Posts

Showing posts with the label Thappad

हायो रब्बा - Hayo Rabba (Suvarna Tiwari, Thappad)

Movie/Album: थप्पड़ (2020) Music By: अनुराग सैकिया Lyrics By: शकील आज़मी Performed By: सुवर्णा तिवारी सजणा दी गलियाँ छुट गइयाँ वे इमलियाँ मिठियाँ टुट गइयाँ वे ओ चोट से गहरी साना ठहरी जी के भी की मैं कराँ हायो रब्बा नइयो लगदा दिल मेरा हायो रब्बा नइयो लगदा दिल मेरा सजणा बाज होया हनेरा हायो रब्बा नइयो लगदा दिल मेरा हायो रब्बा नइयो लगदा दिल मेरा हायो रब्बा नइयो लगदा दिल मेरा हायो रब्बा नइयो लगदा दिल मेरा हो ज़िद्दा मेरियाँ, मैनु माहिया कल्ला कर गइयाँ हो ज़ारो ज़रीर, रोंदे रोंदे अक्खाँ भर गइयाँ ओ हुण कित्थे जावाँ हो कुज सोच ना पावाँ हिज्र मैं किवें जराँ ओ प्यार'च रुलके, यार नु भुलके जी के भी की मैं कराँ हायो रब्बा नइयो लगदा...

एक टुकड़ा धूप - Ek Tukda Dhoop (Raghav Chaitanya, Thappad)

Movie/Album: थप्पड़ (2020) Music By: अनुराग सैकिया Lyrics By: शकील आज़मी Performed By: राघव चैतन्य टूट के हम दोनों में जो बचा वो कम सा है एक टुकड़ा धूप का अंदर-अंदर नम सा है एक धागे में है उलझे यूँ के बुनते-बुनते खुल गए हम थे लिखे दीवार पे बारिश हुई और धुल गए टूट के हम दोनों में... टूटे फूटे ख्वाबों की हाय दुनिया में रहना क्या झूठे-मूठे वादों की हाय लहरों में बहना क्या हो दिल ने दिल में ठाना है खुद को फिर से पाना है दिल के ही साथ में जाना है टूट के हम दोनों में... सोचो ज़रा क्या थे हम हाय क्या से क्या हो गए हिज्र वाली रातों की हाय कब्रो में सो गए हो तुम हमारे जितने थे सच कहो क्या उतने थे जाने दो मत कहो कितने थे रास्ता हम दोनों में जो बचा वो कम सा है एक टुकड़ा धूप का अंदर-अंदर नम सा है टूट के हम दोनों में...

डांसिंग इन द सन - Dancing in The Sun (Sharvi Yadav, Thappad)

Movie/Album: थप्पड़ (2020) Music By: अनुराग सायकिया Lyrics By: शकील आज़मी, सनाह मोईदट्टी Performed By: शार्वी यादव चार आने की रातें बारह आने का है दिन गुल्लक में रखती हूँ मैं रखती हूँ मैं सूरज मेरी आँखों में डूबे निकले रोज़ाना रौशन रहती हूँ मैं रहती हूँ मैं मेरी छोटी सी दुनिया में थोड़ी सी मैं ऐसी हूँ थोड़ी सी मैं वैसी हूँ यानी मैं अपनी ही जैसी हूँ डांसिंग इन द सन (डांसिंग इन द सन) डांसिंग इन द सन (डांसिंग इन द सन) बट शी इज़ द लाइट एंड दैट शाइनिंग ब्राइट ऑल द डे डांसिंग इन द सन डांसिंग इन द सन दैट वर्किंग गो दैट इट्स ऑन वर्क्स सो डांस इन द सन मैं ज़ुल्फ़ों में भी हूँ दुपट्टों में भी खिले हवा मुझसे ले के अदा मुझसे बादल धूप का आइना रूप का पूछे पता मुझसे क्या है छुपा मुझसे मेरी आँखों की गलियों में ये जो मेरे सपने हैं यही मेरे गहने हैं जो मेरी पलकों ने पहने हैं डांसिंग इन द सन (डांसिंग इन द सन) डांसिंग इन द सन (डांसिंग इन द सन) बट शी इज़ द लाइट एंड दैट शाइनिंग ब्राइट ऑल द डे डांसिंग इन द सन डांसिंग इन द सन दैट वर्किंग गो दैट इट्स ऑन वर्क्स जस्ट डांस इन द सन जंगलों में तितलियों सी उड़ रही हूँ मैं हूँ...