Posts

Showing posts with the label Sanjeev-Darshan

दिल माँग रहा है - Dil Maang Raha Hai (Yasser, Nikhita, Ghost)

Movie/Album: घोस्ट (2019) Music By: संजीव-दर्शन Lyrics By: संजीव-अजय Performed By: यासेर देसाई, निकिता गाँधी दिल माँग रहा है मोहलत तेरे साथ धड़कने की तेरे नाम से जीने की तेरे नाम से मरने की तेरे संग चलूँ हरदम बनकर के परछाई इक बार इजाज़त दे मुझे तुझमें ढलने की देखा है जबसे तुमको मैंने ये जाना है मेरे ख्वाहिश के शहर में बस तेरा ठिकाना है मैं भूल गया खुद को भी बस याद रहा अब तू आ तेरी हथेली पे इस दिल को मैं रख दूँ दिल बोल रहा है हसरत हर हद से गुज़रने की तेरे नाम से जीने की तेरे नाम से मरने की दिल माँग रहा है मोहलत...

मुझे इश्क सिखा कर के - Mujhe Ishq Sikha Karke (Jyotica Tangri, Ghost)

Movie/Album: घोस्ट (2019) Music By: संजीव-दर्शन Lyrics By: संजीव-अजय Performed By: ज्योतिका टांगरी मुझे इश्क सिखा कर के रुख मोड़ तो न लोगे रखो हाथ मेरे दिल पे कहो कभी छोड़ तो न दोगे किसी और के मत होना तुम जीते जी मैं मर जाऊँगी जो तुमने नज़र फेरी तो मैं टूट बिखर जाऊँगी बाख़ुदा, तू मेरा तू मेरा, रहबरा मायूस कभी हो जाऊँ तो आ के हँसाना तुम कभी रूठ गयी तुमसे तो मुझे आ के मनाना तुम सीने से लगा के रखना धड़कन की तरह हरदम मेरा इश्क रूहानी तुमसे सुन जज़्ब मेरे हमदम दिल बोल रहा है तुमसे साँसों में उतर जाओ जितना तुम्हें चाहूँ मैं उतना मुझे तुम चाहो बाख़ुदा, तू मेरा...