Posts

Showing posts with the label Shashwat Singh

हाँ मैं गलत - Haan Main Galat (Arijit Singh, Shashwat Singh, Love Aaj Kal)

Movie/Album: लव आज कल (2020) Music By: प्रीतम चक्रबर्ती Lyrics By: इरशाद कामिल Performed By: अरिजीत सिंह, शाश्वत सिंह हाँ मैं गलत, गलत मेरी बातें गलती से ही, दुनिया बनी पूरा सही कोई नहीं है ले ले मेरी चेतावनी, हो ओ हो दिल में जो आये, हो ओ हो आज हो जाए, हो ओ हो दिल में जो आये, हो ओ हो आज हो जाए आज स्टेज लगा है बड़ी जगह है डू इट विद अ ट्विस्ट हाँ मैं गलत गलत हो जा तू भी आ जा करें गलती नई डर के सही हुआ कहाँ कोई डरते रहे पहले कई, हो ओ हो आसमाँ टूटे, हो ओ हो ये जहाँ रूठे, हो ओ हो आसमाँ टूटे, हो ओ हो ये जहां रूठे आज स्टेज लगा है... हो मेरा अपना कैरेक्टर तेरी अपनी अदा टूटेंगे बिखरेंगे बहकेंगे संभलेंगे दोनों दिल के उस मामले में ना अकल को लगा अकलों में उलझेंगे तो फिसलेंगे दोनों हो मेरा अपना कैरेक्टर... हो ओ हो दिल में जो आये...

मिले सुर - Mile Sur (Navraj, Shalmali, Divya, Vaayu, Shashwat, I P Singh, Rakesh, Street Dancer 3D)

Movie/Album: स्ट्रीट डांसर 3D (2020) Music By: सचिन-जिगर Lyrics By: वायु, आई पी सिंह, जिगर सरैया Performed By: नवराज हंस, शलमली खोलगड़े, दिव्य कुमार, वायु, शाश्वत सिंह, आई पी सिंह, राकेश मैनी पिंडा विच्चों पिंड सुणीदा पिंड सुणीदा तारा होए मित्र मेरे ने जित्त ही जाणा यारा कदे ना हारा हो पिंडा विच्चों पिंड सुणीदा पिंड सुणीदा तारा हो पिंडा विच्चों पिंड सुणीदा पिंड सुणीदा तारा होए मित्र मेरे ने जित्त ही जाणा हो मित्र मेरे ने जित्त ही जाणा यारा कदे ना हारा हो मित्र मेरे ने जित्त ही जाणा यारा कदे ना हारा डांस ए करदा ए जिवें टिम-टिम करदा तारा डांस ए करदा ए जिवें टिम-टिम करदा तारा डांस ए करदा ए हो छड्ड नफरत को तू यारा किंदा ए मेरा ढोल वजदा हो प्यार ही तां सबदा सहारा किंदा ए मेरा ढोल वजदा प्यार तू सब नू कर लैना हाथ बढ़ा के फड़ लैना आ गले से लगा ले दोबारा मिले सुर मेरा तुम्हारा तो सुर बने हमारा मिले सुर मेरा तुम्हारा तो सुर बने हमारा मिले सुर मेरा तुम्हारा तो सुर बने हमारा एक सा है तेरे मेरे दिल का संगीत मेरे मीत क्यूँ है लड़ना झगड़ना, क्या हार जीत प्यार से देखो तो सारी दुनिया है फ्रेंडली यारी में ...

पेग शेग - Peg Sheg (Jonita, Akasa, Shashwat, A Bazz, Bhangra Paa Le)

Movie/Album: भंगड़ा पा ले (2019) Music By: ए बैज़, नीलोत्पल मुंशी Lyrics By: ए बैज़, श्लोक लाल Performed By: जोनिता गाँधी, अकासा, शाश्वत सिंह, ए बैज़ पेग शेग ला ले बलिए पेग शेग ला ले बलिए पेग शेग ला ले बलिए शो मी व्हाट यू गॉट डोंट बी शाय बलिए थोड़ा सा तू नच के दिखा दे बलिए डांस विच हो जा तू भी हाई बलिए पेग शेग ला ले बलिए शो मी व्हाट यू गोट डोंट बी शाय बलिए थोड़ा सा तू नच के दिखा दे बलिए डांस पीछे हो जा तू भी हाई बलिए बैठ के अपनी सीट पे तू टैप करें है फीट को क्यूँ फ़्लोर ते अपने मूव दिखा दे तू जो करे मैं रिपीट करूँ बैठ के अपनी सीट पे तू... नेवर नेवर नेवर सीन अ गर्ल लाइक यू नेवर नेवर नेवर सीन अ गर्ल लाइक यू नेवर नेवर नेवर सीन अ गर्ल लाइक यू सीन गर्ल लाइक यू नेवर नेवर लाइक यू ये कमर तेरी जो लचके तो जाएँ कहाँ फिर बच के इग्नोर ही करना था तो क्यूँ निकली है तू सज-धज के पेग शेग ला ले बलिए... हवा में तूने घोला है क्या वोडका सर पे चढ़ के बोले इक्को तेरा नशा मुंडा हाँ मैं पंजाबी कुड़ी ता तू ऐ नवाबी बेबी कम एंड डांस विद मी ऑल नाइट जस्ट गो विद द फ्लो पेग शेग ला ले बलिए...

हो जा रंगीला रे - Ho Ja Rangeela Re (Shashwat Singh, Bhangra Paa Le)

Movie/Album: भंगड़ा पा ले (2020) Music By: ऋषि रिच, शुभम शिरूले, यश नार्वेकर Lyrics By: यश नार्वेकर, श्लोक लाल Performed By: शाश्वत सिंह अंख तेरे नाळ लड़ गयी मेरे दिल दी बीट है बढ़ गयी क्यूँ दूर-दूर तू जावे मेरे नाल तू नचले आजा वे याई रे, याई रे ज़ोर लगा के नाची रे जदों मूव तू करदी लगदी मोरनी वर्गी क्यूँ दूर-दूर तू जावे मेरे नाल तू नच ले आजा वे चल मेरे संग संग ले ले दुनिया के रंग हो जा रंगीला रे रंग रंग रंगीला रे हो जा रंगीला रे रंग रंग रंगीला रे ज़ोर लगा के नाची रे छोड़ के सब कुछ आ जाऊँ जे कह दे तू एक वारी नखरे वखरे छड के आजा नचले बारी बारी भूल जा दुनियादारी कर ले पक्की यारी नच के तेरे नाल बिताना दिन महीने साल तो आजा नच ले मेरे यार कर के आँखें चार हो जा रंगीला रे...