Posts

Showing posts with the label Bappi Lahiri

टिम टिम टिम - Tim Tim Tim (Bappi Lahiri, Har Kisse Ke Hisse - Kaamyaab)

Movie/Album: हर किस्से के हिस्से - कामयाब (2020) Music By: रचिता अरोड़ा Lyrics By: नीरज पांडेय Performed By: बप्पी लाहिड़ी इस गीता पर हाथ रखकर कसम खाओ कि जो कहोगे सच कहोगे सच के सिवा कुछ ना कहोगे टिम टिम टिम टिम टिम टिम टिम टिम टिम अरे टिम टिम करते हैं हरदम रातों को जगमग ओहो ओ खेली है कितनी ही लंबी पारी ओ ओ ओ बारी बारी अरे कितनी सारी ओ ओ अरे यार देखा है इसको कहीं तो रे देखा है देखा है इसको कहीं तो बम्बई के समुंदर तट पर हमें ऐसी जगह चाहिए जहाँ से जब चाहें, जितनी चाहें हथियार हम हिंदुस्तान भेज सकें पुलिस ने चारों तरफ से इस इलाके को घेर लिया है तुम्हारा यहाँ से भागना नामुमकिन है चलो डॉन पुलिस इंतज़ार कर रही है सदियों से चलती कहानी के किस्से हैं हम हर किस्से के हिस्से सदियों से चलती कहानी के किस्से हैं हम हर किस्से के हिस्से हो पैदा हुआ जब हीरो बन के डॉक्टर हम आए मुबारक हो ऑपरेशन कामयाब हुआ है आई ऐम सॉरी अब इसे दवा की नहीं दुआ की ज़रूरत है दुआ की ज़रूरत है हीरो के बाप पर जब छाया जब एक्सट्रीम प्रेशर तो आए रामू काका का अवतार लेकर बापूजी आप लोग पक्की सड़कों में चक्कर लगाते हुए आते हो और मैं कच्ची स...

भंकस - Bhankas (Dev Negi, Jonita Gandhi, Bappi Lahiri, Baaghi 3)

Movie/Album: बागी 3 (2020) Music By: बप्पी लाहिड़ी, तनिष्क बागची Lyrics By: शब्बीर अहमद Performed By: देव नेगी, जोनिता गाँधी, बप्पी लाहिड़ी भंकस एक आँख मारूँ तो अरे एक आँख मारूँ तो पर्दा हट जाए दूजी आँख मारूँ कलेजा कट जाए दोनों ऑंखें मारूँ तो छोरी पट जाए छोरी पट जाए दोनों आँखें मारूँ तो छोरी पट जाए छोरी पट जाए भंकस भंकस आई गॉट यू, किक इट दिल में तेरे क्या है मुझको बता दे तेरे मेरे बीच का ये पर्दा हटा दे हाँ दिल में तेरे क्या है मुझको बता दे तेरे मेरे बीच का ये पर्दा हटा दे आजा मेरी रानी तुझे गले से लगाऊँ व्याकुल जिया मेरा बस यही चाहे तेरे पास आऊँ तो जो तेरे पास आऊँ तो दुर्घटना घट जाए, ना घट जाए दोनों आँखें मारूँ तो छोरी पट जाए छोरी पट जाए भंकस एक आँख मारूँ तो पर्दा हट जाए दूजी आँख मारूँ कलेजा कट जाए दोनों आँखें मारूँ तो छोरा पट जाए छोरा पट जाए दोनों आँखें मारूँ तो छोरी पट जाए छोरा पट जाए भंकस

अरे प्यार कर ले - Arey Pyaar Kar Le (Ayushmann, Bappi, Ikka, Shubh Mangal Zyada Saavdhan)

Movie/Album: शुभ मंगल ज़्यादा सावधान (2020) Music By: बप्पी लाहिड़ी, तनिष्क बागची Lyrics By: इक्का, वायु, अनजान Performed By: आयुष्मान खुराना, बप्पी लाहिड़ी, इक्का इट्स ए यूनिसेक्स सॉन्ग मेरी मर्ज़ी मेरा दिल जिसको दूँ तुझको क्या दुनिया वाले जो भी बोलें कहने दो मुझको क्या मैं खुल्लम खुल्ला आज ये इज़हार करता हूँ मैं आदमी हूँ आदमी से प्यार करता हूँ यार बिना चैन कहाँ रे प्यार बिना चैन कहाँ रे सोना नहीं चाँदी नहीं यार तो मिला अरे प्यार कर ले यार हमें पैसा नहीं प्यार चाहिये कोई मनचाहा दिलदार चाहिये प्यार को ज़माना कमज़ोर समझे आशिकों को दुनिया ये चोर समझे प्यार ना रुकेगा चाहे वॉर कर ले आयुष्मान भवः यार बिना चैन कहाँ रे...

सब कुशल मंगल टाइटल - Sab Kushal Mangal Title Track (Akshay Dhawan, Bappi Lahiri, Harshit Saxena, Usha Uthup)

Movie/Album: सब कुशल मंगल (2020) Music By: हर्षित सक्सेना Lyrics By: अक्षय धवन, समीर Performed By: अक्षय धवन, बप्पी लाहिड़ी, हर्षित सक्सेना, ऊषा उत्थुप मंगल मंगल मंगल मंगल मंगल मंगल मंगल मंगल मंगल मंगल मंगल मंगल सब कुशल मंगल दुनिया है गज़ब तमाशा, हा हा दे जाए सब को ये झाँसा हा हा हा दुनिया है गज़ब तमाशा दे जाए सब को ये झाँसा कहीं चल रहा है लव का ट्राएंगल सबका अपना-अपना ऐंगल यहाँ वहाँ रिश्तों का जंगल मचा है दंगल फिर भी सब कुशल मंगल सब कुशल मंगल... लाइफ़ ऑफ अ पर्सन इज़ फ़ुल ऑफ लोचा लाइफ़ ऑफ अ पर्सन इज़ मेडिकल या आई टी लाइफ़ ऑफ अ पर्सन इज़ मंदिर का घंटा जिसे ताने मार मार बजाएगी सोसायटी काट रहे ज़िंदगी, कौन यहाँ जी रहा बॉस रोज़ सिर पे बैठा ख़ून तेरा पी रहा बैठा इंतज़ार करे प्यार की तू आस में प्यार लेकिन तेरा किसी और के है पास में सब के हैं अफ़ेयर चाहे आंटी हो या अंकल नेता लोग सीट पीछे लड़ते रॉयल रम्बल चार सोने वाले पर एक ही है कम्बल फिर भी ज़िंदगी में सब कुछ कुशल मंगल (मंगल, मंगल मंगल, मंगल) ब्यूटी लगे क्यूटी, क्यूटी लाखों को लूटी चेहरे के पीछे है, एक चेहरा नया छुपा इंगल करे टिंगल, सब गाए डर्ट...

माना हो तुम - Maana Ho Tum (Yesudas, Toote Khilone)

Movie/Album: टूटे खिलौने (1978) Music By: बप्पी लाहिड़ी Lyrics By: कैफ़ी आज़मी Performed By: येसुदास Sad माना हो तुम बेहद हसीं ऐसे बुरे हम भी नहीं देखो कभी तो प्यार से डरते हो क्यूँ इक़रार से तुम दो क़दम दो साथ अगर आसान हो जाए सफ़र छोड़ो भी ये दुनिया का ड़र तोड़ो न दिल इन्कार से देखो कभी तो प्यार से डरते हो क्यो इक़रार से Happy माना हो तुम बेहद हसीं ऐसे बुरे हम भी नहीं देखो कभी तो प्यार से डरते हो क्यूँ इक़रार से खुलता नहीं कुछ दिलरुबा तुम हम से ख़ुश हो या हो ख़फा तिरछी नज़र, तीखी अदा लगते हो क्यूँ बेज़ार से देखो कभी तो प्यार से डरते हो क्यूँ इक़रार से माना हो तुम बेहद हसीं... तुम दो क़दम दो साथ अगर आसान हो जाए सफ़र छोड़ो भी ये दुनिया का ड़र तोड़ो न दिल इन्कार से देखो कभी तो प्यार से डरते हो क्यो इक़रार से माना हो तुम बेहद हसीं...