Posts

Showing posts with the label Laxmii

बुर्ज खलीफा - Burj Khalifa (Shashi, DJ Khushi, Nikhita Gandhi, Madhubanti, Laxmii)

Movie/Album: लक्ष्मी (2020) Music By: शशि, डीजे खुशी Lyrics By: गगन आहूजा Performed By: शशि, डीजे खुशी, निकिता गाँधी, मधुबंती हॉट तेरे मैनर नी (मैनर नी) छपते तेरे बैनर नी (तेरे बैनर नी) हॉट तेरे मैनर नी छपते तेरे बैनर नी फैशन तू करती जिवें काइली जैनर नी मुंडा थकता नहीं कर करके हो मुंडा थकता नहीं कर करके तेरियाँ तरीफां जी करदा दिला दूँ तैनू बुर्ज खलीफ़ा तैनू बुर्ज खलीफ़ा हो तैनू बुर्ज खलीफ़ा तैनू बुर्ज खलीफ़ा हो तैनू बुर्ज खलीफ़ा तैनू बुर्ज खलीफ़ा हो तैनू बुर्ज खलीफ़ा तैनू बुर्ज खलीफ़ा ओ हो तैनू वेख के चढ़ गयी इश्के तू डायमंड वांगु लिश्के ओ तैनू वेख के चढ़ गयी इश्के तू डायमंड वांगु लिश्के ना करनी सिफ्तां ताजमहल जी नि तेरे बारे लिखदे मुंडे तैनू फॉलो करदे मुंडे तैनू फॉलो करदे छड गए सौ कर फीफा जी करदा दिला दूँ तैनू बुर्ज खलीफ़ा तैनू बुर्ज खलीफ़ा... हॉट मेरे मैनर नी ओ ओ छपते मेरे बैनर नी ऊ ये हॉट मेरे मैनर नी छपते मेरे बैनर नी लुक तो जेलस करदी ए काइली जैनर नी मेरे हुस्न दे चर्चे चर्चे मेरे हुस्न दे चर्चे चर्चे लन्दन तों अमरीका मुंडेया दिला दे मैनू बुर्ज खलीफ़ा मैनू बुर्ज खलीफ़ा हो बुर्ज खलीफ़ा मैनू बुर्ज ...

बम भोले - Bam Bholle (Viruss, Laxmii)

Movie/Album: लक्ष्मी (2020) Music By: उल्लूमनाटी Lyrics By: उल्लूमनाटी Performed By: वायरस अकाल मृत्यु मरता काम करता जो चंडाल का काल उसका क्या बिगाड़े भक्त जो महाकाल का बम भोले बम बम बम भोले बम बम भोले की मस्ती में हम बम भोले बम बम बम भोले बम बम बम भोले बम बम भोले की मस्ती में हम बम भोले बम बम भोले की मस्ती में नाचेंगे सारे भोले हरेंगे जो कष्ट तुम्हारे भोले के नाम पे चलती ये दुनिया पार लगेगा भोले के सहारे भोले के नाम के दीवाने हुए हम फिर भूल गये हम तो सारे ज़िंदगी के गम तुझे देंगे भोले दर्शन साक्षात सामने जैसे हनुमान जी को दिए श्रीराम ने भोले की भक्ति में मिल के सारे आज बोलें हर हर महादेव महाकाल बम बोले बम भोले, बम भोले, बम भोले बम बम भोले बम बम भोले बम बम बम बम बम बम बम बम बम बम बम बम बम भोले डर न किसी बात का, साथ भोलेनाथ का सर पे मेरे हाथ भोले तेरे आशीर्वाद का डर ना किसी बात का, साथ भोलेनाथ का सर पे मेरे हाथ भोले तेरे आशीर्वाद का शिव शम्भू शिव शंकर तेरा नशा है चढ़ा बस हम पर ले के नाम भोले का हो निहाल मन में ना है कोई खयाल भोले में मैं मगन हूँ वो जानता है सबका हाल वस्तों के तोले में खोए...

माता का जगराता - Maata Ka Jaagrata (Farhad Shamsuddin Samji, Laxmii)

Movie/Album: लक्ष्मी (2020) Music By: तनिष्क बागची Lyrics By: फरहाद शमसुद्दीन सामजी Performed By: फरहाद शमसुद्दीन सामजी ट्यून चेंज है बाबा (जय हो) (जय हो) उसका टाइम आएगा उसका टाइम आएगा उसका टाइम आएगा उसका टाइम आएगा उठ उठ उठ उठ ओये उठ उठ जगराता की रात है माता का साथ है शेरावाली के दरबार में जो भी ज्योत जलाएगा उसका टाइम आएगा उसका टाइम आएगा (उसका टाइम आएगा) (उसका टाइम आएगा) (उसका टाइम आएगा) (उसका टाइम आएगा) जय माता दी भक्ति में मग्न होके लग्न से जो गायेगा उसका टाइम आएगा उसका टाइम आएगा माता के चरणों में जो भी सर झुकाएगा उसका टाइम आएगा आएगा आएगा उजाला वो देती है निराला खेल खेलती है दुखों के बोझ को किनारा वो करती है क्यूँ क्यूँकि उसका टाइम आएगा उसका टाइम आएगा जो माता का वरदान आज रात लेके जाएगा उसका टाइम आएगा... डंग डंग डंग डंग डंग डंग डंग डंग डंग डंग डंग डंग डंग डंग बिगड़ी बनाने वाली तू काली दुर्गा भवानी तू ओये सबदी पालनहारी तू जननी जगत जलाली तू ओ तेरे धाम दे आगे ना धाम दूजा मेरी श्रद्धा तू, मेरी तू पूजा काला काला काला काला काला काला काला काला काला काला काला काला... ओये काला काला चश्मा दुनिय...

स्टार्ट स्टॉप - Start Stop (Raja Hasan, Laxmii)

Movie/Album: लक्ष्मी (2020) Music By: तनिष्क बागची Lyrics By: वायु Performed By: राजा हसन यात्रियों से निवेदन है कि अपनी कुर्सी की पेटी बाँध के सेटल हो जायें क्यूँकि इस रेल गाड़ी से बाहर जाने का कोई द्वार नहीं है स्टार्ट, स्टॉप स्टार्ट, स्टॉप ए राजा बजा ना अरे दिल का कबूतर मुहब्बत के स्कूटर पे आया है प्यार कर ले ए ठुमका लगा दो उठा दो टरनेडो तू आ दिल पे वार कर ले कर ले ना रे अरे दिल का कबूतर... ओ मेरी मैना ओ मेरी मैना लूटे क्यूँ चैना आजा दोनों करें फ्लाई फ्लाई फ्लाई फ्लाई स्टार्ट, स्टॉप स्टार्ट, स्टॉप ए राजा बजा तू मेरी रानी है मैं तेरा राजा तू मेरा म्यूज़िक है मैं तेरा बाजा तू मेरी रानी है, मैं तेरा राजा तू मेरा म्यूज़िक है, मैं तेरा बाजा पै रे पे पै रे पे हॉर्न तू बजा ब्लो योर ट्रम्पेट बेबी अरे ओ मेरी बुलबुल ओ मेरी बुलबुल मैं तेरा चुलबुल आजा दोनों करे फ्लाई फ्लाई फ्लाई फ्लाई स्टार्ट, स्टॉप स्टार्ट स्टार्ट स्टार्ट स्टार्ट स्टॉप स्टॉप स्टॉप स्टॉप स्टार्ट स्टार्ट स्टार्ट स्टार्ट स्टॉप स्टॉप स्टॉप स्टॉप हमारी बीट पे डांस करने के लिए धन्यवाद खाना खा के जाइयेगा