Posts

Showing posts with the label Shabbir Ahmed

मम्मी कसम - Mummy Kassam (Udit Narayan, Ikka, Monali Thakur, Coolie No. 1)

Movie/Album: कुली नंबर 1 (2020) Music By: इक्का, तनिष्क बागची Lyrics By: शब्बीर अहमद, इक्का Performed By: उदित नारायण, इक्का, मोनाली ठाकुर अरि ओ मोनालिसा चलेगा अइसा कइसा अरि ओ मोनालिसा छोड़ूँ ना तेरा पीछा ओ बड़ी माइंड ब्लोइंग लड़की फँसाई बड़ी माइंड ब्लोइंग लड़की फँसाई मम्मी कसम मैं तो गया डाई अरे विंटर का मौसम है भाई ए विंटर का मौसम है भाई ऊपर से छोटी रजाई ओ तेरा ढूँढ के लाया हूँ झुमका बज़ार से कब से खड़ा हूँ बन के मजनू कतार में हाय रे तेरी ब्यूटी ने नींदें उड़ाई तेरी ब्यूटी ने नींदें उड़ाई मम्मी कसम मैं तो गया डाई बातों में तेरी मैं ना आऊँ बलमा काहे तू बीच में ले आए तेरी माँ काहे पीछे है पड़ा तू तो ज़िद्दी है बड़ा तेरी झूठी बातों में ना ना आई आई आई आई दफ़ा तीन सौ दो मुझे लगवाई हो दफ़ा तीन सौ दो मुझे लगवाई मम्मी कसम मैं तो गया डाई बड़े भागों से बनी तू लुगाई बड़े भागों से बनी तू लुगाई मम्मी कसम मैं तो गया डाई मम्मी कसम मम्मी कसम मम्मी कसम डाई मम्मी कसम मम्मी कसम मम्मी कसम डाई

हसीना पागल दीवानी - Hasina Pagal Deewani (Mika Singh, Asees Kaur, Indoo Ki Jawani)

Movie/Album: इंदू की जवानी (2020) Music By: मीका सिंह Lyrics By: शब्बीर अहमद Performed By: मीका सिंह, असीस कौर ऐसा किसने पिलाया जो दीवानी बन गयी जाने कुछ तो मिलाया जो कहानी बन गयी ऐसा किसने पिलाया... इन बातों से तो मैं थी अनजानी दिल मेरा हाय कर बैठा शैतानी आज ना सोना सारी रात दिल मेरा हो सावन में लग गयी आग दिल मेरा हाय हो सावन में लग गयी आग दिल मेरा हाय हाय कहाँ से तू आई बेबी कहाँ पे तू जाएगी लगता है फ्लोर पे तू तबाही मचाएगी सुन ऐ हसीना पागल दीवानी सुन ऐ हसीना पागल दीवानी आज ना सोया सारी रात के दिल मेरा हाय हो सावन में लग गयी आग... मूड बना के शरम हटा के ग्लो देखो आया मेरे फेस पे हाय आई मम्मी को पटा के डैडी से छुपा के दारू ना गिराना मेरे ड्रेस पे हो सुन ऐ हसीना पागल दीवानी सुन ऐ हसीना पागल दीवानी डर ना जाणा सारी रात के दिल मेरा हाय हो सावन में लग गयी आग...

तुम से ही - Tum Se Hi (Ankit Tiwari, Leena Bose, Sadak 2)

Movie/Album: सड़क 2 (2020) Music By: अंकित तिवारी Lyrics By: शब्बीर अहमद Performed By: अंकित तिवारी, लीना बोस दो दिल सफ़र में निकल पड़े जाना कहाँ क्यूँ फ़िकर करे कहाँ ठिकाना हो रात का सुबह कहाँ पे बसर करे खोया खोया दिल मेरा कहता है हाँ तुम से ही बस तुम से ही मेरी जान है बस तुम से ही दिल को मेरे आराम है परेशान है बस तुम से ही जो दर्द को सुकून दे वो दर्द तुम से मिलता है ऐ दिल ज़रा इतना बता क्यूँ इश्क़ उन से होता है साँसों को अब जीने का जैसे सहारा मिल गया खोया खोया दिल मेरा कहता है तुम से ही बस तुम से ही... आशिक़ी होती है क्या दिल को मेरे मालूम न था एक भी तेरी तरह चेहरा कोई मासूम न था हो यूँ लगा इस जान में इक जान से दो खिल गए अब तो हर लम्हा मुझसे कहता है हाँ हाँ तुम से ही बस तुम से ही...

फासलों में - Faaslon Mein (Sachet Tandon, Baaghi 3)

Movie/Album: बागी 3 (2020) Music By: सचेत-परंपरा Lyrics By: शब्बीर अहमद Performed By: सचेत टंडन फ़ासलों में बँट सके ना हम जुदा हो के मैं बिछड़ के भी रहा पूरा तेरा हो के      फ़ासलों में बँट सके ना हम जुदा हो के मैं बिछड़ के भी रहा पूरा तेरा हो के क्यूँ मेरे क़दम को आग का दरिया रोके क्यूँ हमको मिलने से ये दूरियाँ रोके अब इश्क क्या तुमसे करें हम सा कोई हो के साँस भी ना ले सकें तुमसे अलग हो के मैं रहूँ कदमों का तेरे हमसफ़र हो के दर्द सारे मिट गए हमदर्द जब से तू मिला क्यूँ सब हमसे जल रहे हैं क्यूँ हम उनको खल रहे हैं हाँ ये कैसा जुनूँ सा है हम ये किस राह चल रहे हैं हाँ मेरी इस बात को तुम ज़हन में रखना दिल हूँ दरिया का मैं तू मुझ पे ही बस चलना हर जनम में इश्क बन के ही मुझे मिलना तेरी साँसों से है मेरी धड़कनों के काफ़िले फ़ासलों में बँट सके ना हम जुदा हो के मैं बिछड़ के भी रहा पूरा तेरा हो के मैं रहूँ तेरी ज़मीं का आसमाँ हो के मैं बिछड़ के भी रहा पूरा तेरा हो के और मैं नहीं हरगिज़ रहूँगा दास्ताँ हो के

भंकस - Bhankas (Dev Negi, Jonita Gandhi, Bappi Lahiri, Baaghi 3)

Movie/Album: बागी 3 (2020) Music By: बप्पी लाहिड़ी, तनिष्क बागची Lyrics By: शब्बीर अहमद Performed By: देव नेगी, जोनिता गाँधी, बप्पी लाहिड़ी भंकस एक आँख मारूँ तो अरे एक आँख मारूँ तो पर्दा हट जाए दूजी आँख मारूँ कलेजा कट जाए दोनों ऑंखें मारूँ तो छोरी पट जाए छोरी पट जाए दोनों आँखें मारूँ तो छोरी पट जाए छोरी पट जाए भंकस भंकस आई गॉट यू, किक इट दिल में तेरे क्या है मुझको बता दे तेरे मेरे बीच का ये पर्दा हटा दे हाँ दिल में तेरे क्या है मुझको बता दे तेरे मेरे बीच का ये पर्दा हटा दे आजा मेरी रानी तुझे गले से लगाऊँ व्याकुल जिया मेरा बस यही चाहे तेरे पास आऊँ तो जो तेरे पास आऊँ तो दुर्घटना घट जाए, ना घट जाए दोनों आँखें मारूँ तो छोरी पट जाए छोरी पट जाए भंकस एक आँख मारूँ तो पर्दा हट जाए दूजी आँख मारूँ कलेजा कट जाए दोनों आँखें मारूँ तो छोरा पट जाए छोरा पट जाए दोनों आँखें मारूँ तो छोरी पट जाए छोरा पट जाए भंकस

इश्कबाज़ियाँ - Ishqbaaziyaan (Jubin, Asees, Harshdeep, Alamgir, Happy Hardy and Heer)

Movie/Album: हैप्पी हार्डी एंड हीर (2020) Music By: हिमेश रेशमिया Lyrics By: शब्बीर अहमद Performed By: ज़ुबिन नौटियाल, हर्षदीप कौर, असीस कौर, आलमगीर खान दिल से मेरे खेल रही हो होठों से कुछ ना बोल रही हो दिल से मेरे खेल रही हो होठों से कुछ ना बोल रही हो बोल रही हो नैना करें इश्कबाज़ियाँ तेरे नैना करें इश्कबाज़ियाँ तेरे नैना करें इश्कबाज़ियाँ ले गई ले गई दिल तेरी मुस्कान पेह गई कलेजे विच ठंड मेरी जान देखा तैनू पहली वारी जागे अरमान हर इक अदा पे हुआ जट कुर्बान तेरी गली आ के चन्ना, मैं दिल हारा हूँ जागते सोए कितनी, रातें गुज़ारा हूँ ओ मेरे माही सोणा, कैसे बताऊँ ये मैं तेरी आशिकी का, किस कदर मारा हूँ दिल से मेरे... साड्डा चिड़ियाँ दा चम्बा वे बाबुल अस्सा उड़ जाणा साड्डा चिड़ियाँ दा चम्बा वे बाबुल अस्सा उड़ जाना साड्डी लंबी उडारी वे साड्डी लंबी उडारी वे बाबुल अस्सा उड़ जाना साड्डा चिड़ियाँ दा तेरा नाम जब भी मेरे होंठों पे आता है आपे में दिल नहीं रहता, जग भूल जाता है टूटेगी जाने कब ये खामोशियाँ तेरी उस इंतज़ार का क्यूँ वक्त नहीं आता है दिल से मेरे... ले गई ले गई दिल तेरी मुस्कान...

तेरी मेरी कहानी - Teri Meri Kahani (Himesh, Ranu Mondal, Happy Hardy and Heer)

Movie/Album: हैप्पी हार्डी एंड हीर (2020) Music By: हिमेश रेशमिया Lyrics By: शब्बीर अहमद Performed By: हिमेश रेशमिया, रानू मंडल तेरी-मेरी, तेरी-मेरी तेरी-मेरी कहानी तेरी-मेरी, तेरी-मेरी तेरी-मेरी कहानी कभी उड़ती महक, कभी गीली फ़िज़ा कभी पाक दुआ कभी धूप कड़क, कभी छाँव नरम कभी सर्द हवा तेरी-मेरी, तेरी-मेरी... तुमसे ही है, दिल की लगी तुमसे ही है, दीवानगी तुमसे ही है, मेरा जहां तुमसे ही है, ये ज़िंदगी जाने ये तू, जाने ये दिल और जाने खुदा जीना मेरा, मुश्किल है होके तुमसे जुदा मेरे दिल पे है तेरे निशाँ तेरे बिना है अधूरा जहां है यहाँ कोई तुम सा कहाँ कभी उड़ती महक...

कह रही है नज़दीकियाँ - Keh Rahi Hai Nazdeekiyaan (Himesh, Payal, Sameer, Ranu, Happy Hardy and Heer)

Movie/Album: हैप्पी हार्डी एंड हीर (2020) Music By: हिमेश रेशमिया Lyrics By: शब्बीर अहमद Performed By: हिमेश रेशमिया, पायल देव, समीर खान, रानू मंडल कह रही है नज़दीकियाँ फ़ासले अब भी हैं दरमियाँ फ़ासले अब भी हैं दरमियाँ फ़ासले अब भी हैं दरमियाँ कह रही है नज़दीकियाँ फ़ासले अब भी हैं दरमियाँ फ़ासले अब भी हैं दरमियाँ... पेचीदा पेचीदा दिल की ये गलियाँ पेचीदा पेचीदा दिल की ये गलियाँ कह रही है नज़दीकियाँ... पेचीदा पेचीदा... क्या चीज़ मोहब्बत है कोई जाने ना है इस उलझन में सारा ये जग कोई ना समझा है न समझेगा कायदा इस दिल की दुनिया का अलग आफत में साँसें, आफ़त में धड़कन आफ़त में दिल की सरजमीं जो भी चढ़ेगा ये इश्क पर्बत बर्बाद होना लाज़मी पेचीदा पेचीदा... क्यूँ चाँद सितारों में है वाबस्ता हर एक प्रेम कहानी का फ़लसफ़ा आसाँ नहीं क्यूँ इतनी ये आशिकी क्यूँ इतनी मुश्किल निभानी वफ़ा डर है आँखों में, फिर भी क्यूँ जाने बेबाक है दिल बेवजह साफ़ होकर भी तस्वीर धुंधली आए नज़र क्यूँ हर जगह पेचीदा पेचीदा...

ओले ओले 2.0 - Ole Ole 2.0 (Amit Mishra, Abhijeet, Jawaani Jaaneman)

Movie/Album: जवानी जानेमन (2020) Music By: तनिष्क बागची Lyrics By: शब्बीर अहमद Performed By: अमित मिश्रा, अभिजीत देखा जो बेबी तेरा नखरा तो दिल ये बोले (ओले-ओले, ओले-ओले) नखरा लगे है टोटल वखरा तो दिल ये बोले (ओले-ओले, ओले-ओले) मुझको लुभाती हैं जवानियाँ मस्ती लुटाती ज़िंदगानियाँ माने ना कहना मेरा दिल चाहे बस तेरा होले ओले-ओले-ओले, ओले-ओले-ओले (एवरीबडी) जब भी कोई लड़की देखूँ मेरा दिल दीवाना बोले ओले-ओले-ओले, ओले-ओले-ओले गाऊँ तराना यारा झूम-झूम के हौले-हौले ओले-ओले-ओले, ओले-ओले-ओले (बैंग अप) तेरी नीली-नीली आँखें, करती हैं मुझे इशारे चेकआउट तुझे करदे हैं, ये क्लब के लड़के सारे ज़िद्दी है दिल ये मेरा, तुझे पा के ही रहेगा बस छोड़ के सारे हैंग अप, मेरी बातों में तू आ रे ऐसे करूँ मैं मनमानियाँ अच्छी लगे मेरी शैतानियाँ देखा तूझे तो चलती साँसे मेरी हौले-हौले ओले-ओले-ओले, ओले-ओले-ओले (एवरीबडी) जब भी कोई लड़की देखूँ मेरा दिल दीवाना बोले ओले-ओले-ओले, ओले-ओले-ओले स्वैग वही पुराना फिर से दिल दीवाना बोले ओले-ओले-ओले, ओले-ओले-ओले (बैंग अप)

क्यूटी पाई - Cutie Pie (Himesh Reshammiya, Happy Hardy and Heer)

Movie/Album: हैप्पी हार्डी एंड हीर (2020) Music By: हिमेश रेशमिया Lyrics By: शब्बीर अहमद Performed By: हिमेश रेशमिया क्यूटी पाई, क्यूटी पाई क्यूटी पाई, क्यूटी पाई... मेरे दिल का बंगला कर लो ऑक्युपाई मेरे दिल का बंगला कर लो ऑक्युपाई क्यूटी पाई, क्यूटी पाई... तुम ना मिले तो तुम ना मिले तो आई विल डाई क्यूटी पाई, क्यूटी पाई... गिटार के तार सब दिल में बजने लगे ये मेरी हार्टबीट की स्पीड बढ़ने लगे जाने क्यूँ जाने क्यूँ, जाने क्यूँ, जाने क्यूँ, जाने क्यूँ जाने क्यूँ आज रेड क्यूँ है स्काई ये हवा बेक़रार व्हाई ये सच है, ये नहीं है लाई तू लगे जैसे मॉर्निंग चाय तू लगे जैसे मॉर्निंग चाय तू लगे जैसे मॉर्निंग चाय यू आर द वन थिंग आई वांट क्यूटी पाई मेरे दिल  का बंगला कर लो ऑक्युपाई... तू मेरी ब्यूटी क्वीन है, तू सबसे बेहतरीन है तुझे मिला तो यूँ लगा, तू जैसे आफ़रीन है जाने क्यूँ जाने क्यूँ, जाने क्यूँ, जाने क्यूँ, जाने क्यूँ जाने क्यूँ ये लाइफ तेरे बिन है ड्राई तू जलेबी है डीप फ्राई तू कर ले जाना मुझको ट्राई तू दे दे मुझको हाई फाइव तू दे दे मुझको हाई फाइव तू दे दे मुझको हाई फाइव यू आर द वन थिंग आई वां...

मुक़ाबला - Muqabla (Yash Narvekar, Parampara Thakur, Street Dancer 3D)

Movie/Album: स्ट्रीट डांसर 3D (2020) Music By: तनिष्क बागची Lyrics By: शब्बीर अहमद, तनिष्क बागची, वाली Performed By: यश नार्वेकर, परंपरा ठाकुर वी आर द साउंड्स ऑफ द स्ट्रीट्स आया हूँ आज मैं ले के जाऊँगा दिल तेरा रोके कोई मुझे टोके कोई मुझे दूँगा उसे जहां से मिटा ओ ले ओ मुँह काला मुकाबला, लैला ओहो लैला मुकाबला सुभानल्ला, लैला ओ लैला मैं हुआ तेरा मजनू तू बन जा मेरी लैला आज चलेगा जादू तेरा मेरा पहला-पहला सुन के ये तेरी बातें डरता है मेरा जिया तू ही बता दे ज़रा क्या है इरादा तेरा दिल को संभाल तू हीरो मैं ही तो हूँ तेरा तेरी ही बातों ने दो मुलाकातों ने छीना मुझसे मेरा ही जिया मुँह काला मुकाबला, लैला...

मैनू रंग लगेया - Mainu Rang Lageya (Piyush Mehroliyaa, Shimla Mirch)

Movie/Album: शिमला मिर्च (2020) Music By: मीत ब्रोस Lyrics By: शब्बीर अहमद Performed By: पीयूष मेहरोलिया मैंने अकीदत और अदब से दी सदा बारिश ले आयी आसमां से इक दुआ मैंने अकीदत... दिल फरियादी तेरे इश्क दा दिल फरियादी तेरे इश्क दा नित खैर तेरी मंगदा मैनू रंग लगेया मैनू रंग लगेया एक हीर दा मैं तां हथ फड़ेया एक हीर दा मैनू रंग लगेया... मन को मेरे बांधा है बांधा किस डोर से खींचा चला जाए तेरी ओर दिल ये मेरा गुज़रा है गुज़रा किस दौर से चाहूँ मैं ना चाहूँ कुछ और राहत है मेरी तकलीफ़ों की राहत मेरी तकलीफ़ों की तू कौन मेरा लगदा मैनू रंग लगेया...

अँखियों से गोली मारे - Ankhiyon Se Goli Maare (Tulsi, Mika, Dev, Asees, Pati Patni Aur Woh)

Movie/Album: पति पत्नी और वो (2019) Music By: तनिष्क बागची, लीजो जॉर्ज-डी जे चेतास Lyrics By: शब्बीर अहमद Performed By: मीका सिंह, तुलसी कुमार, देव नेगी, असीस कौर बेबी मेरी हाय हाय गोली मारे अँखियों से हाय हाय गोली मारे बेबी मेरी आये हाय गोली मारे हाय गोली, गोली मारे बेबी मेरी हाय हाय गोली मारे... होये अँखियों में लगा के काजल वेरी कूल लगती है हाय तू लेंस लगा के गोरी ब्यूटीफूल लगती है हाय तूने किया है जादू दिल ये हुआ बेकाबू नखरे कमाल रे (नखरे कमाल रे) रीलोड अपने दीवाने का अपने दीवाने का अपने दीवाने का कर के बुरा हाल रे कि अँखियों से गोली मारे होए अँखियों से गोली मारे लड़की कमाल रे कि अँखियों से गोली मारे अँखियों से गोली मारे लड़का कमाल रे अँखियों से गोली मारे बेबी मेरी हाय हाय गोली मारे... होये चोरी-चोरी चुपके-चुपके मैं भी तुझ पे मरता था शाम सवेरे दिलबर जानी प्यार तुझी से करता था चोरी चोरी चुपके चुपके मैं भी तुझ पे मरती थी शाम सवेरे दिलबर जानी प्यार तुझी से करती थी जिसको चाहे पागल कर दे अपने हुस्न के जादू से हो उसके लम्बे लम्बे काले काले हो उसके लम्बे लम्बे काले काले नागिन से बाल वे कि अ...

तुम पर हम हैं अटके - Tum Par Hum Hai Atke (Neha Kakkar, Mika Singh, Pagalpanti)

Movie/Album: पागलपंती (2019) Music By: तनिष्क बागची Lyrics By: शब्बीर अहमद Performed By: नेहा कक्कड़, मीका सिंह हो करती हो रानी क्यूँ इतने बहाने अरे हम तो कसम से हैं तेरे दीवाने हाय करती हो रानी क्यूँ इतने बहाने हम तो कसम से हैं तेरे दीवाने क्योंकि तुम पर हम हैं (इतना मजबूत जोड़ है टूटेगा नहीं) तुम पर हम हैं अटके यारा दिल भी मारे झटके, हो क्यूँकि तुम हो हटके अरे बच के रहना प्यार में पड़ जाये ना तुझको फटके, हो क्यूँ मेरे पीछे भटके दिल को संभालो ज़रा, आग लग जाएगी छेड़ो ना मुझको राजा, पब्लिक चिल्लाएगी दिल को संभालो... हाय पब्लिक से कहना हम आशिक पुराने आये हैं फिर से हम आँखें लड़ाने क्यूँकि तुम पर हम हैं (जीवन के साथ भी, जीवन के बाद भी) तुम पर हम हैं अटके...

बीमार दिल - Bimar Dil (Jubin Nautiyal, Asees Kaur, Pagalpanti)

Movie/Album: पागलपंती (2019) Music By: तनिष्क बागची Lyrics By: शब्बीर अहमद Performed By: जुबिन नौटियाल, असीस कौर ज़रा ज़रा क्लोज़ तू आ के मेरा चैन चुरा ले चोरी चोरी सबसे छुपा के कहीं दूर ले जा रे ज़रा ज़रा क्लोज़... क्या कहूँ क्या हाल मेरा हो गया दिल यार तेरा इक बार तो आ के मिल तेरा बीमार मेरा दिल मेरा जीना हुआ मुश्किल करूँ क्या हाए तेरा बीमार मेरा दिल मेरा जीना हुआ मुश्किल करूँ क्या हाए पा नी सा रे नी सा नी नी नी सा पा नी... जाने दूँ ना तुझको आजा, आ ही गए हो आ के मुझ से मेरी नींद चुरा ही गए हो कब से तेरा, हाँ तेरा इंतज़ार किया प्यासी मेरी निगाहें तुझको पास बुलाएँ पास बुला के तेरी साँसों में खो जाएँ तू ही मेरा, ये मैंने जान लिया क्या कहूँ क्या हाल मेरा... पा नी सा रे नी सा... तेरा हो जाऊँगा तुझमें खो जाऊँगा खो के मैं तो यारा तुझमें रह जाऊँगा मैंने किया, हाँ ये इकरार किया दिल तुझी, पे आया मेरा तू ही, तो साया मेरा साया, मेरा बन के क्यूँ सुकून, चुराया मेरा तू ही बता, क्यूँ ऐसे बेकरार किया क्या कहूँ क्या हाल मेरा...

सो गया ये जहां - So Gaya Ye Jahan (Nitin, Jubin, Saloni, Bypass Road)

Movie/Album: बाईपास रोड (2019) Music By: राज आशू Lyrics By: शब्बीर अहमद, जावेद अख्तर Performed By: नितिन मुकेश, ज़ुबिन नौटियाल, सलोनी ठक्कर ये दर्द के लम्हे, सर्द हवाएँ ज़िन्दग़ी सहमी, साँस कैसे आये ये खौफ़ है दिल में, के धीरे-धीरे तेरी ख़ामोशी, जान ले ना जाये किस मोड़ पे ज़िन्दगी ले आयी बेवजह सो गया ये जहां, सो गया आसमाँ सो गया ये जहां, सो गया आसमाँ सो गयी हैं सारी मंज़िलें हो सारी मंज़िलें सो गया है रस्ता सो गया ये जहां, सो गया आसमाँ सो गया ये जहां, सो गया आसमाँ ये दर्द हर लम्हा, सोने नहीं देता दूर हो के तुमसे, होने नहीं देता ये दर्द के लम्हे, सर्द हवाएँ ज़िन्दग़ी सहमी, साँस कैसे आये किस मोड़ पे ज़िन्दगी ले आयी बेवजह सो गया ये जहां...