Posts

Showing posts with the label Sunny

जुगनू - Jugnoo (Sunny, Shankar Mahadevan, Panga)

Movie/Album: पंगा (2020) Music By: शंकर-एहसान-लॉय Lyrics By: जावेद अख्तर Performed By: सनी, शंकर महादेवन दो रंगो में रंगी है दो रूपों में ढली ऐसी है ज़िंदगी सब की मायूसी भी है थोड़ी अरमान भी कहीं ऐसी है ज़िंदगी सब की गहरे अंधेरों में भी पल-पल चमकते हैं जुगनू से जो अरमान हैं वो तेरे जुगनू जुगनू जुगनू जैसे हैं जुगनू जैसे हैं अरमाँ जुगनू जुगनू जुगनू जैसे हैं जुगनू जैसे हैं अरमाँ नींदों के देस में है, सपनों का इक नगर जहाँ है डगर-डगर जुगनू सौ आँधियाँ हैं चलती, साँसो में रात भर बुझते नहीं मगर जुगनू गहरे अंधेरों में भी... लम्हा बलम्हा, लमहा बलम्हा कुछ ख्वाब तो होते हैं रफ्ता बरफ्ता, रफ्ता बरफ्ता बेताब तो होते हैं तू माने चाहे ना माने तू दिल है अगर तो है आरज़ू आँखों के प्याले खाली नहीं कोई तमन्ना होगी कहीं गहरे अंधेरों में भी...

रोम रोम - Rom Rom (Sunny, Altamash Faridi, The Body)

Movie/Album: द बॉडी (2019) Music By: शमीर टंडन Lyrics By: समीर Performed By: सनी, अल्तमश फरीदी रोम रोम तेरे इश्क में डूबा साँसें जपें तेरी माला तू मेरी रातों की दूधिया चाँदनी तू मेरे दिन का उजाला मैंने किया है अमर प्रेम तुझसे कैसे तुझे समझाऊँ सारी उमर न मिलेगा तुझको ऐसा चाहने वाला रोम रोम… तेरे इश्क में डूबा यादों के जंगल में देखो कहीं खो गया हूँ खूद की भी सुध-बुध से मैं बेख़बर हो गया हूँ आवारा साँसे हैं बेचैन मन है बेचैन मन में तेरी ही लगन है मैंने किया है अमर प्रेम तुझसे... रोम रोम तेरे इश्क में डूबा...