Posts

Showing posts with the label Nayeem-Shabir

रहने लगे तुम दिल में - Rehne Lage Tum Dil Mein (Stebin Ben, Aishwarya Pandit)

Movie/Album: रहने लगे तुम दिल में (2021) Music By: नईम-शबीर Lyrics By: अराफात महमूद Performed By: स्टेबिन बेन, ऐश्वर्या पंडित मेरी रूह की दहलीज़ पर तेरा नाम हर एक जगह है मुझे है खबर, मेरे हमसफ़र मेरे लिए तू बना है मेरे दिल को तू, लेता है छू जितनी दफ़ा भी मिला है मेरे प्यार की तू ज़िंदगी मुझे सिर्फ इतना पता है कुछ दिन से रहने लगे हो तुम धड़कन में आकर रहने लगे तुम दिल में कसम से छीन के हमको ले गए हमसे पूछ ले चाहे जिस मौसम से तुम यारा हो रहने लगे तुम दिल में कसम से... मिलते ही तुझसे पहली दफ़ा में नींद भी गुम हुई ज़िंदगी से डूबा हूँ मैं तेरी आशिकी में बेहाल खुद को बना के आदत तेरी मुझको यूँ लगी है पागल सा ढूँढूँ तुझे हर गली में दिल मुस्कुराता है ये ख़ुशी से दीदार तेरा जो पाए तेरे लिए है मश्वरा जा तू कहीं और जा सौ दर्द हैं इश्क़ में ना तू मेरे पास आ बेचैनी बढ़ जाती है पास तुम्हारे आकर रहने लगे तुम दिल में कसम से...

वल्ला वल्ला - Walla Walla (Nakash Aziz, Nayeem Shah, Neeti Mohan, Pagalpanti)

Movie/Album: पागलपंती (2019) Music By: नईम-शाबिर Lyrics By: अराफात महमूद Performed By: नकाश अज़ीज़, नईम शाह, नीति मोहन चेहरा ईरानी (वाह भाई वाह) नाचे अफ़ग़ानी (वाह भाई वाह) नज़रें शैतानी (वाह भाई वाह) ज़ुल्फें मस्तानी (वाह भाई वाह) लचकें तूफानी (वाह भाई वाह) नखरे सुल्तानी (वाह भाई वाह) रंगत रूहानी (वाह भाई वाह) हुस्नेला पानी (वाह भाई वाह) वाह रे मलंग, तेरा नाम हो गया चर्चा तेरा, सरेआम हो गया वल्ला वल्ला, ऊ माशा अल्लाह, ऊ गुल अफशानी, वल्ला वल्ला वल्ला वल्ला... खंजर अदाएँ, नश्तर निगाहें गुस्ताख़ आशिक बेचारे ये मर ना जाएँ तू लाजवाबी, ठाट नवाबी दिल को कतर देगा तेरा ये रंग रुबाबी मैं हूँ नशा, मैं लब कुशा इक बारी पी ले तू, आये मज़ा माशा अल्लाह ज़िक्रे ज़ुबान में तू है हर इक बयान में तू है दिल के मकान में तू है तू है नशा, तू है मज़ा इक बारी पीने में क्या है ख़ता डूबा डूबा डूबा डूबा मैं तेरी अदाओं में डूबा डूबा डूबा डूबा दिल मस्त निगाहों में लूटा लूटा लूटा हाय तूने दिल लूटा कर दे इनायत-ए-हुजूम-ए-मेहबूबा वल्ला वल्ला... ख़ुदा हाफ़िज़

जन्मों जनम - Janmo Janam (Yasser Desai, Ghost)

Movie/Album: घोस्ट (2019) Music By: नईम-शाबरी Lyrics By: शकील आज़मी Performed By: यासेर देसाई जन्मों जनम का तुझसे रिश्ता मेरा मर के भी होंगे ना हम तुझसे जुदा पाने की तुझको की है हमने ख़ता अब जो भी दुनिया चाहे दे दे सज़ा जब भी लिखेगा, तुझे ही लिखेगा मेरी तक़दीर में मेरा ख़ुदा जन्मों जनम का... लफ़्ज़ों की धरती बंजर उगते हैं कंकर पत्थर सच्चे हैं जज़्बे मेरे जज़्बों को दे दे माली आँखों में पढ़ ले आजा धड़कन में सुन ले आजा महसूस कर ले जाना इस दिल की बेज़बानी ख़ामोशी की पलकों पर हर आँसू एक कहानी ख़ामोशी की पलकों पर हर आँसू एक कहानी टूटेंगे जब ये आँसू होगी सदा गूँजेगी आहों से ये सारी फ़ज़ा जन्मों जनम का... तेरा मेरा ये रिश्ता है आसमाँ पे लिक्खा ना इसका नाम कोई ना इसका कोई चेहरा तोड़ के सारे धागे निकले हदों से आगे दीवानगी की ख़ातिर हमने चुना है सेहरा हम तुम बहता पानी हैं पानी पे किसका पहरा हम तुम बहता पानी हैं पानी पे किसका पहरा आज़ाद फ़ितरत अपनी जैसे हवा मर्ज़ी से अपनी बरसे जैसे घटा जन्मों-जनम का...