Posts

Showing posts with the label Asees Kaur

हसीना पागल दीवानी - Hasina Pagal Deewani (Mika Singh, Asees Kaur, Indoo Ki Jawani)

Movie/Album: इंदू की जवानी (2020) Music By: मीका सिंह Lyrics By: शब्बीर अहमद Performed By: मीका सिंह, असीस कौर ऐसा किसने पिलाया जो दीवानी बन गयी जाने कुछ तो मिलाया जो कहानी बन गयी ऐसा किसने पिलाया... इन बातों से तो मैं थी अनजानी दिल मेरा हाय कर बैठा शैतानी आज ना सोना सारी रात दिल मेरा हो सावन में लग गयी आग दिल मेरा हाय हो सावन में लग गयी आग दिल मेरा हाय हाय कहाँ से तू आई बेबी कहाँ पे तू जाएगी लगता है फ्लोर पे तू तबाही मचाएगी सुन ऐ हसीना पागल दीवानी सुन ऐ हसीना पागल दीवानी आज ना सोया सारी रात के दिल मेरा हाय हो सावन में लग गयी आग... मूड बना के शरम हटा के ग्लो देखो आया मेरे फेस पे हाय आई मम्मी को पटा के डैडी से छुपा के दारू ना गिराना मेरे ड्रेस पे हो सुन ऐ हसीना पागल दीवानी सुन ऐ हसीना पागल दीवानी डर ना जाणा सारी रात के दिल मेरा हाय हो सावन में लग गयी आग...

दीदार दे - Deedar De (Asees Kaur, Dev Negi, Chhalaang)

Movie/Album: छलांग (2020) Music By: विशाल-शेखर Lyrics By: पंछी जालोनवी Performed By: असीस कौर, देव नेगी मोह माया, मोह माया, मोह माया मोह माया, मोह माया, मोह माया कि मैंने नज़र जो मारी रे पड़ेगा दिल पे भारी रे मैं तो तुझको कर दूँ सिक ओ यार वे ये मेरा असर खुमारी रे बातें बड़ी करारी रे तेरे दिल से कर लूँ प्ले ओ यार वे सौ बार वे मारूँ तेरे सौ बार वे मारूँ तेरे मारे जो तू इक बार वे दीदार दे दीदार दे, दीदार दे दीदार दे, दीदार दे दीदार दे, दीदार दे दीदार दे, दीदार दे दीदार दे, दीदार दे दीदार दे, दीदार दे दीदार दे, दीदार दे दीदार दे, दीदार दे ओरी तेरे मूव्स बड़े शैतानी मुझे अच्छी लगी नादानी डेंजर ये तेरा तौर तरीका रे पहले तू बन गयी दिल की रानी फिर करने लगी मनमानी तौबा ये तेरा फ्रॉड सलीका रे इक रात भर तू मान जा इक रात भर तू मान जा कल कर दे ना इनकार वे दीदार दे...

जान बन गए - Jaan Ban Gaye (Mithoon, Vishal Mishra, Asees Kaur, Khuda Haafiz)

Movie/Album: खुदा हाफिज़ (2020) Music By: मिथुन Lyrics By: मिथुन Performed By: मिथुन, विशाल मिश्रा, असीस कौर एहसास की जो ज़ुबान बन गए एहसास की जो ज़ुबान बन गए दिल में मेरे मेहमान बन गए आपकी तारीफ में क्या कहें आप हमारी जान बन गए आप हमारी जान बन गए आप ही रब आप ईमान बन गए आप हमारी जान बन गए किस्मत से हमें आप हमदम मिल गए जैसे की दुआ को अल्फाज़ मिल गए सोचा जो नहीं वो हासिल हो गया चाहूँ और क्या कि खुदा दे अब मुझे रब से मिला इक अयान बन गए ख़्वाबों का मेरे मकान बन गए आपकी तारीफ में क्या कहें... दीन है इलाही मेरा मान है माही मैं तो सजदा करूँ उनको अर्ज़ रुवायी मेरी फ़र्ज़ दवाई मेरी इश्क हुआ मुझको दीन है इलाही... जान बन गए Reprise तुम जो मिल गए तो खुदाया मिल गया आज को मेरे तेरा साया मिल गया तेरी थी कमी वो पूरी हो गई रब का है करम जो गँवाया मिल गया रब से मिला इक अया बन गए ख़्वाबों का मेरे मकान बन गए आपकी तारीफ में क्या कहूँ आप हमारी जान बन गए आप हमारी जान बन गए

हुई मलंग - Hui Malang (Asees Kaur, Haarsh Limbachiyaa, Malang)

Movie/Album: मलंग (2020) Music By: वेद शर्मा Lyrics By: कुणाल वर्मा Performed By: असीस कौर, हर्ष लिम्बाचिया काफ़िरा तो चल दिया काफ़िरा तो चल दिया, इस सफर के संग मंजिलें ना दूर कोई, ले के अपना रंग के हुई मैं, के हुई मैं के हुई मैं मलंग मलंग मलंग के हुई मैं मलंग मलंग मलंग के हुई मैं मलंग मलंग मलंग मैं मलंग हाय रे मैं बैरागन सी जिऊँ ये भटकता मन मैं बैरागन सी जिऊँ ये भटकता मन अब कहाँ ले जायेगा ये आवारापन के हुई मैं मलंग मलंग मलंग... टू लिव लाइफ फ्रॉम वन हाई टू अनदर कुछ धुआँ है कुछ दुआ है खामोशी का साज़ है सूखा दरिया प्यासा ज़रिया भीगे बस अल्फ़ाज़ है रेत सी बिखरी हूँ मैं तेरी ज़मीं का करम चाँद के इन दागों का तू ही तो है मरहम के हुई मैं के हुई मैं मलंग मलंग मलंग...

इश्कबाज़ियाँ - Ishqbaaziyaan (Jubin, Asees, Harshdeep, Alamgir, Happy Hardy and Heer)

Movie/Album: हैप्पी हार्डी एंड हीर (2020) Music By: हिमेश रेशमिया Lyrics By: शब्बीर अहमद Performed By: ज़ुबिन नौटियाल, हर्षदीप कौर, असीस कौर, आलमगीर खान दिल से मेरे खेल रही हो होठों से कुछ ना बोल रही हो दिल से मेरे खेल रही हो होठों से कुछ ना बोल रही हो बोल रही हो नैना करें इश्कबाज़ियाँ तेरे नैना करें इश्कबाज़ियाँ तेरे नैना करें इश्कबाज़ियाँ ले गई ले गई दिल तेरी मुस्कान पेह गई कलेजे विच ठंड मेरी जान देखा तैनू पहली वारी जागे अरमान हर इक अदा पे हुआ जट कुर्बान तेरी गली आ के चन्ना, मैं दिल हारा हूँ जागते सोए कितनी, रातें गुज़ारा हूँ ओ मेरे माही सोणा, कैसे बताऊँ ये मैं तेरी आशिकी का, किस कदर मारा हूँ दिल से मेरे... साड्डा चिड़ियाँ दा चम्बा वे बाबुल अस्सा उड़ जाणा साड्डा चिड़ियाँ दा चम्बा वे बाबुल अस्सा उड़ जाना साड्डी लंबी उडारी वे साड्डी लंबी उडारी वे बाबुल अस्सा उड़ जाना साड्डा चिड़ियाँ दा तेरा नाम जब भी मेरे होंठों पे आता है आपे में दिल नहीं रहता, जग भूल जाता है टूटेगी जाने कब ये खामोशियाँ तेरी उस इंतज़ार का क्यूँ वक्त नहीं आता है दिल से मेरे... ले गई ले गई दिल तेरी मुस्कान...

ले जाना - Le Jaana (Himesh, Navraj, Harshdeep, Asees, Happy Hardy and Heer)

Movie/Album: हैप्पी हार्डी एंड हीर (2020) Music By: हिमेश रेशमिया Lyrics By: कुमार Performed By: हिमेश रेशमिया, नवराज हंस, हर्षदीप कौर, असीस कौर शगना वाली रात है ते ढोल गली विच वजदा वे तारे पांदे बोलिया ते चाँद ज़मीं ते नचदा वे सौंह रब्ब दी ले गया दिल तेरा शरमाणा लै जाणा लै जाणा भई लै जाणा लै जाणा लै जाणा लै जाणा, तैनू लै जाणा लै जाणा लै जाणा, तैनू लै जाणा ओये लै जाणा लै जाणा, तैनू लै जाणा लै जाणा लै जाणा, तैनू लै जाणा लै जाणा लै जाणा, तैनू लै जाणा लै जाणा डोली'च बिठा के तैनू लै जाणा जग से चुरा के तैनू लै जाणा डोली'च बिठा के तैनू लै जाणा घर तेरे आ के तैनू लै जाणा डोली'च बिठा के तैनू लै जाणा... शगना वाली रात है... मेरे हत्था दे विच आइयाँ तेरी गोरी नर्म कलाइयाँ मैनू सारे दीं बधाइयाँ ओ सोह्निये मैं चूड़ियाँ मंगवाइयाँ तेरे रंगा विच रंगवइयाँ बस तेरे लई बनवइयाँ ओ सोह्निये चूड़ियाँ पवां के तैनू लै जाणा अपणा बणा के तैनू लै जाणा डोली'च बिठा के तैनू लै जाणा घर तेरे आ के तैनू लै जाणा ओये लै जाणा लै जाणा तैनू लै जाणा लै जाणा डोली'च बिठा के तैनू लै जाणा... दिल वाली बातें सुन तुझको ...

आदत - Aadat (Himesh, Asees, Rabbi, Ranu, Happy Hardy and Heer)

Movie/Album: हैप्पी हार्डी एंड हीर (2020) Music By: हिमेश रेशमिया Lyrics By: सोनिया कपूर रेशमिया Performed By: हिमेश रेशमिया, असीस कौर, रब्बी शेरगिल, रानू मंडल जो कदी छुट्टेणा वो चाहत बुरी मान ले इश्क है आफ़त बुरी जानवर्गी सोहणी फब्बत रूह की तू बण गयी लत बड़ी ही नशीली संगत तेरी तू है मेरी आदत बुरी तू है मेरी आदत बुरी बेताबियों में तेरी जाएगी जाँ ये मेरी तू है मेरी आदत बुरी तू है मेरी आदत बुरी चनवर्गी सोहणी फब्बत... दिल ने जिसे, अपना कहा ऐ हमसफ़र, तू है वही तू है मेरी आदत बुरी तू है मेरी आदत बुरी ये तय अब तो जीना मेरा है तेरी गली दिल की दुनिया में तुझे पाने की दुआएँ चली अब इबादत में तेरी जाएगी जाँ ये मेरी तू है मेरी आदत बुरी तू है मेरी आदत बुरी जानवर्गी सोहणी फब्बत... यारा तेरी यारी लगती जैसे कोई जादूगरी हर लम्हा तेरी याद तू है पहली मुराद तू आखरी पास है जो तू मेरी तड़प को राहत मिले तेरे बारे में जब सोचूँ मैं जन्नत मिले गुस्ताखियों में तेरी जाएगी जाँ ये मेरी तू है मेरी...

वही हैं रस्ते - Wahi Hain Raste (Mohan Kannan, Asees Kaur, Panga)

Movie/Album: पंगा (2020) Music By: शंकर-एहसान-लॉय Lyrics By: जावेद अख्तर Performed By: मोहन कन्नन, असीस कौर खाली खाली दिल गूँजे तेरे नाम से लगे सारे पल नाकाम से तेरे बिन हूँ तन्हा-तन्हा​ तुझ से कहूँ कैसे वो ही हैं रस्ते, वो ही है घर वो ही जीने के सामान तुम थे तो जैसे ज़िंदा थे सारे तुम बिन लगे बेजान हर चीज़ मुझसे पूछे तुम हो कहाँ फासले क्यूँ बढ़े, दूरियाँ जब नहीं है यकीं आज भी, पर सुकूँ अब नहीं वो ही हैं रस्ते, वो ही है घर वो ही जीने के सामान दिल पर भारी कदमों से चलते तन्हाइयों के हैं लम्हे फीके दिन और सूनी रातें सोचें तुम्हारी ही बातें सुबह को लाना शाम तक लगता नहीं आसान खोने लगी है अब ये ज़िंदगी खुशियों की हर पहचान फासले क्यूँ बढ़े...

दिल ने कहा - Dil Ne Kaha (Shahid Mallya, Asees Kaur, Jassie Gill, Panga)

Movie/Album: पंगा (2020) Music By: शंकर-एहसान-लॉय Lyrics By: जावेद अख्तर Performed By: शाहिद माल्या, असीस कौर, जस्सी गिल हम्म, पहले-पहले तुमसे मिली जो निगाहें तो ये दिल ने कहा था अरे, यही तो है वो जिसे ढूँढ रहे थे जज़्बात तुम्हारे चलो, शुक्र करो के जिसे चाहा था आज तुम्हें मिल गया हाय (आज तैनू मिल गया, वे) ख़्वाबों की नवाज़िशें हैं चाहतों की बारिशें हैं डूब चले हैं जिसमें मैं भी और तुम भी हल्की-हल्की सी दीवानगी है हल्की-हल्की मस्ती दोनों खुश हैं के देखो अपनी आरज़ू का गुलशन खिल गया, ओए साँसें रुकने लगीं, पलकें झुकने लगीं हो ना हो, ये मोहब्बत है ओ, देखो धीरे-धीरे बातों-बातों में अब हो गया है कैसा कमाल ओ, देखो हौले-हौले आँखों-आँखों में दिल हो गया है कैसा निहाल ओ, देखो धीरे-धीरे बातों-बातों में अब हो गया है कैसा कमाल हो, रस्ते सहले हो गए हैं सारे तू जो मेरे साथ है जगमग पल हैं जैसे तारे दिन है कि रात है ओ, तेरे चेहरे की रौशनी से राहें मेरी हो गई हैं रोशन हो, तेरी खुशबू से महके हैं जैसे हर पल मेरे तन-मन कैसा है ये जुनूँ, दिल को दे जो सुकूँ हो ना हो, ये मोहब्बत है... ओ, देखो धीरे-धीरे...

अँखियों से गोली मारे - Ankhiyon Se Goli Maare (Tulsi, Mika, Dev, Asees, Pati Patni Aur Woh)

Movie/Album: पति पत्नी और वो (2019) Music By: तनिष्क बागची, लीजो जॉर्ज-डी जे चेतास Lyrics By: शब्बीर अहमद Performed By: मीका सिंह, तुलसी कुमार, देव नेगी, असीस कौर बेबी मेरी हाय हाय गोली मारे अँखियों से हाय हाय गोली मारे बेबी मेरी आये हाय गोली मारे हाय गोली, गोली मारे बेबी मेरी हाय हाय गोली मारे... होये अँखियों में लगा के काजल वेरी कूल लगती है हाय तू लेंस लगा के गोरी ब्यूटीफूल लगती है हाय तूने किया है जादू दिल ये हुआ बेकाबू नखरे कमाल रे (नखरे कमाल रे) रीलोड अपने दीवाने का अपने दीवाने का अपने दीवाने का कर के बुरा हाल रे कि अँखियों से गोली मारे होए अँखियों से गोली मारे लड़की कमाल रे कि अँखियों से गोली मारे अँखियों से गोली मारे लड़का कमाल रे अँखियों से गोली मारे बेबी मेरी हाय हाय गोली मारे... होये चोरी-चोरी चुपके-चुपके मैं भी तुझ पे मरता था शाम सवेरे दिलबर जानी प्यार तुझी से करता था चोरी चोरी चुपके चुपके मैं भी तुझ पे मरती थी शाम सवेरे दिलबर जानी प्यार तुझी से करती थी जिसको चाहे पागल कर दे अपने हुस्न के जादू से हो उसके लम्बे लम्बे काले काले हो उसके लम्बे लम्बे काले काले नागिन से बाल वे कि अ...

चंडीगढ़ में - Chandigarh Mein (Badshah, Hardy, Tanishk, Lisa, Asees, Good Newwz)

Movie/Album: गुड न्यूज़ (2019) Music By: तनिष्क बागची Lyrics By: तनिष्क बागची, बादशाह Performed By: बादशाह, हार्डी संधू, तनिष्क बागची, लीज़ा मिश्रा, असीस कौर दिला दे घर, दिला दे घर बना दे घर, दिला दे घर तूने प्यार से पुकारा चली आयी-आयी जोड़ी तेरी मेरी लगे बड़ी हाई-फाई तूने किया जो इशारा मैंने कर दिया सारा मैं ता रहणा तेरे नाल सोहणेया सारी की सारी तेरी विश करूँ पूरी सारी की सारी तेरी विश करूँ पूरी मैनू हाँ कर दे सोहणेया दिला दे घर, दिला दे घर दिला दूँ घर चंडीगढ़ में दिला दूँ घर चंडीगढ़ में दिला दूँ घर चंडीगढ़ में बना दूँ घर चंडीगढ़ में नैण शराबी तेरे सूट पंजाबी पाके हाय नी हाय नी दिल मंगदी जो भी कहेगी लगे हाथ दिला दूँ मुझे कसम लगे मेरे रब दी नोट उड़ा दूँ सारे ठुमके पे तेरे नोट उड़ा दूँ सारे ठुमके पे तेरे खाली कर दूँ बटुआ दिला दे घर... इनी मीनी माईनी मो बेबी कम, बेबी गो बेबी मैं तो तेरी ब्यूटी का फैन हूँ तू गोरी गोरी छोरी छोरा मैं भी टैन हूँ ये घर वर की न कर परवाह तू पूरा चंडीगढ़ तेरे नाम करा दूँ येल्लो ड्रेस तेरी मेरी येल्लो लेम्बोर्गिनी हर विश करूँ पूरी तेरी मैं हूँ तेरा जिनी ऐसे कर के इशारा क्यू...

बीमार दिल - Bimar Dil (Jubin Nautiyal, Asees Kaur, Pagalpanti)

Movie/Album: पागलपंती (2019) Music By: तनिष्क बागची Lyrics By: शब्बीर अहमद Performed By: जुबिन नौटियाल, असीस कौर ज़रा ज़रा क्लोज़ तू आ के मेरा चैन चुरा ले चोरी चोरी सबसे छुपा के कहीं दूर ले जा रे ज़रा ज़रा क्लोज़... क्या कहूँ क्या हाल मेरा हो गया दिल यार तेरा इक बार तो आ के मिल तेरा बीमार मेरा दिल मेरा जीना हुआ मुश्किल करूँ क्या हाए तेरा बीमार मेरा दिल मेरा जीना हुआ मुश्किल करूँ क्या हाए पा नी सा रे नी सा नी नी नी सा पा नी... जाने दूँ ना तुझको आजा, आ ही गए हो आ के मुझ से मेरी नींद चुरा ही गए हो कब से तेरा, हाँ तेरा इंतज़ार किया प्यासी मेरी निगाहें तुझको पास बुलाएँ पास बुला के तेरी साँसों में खो जाएँ तू ही मेरा, ये मैंने जान लिया क्या कहूँ क्या हाल मेरा... पा नी सा रे नी सा... तेरा हो जाऊँगा तुझमें खो जाऊँगा खो के मैं तो यारा तुझमें रह जाऊँगा मैंने किया, हाँ ये इकरार किया दिल तुझी, पे आया मेरा तू ही, तो साया मेरा साया, मेरा बन के क्यूँ सुकून, चुराया मेरा तू ही बता, क्यूँ ऐसे बेकरार किया क्या कहूँ क्या हाल मेरा...

प्यार तो था - Pyar Toh Tha (Jubin Nautiyal, Asees Kaur, Bala)

Movie/Album: बाला (2019) Music By: सचिन-जिगर Lyrics By: प्रिया सरैया Performed By: जुबिन नौटियाल, असीस कौर चिठ्ठी खबर तेरी मिट्ठी फिरदी हवा ले आई केंदी वे दूर रेह्न्दी आ दिल विच रखिया मैं तेरी इश्कां दी गल्लाँ सारी पढ़-पढ़ दिन रात मैं तकियाँ प्यार तो था तब, प्यार ही है अब प्यार हमेशा ही रहेगा तू मेरा था तब, तू मेरा है अब मेरा हमेशा ही रहेगा जाने तू जाने, माने ना माने जाने तू जाने, माने ना माने इक दिन तू भी ये कहेगा प्यार तो था तब... प्यार छुपाये छुपता नहीं प्यार हुआ तो रुकता नहीं प्यार नसीबों से मिलता है प्यार सभी से होता नहीं प्यार तेरा, दर्द बन के मेरे दिल में रहेगा दर्द मेरा, प्यार बन के तेरा ही तेरा रहेगा दर्द तो था तब, दर्द ही है अब दर्द हमेशा ही रहेगा तू मेरा था... जाने तू जाने... चिठ्ठी खबर तेरी मिट्ठी...