Posts

Showing posts with the label K.S.Chithra

संजना आई लव यू - Sanjana I Love You (Chithra K.S., K.K., Main Prem Ki Diwani Hoon)

Movie/Album: मैं प्रेम की दीवानी हूँ (2003) Music By: अनु मलिक Lyrics By: देव कोहली Performed By: चित्रा, के.के. धड़कन की रवानी ले ले चाहत की निशानी ले ले संजना चाहे तुझे जो भी चाहे आ मुझसे ले ले तू इश्क है, तुझे प्यार दूँ, क्या दूँ तेरा प्यार ,हूँ तुझे प्यार दूँ, क्या दूँ मैं भी यहाँ, तू भी यहाँ प्रेम ही प्रेम हरसू संजना, आई लव यू... आओ आज बाहों में झूलें बाहों में झूलें आओ सारी दुनिया को भूलें दुनिया को भूलें मदहोशी छाई है देखो ना ले चला, पल ये कहाँ पल ये कहाँ मैं भी यहाँ... फूलों की तरह आज महकें आओ ना महकें दीवाने हो कर बहकें आओ ना बहकें हो मस्ती-सी छाई है कुछ ले के आई है प्यारा प्यारा, प्यारा समां मैं भी यहाँ... आज तुम्हें कुछ कह दूँ चुपके से कह दो आज तुम्हें कुछ दे दूँ चोरी से दे दो लब ये कुँवारे हैं अब ये तुम्हारे हैं ओ मेरी जाँ, ओ मेरी जाँ मैं भी यहाँ...

तेरी ज़िन्दगी में - Teri Zindagi Mein (K.S.Chithra, K.K., Main Prem Ki Diwani Hoon)

Movie/Album: मैं प्रेम की दीवानी हूँ (2003) Music By: अनु मलिक Lyrics By: देव कोहली Performed By: के.एस.चित्रा, के.के. दिल ने बहुत रोका, मैंने बहुत टोका प्यार ना माना, मेरा प्यार ना माना तेरी ज़िन्दगी में चली आई, चली आई तेरी ज़िन्दगी में चली आई... दिल को क्यों रोका, खुद को क्यों टोका प्यार ना माना तेरा, प्यार ना माना मेरी ज़िन्दगी में चली आई, चली आई मेरी ज़िन्दगी में चली आई... चली आई, चली आई, चली आई आई आई आई आई चली आई, चली आई तेरी ख़ुशी है मेरी ख़ुशी तेरी हँसी है मेरी जो तेरी पसंद वो मेरी पसंद अब हो गयी हूँ मैं तेरी देखूँ मैं रस्ता, तेरा ही रस्ता और कोई मुझे ना जचता आजा, आ जा तेरी ज़िन्दगी में... जो तू सोचे वो मैं सोचूँ और नहीं कुछ सोचा सपना जो तेरा सपना है मेरा मैं सच करने आ पहुँचा देखूँ मैं रस्ता, तेरा ही रस्ता और कोई मुझे ना जचता आजा, आ जा तेरी ज़िन्दगी में...

कसम की कसम - Kasam Ki Kasam (K.S.Chithra, Shaan, Main Prem Ki Diwani Hoon)

Movie/Album: मैं प्रेम की दीवानी हूँ (2003) Music By: अनु मलिक Lyrics By: देव कोहली Performed By: के.एस.चित्रा, शान कसम की कसम है कसम से हम को प्यार है सिर्फ तुमसे अब ये प्यार ना होगा फिर हमसे कसम की कसम... लोग कहते हैं पागल, हूँ मैं ये भी ना जानूँ दिल लुटाया है मैंने, अब किसी की ना मानूँ चैन दे कर के मैंने, बेचैनियाँ ये ली हैं नींदें उड़ा के मैंने, तुमसे वफ़ायें की हैं कसम की कसम है कसम से जी रहे हैं हम तेरे दम से अब ये प्यार ना... कुछ इशारों में तुमने, हमसे जो ये कहा है अब यकीं आ रहा है, तुमको भी कुछ हुआ है क्यों तुमको देखते हैं, क्या दिल में सोचते हैं तूफाँ जो उठ रहा है, हम उसको रोकते हैं कसम की कसम है कसम से ये मिलन है सनम का सनम से अब ये प्यार ना... कसम की कसम, हाँ कसम, ये कसम दी कसम, ली कसम, हाँ कसम कसम कसम कसम की कसम...

ओ अजनबी - O Ajnabi (K.S.Chihtra, K.K., Main Prem Ki Diwani Hoon)

Movie/Album: मैं प्रेम की दीवानी हूँ (2003) Music By: अनु मलिक Lyrics By: देव कोहली Performed By: के.एस.चित्रा, के.के. के.एस.चित्रा, के.के. ओ अजनबी मेरे अजनबी ना जाने आये तुम कहाँ से इतना प्यार लाये तुम कहाँ से ये रात भी है सजी-सजी ओ अजनबी... दिल वाले देखो फिर मिले हैं जाने कहाँ हम चले हैं नज़रों से नज़रें मिली हैं होंठों से होंठ सिले हैं एक आग सी है दबी-दबी ओ अजनबी... प्यार का मौसम आता है, आता है एक बार दिल दिया जाता है, एक बार, एक बार जवाँ-जवाँ दिल की धड़कन में कोई समाता है कोई समाता है, एक बार, एक बार ओ मुझे क्या हुआ, मैं उड़ने लगी ओ अजनबी... अजनबी तेरा दिल चुराने आया है अजनबी नींदें उड़ाने आया है लूटने वाला चैन कहाँ पायेगा लूटने वाला खुद लुट के जायेगा हाँ जाएगा कहाँ, जियेगा यहाँ, मरेगा यहाँ ये अजनबी तेरा अजनबी... के.एस.चित्रा ओ अजनबी, मेरे अजनबी ओ अजनबी, मेरे अजनबी... ना जाने तुम कहाँ चले गए हो याद मुझे तुम कितना आ रहे हो सूनी-सी है दिल की गली ओ अजनबी... तेरे प्यार की निशानियाँ, बन गई कहानियाँ फिर से मोहब्बत, फिर कैसे मैं प्यार करूँ फिर से वफ़ा का कैसे मैं इकरार करूँ तेरे प्यार में, मैं ...

बनी बनी - Bani Bani (K.S.Chithra, Main Prem Ki Diwani Hoon)

Movie/Album: मैं प्रेम की दीवानी हूँ (2003) Music By: अनु मलिक Lyrics By: देव कोहली Performed By: के.एस.चित्रा प्रेम मेरी आँखों में है प्रेम मेरी साँसों में है प्रेम मेरे होंठों पे है प्रेम मेरी बातों में है बनी बनी बनी रे बनी प्रेम दीवानी बनी अब क्या करे दिल दीवाना हाय अब क्या करे दिल दीवाना लगी लगी लगी रे लगी प्रेम की धुन ये लगी अब क्या करे दिल दीवाना हाय अब क्या करे दिल दीवाना प्रेम मेरी आँखों... औरों के चेहरे में देखूँ चेहरा जिसका जिसका जिसका औरों के संग जोड़ती हूँ मैं नाम उसका होंठों पे मैंने सजाया है हर गीत जिसका जिसका जिसका नस-नस में मेरी समाया है प्यार उसका प्रेम मेरे अपनों में है, प्रेम मेरे सपनों में है प्रेम मेरी पलकों में है, प्रेम मेरी अल्कों में है सजी सजी सजी रे सजी प्रेम के लिए सजी अब क्या करे दिल... कहना है कहना है कहना है आज तुझसे तुझसे तुझसे ले जाना ले जाना ले जाना मुझको मुझसे बैठी हुई हूँ मैं तेरे लिए ही कब से कब से कब से तुझसे कहा है तो कह दूँगी मैं जा के सबसे प्रेम मेरी धड़कन में है, प्रेम मेरी तड़पन में है प्रेम मेरे मन में है, प्रेम मेरे तन में है चली चली चली रे चल...