Posts

Showing posts with the label B Praak

मज़ा - Mazaa (B Praak)

Movie/Album: मज़ा (2021) Music By: बी प्राक Lyrics By: जानी Performed By: बी प्राक मैं गैरों की बाहों में, देखा है सो के सच बताएँ मज़ा आ गया तू तू है मेरी जाँ, कोई तुझसा कहीं ना थी उनकी जो खुश्बू समझ आ गया मैं गैरों की बाहों में... भटक गये थे, हम एक शाम को किया है खराब, खराब तेरे नाम को क्यूँ दिल तेरा तोड़ा, ये पूछने कल तो सपने में मेरे खुदा आ गया मैं गैरों की बाहों में... दरिया ये दरिया, दरिया न होता न होता जो इसका किनारा अक्ल ठिकाने आई हमारी तुमसे बिछड़ कर ओ यारा रात को निकला था, तेरी गली से ठोकर मैं खा के सुबह आ गया मैं गैरों की बाहों में... ये आखिरी ग़लती थी आखिरी मौका दे दे दे ना मुझको तू साकी अब तेरे पैरों में काटेंगे यारा जितनी भी ज़िंदगी है बाकी हो जानी के अंदर जो जानी आवारा था जानी वो खुद ही जला आ गया मैं गैरों की बाहों में...

बारिश की जाए - Baarish Ki Jaaye (B Praak)

Movie/Album: बारिश की जाए (2021) Music By: बी प्राक Lyrics By: जानी Performed By: बी प्राक, सुनंदा शर्मा, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ये सूरज से भी कह दो के अपनी आग बुझा के करे ये सूरज से भी कह दो के अपनी आग बुझा के करे अगर उससे बातें करनी है तो फिर नज़र झुका के करे तो फिर नज़र झुका के करे (नज़र झुका के करे) तारे उसके हाथ में होने ही चाहिए जुगनू उसके साथ में सोने ही चाहिए ओ खुशबुओं से उसकी सिफारिश की जाए ओ खुशबुओं से उसकी सिफारिश की जाए (सिफारिश की जाए) ऐ ख़ुदा तू बोल दे तेरे बादलों को ऐ ख़ुदा तू बोल दे तेरे बादलों को मेरा यार हँस रहा है बारिश की जाए यार हँस रहा है बारिश की जाए ये सूरज से भी कह दो के अपनी आग बुझा के करे अगर उससे बातें हैं करनी तो नज़रें झुका के करे हो ये सूरज से भी कह दो अपनी आग बुझा के करे गर उससे बातें करनी है तो नज़रें झुका के करे मोहब्बत जानी की पूरी ख्वाहिश की जाए मोहब्बत जानी की पूरी ख्वाहिश की जाए ऐ ख़ुदा तू बोल दे... हाय आशिक हो जाने में कितना वक्त लगता है रब के घर में आने में कितना वक्त लगता है देखा उसे तो ये मालूम हुआ के जन्नत को पाने में कितना वक्त लगता है ये ज़माना जान...

फिलहाल 2 मोहब्बत - Filhaal 2 Mohabbat (B Praak)

Movie/Album: फिलहाल २ मोहब्बत (2021) Music By: बी प्राक Lyrics By: जानी Performed By: बी प्राक एक बात बताओ तो यादों में मरते हो क्या तुम हमसे अब भी मोहब्बत करते हो एक बात बताओ तो... तुम जिनके हो अभी उनके बारे बताना क्या आता है उनको तुम्हें चुप कराना तुम जिनके हो... जानी ने रो रो कर समंदर भर दिए क्या तुम भी रो रो कर नदियाँ भरते हो एक बात बताओ तो... हो मेरी इस गल दा कोई, जवाब दे दे ना एह खुद नु सवाल, बार-बार कराँ मैं वे खुद नु सवाल, बार-बार कराँ मैं मैं प्यार कराँ ओहनु, जो प्यार करे मैनु या ओहदा होजा जिहदे नाल, प्यार कराँ मैं या ओहदा होजा जिहदे नाल, प्यार कराँ मैं इतना फरक मेरी और उनकी मोहब्बत में हम तुमसे डरते थे तुम उनसे डरते हो एक बात बताओ तो... वो कौन है मुझसे पूछे मेरी हमसफर हर बारी हो तेरे नाम से पुकार बैठे उसे कई बारी हो तेरे नाम से पुकार बैठे उसे कई बारी जो हम तेरे ना हुए उनके भी होंगे ना हम वादा करते हैं क्या तुम भी करते हो एक बात बताओ तो... इतना ना करो तुम याद के दिल तोड़ना पड़ जाए हम जिसके हैं अभी उसे छोड़ना पड़ जाए इतना ना करो...

माना दिल - Maana Dil (B Praak, Good Newwz)

Movie/Album: गुड न्यूज़ (2019) Music By: तनिष्क बागची Lyrics By: रश्मि विराग Performed By: बी प्राक रूठे रूठे से सवेरे जागे जागे हैं अंधेरे लहरों को किनारे मिल जायेंगे सारे पास हैं जो लगता है दूर के माना दिल दा ही मेरा है कसूर ऐसे कोई वी ना होवे मजबूर माना दिल दा ही मेरा है कसूर ऐसे कोई वी ना होवे मजबूर खोया है जो वो मिल जायेगा टूटा है जो वो जुड़ जायेगा तेरा मेरा ये सफ़र जाने ले आया किधर ख्वाब देखे थे जो हो गए हैं चूर के माना दिल दा ही मेरा...

दिलबरा - Dilbara (Sachet, Parampara, B Praak, Pati Patni Aur Woh)

Movie/Album: पति पत्नी और वो (2019) Music By: सचेत-परम्परा Lyrics By: नवी फ़िरोज़पुरवाला Performed By: सचेत टंडन, परम्परा ठाकुर, बी प्राक दिलबरा वे तेरियाँ दिलबरियाँ होया दूर मेरी जाण ते बणेया दिलबरा वे तेरियां दिलबरियाँ... गल तेरी मेरी सी बस रह गयी तेरी वे माफ़ कर दे मैनू मेहरबाणी तेरी वे हुण हथ मैं जोड़ाँ तू गुस्सा छड दे सब मण जावां मर्ज़ी जो तेरी वे मेरा चन्न तां खो गया मेरे कोल ते रह गए ने अम्बर दे तारे ने दिलबरा वे तेरियां दिलबरियाँ... जाण बणा के जाण ही कड्ड लई जाण वाले ने तेरे बिन मैं किस काम दा सोचेया नेई मरजाणे ने जाण बणा के जाण ही... मेरा चन्न तां खो गया... तेरे बिन मेरी जान निकलदी यारा तैनू समझ ना आवे हो जुदाई तेरी ज़हर दे वर्गी मेरी रूह वि मरदी जावे

ना गोरिये - Na Goriye (B Praak, Harrdy Sandhu, Swasti Mehul, Bala)

Movie/Album: बाला (2019) Music By: बी प्राक Lyrics By: जानी Performed By: बी प्राक, हार्डी संधू, स्वस्ति मेहुल ओ कुड़ी मैनू केहन्दी (दी दी दी दी) ओ कुड़ी मैनू केहन्दी जुत्ती ले दे चूड़ियाँ ले दे ले दे मैनू हार वे इक तू मैनू ले दे बंगला ले दे नदियों पार वे जुत्ती ले दे... ओ कुड़ी मैनू केहन्दी मैनू जुत्ती ले दे सोणेया मैं के ना गोरिये ना ना ना ना ना गोरिये हो कन झुमके नु तरसदे रह गए सोणेया मैं के ना गोरिये ना ना ना ना ना गोरिये इक्को चीज़ मेरे कोळ प्यार बलिये ऐवें ना गरीबा नु तू मार बलिये इक्को चीज़ मेरे कोळ प्यार बलिये ऐवें ना गरीबा नु तू वे सारी दुनिया दे हाय बंगले पै गए सोणेया मैं के ना गोरिये ना ना ना ना ना गोरिये ओ कुड़ी मैनू केहन्दी मैनू जुत्ती ले दे सोणेया मैं के ना गोरिये ना ना ना ना ना गोरिये ओ कुड़ी मैनू केहन्दी... जुत्ती ले दे चूड़ियाँ ले दे... जे तू नखरे करने आ किसे होर कोळ कर जानी मैनू प्यार नि जे दे सकदी जा डुब के मर जा नी ओ जे तू करने है आ बेबी नखरे किसे होर कोळ कर जानी मैनू प्यार नि जे दे सकदी जा डुब के मर जा नी मेरे कोळ जानी सूट दो ही रह गए सोणेया मैं के ना गोरिये ना ना ना ना ना ...