जादू से हेयर नाउ हेयर नाउ से हेयर नाउ हेयर नाउ उसकी आँखों में बातें बातों में जादू जादू में खो गए हम हो गए बेकाबू आई लुक्ड ऐट यू, यू लुक्ड ऐट मी और हो गयी मुश्किल एंड यू बिकेम माय डेस्टिनी तू ही मेरी मंज़िल दस बहाने दस बहाने दस दस दा दा... दस बहाने कर के ले गए दिल ले गए दिल दस बहाने कर के ले गए दिल ले गए दिल दस बहाने करके ले गए दिल यू स्टोल माय हार्ट फ्रॉम मी दस बहाने... ये दिल तो पहले ऐसा नहीं था किसने बहकाया ऐसा सपना दिखाया ये आँखें मेरी देखें उसी को सोचे बिना ही उसे अपना बनाया क्यूँ जीना तो मरने से अब है कहीं मुश्किल खुद को जो खोया तो वो हो गया हासिल दस बहाने कर के... शी इज़ इन बीएड लाइक अ फायर जाने हुआ है क्या मैं तो ...

लगदी लाहौर दी - Lagdi Lahore Di (Guru Randhawa, Tulsi Kumar, Street Dancer 3D)

Movie/Album: स्ट्रीट डांसर 3D (2020) Music By: गुरु रंधावा, सचिन-जिगर, वी Lyrics By: गुरु रंधावा Performed By: गुरु रंधावा, तुलसी कुमार काला जादू करदी आ तेरी अंख सोह्णिए पूरा लंदन हिलदा हिले जो तेरा लक्क सोह्णिए ओ मुंडेया नू मारेगी मुंडेया नू मारेगी ना आवे हस्स सोह्णिए केड़ा पिंड शहर तेरा तू मैनु दस्स सोह्णिए ओ लगदी ओ लगदी लाहौर दी आ जिस हिसाब ना हंसदी आ ओ लगदी पंजाब दी आ जिस हिसाब ना तकदी आ ओ लगदी लाहौर दी आ जिस हिसाब ना हंसदी आ कुड़ी दा पता करो केड़े पिंड दी आ केड़े शहर दी आ ओ लगदी लाहौर दी आ... दिल्ली दा नखराया स्टाइल ओहदा वखराया मुंडेया नू मुंडेया नू पागल कर दि आ जिस हिसाब ना चलदी आ ओ लगदी लाहौर दी आ जिस हिसाब ना हंसदी आ कुड़ी दा पता करो पता करो, पता करो... कातिल अदावाँ तो बचणा मैं चावाँ पर बच भी ना पावाँ की कराँ संगदा रवाँ मैं मंगदा रवाँ मैं पर बोल भी ना पावाँ की कराँ दिल्ली दा नखराया स्टाइल मेरा वखराया इम्प्रेस ना करदी है मैनू तेरी बात सोह्णिए लख कोशिश कर ले पर मैं ना सेट होणिये तेरे वस दी ना मैं हूँ तेरे वस दी ना मैं हूँ तू कर ट्रस्ट सोह्णिए होर कुछ बाकी कहने को तो चल दस्स सोह्णिए अख...

आईना - Aaina (Arko, Tulsi Kumar, Neha Kakkar, The Body)

Movie/Album: द बॉडी (2019) Music By: आर्को प्रावो मुखर्जी Lyrics By: आर्को प्रावो मुखर्जी Performed By: आर्को, नेहा कक्कड़, तुलसी कुमार मैं रहूँ तेरे सामने बना ले मुझे आईना के मेरे हर लफ्ज़ का तू ही एक मायना मैं रहूँ तेरे सामने... तू चाहे इल्ज़ाम दे या फिर कर ले गिला सहूँगा हर दर्द मैं जो मुझे बस तू मिला मैं रहूँ तेरे सामने... तू, है जहाँ पे मेरी जुस्तुजू हो के तुझसे ही तो रूबरू मुझे मरहम मिला और तभी तेरी आँखों से उतरी हँसी मेरे होठों पे आ के बसी मुझे हमदम मिला मेरे हाथों की इन लकीरों में बस जा मैं आया तुझे थामने, थामने मैं रहूँ तेरे सामने... बस यूँ, तेरी बाहों में बैठी रहूँ राज़ दिल के तुझी से कहूँ तो चले सिलसिला जो कभी, एक लम्हा लगे एक सदी मैं दोबारा बनूँ अजनबी मुझे खुद से मिला कहानी ये दो रूह के कश्मकश की लिखी है इसी शाम ने मैं रहूँ तेरे सामने...

अँखियों से गोली मारे - Ankhiyon Se Goli Maare (Tulsi, Mika, Dev, Asees, Pati Patni Aur Woh)

Movie/Album: पति पत्नी और वो (2019) Music By: तनिष्क बागची, लीजो जॉर्ज-डी जे चेतास Lyrics By: शब्बीर अहमद Performed By: मीका सिंह, तुलसी कुमार, देव नेगी, असीस कौर बेबी मेरी हाय हाय गोली मारे अँखियों से हाय हाय गोली मारे बेबी मेरी आये हाय गोली मारे हाय गोली, गोली मारे बेबी मेरी हाय हाय गोली मारे... होये अँखियों में लगा के काजल वेरी कूल लगती है हाय तू लेंस लगा के गोरी ब्यूटीफूल लगती है हाय तूने किया है जादू दिल ये हुआ बेकाबू नखरे कमाल रे (नखरे कमाल रे) रीलोड अपने दीवाने का अपने दीवाने का अपने दीवाने का कर के बुरा हाल रे कि अँखियों से गोली मारे होए अँखियों से गोली मारे लड़की कमाल रे कि अँखियों से गोली मारे अँखियों से गोली मारे लड़का कमाल रे अँखियों से गोली मारे बेबी मेरी हाय हाय गोली मारे... होये चोरी-चोरी चुपके-चुपके मैं भी तुझ पे मरता था शाम सवेरे दिलबर जानी प्यार तुझी से करता था चोरी चोरी चुपके चुपके मैं भी तुझ पे मरती थी शाम सवेरे दिलबर जानी प्यार तुझी से करती थी जिसको चाहे पागल कर दे अपने हुस्न के जादू से हो उसके लम्बे लम्बे काले काले हो उसके लम्बे लम्बे काले काले नागिन से बाल वे कि अ...

थोड़ी जगह - Thodi Jagah (Arijit Singh, Tulsi Kumar, Marjaavaan)

Movie/Album: मरजावाँ (2019) Music By: तनिष्क बागची Lyrics By: रश्मि विराग Performed By: अरिजीत सिंह, तुलसी कुमार थोड़ी जगह दे दे मुझे तेरे पास कहीं रह जाऊँ मैं खामोशियाँ तेरी सुनूँ और दूर कहीं ना जाऊँ मैं अपनी ख़ुशी दे के मैं तुझे तेरे दर्द से जुड़ जाऊँ मैं मिला जो तू यहाँ मुझे दिलाऊँ मैं यकीं तुझे रहूँ हो के तेरा/री सदा बस इतना चाहता/ती हूँ मैं थोड़ी जगह दे दे मुझे... हूँ बेसहारा तेरे बिना मैं तू जो ना हो तो मैं भी नहीं देखूँ तुझे यारा जितनी दफ़ा मैं तुझपे है आता मुझको यकीं सबसे मैं जुदा हो के अभी तेरी रूह से जुड़ जाऊँ मैं मिला जो तू यहाँ मुझे...

हैया हो - Haiya Ho (Tulsi Kumar, Jubin Nautiyal, Marjaavaan)

Movie/Album: मरजावाँ (2019) Music By: तनिष्क बागची Lyrics By: तनिष्क बागची Performed By: तुलसी कुमार, जुबीन नौटियाल चाहे मेरी जान तू ले ले चाहे ईमान तू ले ले चाहे मेरी जान तू ले ले चाहे ईमान तू ले ले प्यार इक बार तो दे दे हैया हो हैया चाहे मेरी जान तू ले ले... मिल जाए दुनिया ये परवाह नहीं है एक बस मुझको है तेरी कमी हो के भी तू मेरे पास नहीं है जैसे फ़लक तू मैं तेरी ज़मीं मेरी हर शाम तू ले ले कोई भी दाम तू ले ले प्यार इक बार तो दे दे हैया हो हैया आई गॉट वन मोर तू मेरी बाहों में तू ही निगाहों में तुझसे जुड़ी है ये मेरी बंदगी तू इस तरह से हाँ ज़िंदा है मुझमें तू जी रही है मेरी ज़िन्दगी मेरी हर शाम तू ले ले कोई भी दाम तू ले ले... हेयर वी गो ओ हैया, ओ हैया...