Posts

Showing posts with the label 1959

सारे जहां से अच्छा - Sare Jahan Se Achha (Asha Bhosle, Bhai Bahen)

Movie/Album: भाई बहन (1959) Music By: एन दत्ता Lyrics By: राजा मेहदी अली खान Performed By: आशा भोंसले सारे जहां से अच्छा, हिन्दोस्ताँ हमारा हम बुलबुलें हैं इसकी, ये गुलिस्ताँ हमारा सारे जहां से अच्छा... परबत हैं इसके ऊँचे, प्यारी है इसकी नदियाँ आगोश में इसी की, गुज़री हज़ारों सदियाँ हँसता है बिजलियों पर, ये आशियाँ हमारा हम बुलबुले हैं इसकी... वीरान कर दिया था, आंधी ने इस चमन को देकर लहू बचाया, गांधी ने इस चमन को रक्षा करेगा इसकी, हर नौजवाँ हमारा हम बुलबुले हैं इसकी... आवाज़ दे रहा है, ये हिन्द का पुजारी ये जंग और लड़ाई, हमको नहीं है प्यारी क्या कह रहा है देखो, कौम-ए-निशाँ हमारा हम बुलबुले हैं इसकी...