Posts

Showing posts with the label Shekhar Ravjiani

तहस नहस - Tehas Nehas (Shekhar Ravjiani, Prakriti Kakar, Khaali Peeli)

Movie/Album: खाली पीली (2020) Music By: विशाल-शेखर Lyrics By: कुमार Performed By: शेखर रवजियानी, प्रकृति कक्कड़ ये ख़ाली पीली ऐसे लफड़ा करे है प्यार कम ज़्यादा झगड़ा करे है ऐसे तड़पाये क्यूँ ईगो तू दिखाये क्यूँ मचले है जैसे कोंकण की मछली स्टाइल जूठा है तेवर है नकली समझ क्यूँ ना पाये तू फिर भी उड़ जाए तू दिल मेरा दिल मेरा दिल मेरा दिल मेरा तहस नहस कर दिया तूने तूने ए ए दिल मेरा दिल मेरा दिल मेरा दिल मेरा तहस नहस कर दिया तूने तूने हे हे इतनी तू शाणी क्यूँ है बनती तू रानी क्यूँ है रहती गली में मेरे नखरे छिपाती क्यूँ है तेरे और तेरे तेरे मीठे होठों की हैं बातें तीखी-तीखी दोनों में छुपानी क्यूँ है इतनी नादानी क्यूँ है आँखें तेरी ठहरी-ठहरी सपने तूफानी क्यूँ है तेरे और तेरे तेरे मीठे होठों की हैं बातें तीखी-तीखी ख़ाली पीली ऐसे लफड़ा... इक तू ही तो चिकनी चमेली तुझ पे फिसला है दिल मेरा डेली जब भी शरमाये तू छुर्रियाँ चलाये तू दिल मेरा दिल मेरा... है ग़लती है तेरी इसमें क्या गलती मेरी अदाएँ कुछ ऐसी नहीं है नियतें संभलती ऐ, भलती है तेरी बातें सारी भलती चाहे तू बक्क बक्क बक ले मेरे आगे नहीं चलती इतने भी पकड़ ...

दस बहाने 2.0 - Dus Bahane 2.0 (Vishal Dadlani, Shekhar Ravjiani, K.K., Shaan, Tulsi Kumar, Baaghi 3)

Movie/Album: बागी 3 (2020) Music By: विशाल-शेखर Lyrics By: पंछी जलोनवी Performed By: विशाल ददलानी, शेखर रवजियानी, के.के., शान, तुलसी कुमार ये हेयर वी गो अगेन अटेम्पटिंग ओरिजिनल एंड बेतर दैन अर्लीयर ट्रेंड सेटिंग हर्ट ब्रेकिंग हेयर नाउ हेयर नाउ एवरीबॉडी पुट यौर हैंड्स अप इन द एयर नाउ हेयर नाउ हेयर नाउ एवरीबॉडी पुट यौर हैंड्स अप ऑल अप एंड से उसकी आँखों में बातें बातों में जादू से हेयर नाउ हेयर नाउ से हेयर नाउ हेयर नाउ उसकी आँखों में बातें बातों में जादू जादू में खो गए हम हो गए बेकाबू आई लुक्ड ऐट यू, यू लुक्ड ऐट मी और हो गयी मुश्किल एंड यू बिकेम माय डेस्टिनी तू ही मेरी मंज़िल दस बहाने दस बहाने दस दस दा दा... दस बहाने कर के ले गए दिल ले गए दिल दस बहाने कर के ले गए दिल ले गए दिल दस बहाने करके ले गए दिल यू स्टोल माय हार्ट फ्रॉम मी दस बहाने... ये दिल तो पहले ऐसा नहीं था किसने बहकाया ऐसा सपना दिखाया ये आँखें मेरी देखें उसी को सोचे बिना ही उसे अपना बनाया क्यूँ जीना तो मरने से अब है कहीं मुश्किल खुद को जो खोया तो वो हो गया हासिल दस बहाने कर के... शी इज़ इन बीएड लाइक अ फायर जाने हुआ है क्या मैं तो ...