Posts

Showing posts with the label Sharib Sabri

इश्क मैंने पाया - Ishq Maine Paaya (Sharib Sabri, Bypass Road)

Movie/Album: बाईपास रोड (2019) Music By: शारिब-तोशी Lyrics By: कलीम शेख Performed By: शारिब सबरी दिल पे, जो गुज़री है यहाँ करें कैसे बयाँ तू बता तुझको, तुझी से मांग कर तुझी से कह रहा, अलविदा रूह तक चल के, आने दे मुझको तेरे साए से, मेरी परछाईं मिलने दे इश्क मैंने पाया तेरे हाथों की लकीरों में बाँध ले आवारा इन साँसों को ज़ंजीरों में इश्क मैंने पाया तेरे हाथों की लकीरों में बाँध ले आवारा इन साँसों को ज़ंजीरों में क्यूँ, होंठ मेरे बातें तेरी हैं क्यूँ, जिस्म मेरा साँसें तेरी हैं दर्द में भी मैं तन्हा हूँ जाने क्यूँ खोया रहता हूँ दर्द में भी मैं तन्हा हूँ जाने क्यूँ खोया इश्क कर ले या, दे सज़ा मुझको अपनी नज़रों में, दे पनाह मुझको जान-ए-जाँ इश्क मैंने पाया...