Posts

Showing posts with the label Saand Ki Aankh

झुन्ना झुन्ना - Jhunna Jhunna (Krutika Borkar, Pratibha Singh, Saand Ki Aankh)

Movie/Album: साँड की आँख (2019) Music By: विशाल मिश्रा Lyrics By: राज शेखर Performed By: क्रुतिका बोरकर, प्रतिभा सिंह बघेल बाबुल भगाए फिर भी सैयां सताये फिर भी रोटी पकाये मुनिया रोटी खा जाये सैयाँ धक्का लगाये सैयाँ फुग्गा फुलाये सैयाँ झुन्ना झुन्ना झुन्ना झुन्ना रे मुन्ना मुन्ना मुन्ना मुन्ना झुन्ना झुन्ना झुन्ना झुन्ना रे मुन्ना मुन्ना मुन्ना बाबुल भगाए फिर भी... सूखी दुपहरी आते हैं जब वो पीते हैं गप गप रे सैयाँबेदर्दा फूंके है जर्दा ठोके हैं ठक ठक रे कोई ना गपशप रे खोले मुँह जब-जब रे हमको बुलाये सैयाँ पानी मंगवाये सैयाँ पैयाँ दबवाए सैयाँ रोटी खा जाये सैयाँ धक्का लगाए सैयाँ फुग्गा फुलाये सैयाँ झुन्ना झुन्ना झुन्ना झुन्ना रे... फोटो जो खिंचवाए फोटो जो खिंचवाए सूरतिया छुपाए बस पल्लू वल्लू दिखे कुछ नजर न आए मारिया ये जाए कुछ मांगूँ खिसियाए और सोना चाँदी छोड़ो कभी कांसा न दिलाए बैठे बिठाए घर से ही हाय चारदीवारी में ये दुनिया दिखाए दिन भर तो हुक्का बुड़ बुड़ बोले तो हमको हुड़ हुड़ मुँह न लगाए सैया हाँ रोटी खा जाये सैयाँ धक्का लगाये सैयाँ फुग्गा फुलाये सैयाँ झुन्ना झुन्ना झुन्ना झुन्ना रे...

आसमाँ - Aasmaa (Asha Bhosle, Vishal Mishra, Saand Ki Aankh)

Movie/Album: साँड की आँख (2019) Music By: विशाल मिश्रा Lyrics By: राज शेखर Performed By: आशा भोंसले, विशाल मिश्रा आसमाँ ऊँचा है मेरा, तू ही छू ले ना मेरे सारे सपने तेरे, तू ही जी ले ना रात है गहरी बड़ी, पर जाएगी ये जाएगी रात है गहरी बड़ी, पर जाएगी हाँ जाएगी आसमाँ ऊँचा है मेरा... ओ री लाडो मन करे तो ओ री लाडो मन करे तो तितली बन जाना ओढ़नी के रंग ले उड़ जाना जा फ़लक पे/से कुछ सितारे नीचे गिराना कितनी भी/हो ज़िद्दी हवा तू ना आना तुझको उड़ता देखने को हम भी आयेंगे साथ उन ऊँचाइयों पर/पे मुस्कुराएँगे उजली सुबह तेरे खातिर आएगी हाँ आएगी रात है गहरी बड़ी... अब नहीं बस बात देखो अब नहीं बस बात देखो, तेरी या मेरी तुझको देखे कितनी आँखें, सपने भरी कितनों का ही कल छुपा है, आज में तेरे उनके सूरज भी खिलेंगे साथ तेरे मेरी तेरी उनकी खातिर, करना तुझे है सब की उम्मीदें हैं तुझसे, उड़ना तुझे है सारी दुनिया साथ ही फिर गाएगी हाँ गाएगी रात है गहरी बड़ी पर...

वुमनिया - Womaniya (Vishal Dadlani, Vishal Mishra, Palak Muchhal, Saand Ki Aankh),

Movie/Album: साँड की आँख (2019) Music By: विशाल मिश्रा Lyrics By: राज शेखर Performed By: विशाल ददलानी, विशाल मिश्रा, पलक मुछाल हनुमान ज्ञान गुन सागर जय कपीस तिहुं लोक उजागर जय हनुमान ज्ञान गुन सागर जय कपीस तिहुं लोक उजागर देखेगी ये दुनिया, ये वुमनिया, हाँ जय हनुमान ज्ञान गुन सागर जय कपीस तिहुं लोक उजागर देखेगी ये दुनिया, ये वुमनिया, हाँ जब भी ये निकल जाए सूरज भी पिघल जाए आसमाँ को नीचे दे झुका अपने पे आये अगर पत्थर तितर बितर किसी का भी तोड़े ये गुमाँ धुनकी धुआंधार हो ज़िद अगर सवार हो तेरे जैसी ताकत देखो यहाँ किसी और में कहाँ जय हनुमान ज्ञान गुन सागर... लिख दे नयी कहानी अब तू तेरी ज़ुबानी भूल के बातें पुरानी के कैसे किसी ने कब था क्या कहा हो लिख दे नयी कहानी... रोके गाँव जवारी पर तेरी ज़िद करारी टूटी चार दिवारी तो चल पड़ी है इक नई हवा सदाबहार है तू सबसे चमकदार है तेरी रौशनी में लग रहा है अब जवाँ जवाँ जहां जय हनुमान ज्ञान गुन सागर...

बेबी गोल्ड - Baby Gold (Jyotica Tangri, Sona Mohapatra, Saand Ki Aankh)

Movie/Album: साँड की आँख (2019) Music By: विशाल मिश्रा Lyrics By: राज शेखर Performed By: ज्योतिका टांगरी, सोना महापात्रा आते जाते छोरे कहे हाऊ ओल्ड आर यू पूछे जो डिमांड मेरी मैं के कहूँ हाय, आते जाते छोरे कहे... अरे कांसा नहीं अरे चाँदी नहीं अरे हाऊ मेनी टाइम्स आई हैव टोल्ड टोल्ड टोल्ड बेबी गोल्ड गोल्ड गोल्ड गोल्ड गोल्ड गोल्ड गोल्ड ओ बेबी गोल्ड गोल्ड गोल्ड गोल्ड गोल्ड गोल्ड गोल्ड ओ बेबी गोल्ड... इत्ती क्या फाइट है अपनी तो नाइट है क्या रॉञ्ग राइट है सब भूल जा हो इत्ती क्या फाइट है... वो क्या जो कल्ली हो मस्ती में टल्ली हो थोड़ी सी झल्ली हो सब भूल जा अरे सोचो नहीं अरे रोको नहीं चाहे दुनिया कहे तुमको बोल्ड बोल्ड बोल्ड हाँ बेबी गोल्ड गोल्ड... हो सपने हैं सतरंगी जी के करें मन जो है अतरंगी जी के करें मन जो है अतरंगी तो मेरे बस में कहाँ जब थिरके हलचल हो जी के करें नाचे यूँ पागल हो जी के करें नाचे ये पागल जो तो इसको रोको ही ना कोई कुछ भी कहे कोई कुछ भी करे अरे मैं तो हूँ टोटली सोल्ड सोल्ड सोल्ड हे बेबी गोल्ड गोल्ड...

उड़ता तीतर - Udta Teetar (Sunidhi Chauhan, Jyoti Nooran, Saand Ki Aankh)

Movie/Album: साँड की आँख (2019) Music By: विशाल मिश्रा Lyrics By: राज शेखर Performed By: सुनिधि चौहान, ज्योति नूरान हौले-हौले हौले-हौले हौले-हौले रे हौले-हौले हौले-हौले... मैं उड़ता तीतर लाऊँगी रे जेल के भीतर लाऊँगी रे मैं उड़ता तीतर लाऊँगी रे जेल के भीतर लाऊँगी रे साँड की आँख जो पाऊँगी रे साँड की आँख जो पाऊँगी रे मैं उड़ता तीतर... छर्रे छर्रे छर्रे दागेंगे हम छर्रे कर रे, कर रे, कर रे मन की तू भी कर रे आरे आजा रे छा रे छा जा रे अब ना रुकेंगे हम सबको बता दे जो भी रोके राह ठांय उसके घुसा दे मन की उड़ान लगाऊँगी रे साँड की आँख जो... पुर्ज़े पुर्ज़े पुर्ज़े टूटेंगे तोड़ेंगे टेढ़ी मेढ़ी किस्मत मेहनत से मोड़ेंगे ये तो झाँकी है किस्सा बाकी है गन ये नहीं है, ये है मेरा गहना छुईमुई सी बन के नहीं रहना तारे-वारे खुद ही गिराऊँगी रे साँड की आँख जो...