Posts

Showing posts with the label Ginny Weds Sunny

फूँक फूँक - Phoonk Phoonk (Neeti Mohan, Jatinder Singh, Harjot K Dhillon, Ginny Weds Sunny)

Movie/Album: गिन्नी वेड्स सनी (2020) Music By: गौरव चटर्जी Lyrics By: संदीप गौर Performed By: नीति मोहन, जतिंदर सिंह, हरजोत के ढिल्लन कुंडली में बैठे हैं जो तारे तार गलत जोड़े हैं वो प्यारे कुंडली में बैठे हैं जो तारे तार गलत जोड़े हैं वो प्यारे लव तो वो चिड़िया है किस्मत से हाथ लगे फूँक के फूँक के फूँक फूँक के पीना रे इश्क दा पाणी इश्क दा पाणी, इश्क दा पाणी इश्क दा पाणी इश्क दा पाणी फूँक फूँक के पीना रे इश्क दा पाणी ससड़िये तेरे पंज पुतर दो ऐबी दो शराबी ससड़िये तेरे पंज पुतर दो ऐबी दो शराबी जेहड़ा मेरे हाँड़ दा ओ खिळेया फुल्ल गुलाबी काला शाह काला ओ काला शाह काला मेरा काला ए सरदार गोरेया नू दफ़ा करो ओ गोरेया नु दफ़ा करो मैं अप्प नि रेहंदी बहार काला शाह काला फूँक के फूँक के... काठ की इक मटकी है ये इश्के सुनो चढ़े आग पे हर लम्हा फिर भी न जले है रातों की शाखों पे जब चाँद खिले छत पे आ के दूजा इक फिर चाँद मिले लव तो वो दरिया है डूब के पार लगे फूँक के फूँक के... हो इक ख़्वाब था दो आँखों में इक ख़्वाब था इक नाम था साँसों में जो अश्क बन के बह गया, बह गया रह गया दिल तन्हा रह गया दिल तन्हा फूँक के फूँक के....

रूबरू - Rubaru (Kamal Khan, Ginny Weds Sunny)

Movie/Album: गिन्नी वेड्स सनी (2020) Music By: जाँ निसार लोन Lyrics By: पीर ज़हूर Performed By: कमाल खान वो रूबरू खड़े हैं मगर फ़ासले तो हैं वो रूबरू खड़े हैं मगर फ़ासले तो हैं नज़रों ने दिल की बात कही लब सिले तो हैं हाँ, वो रूबरू खड़े हैं मगर फ़ासले तो हैं हर मोड़ पे मिलेंगे हम ये दिल लिए हुए हर बार चाहे तोड़ दो वो हौसले तो हैं आखिर को रंग ला गयी मेरी दुआ-ए-दिल हम देर से मिले हों सही लेकिन मिले तो हैं वो रूबरू खड़े हैं मगर फ़ासले तो हैं मंज़िल भी कारवाँ भी तू और हमसफ़र भी तू वाकिफ तुम्हीं से प्यार के सब काफ़िले तो हैं माना के मंज़िलें अभी कुछ दूर हैं मगर मिलकर वफ़ा की राह पे हम तुम चले तो हैं वो रूबरू खड़े...

सावन में लग गई आग - Sawan Mein Lag Gayi Aag (Mika Singh, Badshah, Neha Kakkar, Ginny Weds Sunny)

Movie/Album: गिन्नी वेड्स सनी (2020) Music By: मीका सिंह, पायल देव Lyrics By: मीका सिंह, पायल देव, बादशाह, मोहसिन शेख Performed By: मीका सिंह, बादशाह, नेहा कक्कड़ दूध उबालोगे दूध उबालोगे तो झाग लगेगी और जो सावन में ऐसे नाचोगी तो आग लगेगी आग लगेगी आग लगेगी हाय पटाखा मैं बम का धमाका मैं नज़रें करारी मेरी दिल पे डालूँ डाका मैं ओए होए होए होए सौ आगे दो सौ पीछे छुप-छुप के फोटो खींचे देखूँ जो मैं पलट इन पे बिजली गिर जाए रे सोशल मीडिया पे चर्चे बड़े हैं बच्चे क्या बूढ़े मेरे पीछे पड़े हैं ओ सावन में लग गयी आग दिल मेरा हाय सावन में लग गयी आग के दिल मेरा हाय ओ सुन ए हसीना पागल दीवानी सुन ए हसीना पागल दीवानी आज ना सोया सारी आज ना सोया सारी आज ना सोया सारी रात के दिल मेरा हाय सावन में लग गयी आग के दिल मेरा हाय तुझको देखा जबड़ा मेरा फ्लोर पर जा गिरा दिल्ली में तूने ठुमका लगाया शेक हो गया आगरा मुझसे जो तू मिलने आई कॉलोनी में बात फैल गयी लाल ड्रेस जो डाल के निकली गुड़गाँवा तक आग फैल गयी एक भी लौंडा ना छोड़ने की तूने कसम सी खा रखी है लड़कों की लाइफ पे पूरी पकड़ बना रखी है टिकटॉक पे दुनिया तूने पिच्छे लगा रखी ह...

फिर चला - Phir Chala (Jubin Nautiyal, Ginny Weds Sunny)

Movie/Album: गिन्नी वेड्स सनी (2020) Music By: पायल देव Lyrics By: कुणाल वर्मा Performed By: ज़ुबिन नौटियाल जो हमनवा थे अब वो ख़फा हैं कल हमसफ़र थे अब हैं जुदा क्यूँ आसुओं से लिखने लगी है अब ज़िंदगानी ये दास्ताँ पहले थे हँसे जितना अब उतना बुरा लगता है सब तो खो गया मुझसे अब किस के लिए रुकना है फिर चला, फिर चला उन राहों से दिल चला फिर चला, फिर चला उन राहों से दिल चला पाने की चाहत में खो गया ख़्वाबों के हाथों से दिल गिर गया टूटी जो नींदें दिखा ही नहीं जाने कहाँ वो मुसाफिर गया निकले थे सही करने हम फिर भी गलत ही हुआ है अंजाने में जाने कैसा हमसे गुनाह हो गया है फिर चला फिर चला उन राहों से दिल चला फिर चला फिर चला उन राहों से दिल चला तकदीरों की इस लड़ाई में बैठे हैं रिश्ते ये हारे हुए बेचारे दिल को तो पूछो कोई इसकी खुशी इसको क्या चाहिए रहती थी जहाँ रौनक अब घर वो सूना पड़ा है वो जो ख़्वाब देखा था सौ टुकड़ों में टूटा पड़ा है

लोल - Lol (Dev Negi, Payal Dev, Ginny Weds Sunny)

Movie/Album: गिन्नी वेड्स सनी (2020) Music By: पायल देव Lyrics By: कुणाल वर्मा Performed By: देव नेगी, पायल देव बड़ी तू गल्लां करदा तेरे तो कुछ नई होना गरीबां दा तू एमिनेम मैं इंडिया दी हूँ मेडोना तेरे जैसों को कभी मैं ज़रा भी भाव नहीं देती मेरा दिल क्या तुझको तो ऑटोग्राफ नहीं देती वे तेरी हो गयी लोल नहीं आवा ऐवें तेरे कोल मेरे मुँह नई लगणा हाँ मैनू समझ ना तू एल्कोल जे मेरी बीट बजे कोई सुनना नहीं तेरा ढोल वे तेरी हो गयी लोल आपकी असुविधा के लिए खेद है वे जिंद माही, वे जिंद माही वे जिंद माही ना करना वे जिंद माही ना करना तू लोल नि मेरियाँ अक्खां नू नि मेरियाँ अक्खां नू पूछ तेरा मोल वे इक पल बह जाणा वे इक पल बह जाणा मेरे कौल मेरे खातिर जाने मुंडे रह गए कितने कँवारे तुझ जैसे शिकारी पहला वि बड़े मैंने मारे तेरे खातिर जाने मुंडे रह गए कितने कँवारे मुझ जैसे शिकारी पहला वि बड़े तूने मारे हम्म अज़मा ले सब ट्रिक तू वे मैं हथ नई लगदी तेरे जैसे कयी होंगे हूँ मैं इक मेरे वर्गी क्या वे तेरी हो गयी लोल...