Posts

Showing posts with the label Irshad Kamil

हाँ तुम हो - Haan Tum Ho (Arijit Singh, Shilpa Rao, Love Aaj Kal)

Movie/Album: लव आज कल (2020) Music By: प्रीतम चक्रबर्ती Lyrics By: इरशाद कामिल Performed By: अरिजीत सिंह, शिल्पा राव हाँ तुम हो, ना तुम हो तुम हो ख़ामोशी मेरी चाहे बोलो या ना बोलो तुम तो रहोगी मेरी तुम तो रहोगी मेरी तुम तो रहोगी मेरी मेरे रास्ते, को तुम चुरा के अब राह में, अपनी मिला दो जहाँ मिल सके, साया तुम्हारा वहीं साथ में, थोड़ी जगह दो तुम जहाँ कहोगी, वहीं पे मिलूँगा मैं यक़ीं हूँ तेरे, साथ ही रहूँगा तेरा हो के, तेरा बन के तुम हो तो मैं हूँगा रहनी ज़रूरत तेरी चाहे बोलो या ना बोलो तुम तो रहोगी मेरी... तेरे साथ हैं मेरे साए वो ख़्वाब से तेरे साथ हैं मेरी ख़्वाहिशें हारे हारे हारे दो नैना दिल हारे हारे फीके फीके फीके बिन तेरे रंग मेरे सारे हारे हारे हारे दो नैना दिल हारे हारे फीके फीके फीके बिन तेरे रंग मेरे सारे तुम हो तो मैं हूँगा...

धक धक - Dhak Dhak (Nikhita Gandhi, Akasa, Love Aaj Kal)

Movie/Album: लव आज कल (2020) Music By: प्रीतम चक्रबर्ती Lyrics By: इरशाद कामिल Performed By: निकिता गाँधी, अकासा इंटरनेट के ज्ञानी जाने कौन कबीरा रूमी है रब के फंडे संडे मंडे पढ़ के चकरी घूमी है नॉलेज सारी हो हर तैयारी हो पर जब आती है बारी तो कंपन बॉडी में हलचल जीने में और फिर सीने में जारी हो वही धक-धक वही धक-धक हुई धक-धक उई धक-धक मेरी धक-धक मेरी धक-धक वही नॉकिंग वही लॉकिंग वही टॉकिंग वही बक-बक वही धक-धक यही धक-धक चले धक-धक रुके धक-धक कहाँ तक-तक यहीं तक-तक कहाँ धक-धक यहीं धक-धक वही धक-धक रही धक-धक कयामत से कयामत तक इसी धक-धक में है जीना कोई बोले लव लेना है कोई बोले देना है डेफिनीशन इसके लाखों डेफिनीशन में ये ना है आर्टिफीशियल है या ऑरिजनल है उलझन सिंगल है सालों से एक दिन आएगा बच ना पायेगा अपने दिल की तू तालों से वही धक-धक वही धक-धक हुई धक-धक उई धक-धक मेरी धक-धक मेरी धक-धक वही अड़चन वही तड़पन वही फिसलन वही झक-झक वही धक-धक यही धक-धक जगी धक-धक लगी धक-धक कहाँ तक-तक...

और तन्हा - Aur Tanha (K.K., Love Aaj Kal)

Movie/Album: लव आज कल (2020) Music By: प्रीतम चक्रबर्ती Lyrics By: इरशाद कामिल Performed By: के.के. तू ही तो है, तू ही तो है हर पल ही तेरी बातों में गुज़रता इतना क्यूँ मेरे साथ आई तू तू ना जाने, तू ना जाने हर पल में तू है मैं हूँ या है रस्ता इतना क्यूँ मुझको दूर लायी तू ना मैं वादा करता हूँ ना मैं भूला करता तू है तो सब रस्तों पे मैं क्या ढूँढा करता यूँ तेरा होना भी, और तन्हा करता तू ही तो है, तू ही तो है जो हँसते-हँसते आँखें भर सकती है अब इतनी तो पहचान हो गयी नहीं है तो, नहीं है तू अब छोड़ा है तो सच में छोड़ दे मुझको क्यूँ हर पल की मेहमान हो गयी मैं यूँ तन्हा जीता हूँ जैसे कोई मरता ये भी कोई होना है जो है आँखें भरता यूँ तेरा होना भी...

परमेश्वरा - Parmeshwara (Raftaar, Love Aaj Kal)

Movie/Album: लव आज कल (2020) Music By: प्रीतम चक्रबर्ती Lyrics By: इरशाद कामिल Performed By: रफ्तार अरे यो, देखो ये है तेरी लव स्टोरी सुन ले तू विस्तार में इक दिन वो तेरे ते दिखी और तू भी उसे दिखा झटपट पड़ गये प्यार में पहली बार में घायल नजर नजर के वार में लव आया ऐयर में दिल यह चौथे गेर में कभी तुम ना बिछड़ोगे यह कसम वसम लोगे फिर टेंशन लाएगी पास में वाह-वाह दो बदन सिंगल जाँ वो जहाँ तू वहाँ पीछे तू साए सा चारे सी ऊपर वो नीचे तू गाय सा गर मगर लड़ेगा तू भिड़ेगा तू कमिट जो है करेगा तू यही फँसेगा तू अब अब अब फँसेगा तू रस्में बनाते हम खुद को फँसाते हम परमेसरा ओ परमेसरा सोशल दरिंदे हैं, कहने को बंदे हैं परमेसरा ओ परमेसरा परमेसरा गिलटों में शर्मों में उलझे हैं धर्मो में परमेसरा ओ परमेसरा तू तो पुरुषोत्तम है दुनिया ही कंडम है परमेसरा ओ परमेसरा परमेसरा झूठे-झूठे सारे शो ऑफ हो के मारे हीपोक्रिटिक बातें पिछवाड़े पे लातें मारूँ मैं तुम्हारे झूठे-झूठे सारे होता जो मैं खोता जहाँ चाहे सोता बैलों को ना बोले कोई पाजी लुचा नंगा पुंगा भी वो चंगा तेरे मेरे पे ही लगे रहे ताले तूने मैंने डाले कपड़े हैं साले जग ...

मेहरमा - Mehrama (Darshan Raval, Antara Mitra, Love Aaj Kal)

Movie/Album: लव आज कल (2020) Music By: प्रीतम चक्रबर्ती Lyrics By: इरशाद कामिल Performed By: दर्शन रावल, अंतरा मित्रा चाहिए किसी साये में जगह चाहा बहुत बार है ना कहीं कभी मेरा दिल लगा कैसा समझदार है मैं ना पहुँचूँ क्यूँ वहाँ पे जाना चाहूँ मैं जहाँ मैं कहाँ खो गया ऐसा क्या हो गया ओ मेहेरमा क्या मिला यूँ जुदा हो के बता ओ मेहेरमा क्या मिला यूँ जुदा हो के बता ना खबर अपनी रही ना खबर अपनी रही ना रहा तेरा पता ओ मेहरमा क्या मिला यूँ जुदा हो के बता जो शोर का हिस्सा हुई वो आवाज़ हूँ लोगों में हूँ पर तन्हा हूँ मैं हाँ तन्हा हूँ मैं दुनिया मुझे मुझ से जुदा ही करती रहे बोलूँ मगर न बातें करूँ ये क्या हूँ मैं सब है लेकिन, मैं नहीं हूँ वो जो थोड़ा था सही वो हवा हो गया क्यूँ खफा हो गया ओ मेहरमा क्या मिला... यूँ तो ये जहां पा लिया मैंने ही मुझे पाया ना हो के औरों सा जाने क्यूँ जीना ही मुझे आया ना दुनिया में इतना उलझा खुद से मैं टूटा हूँ मुझसे हमेशा मैं ही पीछे छूटा मैं कहाँ खो गया ऐसा क्या हो गया ओ मेहरमा क्या मिला...

रहोगी मेरी - Rahogi Meri (Arijit Singh, Love Aaj Kal)

Movie/Album: लव आज कल (2020) Music By: प्रीतम चक्रबर्ती Lyrics By: इरशाद कामिल Performed By: अरिजीत सिंह हाँ तुम हो, ना तुम हो तुम हो ख़ामोशी मेरी चाहे बोलो या ना बोलो तुम तो रहोगी मेरी तुम तो रहोगी मेरी तुम तो रहोगी मेरी मेरे रास्ते को तुम चुरा के अब राह में अपनी मिला दो जहाँ मिल सके साया तुम्हारा वहीं साथ में थोड़ी जगह दो तुम जहाँ कहोगी वहीं पे मिलूँगा मैं यकीं हूँ तेरे साथ ही रहूँगा तेरा होके तेरा बनके तुम हो तो मैं हूँगा रहनी ज़रूरत तेरी चाहे बोलो या ना बोलो तुम तो रहोगी मेरी...

हाँ मैं गलत - Haan Main Galat (Arijit Singh, Shashwat Singh, Love Aaj Kal)

Movie/Album: लव आज कल (2020) Music By: प्रीतम चक्रबर्ती Lyrics By: इरशाद कामिल Performed By: अरिजीत सिंह, शाश्वत सिंह हाँ मैं गलत, गलत मेरी बातें गलती से ही, दुनिया बनी पूरा सही कोई नहीं है ले ले मेरी चेतावनी, हो ओ हो दिल में जो आये, हो ओ हो आज हो जाए, हो ओ हो दिल में जो आये, हो ओ हो आज हो जाए आज स्टेज लगा है बड़ी जगह है डू इट विद अ ट्विस्ट हाँ मैं गलत गलत हो जा तू भी आ जा करें गलती नई डर के सही हुआ कहाँ कोई डरते रहे पहले कई, हो ओ हो आसमाँ टूटे, हो ओ हो ये जहाँ रूठे, हो ओ हो आसमाँ टूटे, हो ओ हो ये जहां रूठे आज स्टेज लगा है... हो मेरा अपना कैरेक्टर तेरी अपनी अदा टूटेंगे बिखरेंगे बहकेंगे संभलेंगे दोनों दिल के उस मामले में ना अकल को लगा अकलों में उलझेंगे तो फिसलेंगे दोनों हो मेरा अपना कैरेक्टर... हो ओ हो दिल में जो आये...

ये दूरियाँ - Yeh Dooriyan (Mohit Chauhan, Love Aaj Kal)

Movie/Album: लव आज कल (2020) Music By: प्रीतम चक्रबर्ती Lyrics By: इरशाद कामिल Performed By: मोहित चौहान सच कहूँ तो, होंठ जलते मेरे चुप रहूँ तो, साँस ही ना आये मुश्किल है बहुत ही अब छुपाना या बताना ज़्यादा पास आना है असल में दूर जाना मेरे साथ मेरे ज़ख्म भी है दर्द भी है जिनसे है बिगड़ता जो भी चाहूँ मैं बनाना मुझे नज़दीकियों से मिली ये दूरियाँ, ये दूरियाँ ना शिकायत है तुझे शिकायत ना मुझे मगर दूरी है क्या भला रोके हमें बढ़े ना क्यूँ कदम अगर दूरी है पूछूँ तेरे बारे चढ़ते दिन से, शाम से भी ना है चैन तेरी याद से भी नाम से भी ऐसा क्यूँ हुआ है ये पता है जानते हैं तुझसे भी मुहब्बत है मोहब्बत काम से भी यूँ ही नज़दीकियों में रही ये दूरियाँ...

शायद - Shayad (Arijit Singh, Madhubanti Bagchi, Love Aaj Kal)

Movie/Album: लव आज कल (2020) Music By: प्रीतम चक्रबर्ती Lyrics By: इरशाद कामिल Performed By: अरिजीत सिंह, मधुबंती बागची शायद कभी ना कह सकूँ मैं तुमको कहे बिना समझ लो तुम शायद शायद मेरे ख़याल में तुम इक दिन मिलो मुझे कहीं पे गुम शायद जो तुम ना हो, रहेंगे हम नहीं जो तुम ना हो, रहेंगे हम नहीं ना चाहिए कुछ तुमसे ज़्यादा तुमसे कम नहीं जो तुम ना हो, तो हम भी हम नहीं जो तुम ना हो, तो हम भी हम नहीं ना चाहिए कुछ तुमसे ज्यादा तुमसे कम नहीं आँखों को ख़्वाब देना खुद ही सवाल कर के खुद ही जवाब देना तेरी तरफ से बिन काम काम करना जाना कहीं हो चाहे हर बार ही गुज़रना तेरी तरफ से ये कोशिशें, तो होंगी कम नहीं ये कोशिशें, तो होंगी कम नहीं ना चाहिए कुछ तुमसे ज़्यादा तुमसे कम नहीं जो तुम ना हो, रहेंगे हम नहीं जो तुम ना हो, तो हम भी हम नहीं ना चाहिए कुछ तुमसे ज़्यादा...

उम्र गुज़री - Umr Guzri (Aadil Khan, Shikara)

Movie/Album: शिकारा (2020) Music By: संदेश शांडिल्य Lyrics By: इरशाद कामिल Performed By: आदिल खान उम्र गुज़री भी नहीं और कुछ गुज़र भी गयी वक़्त ठहरा भी नहीं और कुछ ठहर भी गया आज भी ख़्वाब देखता हूँ मैं आज भी ख़्वाब सब तुम्हारे आज भी तुम पे है नज़र मेरी आज भी तुमसे ही नज़ारे हैं ज़िंदगी मिल भी गयी और कुछ मुकर भी गयी उम्र गुज़री भी नहीं...

ऐ वादी शहज़ादी - Ae Wadi Shehzadi (Papon, Shikara)

Movie/Album: शिकारा (2020) Music By: संदेश शांडिल्य Lyrics By: इरशाद कामिल Performed By: पैपॉन ऐ वादी शहज़ादी, बोलो कैसी हो क्या अब भी वहाँ, सहर शिकारा करते हैं चार चिनार पे वक़्त गुज़ारा करते हैं क्य अब भी वो झील, बर्फ़ हो जाती है जिसपे बच्चे खेल खिलारा करते हैं ऐ वादी शहज़ादी... ऐ वादी शहज़ादी बोलो कैसी हो ऐ वादी शहज़ादी बोलो कैसी हो बिन तेरे खाली हूँ मैं बिन तेरे खाली हूँ मैं क्या तुम भी वैसी हो ऐ वादी शहज़ादी... क्या अब भी तुम, सब्ज़ सुनहरी होती हो या गरमी की नर्म दोपहरी होती हो क्या अब भी जो, शाम का सूरज ढलता है कच्चे घर की छत पे ठहरी होती हो ऐ वादी शहज़ादी... ऐ वादी शहज़ादी अपनी क्या लिखूँ हर पल तेरी याद सताती रहती है आती जाती हर इक साँस ये कहती है जान का क्या, आती जाती रहती है इक दिन तुमसे मिलने वापस आऊँगा क्या है दिल में सब कुछ तुम्हें बताऊँगा कुछ बरसों से टूट गया हूँ, खंडित हूँ वादी तेरा बेटा हूँ, मैं पंडित हूँ कुछ बरसों से टूट गया हूँ...

तेरी आरज़ू में - Teri Arzoo Mein (Papon, Kaushiki Chakraborty, Shikara)

Movie/Album: शिकारा (2020) Music By: संदेश शांडिल्य Lyrics By: इरशाद कामिल Performed By: पैपॉन, कौशिकी चक्रबर्ती तेरी आरज़ूओं में कभी इक ताज की थी आरज़ू तेरी आरज़ूओं में कभी इक ताज की थी आरज़ू जमुना किनारे ताज हो मेरी बाहों में हो तू जमुना किनारे ताज हो मेरी बाहों में हो तू तेरी आरज़ूओं में... तू ना बोले मैं ना बोलूँ फिर भी हो वो गुफ़्तगू तू ना बोले मैं ना बोलूँ फिर भी हो वो गुफ़्तगू जो सिर्फ़ अंदाज़ की एहसास की मोहताज है नज़र नीची कर के तू पूछे ख़ामोशी से मेरी सामने तू हो मेरे कोई ख़्वाब है या ताज है आँखों में हो हैरानियाँ लब पे ठहरी-ठहरी बात हो आँखों में हो हैरानियाँ लब पे ठहरी-ठहरी बात हो वो बात जिस से मेरी ये ज़िंदगी आबाद है तेरा अक्स ही है जो फैला हुआ है ताज पे रोशनी तुमसे ही है ये जो चाँद है क्या चाँद है तेरी आरज़ूओं में...

घर भरा सा लगे - Ghar Bhara Sa Lage (Papon, Shreya Ghoshal, Shikara)

Movie/Album: शिकारा (2020) Music By: संदेश शांडिल्य Lyrics By: इरशाद कामिल Performed By: पापोन, श्रेया घोषाल कुछ ना होने का दुःख ज़रा सा लगे ज़रा सा लगे कुछ ना होने का दुःख ज़रा सा लगे ज़रा सा लगे तेरे होने से, तेरे होने से तेरे होने से घर भरा सा लगे घर भरा सा लगे तेरी ख़ुशबू है घर की रग-रग में तेरी परछाई में है सौ नगमें इश्क़ ने दिए हैं जो ख़ुश हो के तेरे बोसे तो है मेरे तग में अच्छी आदत मेरी, सिर्फ तुम हो मानो इज़्ज़त मेरी, सिर्फ तुम हो बिन तेरे वक़्त भी बुरा सा लगे बुरा सा लगे कुछ ना होने का दुःख... तेरे पहलू में रखना है सर को तेरी नज़रों से देखेंगे घर को मैंने गहनों सा पहना है देखो तेरी चाहत तेरे आदर को ऐश-ओ-इशरत मेरी, सिर्फ तुम हो सारी दौलत मेरी, सिर्फ तुम हो बिन तेरे घर भी मक़बरा सा लगे मक़बरा सा लगे कुछ ना होने का दुःख...

मर जाएँ हम - Mar Jaayein Hum (Papon, Shradha Mishra, Shikara)

Movie/Album: शिकारा (2020) Music By: संदेश शांडिल्य Lyrics By: इरशाद कामिल Performed By: पैपॉन, श्रद्धा मिश्रा जो इक पल तुमको, ना देखें तो मर जाएँ हम जो इक पल तुमसे, दूर जाएँ तो मर जाएँ हम तू दरिया तेरे साथ ही भीगें बह जाएँ हम जो इक पल तुमको... मैं तेरे आगे, बिखर गयी हूँ ले तेरे दिल में, उतर गयी हूँ मैं तेरी बाहों में ढूँढूँ खुद को यहीं तो थी मैं, किधर गयी हूँ खो गयी है तू मुझमें आ गयी तू वहाँ मिल रहे हैं जहाँ पे ख्वाब से दो जहां जो इक पल तुमको... तू कहा रहा है, मैं सुन रही हूँ मैं खुद में तुझको ही, बुन रही हूँ है तेरी पलकों पे, फूल महके मैं जिनको होंठों से, चुन रही हूँ होठों पे आज तेरे, मैं नमी देख लूँ तू कहे तो बुझूँ मैं, तू कहे तो जलूँ जो इक पल तुमको... तू दरिया तेरे साथ ही भीगें तू नदिया तेरे साथ ही भीगें बह जाएँ हम