Posts

Showing posts with the label Darshan Raval

इस क़दर - Is Qadar (Darshan Raval, Tulsi Kumar)

Movie/Album: इस क़दर (2021) Music By: सचेत-परंपरा Lyrics By: सईद क़ादरी Performed By: दर्शन रावल, तुलसी कुमार इस कदर तुमसे हमें प्यार हो गया हद से ज़्यादा हद से पार हो गया दिन तेरी चाहतों में गुज़रने लगे दिल कहे हर घड़ी तुमसे मिलने चलें पहलू में हरदम बैठे रहें डूबे रहें तेरे आँखों में इस कदर तुमसे हमें प्यार हो गया... हमें इश्क है तेरी यादों से हमें इश्क है तेरी बातों से तेरे नींद में आते ख्वाबों से तेरे साथ हुई मुलाक़ातों से मुझे इश्क है तेरे छूने से मुझे इश्क है तेरे होने से तेरे हाथ में अपने हाथों से तेरे साथ कटे दिन रातों से चेहरे को तेरे देखा करें चेहरे को तेरे देखा करें ले के तुझे इन बाँहों में इस कदर तुमसे हमें प्यार हो गया... आँखें ये मुझसे कहें बस तुमको ये तकती रहें तू ही तू बसा दिल में हरदम बेपनाह दिल तो चाहे देदे तुझको फूलों से भरी राहें तुम्हारी हर अदा, तुम्हारी हर नज़र पे हम मरने लगे उन पे हम मरने लगे इस कदर तुमसे प्यार हो गया इस कदर दिल निसार हो गया इस कदर बेकरार हो गया इस कदर अब खुमार हो गया इस कदर तुमसे प्यार हो गया...

तेरा नाम - Tera Naam (Darshan Raval, Tulsi Kumar)

Movie/Album: तेरा नाम (2021) Music By: मनन भारद्वाज Lyrics By: मनन भारद्वाज Performed By: दर्शन रावल, तुलसी कुमार हाँ बनूँ तेरा कैदी क़सम है खाई हाँ बनूँ तेरा कैदी क़सम है खाई माँगूँ कभी ना फिर तुझसे रिहाई बेड़ियाँ लगा दूँ तुझे इश्क की फिर चाहे जो भी दे तेरी गवाही छोड़ के तुझको जाना कहाँ है जहाँ है तू बस रहना वहाँ है बाँध लेना कसके मुझे मेरा नाम है लिखा वहाँ इक पेड़ पे तू भी लिख देना अपना साथ में हाँ मेरे नाम की कलम स्याही तेरे नाम की बस यही तू रखना हाथ में मेरा नाम है लिखा... आज कल खयालों में रहती हूँ मैं तेरे कहती हैं सहेलियाँ मेरी दिखता क्यूँ हर जगह तू बार-बार मुझको कैसी ये पहेलियाँ तेरी तेरे बिना नहीं है मेरा भी गुज़ारा तेरा-मेरा क्या अलग है, अब है हमारा जहाँ लिखा है नाम हमारा उसी जगह है एक किनारा मिलना वहीं पे मुझे तेरा नाम था पढ़ा मैंने इक पेड़ पे मैंने लिख दिया अपना साथ में तेरे नाम की कलम स्याही मेरे नाम की बस यही था मेरे हाथ में मैंने सुना था इक जोगी से इश्क के बारे में मैंने सुना था इक जोगी से इश्क के बारे में कान्हा मिले थे राधा जी को नदी किनारे पे कान्हा मिले थे राधा जी को नदी क...

जन्नत वे - Jannat Ve (Darshan Raval)

Movie/Album: जन्नत वे (2021) Music By: दर्शन रावल Lyrics By: निर्माण Performed By: दर्शन रावल जे तू अंख ते मैं आ काजल वे तू बारिश ते मैं बादल वे तू दिवाना मैं आ पागल वे सोणेया सोणेया जे तू जन्नत मैं आ तारा वे मैं लहर ते तू किनारा वे मैं आधा ते तू सारा वे सोणेया सोणेया तू जहाँ है, मैं वहाँ तेरे बिन मैं हूँ ही क्या तेरे बिन चेहरे से मेरे उड़ जाए रंग वे तुझको पाने के लिए हम रोज़ माँगें मन्नत वे दुनिया तो क्या चीज़ है यारा ठुकरा देंगे जन्नत वे तुझको पाने के लिए हम... ना परवाह मेनु अपणी आ ना परवाह मेनु दुनिया दी तेरे तो जुदा नहीं कर सकदी कोई ताक़त मेनू दुनिया दी दूर आ जावे तेरी ख़ुशबू अंखा हुण बंद तां वी वेख लवा तेरी गली विच मेरा औणा हर रोज़ तेरा घर जदो आवे मत्था टेक लवा निर्माण तुझको देख के आ जावे हिम्मत वे तुझको पाने के लिए हम...

दिल जुलाहा - Dil Julaha (Darshan Raval, Ludo)

Movie/Album: लूडो (2020) Music By: प्रीतम चक्रबर्ती Lyrics By: स्वानंद किरकिरे Performed By: दर्शन रावल हो, कैसे ताने बाने बुने मेरा दिल जुलाहा हाँ दिल जुलाहा ओये होये होये कभी फाड़े कभी सीये मेरा दिल जुलाहा हाँ दिल जुलाहा कभी लज्जा वाली चुनर कभी नफ़रत वाला मफ़लर कभी बुने प्यार का कोमल दुशाला कभी मस्ती वाला चद्दर कभी फँसती वाला स्वेटर नाज़ुक सा सपना बुने दिल जुलाहा हो, कैसे ताने बाने बुने... हो पहले प्यार की इक चिड़िया चहकी मन की बगिया में चंदा से बरसी चाँदी कारी अंधेरी रतिया में हो, इश्क तराना छेड़ा है साँसों की हर मनिया ने रंग बिरंगा लागे सब बेरंगी सी दुनिया में कभी बहके कभी महके कभी थिरके कभी दहके कभी-कभी नाचे है दिल बेतहाशा कभी रेशम कभी मलमल कभी खद्दर कभी मख़मल नाज़ुक सा सपना बुने दिल जुलाहा हो, कैसे ताने-बाने बुने... कभी लज्जा वाली चुनर...

मेहरमा - Mehrama (Darshan Raval, Antara Mitra, Love Aaj Kal)

Movie/Album: लव आज कल (2020) Music By: प्रीतम चक्रबर्ती Lyrics By: इरशाद कामिल Performed By: दर्शन रावल, अंतरा मित्रा चाहिए किसी साये में जगह चाहा बहुत बार है ना कहीं कभी मेरा दिल लगा कैसा समझदार है मैं ना पहुँचूँ क्यूँ वहाँ पे जाना चाहूँ मैं जहाँ मैं कहाँ खो गया ऐसा क्या हो गया ओ मेहेरमा क्या मिला यूँ जुदा हो के बता ओ मेहेरमा क्या मिला यूँ जुदा हो के बता ना खबर अपनी रही ना खबर अपनी रही ना रहा तेरा पता ओ मेहरमा क्या मिला यूँ जुदा हो के बता जो शोर का हिस्सा हुई वो आवाज़ हूँ लोगों में हूँ पर तन्हा हूँ मैं हाँ तन्हा हूँ मैं दुनिया मुझे मुझ से जुदा ही करती रहे बोलूँ मगर न बातें करूँ ये क्या हूँ मैं सब है लेकिन, मैं नहीं हूँ वो जो थोड़ा था सही वो हवा हो गया क्यूँ खफा हो गया ओ मेहरमा क्या मिला... यूँ तो ये जहां पा लिया मैंने ही मुझे पाया ना हो के औरों सा जाने क्यूँ जीना ही मुझे आया ना दुनिया में इतना उलझा खुद से मैं टूटा हूँ मुझसे हमेशा मैं ही पीछे छूटा मैं कहाँ खो गया ऐसा क्या हो गया ओ मेहरमा क्या मिला...

ओढ़नी - Odhani (Darshan Raval, Neha Kakkar, Made In China)

Movie/Album: मेड इन चाइना (2019) Music By: सचिन-जिगर Lyrics By: निरेन भट्ट, जिगर सरैया Performed By: दर्शन रावल, नेहा कक्कड़ बेबी, दैट्स द फ्लो शी विल टेल यू वेयर टू गो लड़की कर दे माइंड ब्लो मेड इन चाइना गेटिंग हॉट, गेटिंग कोल्ड दिल पे कर लेगी वो होल्ड लड़की है तो बड़ी बोल्ड मेड इन चाइना ऐ डू यू नो बेबी तेरे लिए रक्खा पल्लू संभाले ऐ डू यू नो तु जो चाहे मैं कर दूँ मैं तेरे हवाले ओढ़नी उड़े उड़े रे अँखियाँ मुड़े मुड़े रे ओढ़नी उड़े उड़े रे अँखियाँ मुड़े मुड़े रे मेरे सीने में कुछ कुछ थाय केम छो.. मजा मा के ओढ़नी, के ओढ़नी की ओढ़नी ओढूँ ओढूँ पर उड़ी जाय ओढ़नी ओढूँ, ओढूँ पर उड़ी जाय ओढ़नी ओढूं, ओढूँ पर उड़ी जाय ओढ़नी ओढूँ, ओढूँ पर उड़ी जाय ओढ़नी उड़े उड़े रे अँखियाँ मुड़े मुड़े रे ओढ़नी उड़े उड़े रे अँखियाँ मुड़े मुड़े रे मेरे सीने में कुछ कुछ थाय के ओढ़नी ओढूँ... ओ रे पिया ओ रे मुझसे अब तो संभले ना आ आ हाय रे निगोड़ी नॉटी जवानी संभले ना ओ रे बेबी ओ रे ऐसे मुझको तू ना तड़पा आ आ मेरे भी सीने में फूटे हैं क्रेज़ी कुछ अरमाँ ओढ़नी उड़े उड़े रे... के ओढ़नी तोभले उड़ी जाए...