Posts

Showing posts with the label Tochi Raina

दो दिन का ये मेला - Do Din Ka Ye Mela (Rahul Ram, Tochi Raina, Gulabo Sitabo)

Movie/Album: गुलाबो सिताबो (2020) Music By: अनुज गर्ग Lyrics By: दिनेश पंत Performed By: राहुल राम, तोची रैना दो दिन का ये मेला है दो दिन का दो दिन का ये मेला है खेला फिर उठ जाना है अरे दो दिन का ये मेला है खेला फिर उठ जाना है आना है, जाना है जीवन चलते जाना है हो आना है, जाना है जीवन चलते जाना है मिटे ना छप के शहद सा टपके मिठे ना छप के शहद सा टपके मीठा बोल खज़ाना है आना है, जाना है जीवन चलते जाना है माटी का बर्तन है प्यारे माटी में मिल जाना है आना है जाना है... हवाओं में बहती कहानियाँ हैं हो, हवाओं में बहती कहानियाँ हैं भोली मासूम नादानियाँ है भोर और साँझ के पक्के रंग पूजा अज़ान दुआओं के संग घर-घर की छत पे रहता पंछियों का अब दाना है आना है जाना है...

मदारी का बंदर - Madari Ka Bandar (Tochi Raina, Anuj Garg, Gulabo Sitabo)

Movie/Album: गुलाबो सिताबो (2020) Music By: अनुज गर्ग Lyrics By: दिनेश पंत Performed By: तोची रैना, अनुज गर्ग बन के मदारी का बंदर डुगडुगी पे नाचे सिकंदर बन के मदारी का बंदर डुगडुगी पे नाचे सिकंदर खन खन खनके गिनती के सिक्के साँसों की टकसाल में मोह माया ने उलझाया किस फरेबी जाल में खारे पानी में ढूँढे मीठा समंदर अरे बन के मदारी का बंदर... कीमत लगेगी ठाठ बाट की एक बार चढ़नी है हांडी ये काठ की कैसा करतब है, जाने क्या कब है उंगली पे झूले नटनी घाट-घाट की चढ़ा है जो सुरूर ये मरघट के जमघट में पल में उतर जायेगा मिलता है जब वो कलंदर डुगडुगी पे नाचे सिकंदर बन के मदारी का बंदर... साहेब को ज़िंदगी ने झटका दिया लंगोटी से बाँधा और लटका दिया साहेब को ज़िंदगी ने झटका दिया लंगोटी से बाँधा और लटका दिया मचेगा ऐसा हुल्लड़ बचेगा थोक ना फुटकर लूटेगी बैरी बन के खड़ा ना हो तू तन के अरे हँस ले पगले थोड़ा सा क्या रखा रोने में लट्टू घूमें जंतर मंतर जादू टोने में दो गज़ जमीन पूछे कितने सवाल हैं दो गज़ जमीन पूछे कितने सवाल बन के मदारी का बंदर...

ट्विंकल ट्विंकल - Twinkle Twinkle (Tochi Raina, Ujda Chaman)

Movie/Album: उजड़ा चमन (2019) Music By: गौरव-रोशिन Lyrics By: देवशी खंडूरी Performed By: तोची रैना लट्टू लट्टू, ये दिल हुआ लट्टू लट्टू देखा तुझको, तो दिल हुआ सट्टू सट्टू गोरी चटकारी ए जा चाँद से उतारी ए गोरी चटकारी ए, चाँद से उतारी है जिया ललचाये कट्टो ट्विंकल ट्विंकल अंख दा तारा टिम टिम टिम टिम करदा ए ट्विंकल ट्विंकल अंख दा तारा टिम टिम टिम टिम टिम टिम टिम ओये ट्विंकल ट्विंकल अंख दा तारा... ओ हिरनिया मेरी सजनिया तेरे नैन मुझे भावे भावे भावे ओ तितलिया मेरी मचलिया नालो दिल तेरे लागे लागे लागे तेरी मेरी बीबा आज गल बण गई तैनू पा के लगे किस्मत खुल गई गोरी चटकारी ए... बट्टू बट्टू, नज़र का मैं बट्टू बट्टू मैं तेरा काला टीका, नज़र का लागे स्वीटू इश्क की ख़ुमारी है, लव स्टोरी जारी है इश्क की ख़ुमारी है, लव स्टोरी जारी है दिल धड्काए कट्टो ट्विंकल ट्विंकल अंख दा तारा...