Posts

Showing posts with the label Panga

वही हैं रस्ते - Wahi Hain Raste (Mohan Kannan, Asees Kaur, Panga)

Movie/Album: पंगा (2020) Music By: शंकर-एहसान-लॉय Lyrics By: जावेद अख्तर Performed By: मोहन कन्नन, असीस कौर खाली खाली दिल गूँजे तेरे नाम से लगे सारे पल नाकाम से तेरे बिन हूँ तन्हा-तन्हा​ तुझ से कहूँ कैसे वो ही हैं रस्ते, वो ही है घर वो ही जीने के सामान तुम थे तो जैसे ज़िंदा थे सारे तुम बिन लगे बेजान हर चीज़ मुझसे पूछे तुम हो कहाँ फासले क्यूँ बढ़े, दूरियाँ जब नहीं है यकीं आज भी, पर सुकूँ अब नहीं वो ही हैं रस्ते, वो ही है घर वो ही जीने के सामान दिल पर भारी कदमों से चलते तन्हाइयों के हैं लम्हे फीके दिन और सूनी रातें सोचें तुम्हारी ही बातें सुबह को लाना शाम तक लगता नहीं आसान खोने लगी है अब ये ज़िंदगी खुशियों की हर पहचान फासले क्यूँ बढ़े...

बिब्बी सॉन्ग - Bibby Song (Annu Kapoor, Sherry, Panga)

Movie/Album: पंगा (2020) Music By: शंकर-एहसान-लॉय Lyrics By: जावेद अख्तर Performed By: अन्नू कपूर, शेरी मेडम यू केन बी वेरी फंटास्टिक मेडम यू केन बी वेरी फंटास्टिक अरे बिब्बी जेसी पेहले थी वैसी फिट हो जाओ इंजर पिंजर ठीक करो फिर से हिट हो जाओ आपकी काप की रस्ता नाप की कैसी तुम हो गयी बस खाना पीना और सुस्ताना इसी में गुम हो गयी रे बिब्बी कुछ दौड़ो, कुछ कूदो बरसों की नींद से जागो वो ही चुस्ती, वो ही फुर्ती बाल्टी में ले के भागो कुछ दौड़ो... मेडम यू केन बी वेरी फंटास्टिक पल में मोटापा आता हे पर जाता हे धीरे-धीरे जल्दी-जल्दी जो खाता हे पछताता हे धीरे-धीरे फंटास्टिक, फंटास्टिक तुम हेल्थ बनाओ स्टेमिना बनाओ और बिजली भर लो बदन में पानी में मछली, हवा में चिड़िया तितली बनो चमन मेरे बिब्बी कुछ दौड़ो, कुछ कूदो...

पंगा टाइटल ट्रैक - Panga Title Track (Harshdeep Kaur, Divya Kumar, Siddharth Mahadevan)

Movie/Album: पंगा (2020) Music By: शंकर-एहसान-लॉय Lyrics By: जावेद अख्तर Performed By: हर्षदीप कौर, दिव्य कुमार, सिद्धार्थ महादेवन सुन मैं बताऊँ तुझे ऐसी बात रे तू भी कहे वाह क्या कहा हर बाज़ी होगी सदा अपने हाथ रे दिल में जो हौसला रहा जीना उन्हीं का जीना है जो होते हैं निडर परवाह ना कर दुनिया की जो करना है वो कर मन की जो सुने है वो ही चंगा है वो ही चंगा ले पंगा ले ले पंगा, पंगा, पंगा, पंगा... (ले ले पंगा) रवाजों से (ले ले पंगा) समाजों से (ले ले पंगा) बंधनों से (ले ले पंगा) दुश्मनों से (ले ले पंगा) बेईमानी से (ले ले पंगा) मनमानी से (ले ले पंगा) हर खिट-खिट से (ले ले पंगा) हर लिमिट से मंज़िल का रस्ता कठिन पर किसी चिंता के बिन हमने जो रास्ता चुना जब-जब हिम्मत दिखाई तब ही मंज़िल है पाई फिर डर किस बात का हाँ, खुल के साँस ले लें हाँ, खुल के जी लें हम उम्मीद के अमृत की हर इक बूँद पी लें हम जीवन हो अपना रंग बिरंगा, रंग बिरंगा ले पंगा...

दिल ने कहा - Dil Ne Kaha (Shahid Mallya, Asees Kaur, Jassie Gill, Panga)

Movie/Album: पंगा (2020) Music By: शंकर-एहसान-लॉय Lyrics By: जावेद अख्तर Performed By: शाहिद माल्या, असीस कौर, जस्सी गिल हम्म, पहले-पहले तुमसे मिली जो निगाहें तो ये दिल ने कहा था अरे, यही तो है वो जिसे ढूँढ रहे थे जज़्बात तुम्हारे चलो, शुक्र करो के जिसे चाहा था आज तुम्हें मिल गया हाय (आज तैनू मिल गया, वे) ख़्वाबों की नवाज़िशें हैं चाहतों की बारिशें हैं डूब चले हैं जिसमें मैं भी और तुम भी हल्की-हल्की सी दीवानगी है हल्की-हल्की मस्ती दोनों खुश हैं के देखो अपनी आरज़ू का गुलशन खिल गया, ओए साँसें रुकने लगीं, पलकें झुकने लगीं हो ना हो, ये मोहब्बत है ओ, देखो धीरे-धीरे बातों-बातों में अब हो गया है कैसा कमाल ओ, देखो हौले-हौले आँखों-आँखों में दिल हो गया है कैसा निहाल ओ, देखो धीरे-धीरे बातों-बातों में अब हो गया है कैसा कमाल हो, रस्ते सहले हो गए हैं सारे तू जो मेरे साथ है जगमग पल हैं जैसे तारे दिन है कि रात है ओ, तेरे चेहरे की रौशनी से राहें मेरी हो गई हैं रोशन हो, तेरी खुशबू से महके हैं जैसे हर पल मेरे तन-मन कैसा है ये जुनूँ, दिल को दे जो सुकूँ हो ना हो, ये मोहब्बत है... ओ, देखो धीरे-धीरे...

जुगनू - Jugnoo (Sunny, Shankar Mahadevan, Panga)

Movie/Album: पंगा (2020) Music By: शंकर-एहसान-लॉय Lyrics By: जावेद अख्तर Performed By: सनी, शंकर महादेवन दो रंगो में रंगी है दो रूपों में ढली ऐसी है ज़िंदगी सब की मायूसी भी है थोड़ी अरमान भी कहीं ऐसी है ज़िंदगी सब की गहरे अंधेरों में भी पल-पल चमकते हैं जुगनू से जो अरमान हैं वो तेरे जुगनू जुगनू जुगनू जैसे हैं जुगनू जैसे हैं अरमाँ जुगनू जुगनू जुगनू जैसे हैं जुगनू जैसे हैं अरमाँ नींदों के देस में है, सपनों का इक नगर जहाँ है डगर-डगर जुगनू सौ आँधियाँ हैं चलती, साँसो में रात भर बुझते नहीं मगर जुगनू गहरे अंधेरों में भी... लम्हा बलम्हा, लमहा बलम्हा कुछ ख्वाब तो होते हैं रफ्ता बरफ्ता, रफ्ता बरफ्ता बेताब तो होते हैं तू माने चाहे ना माने तू दिल है अगर तो है आरज़ू आँखों के प्याले खाली नहीं कोई तमन्ना होगी कहीं गहरे अंधेरों में भी...