Posts

Showing posts with the label A Bazz

पेग शेग - Peg Sheg (Jonita, Akasa, Shashwat, A Bazz, Bhangra Paa Le)

Movie/Album: भंगड़ा पा ले (2019) Music By: ए बैज़, नीलोत्पल मुंशी Lyrics By: ए बैज़, श्लोक लाल Performed By: जोनिता गाँधी, अकासा, शाश्वत सिंह, ए बैज़ पेग शेग ला ले बलिए पेग शेग ला ले बलिए पेग शेग ला ले बलिए शो मी व्हाट यू गॉट डोंट बी शाय बलिए थोड़ा सा तू नच के दिखा दे बलिए डांस विच हो जा तू भी हाई बलिए पेग शेग ला ले बलिए शो मी व्हाट यू गोट डोंट बी शाय बलिए थोड़ा सा तू नच के दिखा दे बलिए डांस पीछे हो जा तू भी हाई बलिए बैठ के अपनी सीट पे तू टैप करें है फीट को क्यूँ फ़्लोर ते अपने मूव दिखा दे तू जो करे मैं रिपीट करूँ बैठ के अपनी सीट पे तू... नेवर नेवर नेवर सीन अ गर्ल लाइक यू नेवर नेवर नेवर सीन अ गर्ल लाइक यू नेवर नेवर नेवर सीन अ गर्ल लाइक यू सीन गर्ल लाइक यू नेवर नेवर लाइक यू ये कमर तेरी जो लचके तो जाएँ कहाँ फिर बच के इग्नोर ही करना था तो क्यूँ निकली है तू सज-धज के पेग शेग ला ले बलिए... हवा में तूने घोला है क्या वोडका सर पे चढ़ के बोले इक्को तेरा नशा मुंडा हाँ मैं पंजाबी कुड़ी ता तू ऐ नवाबी बेबी कम एंड डांस विद मी ऑल नाइट जस्ट गो विद द फ्लो पेग शेग ला ले बलिए...