Posts

Showing posts with the label Hriday Gattani

मसखरी - Maskhari (Sunidhi Chauhan, Hriday Gattani, Dil Bechara)

Movie/Album: दिल बेचारा (2020) Music By: ए.आर.रहमान Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य Performed By: सुनिधि चौहान, हृदय गट्टानी कर बंद सभी घड़ियाँ और मूड बना बढ़िया मुखड़े पे जला ले तू मुस्कान की फुलझड़ियाँ कर ले मसखरी थोड़ी मसखरी अच्छा खासा काम मसखरी फोकट में बदनाम मसखरी दिल को दे आराम मसखरी पीड़ा हरी बाम मसखरी हल्की फुल्की सी मसखरी ठंडी क़ुल्फ़ी सी मसखरी हो मसखरी हो मसखरी हो मसखरी मसखरी जीने की वजह, मसखरी थोड़ी बेवजह, मसखरी कर के तो देख, मसखरी देती है मज़ा, मसखरी थोड़ी सी नरम, मसखरी थोड़ी सी गरम, मसखरी थोड़ी सी हया, मसखरी थोड़ी बेशरम, मसखरी दरिया से पकड़ मछली बादल से छुड़ा बिजली दिल में जो भरी तेरे हर आज मिटा खुजली कर ले मसखरी थोड़ी मसखरी अच्छा खासा काम मसखरी...

मैं तुम्हारा - Main Tumhara (Jonita Gandhi, Hriday Gattani, Dil Bechara)

Movie/Album: दिल बेचारा (2020) Music By: ए.आर.रहमान Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य Performed By: जोनिता गाँधी, हृदय गट्टानी तुम न हुए मेरे तो क्या तुम न हुए मेरे तो क्या मैं तुम्हारा, मैं तुम्हारा मैं तुम्हारा रहा मेरे चंदा मैं तुम्हारा सितारा रहा रिश्ता रहा बस रेत का ऐ समंदर मैं तुम्हारा किनारा रहा मैं तुम्हारा मैं तुम्हारा, तुम्हारा रहा तुम ना हुए मेरे तो क्या तू ही पहली गुज़ारिश हसरत भी तू आख़री माही मेरे मसीहा मर्ज़ी बता क्या तेरी मैं तुम्हारा मैं तुम्हारा... मैं जाड़ों के महीने की तरह और तुम हो पश्मीने की तरह मैं दीवारों की तरह हूँ तुम जैसे हो दरीचा मैं बगीचा जो तुम ने सींचा तुम ना हुए मेरे तो क्या तुम ना हुए मेरे तो क्या मैं तुम्हारा मैं तुम्हारा... रिश्ता रहा बस रेत का...