Posts

Showing posts with the label Zahrah S Khan

डांस मेरी रानी - Dance Meri Rani (Guru Randhawa, Zahrah S Khan)

Movie/Album: डांस मेरी रानी (2021) Music By: तनिष्क बागची Lyrics By: रश्मि विराग Performed By: गुरु रंधावा, ज़हराह एस खान तेरी आँखों का इशारा समझे है दिल हमारा कभी ख्वाबों में आ के ज़रा मिल तेरे पीछे ये बेचारा फिरता है मारा-मारा मेरी साँसों की तू है मंज़िल फिर भी कूल है बेबी तू बहुत ही ब्यूटीफूल है मूवें तेरी तोड़े रूल है तू है डिस्को दीवानी हाय वर्थ इट नशा तेरा कर करके करता रात ये पूरी बेबी स्लो है अब नींद नहीं आनी, नी नी नी डांस मेरी रानी नाच नाच नाच नाच नाच नाच मेरी रानी नाच नाच नाच नाच नाच नाच मेरी रानी नाच नाच नाच नाच नाच नाच मेरी रानी नाच नाच नाच नाच डांस मेरी रानी तेरा मेरा, मेरा तेरा प्यार ना होगा जितनी कोशिश कर ले तू इनकार ही होगा खुद के ऊपर कर ले थोड़ी सी महरबानी तेरा होने को ये दिल तैयार ना होगा फिर भी कूल है बेबी तू बहुत ही ब्यूटीफूल है मूवें तेरी तोड़े रूल है तू है डिस्को दीवानी टेक इट ऑर लीव इट बेटर है यू फॉरगेट इट गिमी योर हार्डर नाव ब्रेक इट मैं तो यार हाँ उड़ जानी नी नी नी डांस मेरी रानी...