Posts

Showing posts with the label Taniskaa Sanghvi

एक ज़िंदगी - Ek Zindagi (Taniskaa Sanghvi, Angrezi Medium)

Movie/Album: अंग्रेज़ी मीडियम (2020) Music By: सचिन-जिगर Lyrics By: कुमार, जिगर सरैया Performed By: तनिष्का सांघवी मैं तो बादलों से दूर जाऊँगी मैं तो अपना ही सुर पाऊँगी हैं जो क्रेजी क्रेजी सपने मेरे सारे चुन के मैं बुन आऊँगी हाँ माना इस दुनिया की हूँ ही नहीं मैं अपनी ही दुनिया बनाऊँगी के एक ज़िन्दगी मेरी (ज़िंदगी मेरी) सौ ख्वाहिशा (सौ ख्वाहिशा) हाँ एक ज़िंदगी मेरी सौ ख्वाहिशा मैं पूरी मैं पूरी मैं पूरी करां एक ज़िंदगी मेरी सौ ख्वाहिशा मैं जीना मैं जीना मैं पूरी तरह मैं जीना मैं जीना मैं पूरी तरह सबकी रोक है टोक है नोक है झोंक है पर दिल में फिर भी होप है है ना लाइफ थोड़ी हार्ड है अनदेखे कार्ड हैं हम भी तो स्टार हैं है ना के माना इस दुनिया की हूँ ही नहीं मैं अपनी ही दुनिया बनाऊँगी हाँ एक ज़िंदगी मेरी सौ ख्वाहिशात इक इक मैं पूरी करां एक ज़िंदगी मेरी सौ ख्वाहिशात मैं जीना मैं जीना मैं पूरी तरह मैं जीना मैं जीना मैं पूरी तरह