Posts

Showing posts with the label Romy

वारूँ - Vaaroon (Romy, Mirzapur)

Movie/Album: मिर्ज़ापुर (2018) Music By: आंनद भास्कर Lyrics By: गिन्नी दीवान Performed By: रोमी तूने डारा जो प्रीत का डोरा मनवा बैरी रहा ना ये मोरा बदला ना था ये किस्मत का फेरा जब तक तू ना था तारा मोरा मोरी रतियों से छूटा अँधेरा तूने मुस्कानों को यूँ बिखेरा मैं था भटका, न मोरा बसेरा तोहरी साँसों में घर है मिला वारूँ-वारूँ, मैं वारूँ तोरी अब ना जग की है परवाह कोई थाम ले तू मोरी जिंदगी तोहसे बढ़ के ना कोई खुशी वारूँ-वारूँ, मैं वारूँ तोरी आज सौंपे हैं सपने सभी नैना तोरे तिजोरी मोरी, है मोरी तूने डारा जो प्रीत का डोरा... तोरे नाम का मोहे धागा डाल दे तू ले जा मोहे मोहे जाना है संग तोरे तोरे नाम का मोहे धागा डाल दे तू ले जा मोहे मोहे जीना है संग तोरे वारूँ-वारूँ, मैं वारूँ तोरी अब तू मोरा है, मोरा सभी आँच आवे ना तोपे कोई करता रब से दुआ मैं यही वारूँ-वारूँ, मैं वारूँ तोरी प्रीत अपनी रहेगी बनी चाहे सुख हो या दुख हो कभी मैं रहूँगा तोरे पास ही तोसे बोला नहीं मोरा मनवा मोगरे सा तू मोरा शगुनवा सौंधा-सौंधा सा ये साथ तोरा चुपके-चुपके से महका दिया तोरे आगे मैं सर को झुका लूँ तोरे सपने पलक पे बिठा लूँ क...

मुफ्त का चंदन - Muft Ka Chandan (Shreyas Jain, Romy, Pinky Maidasani, Lootcase)

Movie/Album: लूटकेस (2020) Music By: रोहन-विनायक Lyrics By: श्रेयस जैन Performed By: श्रेयस जैन, रोमी, पिंकी मैदासनी लास्ट टाइम पूछ रहा हूँ किसका सूटकेस है? किसका सूटकेस है? तू, धोखे से घुस के झरोखे में दूजे की सेटिंग को पप्पी लिया क्यूँ, हवा में तीतर सा उड़ता तीर पकड़ के तू पंगे लिया चू, कितना बड़ा है तू यार यू, आर थकेला पिया थू, जा पहले रायता फैलाया है तूने जो उसको समेट के आ नन्दा नन्दा नन्दा नन्दा नन्दा नन्दा नन्दा नन्दा नन्दा नन्दा नन्दा नन्दा नन्दा नन्दा नन्दा नन्दा मुफ्त का चन्दन घिस घिस के नंदन नंदन मुफ्त का चन्दन घिस घिस के नंदन नंदन बोल रे छोटे तुझको क्या मिला धोती से चड्डी हो गया मामला मुफ्त का चन्दन, चंदन नंदन पैसे की यारी है तेज कटारी सब के नहीं बस की ये दुनियादारी ले के उधारी तुझको क्या मिला धोती से चड्डी हो गया मामला मुफ्त का चंदन... तो क्या करता मैं कब तक भूखा मरता मैं भगवान का बात मत कर गरीब हूँ, नहीं डरता मैं क्रेज़ी पिया, तूने ये क्या किया खाली फोकट अंगीठी में मुँह दे दिया इक्विस एफ्रीकानस असिनस मतलब गधा गधे के जैसा मत गा क्रेज़ी पिया तूने ये क्या किया खाली फोकट अंगीठी में...

नाचन नू जी करदा - Nachan Nu Jee Karda (Romy, Nikhita Gandhi, Angrezi Medium)

Movie/Album: अंग्रेज़ी मीडियम (2020) Music By: तनिष्क बागची, टाइगरस्टाइल Lyrics By: जसबीर फुल्लावालिया Performed By: रोमी, निकिता गाँधी आहा नाउ चेक दिस आउट गिद्दे विच नचदी ऐ नारे नी सुण हुस्ण दिए सरकारे नी गिद्दे विच नचदी ऐ नारे नी सुण हुस्ण दिए सरकारे नी उंज दिल तां नचदा नाळ तेरे दिल तां नचदा नाळ तेरे बावें पब चकणा औंदा नी बाँह फड़ के नचण नू जी करदा की करिए नचणा औंदा नी बाँह फड़ के नचण नू जी करदा की करिए नचणा औंदा नी इक तो मेरी चाल शराबी दूजा चेहरा किल्लर वे क्यूँ खड़ा है दूर तू मुंडेया जैसे कोई पिल्लर वे इक तो मेरी चाल शराबी दूजा चेहरा किलर वे क्यूँ खड़ा है दूर तू मुंडेया जैसे कोई पिलर वे अफ़सोस ना कर मुटियारे नी तू लगदी मैनू प्यारी नी अफ़सोस ना कर मुटियारे नी तू लगदी मैनू प्यारी नी देख के तुझको यार मेरे देख के तुझको यार मेरे दिल अंदर पौंदा भंगड़ा नी बाँह फड़ के नचण नू... अरे होर नचणा के तेरे नाल मैं जंचणा के दिल कवे होर नचणा के तेरे नाल मैं जंचणा देख के तुझको यार मेरे देख के तुझको यार मेरे दिल अंदर पौंदा भांगड़ा नी बाँह फड़ के नचण नू...

प्यार तेनु करदा गबरू - Pyaar Tenu Karda Gabru (Romy, Shubh Mangal Zyada Saavdhan)

Movie/Album: शुभ मंगल ज़्यादा सावधान (2020) Music By: यो यो हनी सिंह, तनिष्क बागची Lyrics By: यो यो हनी सिंह, वायु, जे-स्टार Performed By: रोमी नखरा दिखाई फिरे दिन रात रुलाई फिरे दुनिया ते फिरदा ए दिल रुसवाई फिरे प्यार बड़ा करदै गबरू प्यार बड़ा करदै गबरू कोई रोके तो हाँ रोक के दिखाए किसी तो नहीं डरदै गबरू प्यार बड़ा करदै गबरू तेरी मेरी जोड़ी को नामुमकिन तोड़ना जग छूट जावे मैंने हाथ नि छोड़ना वादा ऐ करदै गबरू प्यार बड़ा करदै गबरू ज़िंदा है एक तेरे लई की तुझपे ही मरदै गबरू प्यार बड़ा करदै गबरू मुंडा दिल तो ये समझे ना दुनिया के तौर कोई दुनिया तो मेरी बस तू है नहीं और कोई तेरे लई लड़दै गबरू प्यार बड़ा करदै गबरू छड्डा हूँ जग मैं तां सारा बस इक तैनू फड़दै गबरू प्यार बड़ा करदै गबरू प्यार बड़ा करदै गबरू ओ तेरे उत्ते मरदै गबरु प्यार बड़ा करदै गबरू...

ज़ुम्बा - Zumba (Romy, Good Newwz)

Movie/Album: गुड न्यूज़ (2019) Music By: तनिष्क बागची Lyrics By: वायु Performed By: रोमी ज़ुम्बा तां सजदा ओ ज़ुम्बा तां सजदा ज़ुम्बा तां सजदा ओ ज़ुम्बा तां सजदा कुवे ते पाणी परेन्दिये तू मल-मल पैर ना दो कुवे ते पाणी परेन्दिये तू मल मल पैर ना दो वागी चंबा केहणे गया तू बैठी हार परो वागी चंबा केहणे गया तू बैठी हार परो दुनिया सारी सुक्खी रोटी दिल तां मगर पराठा बेबी साड्डी वेख वरायटी शेक करे लख ठा ठा भंगड़े वाली बीट पे आजा ठुमके दे दो चार ज़ुम्बा तां सजदा ओ ज़ुम्बा तां सजदा ज़ुम्बा तां सजदा जदो विगल करे सरदार ज़ुम्बा तां सजदा जदो विगल करे सरदार ज़ुम्बा तां सजदा कुवे ते पाणी परेन्दिये... ज़रा पैर चला लो जी ज़रा कमर हिला लो जी ये शरम का कोलेस्ट्रोल सिस्टम से निकालो जी हाय हाय हाय हाय शावा ओ ज़रा पैर चला जी... थोड़ा संग मेरे आना थोड़ी बॉडी तू घुमाना क्यूँ खड़ी हो बण के खंबा कट जायेगा फिगर घट जायेगी उमर एवरीवन लेट्स डू द ज़ुम्बा ज़ूम ज़ूम ज़ुम्बा...

काला जोड़ा - Kala Joda (Romy, Shalmali, Raftaar, Manisha, Bhangra Paa Le)

Movie/Album: भंगड़ा पा ले (2020) Music By: आकाशदीप सेनगुप्ता Lyrics By: रफ्तार, श्लोक लाल, मनीषा Performed By: रोमी, शलमली खोलगड़े, रफ्तार, मनीषा ए रंग कदी नी पाया (ए रंग कदी नी पाया) ए पा के नई आज़माया (ए पा के नई आज़माया) आज काला जोड़ा पा मेरी गली तेरा आना जाना कभी मुझसे आँख, मिलाना मेरी गली तेरा... हूँ शहर की गोरी दिल किया चोरी जनता तो सारी देखो बावली होरी रख मुझ को संभाल के कीमती जैसे होती बंद तिजोरी काला रंग तुझ पे जचेगा कसम से टिप-टॉप लगेगा रे मेरी फरमाइश तू पूरी कर आज हाँ तभी तो माहौल बनेगा ऐ रंग कदी नी पाया पा के नई आज़माया आज काळा जोड़ा पा साड्डी फरमाइश ते ज़रा पा के सामने आ साड्डी फरमाइश ते आज काळा जोड़ा... आ आजा संग में तू थिर क ले तू तो बड़ी सोह्णी लगदी है मैं अदा हूँ, है हया तू अपनी ये जोड़ी तगड़ी है है अलग सी, ताल दिल की तूने जो बाहें पकड़ी हैं कह रहा तो मानती हूँ अपनी ये जोड़ी तगड़ी है तेरी तारीफ करता ज़माना है तू ही तो मेरा निशाना है जहाँ भी जाना हो कह दे तू सारा जहां ही घूम आना है ए रंग कदी नी पाया...

आरी आरी - Aari Aari (Bombay Rockers, Romy, Satellite Shankar)

Movie/Album: सैटेलाइट शंकर (2019) Music By: तनिष्क बागची Lyrics By: कुमार Performed By: बॉम्बे रॉकर्स, रोमी ओहो , हड़िप्पा चक दे ढोलिया पंगड़े दा साउंड वे (डुंग डुंग डुंग) अज्ज हिलदा ग्राउंड वे (डुंग डुंग डुंग) ढोली ढोल वजा दे (डुंग डुंग डुंग) अस्सी लाणे राउंड वे (डुंग डुंग डुंग) पंगड़े दा साउंड वे... कद जेब विचो फ़ोण कर कैमरा तू ओण फोटो खिचदा रवी रात सारी आरी आरी आरी (हड़िप्पा) आरी आरी आरी, सुबह तक नचणे दी आहा, कर लो जी तैयारी आरी आरी आरी, हड़िप्पा आरी आरी आरी, सुबह तक नचणे दी आहा, कर लो जी तैयारी हो सीज़न खुशियाँ दा वे, सीने विच दिल नचदा टिप-टॉप लगदे सारे, हर कोई है जचदा हो लाउड स्पीकर गाये हो लाउड स्पीकर वे अस्सी लाये पड़ोसी मनदा बुरा, ओहो पड़ोसी मनदा बुरा मन जाए हो शुभ दिन मितराँ दे हो शुभ दिन मितराँ दे घर आये असी पंगडे दे ढोल सानु रोके ऐथे कौण एहे नोट से कर जो जाली आरी आरी आरी... तैनू जे हंसदा वेखेया मेरे दिल विच वज्ज गए ढोल सारी दुनिया वेख लई तेरे हासे दा नहीं मोल तेरे मुखड़े ते अस्सी लूट गए नि जिंद जान तेरे ते वारी आरी आरी आरी...