Posts

Showing posts with the label Shilpa Surroch

मुन्ना रैप - Munna Rap (Anand Bhaskar, Shilpa Surroch, Mirzapur)

Movie/Album: मिर्ज़ापुर (2020) Music By: आनंद भास्कर Lyrics By: गिन्नी दीवान Performed By: आनंद भास्कर, शिल्पा सुरोच अरे पिस्टल नहीं हैं तोप भैया चाहे जब दें ठोक भैया इनके डर से खड़ी है धरती कहे पे इनके चले रुपैया पंगा कोई ले ना पाए पावर इनकी हाय फाय बिन म्यूजिक के नाच नचाकर खाल खींच के ढोल बनाएँ हाहा अरे सही वही है जो करी हैं मुन्ना भैया अरे मान लो राजा जो कही हैं मुन्ना भैया अरे बाहुबली हैं ये कन्हैया मुन्ना भैया अरे बढ़िया इनका है रवैया मुन्ना भैया (हमारा लड़का है ये इम्पोर्टेंट है) जो माइंड में आए वो करते ना लोड ये लेते, ना ही डरते अरे चौचक हैं भौकाल गजब जिसको जी चाहे धर दें मिर्जापुर के प्रिंस हमारे अरे ग्लोबल इनका फिगर है मूड पे इनके चलता शहर अरे रौब में इतना असर है (हिंदी फिलम के हीरो हैं बे हम) अरे सही वही है जो करी हैं मुन्ना भैया अरे मान लो राजा जो कही हैं मुन्ना भैया अरे आँख पे गागल हाथ तमंचा मुन्ना भैया अरे हर फिल्लम के स्टार यही हैं मुन्ना भैया कट्टों के ये व्यापारी गद्दी है इनको प्यारी अरे काम-क्रोध और मोह-लोभ हैं इनके आज्ञाकारी कांड में इनके आतिसबाजी थोड़े सीधे, थोड़े पाजी पल ...

इश्क दा बैंड - Ishq Da Band (Mika, Shilpa, Harjot, Jai Mummy Di)

Movie/Album: जय मम्मी दी (2020) Music By: गौरव चटर्जी Lyrics By: गिन्नी दीवान Performed By: मीका सिंह, हरजोत के ढिल्लन, शिल्पा सरोच हाँ था मुंडा मैं भी बोल्ड किस्मत ही भेड़ी थी इस लव के चक्कर में लाइफ ट्रैजिक हो गयी दिल पे जैसे कोई सुनामी आ गयी थिरकते शहर में एक चुप्पी छा गयी गले में फंदा पेह गया इश्क दा बैंड बज गया गले में फंदा पेह गया इश्क दा बैंड बज गया हो यारा पंगा पेह गया इश्क दा बैंड बज गया गले में फंदा पेह गया इश्क दा बैंड बज गया, ओये हो दिल से ख्वाहिश की विदाई हो गयी तेरी मेरी जिंद जान परायी हो गयी बना के शो पीस मेरी सगाई हो गयी हो जय जय मम्मी तू क्यूँ कसाई हो गयी गले में फंदा पेह गया...