Posts

Showing posts with the label Shankar-Ehsaan-Loy

सजन बिन - Sajan Bin (Shivam Mahadevan, Jonita Gandhi, Bandish Bandits)

Movie/Album: बंदिश बैंडिट्स (2020) Music By: शंकर-एहसान-लॉय Lyrics By: दिव्यांशु मल्होत्रा Performed By: शिवम महादेवन, जोनिता गाँधी तू सब्र का सामान मैं वायरल हुई ज़ुबान फिर भी हम दोनों फँस गए यहाँ तू सब्र का सामान मैं वायरल हुई ज़ुबान फिर भी हम दोनों फँस गए यहाँ ये मीम से होती बातें ये विडियो कॉलिंग रातें हमको देखो हो गया ये क्या सब अच्छा लग रहा है ये कच्चा लग रहा है हम तुम कब तक जियेंगे ये जहां सेल्फ़ीज़ में लगते प्यारे पर खुद को खुद से हारे क्यूँ अपनी लाइफ से खेले जैसे कोई जानू शोना सजन बिन आए ना, मोहे निंदिया रैन भर आए रे, जागे रतिया काहे तो मोहे सजण बिना रे, दिखे ये नज़ारे माने न अपनी अखियाँ सजन बिन आए ना, मोहे निंदिया तू राग सा महान मैं बीट सी जवान फिर भी हम दोनों फँस गए यहाँ तू राग सा महान मैं बीट सी जवान फिर भी हम दोनों फँस गए यहाँ इक दूजे की बजाना जाना इक दूजे को हँसाना ऐसा हमने कर दिया है क्या क्या खाना तुमने खाया सुबह उठ के नहाया ये सब कोई पूछता है क्या मेरे सपने ना तुम्हारे खुद के ही हैं इतने सारे स्टेटस ये कैसे कह दें बस कन्फ्यूज़न ही है यहाँ सजन बिन आए ना...

छेड़खानियाँ - Chedkhaniyaan (Shivam Mahadevan, Pratibha Singh Baghel, Bandish Bandits)

Movie/Album: बंदिश बैंडिट्स (2020) Music By: शंकर-एहसान-लॉय Lyrics By: तनिष्क एस नाबर Performed By: शिवम महादेवन, प्रतिभा सिंह बघेल हो सामने तू है ना विस्फोट सा दिल में हुआ रे प्यार के ओशन में एक बोट सा तैर गया रे हो सामने तू है ना विस्फोट सा दिल में हुआ रे प्यार के ओशन में एक बोट से तैर गया रे धक-धक कर के साउंड जो आया बक-बक कर के तुझको पकाया हो ज़रा घबरा के ज़रा इतरा के कर प्यार से करता रहा छेड़खानियाँ छेड़खानियाँ कभी उल्टी तो सीधी छेड़खानियाँ छेड़खानियाँ करे ऐसी की तैसी छेड़खानियां छेड़खानियां कभी उल्टी तो सीधी छेड़खानियां छेड़खानियां करे ऐसी की तैसी हो तेरे साथ बीते जो लम्हे हर एक पल जैसे यादों में छुपे नींदों में आती है जैसे कि सपने जाग के भी दुनिया ड्रीम लगे ये इमोशन सारे हैं उड़ते ग़ुब्बारे जो तेरी गलियों में आए कब चेंज हुआ ये समझ नहीं आये जो टर्न ये दिल ने लिया रे ज़रा समझा के, ज़रा हिचका के मैं भी प्यार से करती रही छेड़खानियाँ छेड़खानियाँ कभी उल्टी तो सीधी... छेड़खानियाँ छेड़खानियाँ छेड़खानियाँ ओ करे उल्टी सीधी उल्टी सीधी ऐसी की तैसी छेड़खानियाँ छेड़खानियाँ कभी उल्टी तो सीधी छेड़खानियाँ छेड़खानियाँ क...

पधारो म्हारे देस - Padharo Maare Des (Shankar Mahadevan, Bandish Bandits)

Movie/Album: बंदिश बैंडिट्स (2020) Music By: शंकर-एहसान-लॉय Lyrics By: पारंपरिक Performed By: शंकर महादेवन ओ साजण साजण मैं करूँ तो साजण जीव जड़ी साजण फूल गुलाब रो सूंघूँ घड़ी-घड़ी ओ जी केसरिया बालम आवो नी पधारो म्हारे देस रे पधारो म्हारे देस रे पधारो म्हारे देस रे मारु थारा देस में निपजे तीन रतण इक ढोला इक मरमर तीजो कसुमन रंग रे ओ जी केसरिया बालम आवो नी पधारो म्हारे देस रे पधारो म्हारे देस रे पधारो म्हारे देस रे

धरा होगी - Dhara Hogi (Shankar Mahadevan, Bandish Bandits)

Movie/Album: बंदिश बैंडिट्स (2020) Music By: शंकर-एहसान-लॉय Lyrics By: समीर सामंत Performed By: शंकर महादेवन हे धरा होगी सराबोर अब बरसेगी जल धारा धरा होगी सराबोर अब बरसेगी जल धारा नि आज थारी नगरी मा घिर घिर आयो रे बादर कारा धरा होगी साराबोर अब... हे बादर कारा... बह रही है हर दिसा से पवन ये तूफ़ानी बह रही है हर दिसा से पवन ये तूफ़ानी आज धरती पर लिखेगी कोई नयी कहानी बाजे थारे आँगण मा बूँदों का झणकारा नि आज थारी नगरी मा घिर घिर आयो रे बादर कारा धरा होगी सराबोर अब बरसेगी जल ज्वाला जल धारा हे पवन का राग ले के बिजुरी की आग ले के संग बैराग ले के आयो आयो आयो आयो आयो आयो आयो आयो बादर थारे अंगणा हो बादल थारे अंगणा हो बादल थारे अंगणा बादल थारे अंगणा बादर थारे अंगणा

विरह - Virah (Shankar Mahadevan, Bandish Bandits)

Movie/Album: बंदिश बैंडिट्स (2020) Music By: शंकर-एहसान-लॉय Lyrics By: समीर सामंत Performed By: शंकर महादेवन रंग रंग रंग रंग रंग रंग रंग रंग रंग रंग रंग रंग रंग रंग... ए री सखी मैं अंग-अंग आज रंग डार दूँ हे, ए री सखी मैं अंग-अंग आज रंग डार दूँ अपने जी से प्रेम रंग कैसे मैं उतार दूँ ओ, ए री सखी तेरे बिना कहीं भी ना व्याकुल मन लागे बिरहन सुर ताल साज आज तेरे आगे नैनन को चैन नहीं रैन-रैन जागे इक पल में टूट जाएँ साँस के ये धागे तू जो मुँह फेरे सखी देह प्राण त्यागे पल भर तू देख मुझे ज़िंदगी गुजार दूँ ए री सखी में अंग-अंग... ए री सखी ए री सखी ए री सखी ओ ओ ए री सखी

मस्तियापा - Mastiyaapa (Jonita Gandhi, Bandish Bandits)

Movie/Album: बंदिश बैंडिट्स (2020) Music By: शंकर-एहसान-लॉय Lyrics By: तनिष्क एस नाबर Performed By: जोनिता गाँधी सारी सारी रातें जगा के बहाने बना के नच लेना उल्टी सीधी फैशन करा के भी स्टोरी लगा के रख लेना सारी सारी रातें जगा के बहाने बना के नच लेना बेसुरी आवाज़ों में बिंदास गाने भी गा के देख लेना बुलबुले के जैसी है ज़िंदगी भी आज है यही है, टुमॉरो नहीं सोचना भी कैसा यू डोंट नीड टू वरी गेट दिस पार्टी गोइंग ऑन ओ हो हो चल कर ले ना थोड़ा सा मस्तियापा ओ हो हो है हल्का सा बिगड़ा हुआ इरादा ओ हो हो कर ले ना थोड़ा सा मस्तियापा ओ हो हो हमको तो नॉर्मल जीना है नहीं आता धीरे धीरे नीचे भी आ जाएगा ये आसमाँ सितारों से भी आगे का होगा अपना ये रास्ता लगे जो सही वो कर के भी नहीं है कोई फायदा तो जाने भी दे फैला दे आज थोड़ा सा तो रायता बुलबुले के जैसी है ज़िंदगी भी...

कपल गोल्स - Couple Goals (Armaan Malik, Jonita Gandhi, Bandish Bandits)

Movie/Album: बंदिश बैंडिट्स (2020) Music By: शंकर-एहसान-लॉय Lyrics By: तनिष्क एस नाबर Performed By: अरमान मलिक, जोनिता गाँधी आँखें तेरी देती हैं गवाही, गवाही रे प्रीत ये गहरी इनसे है लगाई, लगाई रे हमें दुनिया को ना देनी है सफाई, ओ राही हमने दुनिया अपनी खुदकी है बनाई, बनाई रे हो टोके हमें, रोके भले, करते रहेंगे झोल ये हैं हमारे कपल गोल हाँ लगते हैं प्यारे कपल गोल तेरे नैन कटारी जादूगारी इसको पड़ा जी पे भारी तेरे मेरे, नए से, हसीं से, ज़रा से ये कपल गोल्स ये दिल दे हारा बावला छोरा पूछे क्या अड्रेस मोरा तेरे मेरे, नए से, हसीं से, ज़रा से ये कपल गोल्स ये सताना, ये चिढ़ाना और फिर वो स्माइल देना दिल के सारे दरवाज़ों का ताला खुल गया हो पास आना, दूर जाना और फिर वो जान लूटाना दिल के अंधेरों को एक सितारा मिल गया ओ लिखने चले अंबर पे लाखों ही प्यार के बोल ये है हमारे कपल गोल मंज़िल हमारी कपल गोल तेरे नैन कटारी जादूगारी... म प ध स र ग र ग ग र ग रग रग रस ध स र ग सगरर सग सधपप ससगप मरस गपधसंरंगंरं

लब पर आए - Labb Par Aaye (Javed Ali, Bandish Bandits)

Movie/Album: बंदिश बैंडिट्स (2020) Music By: शंकर-एहसान-लॉय Lyrics By: समीर सामंत Performed By: जावेद अली लब पर आए गीत सुहाने माने ना जियरा लाख बहाने लब पर आए गीत सुहाने माने ना जियरा लाख बहाने लब पर आए गीत सुहाने माने ना जियरा लाख बहाने याद तिहारी आई सताने मन लागे रे पछताने हो मोरे सइयाँ, मैं लागू तोरे पईयाँ बलमवा ना जाओ परदेस सजना जी करूँ मैं कैसे राज़ी पिया जी लागे जिया को ठेस ओ मन की पीरा कोई न जाने मन ये जाने, मैं जानूँ न जाने बैरी ये दुनिया आए ना बादल नीर बहाने ना कोई भँवरा, ना कलियाँ मुरझाए हाय ये बगिया लड़ पछताऊँ समझ न पाऊँ रूठे पिया को कैसे मनाऊँ भेद जिया के किसको दिखाऊँ किसको बताऊँ कलेस हो कन्हाई न छोड़ रे कलाई दुहाई भूल न जा दरवेस मोरे सइयाँ, मैं लागू तोरे पइयाँ बलमवा ना जावो परदेस लागे जिया को ठेस लागे जिया को ठेस लागे जिया को लागे जिया को लागे जिया को ठेस

गरज गरज - Garaj Garaj (Pt.Ajoy Chakraborty, Farid, Mohammed, Bandish Bandits)

Movie/Album: बंदिश बैंडिट्स (2020) Music By: शंकर-एहसान-लॉय Lyrics By: समीर सामंत Performed By: पंडित अजय चक्रबर्ती, फरीद हसन, मोहम्मद अमन गरज गरज आज मेघ घनन घनन छायो रे दमक दमक चमके बिजुरी कहत है ऋतुराज आयो कहत है ऋतुराज आयो कहत है ऋतुराज आयो री इस रुत के संग रंगी हरित रंग में धरा सब बिहंग आज दंग देख रंग ये हरा इस रुत में आज तू भी अंग अंग रंग ले तार की झनकार छेड़ संग में मृदंग दे घुमड़-घुमड़ काली घटा रौद्र रूप धर-धर के धरती का रोम-रोम धड़के धड़के धड़के गरज गरज आज मेघ घनन घनन छायो रे दमक दमक चमके बिजुरी कहत है ऋतुराज आयो कहत है ऋतुराज आयो कहत है ऋतुराज आयो री

कौन है अजनबी - Kaun Hai Ajnabi (Aditi Singh, K.K., Game)

Movie/Album: गेम (2011) Music By: शंकर-एहसान-लॉय Lyrics By: जावेद अख्तर Performed By: अदिति सिंह, के.के. तू है साज़िश के घेरे में, देख तो ज़रा अँधेरे में क्या है जो होने को है, क्या है जो खोने को है कैसे ये खतरे हैं जो छाये हैं कोई कुछ कहता है क्या, चुप के कोई रहता है क्या दीवारों पर ये किसके साए हैं किसी चेहरे के पीछे कोई चेहरा छुपा है तू ये देख ले, देख सके तो कौन है अजनबी, कौन है अजनबी सुन ज़रा कि आ रहीं हैं किसकी ये आहटें कौन दे पता चलेगा ये अँधेरे तो घटे वो जो भी है, दुश्मन है वो करना है क्या ज़रा सोच लो ये खूनी पंजा है जो, कैसा शिकंजा है वो खंजर ये कैसे लहराए है किसी चेहरे के पीछे...

महकी महकी - Mehki Mehki (Shreya Ghoshal, Kshitij Wagh, Game)

Movie/Album: गेम (2011) Music By: शंकर-एहसान-लॉय Lyrics By: जावेद अख्तर Performed By: श्रेया घोषाल, क्षितिज वाघ दिलकशों-दिलनशीं, मैं हूँ इक कली खुशबुओं रंगों की बाहों में पली महका-सा अंग है, बहका-सा रंग है क्यों मैं हूँ मनचली, किसको यहाँ है पता ये कैसा रूप है, छाँव या धूप है ऐ नाजुक-सी कली, तू कौन है ये बता तू महकी-महकी, तू जवाँ जवाँ रंगों भरी होगी ये दास्ताँ जूही खिली तू, जिनसे मिली तू कैसे-कैसे भँवरे थे हमें बता दे कैसे सुनाऊँ मैं ये दास्ताँ कोई जैसे ये कहता है यहाँ बिता हुआ कल, बीते हुए पल धीरे-धीरे दिल से तू उन्हें भुला दे कल ये कली ना रहे भी तो ग़म क्या राह में फूल और कलियाँ हैं कम क्या जाओ जहाँ देखो जहाँ चेहरों की कलियाँ ही कलियाँ है खिलती वहाँ देखना हो महका सा अंग है...

मैंने ये कब सोचा था - Maine Ye Kab Socha Tha (Anusha Mani, Shaan, Game)

Movie/Album: गेम (2011) Music By: शंकर-एहसान-लॉय Lyrics By: जावेद अख्तर Performed By: अनुषा मनी, शान मैंने ये कब सोचा था होगा यूँ कभी राह में यूँ मिल जायेंगे दो अजनबी हम दोनों जो पास आये तो दिल जितना खुश है, उतना हैराँ मैंने ये कब सोचा था होगा यूँ कभी जाने कहाँ ले आई है ये ज़िन्दगी क्या जानूं क्यों तुम जो मिले दिल जितना खुश है उतना हैरान ऊ आई ऐम फॉलिंग आई ऐम फॉलिंग इन लव विथ यू मैंने ये कब सोचा... ख्वाबों का है ये जहां नज़र की धूप है, चाँद-सा रूप है तुम हो जहाँ, मैं वहाँ दिल से जो दिल मिला मुझे साहिल मिला हम जो मिल गए तो फिर यूँ हुआ के है निखरी हुई दूर तक ये फिज़ा दिल जो खिल गए, तो फिर यूँ हुआ के है महकी हुई गुनगुनाती हवा यूहीं रहे काश अब ये समां ऊ आई ऐम फॉलिंग आई ऐम फॉलिंग इन लव विथ यू

वही हैं रस्ते - Wahi Hain Raste (Mohan Kannan, Asees Kaur, Panga)

Movie/Album: पंगा (2020) Music By: शंकर-एहसान-लॉय Lyrics By: जावेद अख्तर Performed By: मोहन कन्नन, असीस कौर खाली खाली दिल गूँजे तेरे नाम से लगे सारे पल नाकाम से तेरे बिन हूँ तन्हा-तन्हा​ तुझ से कहूँ कैसे वो ही हैं रस्ते, वो ही है घर वो ही जीने के सामान तुम थे तो जैसे ज़िंदा थे सारे तुम बिन लगे बेजान हर चीज़ मुझसे पूछे तुम हो कहाँ फासले क्यूँ बढ़े, दूरियाँ जब नहीं है यकीं आज भी, पर सुकूँ अब नहीं वो ही हैं रस्ते, वो ही है घर वो ही जीने के सामान दिल पर भारी कदमों से चलते तन्हाइयों के हैं लम्हे फीके दिन और सूनी रातें सोचें तुम्हारी ही बातें सुबह को लाना शाम तक लगता नहीं आसान खोने लगी है अब ये ज़िंदगी खुशियों की हर पहचान फासले क्यूँ बढ़े...

बिब्बी सॉन्ग - Bibby Song (Annu Kapoor, Sherry, Panga)

Movie/Album: पंगा (2020) Music By: शंकर-एहसान-लॉय Lyrics By: जावेद अख्तर Performed By: अन्नू कपूर, शेरी मेडम यू केन बी वेरी फंटास्टिक मेडम यू केन बी वेरी फंटास्टिक अरे बिब्बी जेसी पेहले थी वैसी फिट हो जाओ इंजर पिंजर ठीक करो फिर से हिट हो जाओ आपकी काप की रस्ता नाप की कैसी तुम हो गयी बस खाना पीना और सुस्ताना इसी में गुम हो गयी रे बिब्बी कुछ दौड़ो, कुछ कूदो बरसों की नींद से जागो वो ही चुस्ती, वो ही फुर्ती बाल्टी में ले के भागो कुछ दौड़ो... मेडम यू केन बी वेरी फंटास्टिक पल में मोटापा आता हे पर जाता हे धीरे-धीरे जल्दी-जल्दी जो खाता हे पछताता हे धीरे-धीरे फंटास्टिक, फंटास्टिक तुम हेल्थ बनाओ स्टेमिना बनाओ और बिजली भर लो बदन में पानी में मछली, हवा में चिड़िया तितली बनो चमन मेरे बिब्बी कुछ दौड़ो, कुछ कूदो...

पंगा टाइटल ट्रैक - Panga Title Track (Harshdeep Kaur, Divya Kumar, Siddharth Mahadevan)

Movie/Album: पंगा (2020) Music By: शंकर-एहसान-लॉय Lyrics By: जावेद अख्तर Performed By: हर्षदीप कौर, दिव्य कुमार, सिद्धार्थ महादेवन सुन मैं बताऊँ तुझे ऐसी बात रे तू भी कहे वाह क्या कहा हर बाज़ी होगी सदा अपने हाथ रे दिल में जो हौसला रहा जीना उन्हीं का जीना है जो होते हैं निडर परवाह ना कर दुनिया की जो करना है वो कर मन की जो सुने है वो ही चंगा है वो ही चंगा ले पंगा ले ले पंगा, पंगा, पंगा, पंगा... (ले ले पंगा) रवाजों से (ले ले पंगा) समाजों से (ले ले पंगा) बंधनों से (ले ले पंगा) दुश्मनों से (ले ले पंगा) बेईमानी से (ले ले पंगा) मनमानी से (ले ले पंगा) हर खिट-खिट से (ले ले पंगा) हर लिमिट से मंज़िल का रस्ता कठिन पर किसी चिंता के बिन हमने जो रास्ता चुना जब-जब हिम्मत दिखाई तब ही मंज़िल है पाई फिर डर किस बात का हाँ, खुल के साँस ले लें हाँ, खुल के जी लें हम उम्मीद के अमृत की हर इक बूँद पी लें हम जीवन हो अपना रंग बिरंगा, रंग बिरंगा ले पंगा...

दिल ने कहा - Dil Ne Kaha (Shahid Mallya, Asees Kaur, Jassie Gill, Panga)

Movie/Album: पंगा (2020) Music By: शंकर-एहसान-लॉय Lyrics By: जावेद अख्तर Performed By: शाहिद माल्या, असीस कौर, जस्सी गिल हम्म, पहले-पहले तुमसे मिली जो निगाहें तो ये दिल ने कहा था अरे, यही तो है वो जिसे ढूँढ रहे थे जज़्बात तुम्हारे चलो, शुक्र करो के जिसे चाहा था आज तुम्हें मिल गया हाय (आज तैनू मिल गया, वे) ख़्वाबों की नवाज़िशें हैं चाहतों की बारिशें हैं डूब चले हैं जिसमें मैं भी और तुम भी हल्की-हल्की सी दीवानगी है हल्की-हल्की मस्ती दोनों खुश हैं के देखो अपनी आरज़ू का गुलशन खिल गया, ओए साँसें रुकने लगीं, पलकें झुकने लगीं हो ना हो, ये मोहब्बत है ओ, देखो धीरे-धीरे बातों-बातों में अब हो गया है कैसा कमाल ओ, देखो हौले-हौले आँखों-आँखों में दिल हो गया है कैसा निहाल ओ, देखो धीरे-धीरे बातों-बातों में अब हो गया है कैसा कमाल हो, रस्ते सहले हो गए हैं सारे तू जो मेरे साथ है जगमग पल हैं जैसे तारे दिन है कि रात है ओ, तेरे चेहरे की रौशनी से राहें मेरी हो गई हैं रोशन हो, तेरी खुशबू से महके हैं जैसे हर पल मेरे तन-मन कैसा है ये जुनूँ, दिल को दे जो सुकूँ हो ना हो, ये मोहब्बत है... ओ, देखो धीरे-धीरे...

जुगनू - Jugnoo (Sunny, Shankar Mahadevan, Panga)

Movie/Album: पंगा (2020) Music By: शंकर-एहसान-लॉय Lyrics By: जावेद अख्तर Performed By: सनी, शंकर महादेवन दो रंगो में रंगी है दो रूपों में ढली ऐसी है ज़िंदगी सब की मायूसी भी है थोड़ी अरमान भी कहीं ऐसी है ज़िंदगी सब की गहरे अंधेरों में भी पल-पल चमकते हैं जुगनू से जो अरमान हैं वो तेरे जुगनू जुगनू जुगनू जैसे हैं जुगनू जैसे हैं अरमाँ जुगनू जुगनू जुगनू जैसे हैं जुगनू जैसे हैं अरमाँ नींदों के देस में है, सपनों का इक नगर जहाँ है डगर-डगर जुगनू सौ आँधियाँ हैं चलती, साँसो में रात भर बुझते नहीं मगर जुगनू गहरे अंधेरों में भी... लम्हा बलम्हा, लमहा बलम्हा कुछ ख्वाब तो होते हैं रफ्ता बरफ्ता, रफ्ता बरफ्ता बेताब तो होते हैं तू माने चाहे ना माने तू दिल है अगर तो है आरज़ू आँखों के प्याले खाली नहीं कोई तमन्ना होगी कहीं गहरे अंधेरों में भी...

हिंदुस्तानी - Hindustani (Shankar Mahadevan, Udit Narayan, Street Dancer 3D)

Movie/Album: स्ट्रीट डांसर 3D (2020) Music By: शंकर-एहसान-लॉय, हर्ष उपाध्याय Lyrics By: समीर Performed By: शंकर महादेवन, उदित नारायण सुनो गौर से दुनिया वालो बुरी नज़र न हम पे डालो सुनो गौर से दुनिया वालो बुरी नज़र न हम पे डालो चाहे जितना ज़ोर लगालो सबसे आगे होंगे हिंदुस्तानी (हिंदुस्तानी, हिंदुस्तानी, हिंदुस्तानी) सुनो गौर से... हमने कहा है, तुम भी कहो हमने कहा है जो तुम भी कहो सुनो गौर से दुनिया वालो... जलते शरारे हैं, पानी के धारे हैं हम काटे कटते नहीं जो वादा करते हैं, कर के निभाते हैं हम पीछे हटते नहीं वक्त है, उम्र है जोश है और जान है न झुके, न मिटे देश तो अपनी शान है वक्त है, उम्र है... हमने कहा है...

सब झुलस गया - Sab Jhulas Gaya (Arijit Singh, Chhapaak)

Movie/Album: छपाक (2020) Music By: शंकर-एहसान-लॉय Lyrics By: गुलज़ार Performed By: अरिजीत सिंह एक पल तो था यहाँ एक पल में बस गया इक नज़र की आग से इक जहां झुलस गया इक जहां झुलस गया सब झुलस गया

खुलने दो - Khulne Do (Arijit Singh, Chhapaak)

Movie/Album: छपाक (2020) Music By: शंकर-एहसान-लॉय Lyrics By: गुलज़ार Performed By: अरिजीत सिंह मैली-मैली सी सुबह धुलने लगी है मैली-मैली सी सुबह धुलने लगी है गिरह लगी थी साँस में, खुलने लगी है खुलने लगी है बर्फ़ की डली थी कोई, घुलने लगी है गिरह लगी थी साँस में, खुलने लगी है खुलने लगी है खुलने दो, खुलने दो, आसमाँ खुलने दो खुलने दो, खुलने दो, आसमाँ खुलने दो उजाला हो तो जाएगा कहीं न कहीं से अँधेरा भी छटेगा ही कभी तो ज़मीं से पलकें तो नहीं हैं, नज़र उठने लगी है गिरह लगी थी साँस में...