Posts

Showing posts with the label K.K.

हमको प्यार हुआ - Humko Pyaar Hua (K.K., Tulsi Kumar, Ready)

Movie/Album: रेडी (2011) Music By: प्रीतम चक्रबर्ती Lyrics By: नीलेश मिश्रा Performed By: के.के., तुलसी कुमार बेबी आई कैन सी द सन राइजिंग इन यौर आईज़ बेबी एव्रीटाइम आई थिंक ऑफ यू यू मेक मी स्माइल बेबी आई विल बी यौर एव्री ड्रीम एंड यू शुड नो बेबी आई विल नेवर एवर वाना लेट यू गो ज़िन्दगी की नींदों की सुबह इश्क है बड़ी खूबसूरत-सी सज़ा इश्क है हमको प्यार हुआ, पूरी हुई दुआ ज़िन्दगी की नींदों की... चल चलें कहीं, उड़ के हम चलें कहीं आसमाँ इश्क है ख्वाहिशों सा खुला है मुझको छू गया, एक एहसास अनछुआ जैसे कोई नशा आसमाँ में घुला है प्यार हुआ हमको प्यार हुआ पूरी हुई दुआ हमको प्यार हुआ, पूरी हुई दुआ बेबी आई कैन सी द सन... ख्वाबों में कभी, मैंने सोचा था नहीं चाहतों का ख़ुदा, मुझको इतना यूँ देगा बेफिकर चला, अपनी ये डगर चला क्या पता था के दिल, तेरी खातिर रुकेगा प्यार हुआ हमको प्यार हुआ... कहे मुझे मेरा ये रस्ता है क्यों न ज़रा सा तू भटकता है अब तो है नायाब ये सफ़र ज़रा कहो तो मेरी मंज़िल से देखे मेरी वो राह साहिल से तू है तो है ख्वाब ये सफ़र करी दिल ने थोड़ी सी बेईमानियाँ दी है खुबसूरत सी परेशानियाँ हमको प्यार हुआ...

शुक्रिया - Shukriya (Jubin Nautiyal, K.K., Shreya Ghoshal, Sadak 2)

Movie/Album: सड़क 2 (2020) Music By: जीत गांगुली Lyrics By: रश्मि विराग Performed By: ज़ुबिन नौटियाल, के.के., श्रेया घोषाल ज़िन्दगी, चल तेरा शुक्रिया शायद मिले ना तू, कल की सुबह जो दिया, हम ने हँस के लिया ऐ ज़िंदगी तेरा, चल शुक्रिया हर साँस का, हर ख्वाब का उम्मीद के सैलाब का तुझसे जुड़ी हर बात का शुक्रिया तेरी धूप का, बरसात का थामा जिसे उस हाथ का अच्छे बुरे हालात का शुक्रिया शुक्रिया, शुक्रिया शुक्रिया, शुक्रिया मिलना बिछड़ना, आना-जाना तय है सब कुछ पहले से प्यार भरे पल, बाँध के रख ले बाकी सब कुछ रहने दे कुछ नहीं, हाथ आएगा यहाँ फिर भी ऐ ज़िंदगी, तेरा शुक्रिया कुछ नहीं, हाथ आएगा यहाँ फिर भी ऐ ज़िंदगी, तेरा शुक्रिया अलविदा, रहना तू खुश सदा शायद मिलूँ ना मैं, कल की सुबह अलविदा, रहना तू खुश सदा शायद मिलूँ ना मैं, कल की सुबह ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय शुक्रिया शुक्रिया

दिल की पुरानी सड़क - Dil Ki Purani Sadak (K.K., Samidh Mukherjee, Sadak 2)

Movie/Album: सड़क 2 (2020) Music By: समिध मुखर्जी, उर्वी Lyrics By: विजय विजावत Performed By: समिध मुखर्जी, के.के. दिल की पुरानी सड़क पर बदला तो कुछ भी नहीं मुझे थाम कर चल रहा है तू ही बस तू ही हर कहीं नए फूल दिल की ज़मीं पे खिलेंगे है मिलना हमें फिर से मिल के रहेंगे सितारे वही हैं वही आसमाँ हैं मेरी धड़कनों में तेरी दास्ताँ है मैं आवारा लम्हा तू मेरा मकाँ कैसे जुदा होते हम तुम बिछड़े ही जब हम नहीं मुझे थाम कर चल रहा है... न साँसों से शिकवा न मिटने का डर है तुझी से तुझी तक ये मेरा सफ़र है तुझे सोचता हूँ तो ख़ुशबू सी बरसे अंधेरों से मेरे उजाले यूँ छलके के दरिया बहे जैसे इक नूर का तू रूह का हमनवा है ये जिस्मों का रिश्ता नहीं मुझे थाम कर चल रहा है... दिल की पुरानी सड़क पर... Reprise पिघलता ये सूरज कहे ढलते ढलते दोबारा ना आयेंगे पल लौट कर ये नसीबों से मिलती है नज़दीकियाँ ये तू जाते लम्हों को गले से लगा ले के थमता नहीं वक़्त का कारवाँ ऐ मालिक बस इतना बता दे क्यूँ ऐसी है तेरी ज़मीं जिसे हमसफ़र हम बनाए वही छूट जाए कहीं दिल की पुरानी सड़क पर...

दस बहाने 2.0 - Dus Bahane 2.0 (Vishal Dadlani, Shekhar Ravjiani, K.K., Shaan, Tulsi Kumar, Baaghi 3)

Movie/Album: बागी 3 (2020) Music By: विशाल-शेखर Lyrics By: पंछी जलोनवी Performed By: विशाल ददलानी, शेखर रवजियानी, के.के., शान, तुलसी कुमार ये हेयर वी गो अगेन अटेम्पटिंग ओरिजिनल एंड बेतर दैन अर्लीयर ट्रेंड सेटिंग हर्ट ब्रेकिंग हेयर नाउ हेयर नाउ एवरीबॉडी पुट यौर हैंड्स अप इन द एयर नाउ हेयर नाउ हेयर नाउ एवरीबॉडी पुट यौर हैंड्स अप ऑल अप एंड से उसकी आँखों में बातें बातों में जादू से हेयर नाउ हेयर नाउ से हेयर नाउ हेयर नाउ उसकी आँखों में बातें बातों में जादू जादू में खो गए हम हो गए बेकाबू आई लुक्ड ऐट यू, यू लुक्ड ऐट मी और हो गयी मुश्किल एंड यू बिकेम माय डेस्टिनी तू ही मेरी मंज़िल दस बहाने दस बहाने दस दस दा दा... दस बहाने कर के ले गए दिल ले गए दिल दस बहाने कर के ले गए दिल ले गए दिल दस बहाने करके ले गए दिल यू स्टोल माय हार्ट फ्रॉम मी दस बहाने... ये दिल तो पहले ऐसा नहीं था किसने बहकाया ऐसा सपना दिखाया ये आँखें मेरी देखें उसी को सोचे बिना ही उसे अपना बनाया क्यूँ जीना तो मरने से अब है कहीं मुश्किल खुद को जो खोया तो वो हो गया हासिल दस बहाने कर के... शी इज़ इन बीएड लाइक अ फायर जाने हुआ है क्या मैं तो ...

और तन्हा - Aur Tanha (K.K., Love Aaj Kal)

Movie/Album: लव आज कल (2020) Music By: प्रीतम चक्रबर्ती Lyrics By: इरशाद कामिल Performed By: के.के. तू ही तो है, तू ही तो है हर पल ही तेरी बातों में गुज़रता इतना क्यूँ मेरे साथ आई तू तू ना जाने, तू ना जाने हर पल में तू है मैं हूँ या है रस्ता इतना क्यूँ मुझको दूर लायी तू ना मैं वादा करता हूँ ना मैं भूला करता तू है तो सब रस्तों पे मैं क्या ढूँढा करता यूँ तेरा होना भी, और तन्हा करता तू ही तो है, तू ही तो है जो हँसते-हँसते आँखें भर सकती है अब इतनी तो पहचान हो गयी नहीं है तो, नहीं है तू अब छोड़ा है तो सच में छोड़ दे मुझको क्यूँ हर पल की मेहमान हो गयी मैं यूँ तन्हा जीता हूँ जैसे कोई मरता ये भी कोई होना है जो है आँखें भरता यूँ तेरा होना भी...

कौन है अजनबी - Kaun Hai Ajnabi (Aditi Singh, K.K., Game)

Movie/Album: गेम (2011) Music By: शंकर-एहसान-लॉय Lyrics By: जावेद अख्तर Performed By: अदिति सिंह, के.के. तू है साज़िश के घेरे में, देख तो ज़रा अँधेरे में क्या है जो होने को है, क्या है जो खोने को है कैसे ये खतरे हैं जो छाये हैं कोई कुछ कहता है क्या, चुप के कोई रहता है क्या दीवारों पर ये किसके साए हैं किसी चेहरे के पीछे कोई चेहरा छुपा है तू ये देख ले, देख सके तो कौन है अजनबी, कौन है अजनबी सुन ज़रा कि आ रहीं हैं किसकी ये आहटें कौन दे पता चलेगा ये अँधेरे तो घटे वो जो भी है, दुश्मन है वो करना है क्या ज़रा सोच लो ये खूनी पंजा है जो, कैसा शिकंजा है वो खंजर ये कैसे लहराए है किसी चेहरे के पीछे...

संजना आई लव यू - Sanjana I Love You (Chithra K.S., K.K., Main Prem Ki Diwani Hoon)

Movie/Album: मैं प्रेम की दीवानी हूँ (2003) Music By: अनु मलिक Lyrics By: देव कोहली Performed By: चित्रा, के.के. धड़कन की रवानी ले ले चाहत की निशानी ले ले संजना चाहे तुझे जो भी चाहे आ मुझसे ले ले तू इश्क है, तुझे प्यार दूँ, क्या दूँ तेरा प्यार ,हूँ तुझे प्यार दूँ, क्या दूँ मैं भी यहाँ, तू भी यहाँ प्रेम ही प्रेम हरसू संजना, आई लव यू... आओ आज बाहों में झूलें बाहों में झूलें आओ सारी दुनिया को भूलें दुनिया को भूलें मदहोशी छाई है देखो ना ले चला, पल ये कहाँ पल ये कहाँ मैं भी यहाँ... फूलों की तरह आज महकें आओ ना महकें दीवाने हो कर बहकें आओ ना बहकें हो मस्ती-सी छाई है कुछ ले के आई है प्यारा प्यारा, प्यारा समां मैं भी यहाँ... आज तुम्हें कुछ कह दूँ चुपके से कह दो आज तुम्हें कुछ दे दूँ चोरी से दे दो लब ये कुँवारे हैं अब ये तुम्हारे हैं ओ मेरी जाँ, ओ मेरी जाँ मैं भी यहाँ...

लड़का ये कहता है - Ladka Ye Kehta Hai (K.K., Main Prem Ki Diwani Hoon)

Movie/Album: मैं प्रेम की दीवानी हूँ (2003) Music By: अनु मलिक Lyrics By: देव कोहली Performed By: के.के. हुस्न का मारा हूँ, दिल से बेगाना हूँ मस्ताना अजनबी हूँ, थोड़ा-सा दीवाना हूँ महकी हवाओं ने मुझको बुलाया है परियों की नगरी में परदेसी आया है लड़का ये कहता है लड़की से होंठों पे दबी-दबी हँसी से आया हूँ दूर से, करने मैं दोस्ती हाथ मिला लो अजनबी से जान लो, मान लो चेहरा मेरा पहचान लो लड़का ये कहता... आपका साथ तो सुहाना है बातों में मीठा तराना है दिल के कोने में बिठा लो जी कितना अकेला दीवाना है लड़का ये कहता है लड़की से दे दो जवाब मुझे जल्दी से आया हूँ दूर से... क्यों डरती हो दिल नहीं तोडूँगा मैं तेरा साथ नहीं छोडूँगा मुझको कभी आज़मा लो जी तुम से कभी मुह ना मोडूँगा लड़का ये कहता है लड़की से इठलाती शर्माती शर्मीली से आया हूँ दूर से...

तेरी ज़िन्दगी में - Teri Zindagi Mein (K.S.Chithra, K.K., Main Prem Ki Diwani Hoon)

Movie/Album: मैं प्रेम की दीवानी हूँ (2003) Music By: अनु मलिक Lyrics By: देव कोहली Performed By: के.एस.चित्रा, के.के. दिल ने बहुत रोका, मैंने बहुत टोका प्यार ना माना, मेरा प्यार ना माना तेरी ज़िन्दगी में चली आई, चली आई तेरी ज़िन्दगी में चली आई... दिल को क्यों रोका, खुद को क्यों टोका प्यार ना माना तेरा, प्यार ना माना मेरी ज़िन्दगी में चली आई, चली आई मेरी ज़िन्दगी में चली आई... चली आई, चली आई, चली आई आई आई आई आई चली आई, चली आई तेरी ख़ुशी है मेरी ख़ुशी तेरी हँसी है मेरी जो तेरी पसंद वो मेरी पसंद अब हो गयी हूँ मैं तेरी देखूँ मैं रस्ता, तेरा ही रस्ता और कोई मुझे ना जचता आजा, आ जा तेरी ज़िन्दगी में... जो तू सोचे वो मैं सोचूँ और नहीं कुछ सोचा सपना जो तेरा सपना है मेरा मैं सच करने आ पहुँचा देखूँ मैं रस्ता, तेरा ही रस्ता और कोई मुझे ना जचता आजा, आ जा तेरी ज़िन्दगी में...

ओ अजनबी - O Ajnabi (K.S.Chihtra, K.K., Main Prem Ki Diwani Hoon)

Movie/Album: मैं प्रेम की दीवानी हूँ (2003) Music By: अनु मलिक Lyrics By: देव कोहली Performed By: के.एस.चित्रा, के.के. के.एस.चित्रा, के.के. ओ अजनबी मेरे अजनबी ना जाने आये तुम कहाँ से इतना प्यार लाये तुम कहाँ से ये रात भी है सजी-सजी ओ अजनबी... दिल वाले देखो फिर मिले हैं जाने कहाँ हम चले हैं नज़रों से नज़रें मिली हैं होंठों से होंठ सिले हैं एक आग सी है दबी-दबी ओ अजनबी... प्यार का मौसम आता है, आता है एक बार दिल दिया जाता है, एक बार, एक बार जवाँ-जवाँ दिल की धड़कन में कोई समाता है कोई समाता है, एक बार, एक बार ओ मुझे क्या हुआ, मैं उड़ने लगी ओ अजनबी... अजनबी तेरा दिल चुराने आया है अजनबी नींदें उड़ाने आया है लूटने वाला चैन कहाँ पायेगा लूटने वाला खुद लुट के जायेगा हाँ जाएगा कहाँ, जियेगा यहाँ, मरेगा यहाँ ये अजनबी तेरा अजनबी... के.एस.चित्रा ओ अजनबी, मेरे अजनबी ओ अजनबी, मेरे अजनबी... ना जाने तुम कहाँ चले गए हो याद मुझे तुम कितना आ रहे हो सूनी-सी है दिल की गली ओ अजनबी... तेरे प्यार की निशानियाँ, बन गई कहानियाँ फिर से मोहब्बत, फिर कैसे मैं प्यार करूँ फिर से वफ़ा का कैसे मैं इकरार करूँ तेरे प्यार में, मैं ...

दिल डिंग डॉञ्ग - Dil Ding Dong (Sunidhi Chauhan, K.K., Kuchh To Hai)

Movie/Album: कुछ तो है (2003) Music By: अनु मलिक Lyrics By: समीर Performed By: सुनिधि चौहान, के.के. महबूबा, महबूबा तू है मेरे दिल का अजूबा तेरे इश्क़ की दीवानगी सर पे चढ़ के बोले तूने क्या किया, ये क्या हुआ दिल डिंग डॉञ्ग डिंग डोले दिल डिंग डॉञ्ग डिंग डोले नज़रें मिला के पलकें झुकाए अपना दीवाना मुझको बनाये ऐसी बातों से कुछ होता है नींद उड़ती है, चैन खोता है इन बाहों में अब आने दे आने दे, आने दे जादू का जादू छाने दे छाने दे, छाने दे है कसम तुझे ऐसे ना मुझे तड़पा तेरे ख्वाब की आवारगी सर पे चढ़ के बोले तूने क्या किया... सोलह बरस तो मैंने संभाला इस दिल को तूने मुश्किल में डाला इस उमर में ही दिल धड़कता है मिलने-जुलने को ये तड़पता है अब तन्हाई तड़पाती है तड़पाती है, तड़पाती है बेचैनी बढ़ती जाती है बेचैनी बढ़ती जाती है ये दर्द है क्या, ये प्यास है क्या इतना तो मुझे समझा ये बेख़ुदी, ये आशिक़ी सर पे चढ़ के बोले तूने क्या किया...

ऐसा क्यों होता है - Aisa Kyon Hota Hai (Sunidhi Chauhan, K.K., Kuchh To Hai)

Movie/Album: कुछ तो है (2003) Music By: अनु मलिक Lyrics By: समीर Performed By: सुनिधि चौहान, के.के. ऐसा क्यों होता है, ऐसा क्यों होता है नींद उड़ती है, चैन खोता है जान जाती है, प्यार होता है जब तुमपे गुज़रेगी, तब तुम ये जानोगे कहना मेरा यारों, तब तुम ये मानोगे नींद उड़ती है... क्या नज़ारे हैं, ये हमारे हैं, मस्तियों के दिन पल जो आयेंगे, बीत जायेंगे, उँगलियों पे गिन पढ़-लिख के सोचो करना भी क्या है फिरते रहेंगे बेकार हम छोड़ो ना छोड़ो, जाने दो यारों लड़की नहीं ये, बिजली से कम ऐसा क्यों होता है... क्या हसीन है, क्या जवान है, क्या कमाल है बोलो बोलो ना, इसके बारे में, क्या ख्याल है हर एक हसीना मरती है मुझपे करती है मुझपे दिल वो फ़िदा इतनी मोहब्बत, इतनी शरारत सबसे जुदा है, उफ़ ये अदा ऐसा क्यों होता है... चोरी चुपके से दिल जो मिलते हैं दिल पे चाहत के रंग खिलते हैं तन्हा अकेले ख़ामोश रहते हैं होंठों की बातें आँखों से कहते हैं ऐसा क्यों होता है...