Posts

Showing posts with the label Dhvani Bhanushali

नयन - Nayan (Jubin Nautiyal, Dhvani Bhanushali)

Movie/Album: नयन (2021) Music By: लीजो जॉर्ज-डीजे चेतस Lyrics By: मनोज मुंतशिर Performed By: जुबिन नौटियाल, ध्वनि भानुशाली मेरी ना सुने ये दिल मेरा तेरे पीछे पागल है रोके ना रुके ये दिल मेरा जाने कैसी हलचल है कि मेरी साँसों में तू, एहसासों में तू हर हँसी में मेरी बस तू नयन ने बन्ध राखिने में ज्यारे तमने जोया छे नयन ने बन्ध राखिने में ज्यारे तमने जोया छे तुम्हीं तुम हो मेरी साँसों में हाँ हो ख्यालों में नयन ने बन्ध राखिने में ज्यारे तमने जोया छे कैसे तुमको ये बताएँ कैसे तुमको ये समझाएँ दर्द-ए-दिल का हाल क्या है कैसे तुमको ये बतलाएँ सभी पढ़ चुके हैं ये चेहरा मेरा तू ही है लिखा जो ज़ाहिर है सब पे वो यारा तुझे कैसे ना दिखा ज़िन्दगी मेरी तू, शायरी मेरी तू आशिकी है मेरी बस तू नयन ने नयन ने बन्ध राखिने... कैसे तुमको ये बताएँ...

नच्ची नच्ची - Nachi Nachi (Neeti, Dhvani, Millind, Street Dancer 3D)

Movie/Album: स्ट्रीट डांसर 3D (2020) Music By: सचिन-जिगर Lyrics By: मिलिंद गाबा, असली गोल्ड Performed By: नीति मोहन, ध्वनि भानुशाली, मिलिंद गाबा ओ बल्ले बल्ले मैं अज्ज तां फ्लोर पटणा ओ मैं नचणे दा मूड बणाया हार्डकोर दा मैं मूड बणाया अज्ज तां फ्लोर पटणा ओ बल्ले बल्ले मैं अज्ज तां फ्लोर पटणा आजा ना फ्लोर पे दिखा दे अपना फ्लो तो तेरे जिगर में अगर दम हो तो मुझे फिकर ना फाका ये मेरा है इलाका मैं बम तू पटाखा मैं डरदी नी किसी दे प्यो तो सो बेबी लेट्स गो नच्ची नच्ची नच्ची नच्ची नच्ची नच्ची जा तू नच्ची नच्ची नच्ची नच्ची नच्ची नच्ची जा तू शेक शेक शेक शेक शेक शेक यू लाइक मी शेक शेक शेक शेक शेक शेक ओ बल्ले बल्ले... तेरी फालतू की बातें मिनटों में करूँ पैक तेरे ही इलाके में तुझे ही करूँ हाईजैक तेरी फालतू की बातें... तेरे बेबी की मुझपे नज़र हो रहा है बेसबर उसको मैं दे दूँ दिल और तुझको दे दूँ हार्ट अटैक बेबी नच्ची नच्ची नच्ची नच्ची... ये केयरलेस, केयरफ्री बेबी नाच रही है कल्ली डीजे वाले की जान खा रखी है है भाई है ये चल्ली क्या-क्या गटक रही है भाई मेरे समझ से है ये बाहर पागल करे जा रही है लंडन की गल्ली-...

दरियागंज - Dariyaganj (Arijit Singh, Dhvani Bhanushali, Jai Mummy Di)

Movie/Album: जय मम्मी दी (2020) Music By: अमर्त्य बोबो राहत Lyrics By: सिद्धांत कौशल Performed By: अरिजीत सिंह, ध्वनि भानुशाली रंग बिरंगा दिल होया ब्लैक एन वाइट वे कल्लेयाँ खड़ा है जा के सड़कों पे नाइट में मजनू बन के, दुखड़ा गावे मिट्टी ना पावे ते सिर ते चढ़दा जावे अर्ज़ी दे दो, इस दी दरियागंज दे थाणे अर्ज़ी दे दो, इस दी दरियागंज दे थाणे दिल नू दे दो, जा के दरियागंज दे थाणे चोरी चकारियाँ, दिल कर रहा अभी हटदा नहीं ऐ पागल, मुश्किल हुआ जीना भी करदी उदासियाँ, बॉदर इसे अभी लभदा उसी को ये/है दिल, जो सामने ना है जी रंग बिरंगा दिल होया...

सौदा खरा खरा - Sauda Khara Khara (Diljit Dosanjh, Sukhbir, Dhvani Bhanushali, Good Newwz)

Movie/Album: गुड न्यूज़ (2019) Music By: सुखबीर, डीजे चेतस, लीजो जॉर्ज Lyrics By: कुमार Performed By: दिलजीत दोसांझ, सुखबीर, ध्वनि भानुशाली हो लो जी सारे सुणो सुणो स्टार्ट हो लग्गे तुम्बी दा ढोल दे नाल इश्क नॉन स्टॉप स्लो हो लो जी सारे सुणो सुणो स्टार्ट हो लग्गे तुम्बी दा ढोल दे नाल इश्क नॉन स्टॉप स्लो इट डाउन हो इक तेरे संग यारा अख लड़ने लगी अख लड़-लड़ के आगे बढ़ने लगी इक तेरे संग यारा अख लड़ने लगी अख लड़-लड़ के आगे बढ़ने लगी हो तेरे दिल के इशारे ये तो पढ़ने लगी अख लड़ लड़ के आगे बढ़ने लगी हो मुंडा ज़िद पे अड़ा, हो तेरे पीछे पड़ा हो मुंडा ज़िद पे अड़ा, तेरे पीछे पड़ा मेरे नाल कर ले ज़रा दिल देणा दिल लेणा दिल देणा दिल लेणा है सौदा, है सौदा है सौदा खरा खरा है सौदा खरा खरा है सौदा खरा खरा है सौदा खरा खरा ओ माय गॉड तुझे लगता ख़राब मुझे लगता बुरा सौदा इश्के दा जो है तेरा आ आ एवें सेट तू ना हो परे हट लेट मी गो स्पॉयल कर ना तू मूड मेरा आ आ हो दिल को तूने छुआ हो जट सेंटी हुआ हो दिल को तूने छुआ जट सेंटी हुआ मेरे नाल कर ले ज़रा...

तुम ही आना - Tum Hi Aana (Jubin Nautiyal, Dhvani Bhanushali, Marjaavaan)

Movie/Album: मरजावाँ (2019) Music By: पायल देव Lyrics By: कुणाल वर्मा Performed By: जुबिन नौटियाल, ध्वनि भानुशाली तेरे जाने का ग़म, और ना आने का ग़म फिर ज़माने का ग़म, क्या करें राह देखे नज़र, रात भर जाग कर पर तेरी तो खबर ना मिले बहुत आई गई यादें मगर इस बार तुम ही आना इरादे फिर से जाने के नहीं लाना तुम ही आना मेरी दहलीज़ से होकर बहारें जब गुज़रती हैं यहाँ क्या धूप क्या सावन हवाएँ भी बरसती हैं हमें पूछो क्या होता है बिना दिल के जिए जाना बहुत आई गई यादें... कोई तो राह वो होगी जो मेरे घर को आती है करो पीछा सदाओं का सुनो क्या कहना चाहती है तुम आओगे मुझे मिलने खबर ये भी तुम ही लाना बहुत आई गई यादें... मरजावाँ मरजा... Happy Version बेवजह था सफ़र, बिन तेरे हमसफ़र लग रहा है तुझे देख के ज़िंदगी की तरफ़, तू है पहला कदम है तुझी में मेरी मंज़िलें बहुत आई गई यादें... लिखा है क्या नसीबों में मोहब्बत के खुदा जाने जो दिल हद से गुज़र जाए किसी की वो कहाँ माने जहाँ जाना नहीं दिल को इसे है क्यूँ वहीं जाना बहुत आई गई यादें... मरजावाँ... मरजावाँ... Sad Version कह रही है वफ़ा, साँसें हैं बेवजह जो ना तुझपे लुटा हम सकें इसस...

किन्ना सोना - Kinna Sona (Jubin, Dhvani, Meet Bros, Marjaavaan)

Movie/Album: मरजावाँ (2019) Music By: मीत ब्रोस Lyrics By: कुमार Performed By: जुबीन नौटियाल, मीत ब्रोस, ध्वनि भानुशाली आँखें कहती हैं बैठे तू मेरे रूबरू तुझको देखूँ इबादत करता रहूँ तेरे सजदों में धड़के दिल ये मेरा मेरी साँसों में चलता है बस एक तू इश्क दा रंग तेरे मुखड़े ते छाया जदों दा मैं तक्केया ए चैण नि आया किन्ना सोह्णा किन्ना सोह्णा तेनू रब ने बनाया किन्ना सोह्णा तेनू रब ने बनाया जी करे वेखदा रवां किन्ना सोह्णा तेनू रब ने बनाया जदों दा तेरे ते दिल आया हो जदों दा तेरे ते दिल आया जी करे वेखदा रवां किन्ना सोह्णा तेनू रब ने बनाया मेरे होंठों की खामोशियों में जो बातें हैं वो आँखों से बता तू मेरे दिल की है यही ख्वाहिशें तेरी धड़कन में हर लम्हा मैं बिता दूँ तेरे चेहरे से आगे जा नहीं पाया जदों दा मैं तक्केया... सोणी तेरी अँखियाँ ते सोणे तेरे ख्वाब वे तेरीया तारीफां ते लिखदा किताब वे लफ़्ज़ा ते प्यार वाला रंग चढ़वाया लफ़्ज़ा ते प्यार वाला रंग चढ़वाया किन्ना सोह्णा किन्ना सोह्णा तेनू रब ने...