Posts

Showing posts with the label 2020s

मज़ा - Mazaa (B Praak)

Movie/Album: मज़ा (2021) Music By: बी प्राक Lyrics By: जानी Performed By: बी प्राक मैं गैरों की बाहों में, देखा है सो के सच बताएँ मज़ा आ गया तू तू है मेरी जाँ, कोई तुझसा कहीं ना थी उनकी जो खुश्बू समझ आ गया मैं गैरों की बाहों में... भटक गये थे, हम एक शाम को किया है खराब, खराब तेरे नाम को क्यूँ दिल तेरा तोड़ा, ये पूछने कल तो सपने में मेरे खुदा आ गया मैं गैरों की बाहों में... दरिया ये दरिया, दरिया न होता न होता जो इसका किनारा अक्ल ठिकाने आई हमारी तुमसे बिछड़ कर ओ यारा रात को निकला था, तेरी गली से ठोकर मैं खा के सुबह आ गया मैं गैरों की बाहों में... ये आखिरी ग़लती थी आखिरी मौका दे दे दे ना मुझको तू साकी अब तेरे पैरों में काटेंगे यारा जितनी भी ज़िंदगी है बाकी हो जानी के अंदर जो जानी आवारा था जानी वो खुद ही जला आ गया मैं गैरों की बाहों में...

दिल लौटा दो - Dil Lauta Do (Jubin Nautiyal, Payal Dev)

Movie/Album: दिल लौटा दो (2021) Music By: पायल देव Lyrics By: कुणाल वर्मा Performed By: जुबिन नौटियाल, पायल देव जो हमसफर हम नहीं हैं तो यहीं पर छोड़ दो रहने दो सारे बहाने मुझे आकर बोल दो हम खुद ही जुदा हो जाएँगे कह दो बस इतना तुम कह दो प्यार नहीं, चले जाएँगे दिल लौटा दो दिल लौटा दो मेरा, चले जाएँगे चले जाएँगे माना बड़ा मुश्किल है मेरा तुम्हें भूल जाना जितना कभी पास थे हम उतना है अब दूर जाना जहाँ खुशबू तुम्हारी ना आये ना आये तेरी यादें कोई बता दो जगह चले जाएँगे दिल लौटा दो... ज़िंदगी ने साथ मेरे ऐसा मज़ाक किया है सुन के जिसे हम रोये और जहां हँसता है तेरा दिल ही बचा है पास मेरे गर ये भी तुझे दे दिया होकर के तन्हा कहाँ जाएँगे छोड़ के ये दुनिया चले जाएँगे दिल लौटा दो...

पानी पानी - Paani Paani (Badshah, Aastha Gill)

Movie/Album: पानी पानी (2021) Music By: बादशाह Lyrics By: बादशाह Performed By: बादशाह, आस्था गिल उसने मुझे छुआ भी नहीं ऐसा वैसा कुछ हुआ भी नहीं नज़र थी पैनी, हुई बेचैनी आँखों-आँखों में शैतानी हो गई सैयाँ ने देखा ऐसे मैं पानी-पानी हो गई मैं पानी-पानी हो गई मैं पानी-पानी हो गई चलेगी क्या ग्लास पड़ा है खाली भरेगी क्या साथ आये लौंडे से डरेगी क्या अन्दर की फीलिंग से लड़ेगी क्या हद हो गई, हद से आगे भी बढ़ेगी क्या नौ एकड़ में फारम, फारम पे घोड़े घोड़े पे चढ़ेगी क्या वन टू थ्री गाड़ी के बोनट से निकले परी लौंडे आगे कहीं टिकते नहीं पाते हैं गाड़ी मेरी लिख ले कहीं चल निकलें कहीं ऐसी हूँ खोयी, कभी खोयी ही नहीं आँखें मिली हैं जब से सोयी ही नहीं दुनिया से सुने हैं किस्से तेरे जाने क्या आएगा हिस्से मेरे इसी खयाल में दीवानी हो गई सैयाँ ने देखा ऐसे... इमेज खराब, काम गलत है न्यूज़ में नाम आता हर वीक फिर भी जहाँ से गुज़रूँ हर बंदी के मुँह से निकले चीख हाथ पकड़ पर दिल ना लगा जो कहती है कर के दिखा सुनने में आया है तू मरती है हमपे मरके दिखा रहने दे, मुँह बंद रख आँखें जो कहती हैं कहने दे बहुत रुकी है आज तू पानी बन के खुद...

नयन - Nayan (Jubin Nautiyal, Dhvani Bhanushali)

Movie/Album: नयन (2021) Music By: लीजो जॉर्ज-डीजे चेतस Lyrics By: मनोज मुंतशिर Performed By: जुबिन नौटियाल, ध्वनि भानुशाली मेरी ना सुने ये दिल मेरा तेरे पीछे पागल है रोके ना रुके ये दिल मेरा जाने कैसी हलचल है कि मेरी साँसों में तू, एहसासों में तू हर हँसी में मेरी बस तू नयन ने बन्ध राखिने में ज्यारे तमने जोया छे नयन ने बन्ध राखिने में ज्यारे तमने जोया छे तुम्हीं तुम हो मेरी साँसों में हाँ हो ख्यालों में नयन ने बन्ध राखिने में ज्यारे तमने जोया छे कैसे तुमको ये बताएँ कैसे तुमको ये समझाएँ दर्द-ए-दिल का हाल क्या है कैसे तुमको ये बतलाएँ सभी पढ़ चुके हैं ये चेहरा मेरा तू ही है लिखा जो ज़ाहिर है सब पे वो यारा तुझे कैसे ना दिखा ज़िन्दगी मेरी तू, शायरी मेरी तू आशिकी है मेरी बस तू नयन ने नयन ने बन्ध राखिने... कैसे तुमको ये बताएँ...

मैं जिस दिन भुला दूँ - Main Jis Din Bhulaa Du (Jubin Nautiyal, Tulsi Kumar)

Movie/Album: मैं जिस दिन भुला दूँ (2021) Music By: रोचक कोहली, एम अशरफ Lyrics By: मनोज मुंतशिर, मसरूर अनवर Performed By: जुबिन नौटियाल, तुलसी कुमार दिल ने मेरे तेरे दिल से कहा इश्क तो है वही जो है बेइन्तेहा तूने कभी जाना ही नहीं मैं हमेशा से तेरा, तेरा ही रहा के जब तक जियूँ मैं, जियूँ साथ तेरे फिर चाँद बन जाऊँ, तेरी गली का मैं जिस दिन भुला दूँ, तेरा प्यार दिल से वो दिन आखिरी हो, मेरी ज़िंदगी का मैं जिस दिन भुला दूँ... ना ठहरेगा कोई आँखों में मेरी ना ठहरेगा कोई आँखों में मेरी हो ना सकूँगा मैं और किसी का मैं जिस दिन भुला दूँ... मैं वो ख्वाब हूँ जो, किसी ने न देखा वो किस्सा हूँ मैं जो, बिन तेरे था आधा कोई चीज़ जँचती नहीं है कसम से मेरे हाथ में तेरे हाथों से ज़्यादा मेरे रात दिन भी लिखे नाम तेरे मेरे रात दिन भी लिखे नाम तेरे ज़रा हाल देखो दीवानगी का मैं जिस दिन भुला दूँ... हाँ, मिला तो मुझे तू मगर देर से क्यूँ हमेशा मुझे ये शिकायत रहेगी लगा ले गले से मुझे बिन बताये उम्र भर तुझे ये इजाज़त रहेगी मुझे अब कोई ग़म रुला ना सकेगा के तू है बहाना मेरी हँसी का मैं जिस दिन भुला दूँ...

मेहंदी वाले हाथ - Mehendi Wale Haath (Guru Randhawa)

Movie/Album: मेहंदी वाले हाथ (2021) Music By: सचेत-परंपरा Lyrics By: सईद क़ादरी Performed By: गुरु रंधावा मेहंदी वाले हाथ वो तेरे, पायल वाले पाँव मेहंदी वाले हाथ वो तेरे, पायल वाले पाँव याद बहुत आते हैं मुझको, तू और अपना गाँव कच्ची पगडंडी के रस्ते, और नीम की छाँव कच्ची पगडंडी के रस्ते, और नीम की छाँव याद बहुत आते हैं मुझको, तू और अपना गाँव मेहंदी वाले हाथ गाँव का वो तलाब, जहाँ हर रोज़ मिला करता था बातें करते-करते, तेरी चूड़ी भी गिनता था तेरी भोली बातें सुनकर, अक्सर मैं हँसता था याद उन्हें अब भी करता हूँ, शहर में सुबह शाम याद उन्हें अब भी करता हूँ, शहर में सुबह शाम याद बहुत आते हैं मुझको... क्या तूने अब भी रखे हैं, प्रेम के वो संदेस पत्थर बाँध के छत पर तेरी, देता था जो फेंक याद मुझे करता है क्या तू, अब भी उनको देख क्या तेरे होठों को पता है, अब भी मेरा नाम क्या तेरे होठों को पता है, अब भी मेरा नाम याद बहुत आते हैं मुझको, तू और अपना गाँव मेहंदी वाले हाथ वो तेरे, पायल वाले पाँव मेहंदी वाले हाथ वो तेरे, पायल वाले पाँव याद बहुत...

इस क़दर - Is Qadar (Darshan Raval, Tulsi Kumar)

Movie/Album: इस क़दर (2021) Music By: सचेत-परंपरा Lyrics By: सईद क़ादरी Performed By: दर्शन रावल, तुलसी कुमार इस कदर तुमसे हमें प्यार हो गया हद से ज़्यादा हद से पार हो गया दिन तेरी चाहतों में गुज़रने लगे दिल कहे हर घड़ी तुमसे मिलने चलें पहलू में हरदम बैठे रहें डूबे रहें तेरे आँखों में इस कदर तुमसे हमें प्यार हो गया... हमें इश्क है तेरी यादों से हमें इश्क है तेरी बातों से तेरे नींद में आते ख्वाबों से तेरे साथ हुई मुलाक़ातों से मुझे इश्क है तेरे छूने से मुझे इश्क है तेरे होने से तेरे हाथ में अपने हाथों से तेरे साथ कटे दिन रातों से चेहरे को तेरे देखा करें चेहरे को तेरे देखा करें ले के तुझे इन बाँहों में इस कदर तुमसे हमें प्यार हो गया... आँखें ये मुझसे कहें बस तुमको ये तकती रहें तू ही तू बसा दिल में हरदम बेपनाह दिल तो चाहे देदे तुझको फूलों से भरी राहें तुम्हारी हर अदा, तुम्हारी हर नज़र पे हम मरने लगे उन पे हम मरने लगे इस कदर तुमसे प्यार हो गया इस कदर दिल निसार हो गया इस कदर बेकरार हो गया इस कदर अब खुमार हो गया इस कदर तुमसे प्यार हो गया...

बरसात की धुन - Barsaat Ki Dhun (Jubin Nautiyal)

Movie/Album: बरसात की धुन (2021) Music By: रोचक कोहली, अनु मलिक Lyrics By: क़तील शिफ़ाई, रश्मि विराग Performed By: जुबिन नौटियाल किसी शायर का दिल बन के बरसाती हैं बूँदें तुम पे नज़ारा उफ़ क्या होता है गुज़रती हैं जब जुल्फों से दूर कहीं अब जाओ ना तुम सुन सुन सुन बरसात की धुन, सुन सुन सुन सुन बरसात की धुन, सुन दिल में यही इक ग़म रहता है साथ मेरे तू कम रहता है हाँ, दिल में यही इक ग़म रहता है साथ मेरे तू कम रहता है छोड़ के अभी जाओ ना तुम सुन सुन सुन बरसात की धुन, सुन हो, धीरे-धीरे हौले-हौले भिगा देंगी ये बरसातें जाने कहाँ फिर मिलेंगी हमें ऐसी मुलाकातें संभालूँ कैसे मैं दिल को दीवाना चाहे बस तुम को ख्वाहिशों में ही जल रहा हूँ मैं यहाँ वो पहली सी बारिश बन के बरस जाओ ना तुम हम पे हवा का रुख़ बदल जाए मोहब्बत करना तुम ऐसे ख्वाब मेरा ये तोड़ो न तुम जिस्मों पे बरसती बारिश ने रूह बिगाड़ी है इस मौसम की साजिश ने ये नींदें उड़ा दी है वैसे तो डूबाने को बस इक बूँद ही काफी है सोचो तो ज़रा क्या होगा अभी रात ये बाकी है साथ मेरे बह जाओ ना तुम सुन सुन बरसात की धुन... बिजली चमकी लिपट गए हम बादल गरजा सिमट गए हम बिजली चमकी...

बारिश बन जाना - Baarish Ban Jaana (Stebin Ben, Payal Dev)

Movie/Album: बारिश बन जाना (2021) Music By: पायल देव Lyrics By: कुणाल वर्मा Performed By: स्टेबिन बेन, पायल देव मेरी किस्मतों को मिले हाथ तेरे फिर से लकीरें दिखने लगीं देखा तुम्हें तो ऐसा लगा है जैसे ये आँखें धड़कने लगीं रहूँ उम्र भर मैं तेरी तू मेरा जब मैं बदल बन जाऊँ तुम भी बारिश बन जाना जो कम पड़ जाएँ साँसें तू मेरा दिल बन जाना रिमझिम सावन की बूँदें तू हर मौसम बरसाना जो कम पड़ जाएँ साँसें तू मेरा दिल बन जाना मेरे लबों से आए कभी भी हो नाम पहला तेरा मेरी ज़बाँ पे चाहे ज़माना मुँह मोड़ ले पर हर पल तू रहना मेरा बस ये दुआ है बना लूँगी मैं अब तुझे ही खुदा जब मैं बदल बन जाऊँ...

थोड़ा थोड़ा प्यार - Thoda Thoda Pyaar (Stebin Ben)

Movie/Album: थोड़ा थोड़ा प्यार (2021) Music By: नीलेश आहूजा Lyrics By: कुमार Performed By: स्टेबिन बेन तेरी नज़र ने ये क्या कर दिया मुझसे ही मुझको जुदा कर दिया मैं रहता हूँ तेरे पास कहीं अब मुझको मेरा एहसास नहीं दिल कहता है बस तुमसे के थोड़ा-थोड़ा प्यार हुआ तुमसे के थोड़ा इकरार हुआ तुमसे के थोड़ा-थोड़ा प्यार हुआ तुमसे के थोड़ा इकरार हुआ तुमसे के ज़्यादा भी होगा तुम्हीं से के थोड़ा-थोड़ा प्यार हुआ तुमसे मेरी आँखों की दुआ है ये चेहरा तेरा अब देखे बिन तुझे ना गुज़ारा हो मेरा मैं साँस भी लूँ तुझे चाहे बिना अब होगा ना ये हमसे के थोड़ा-थोड़ा प्यार हुआ...

लुट गए - Lut Gaye (Jubin Nautiyal)

Movie/Album: लुट गए (2021) Music By: तनिष्क बागची, नुसरत फतह अली खान Lyrics By: नुसरत फतह अली खान, मनोज मुंतशिर Performed By: जुबिन नौटियाल मैंने जब देखा था तुझको रात भी वो याद है मुझको तारे गिनते-गिनते सो गया दिल मेरा धड़का था कस के कुछ कहा था तूने हँस के मैं उसी पल तेरा हो गया आसमानों पे जो खुदा है उससे मेरी यही दुआ है चाँद ये हर रोज़ मैं देखूँ तेरे साथ में आँख उठी मोहब्बत ने अंगड़ाई ली दिल का सौदा हुआ चाँदनी रात में ओ तेरी नज़रों ने कुछ ऐसा जादू किया लुट गए हम तो पहली मुलाकात में हो आँख उठी पाँव रखना ना ज़मीं पर जान रुक जा तू घड़ी भर थोड़े तारे तो बिछा दूँ मैं तेरे वास्ते आज़मा ले मुझको यारा तू ज़रा सा कर इशारा दिल जला के जगमगा दूँ मैं तेरे रास्ते हाँ, मेरे जैसा इश्क में पागल फिर मिले या ना मिले कल सोचना क्या हाथ ये दे दे मेरे हाथ में आँख उठी मोहब्बत ने... हाँ, किस्से मोहब्बत के हैं जो किताबों में सब चाहता हूँ मैं संग तेरे दोहराना कितना ज़रूरी है अब मेरी ख़ातिर तू मुश्किल है मुश्किल है लफ़्ज़ों में कह पाना अब तो ये आलम है तू जान माँगे तो मैं शौक से दे दूँ सौगात में आँख उठी मोहब्बत ने...

वफ़ा ना रास आई - Wafa Na Raas Aayee (Jubin Nautiyal)

Movie/Album: टी सीरीज़ (2021) Music By: मीत ब्रोस, निखिल-विनय Lyrics By: रश्मि विराग, योगेश Performed By: जुबिन नौटियाल, मीत ब्रोस, निखिल-विनय रोऊँ या हँसूँ तेरी हरकत पे या फिर तेरी तारीफ़ करूँ मेरे दिल से तू ऐसे खेल गया अब जी ना सकूँ मर भी ना सकूँ तेरी ज़हर भरी दो आँखों की मुझे चाल समझ में ना आयी वफ़ा न रास आयी, तुझे ओ हरजाई वफ़ा न रास आयी, तुझे ओ हरजाई सदियों ये ज़माना याद रखेगा यार तेरी बेवफाई वफ़ा ना रास आयी, तुझे ओ हरजाई वफ़ा न रास आई... वादों की लाशों को, बोल कहाँ दफनाऊँ ख्वाबों और यादों से, कैसे तुमको मिटाऊँ क्यूँ ना मैं तुझे पहचान सका सच तेरे नहीं मैं जान सका तेरे नूर से जो रौशन था कभी उस शहर में आग लगाई वफ़ा ना रास आयी... जिस-जिस को मोहब्बत रास आयी वो लोग नसीबों वाले थे तकदीर के हाथों हार गए हम जैसे जो थे सुन यार मेरे ओ हरजाई हम थोड़े अलग दिल वाले थे पर जैसा सोचा था हमने तुम वैसे न थे तूने वार किया सीधे दिल पे और पलक भी ना झपकाई वफ़ा ना रास आयी...

रहने लगे तुम दिल में - Rehne Lage Tum Dil Mein (Stebin Ben, Aishwarya Pandit)

Movie/Album: रहने लगे तुम दिल में (2021) Music By: नईम-शबीर Lyrics By: अराफात महमूद Performed By: स्टेबिन बेन, ऐश्वर्या पंडित मेरी रूह की दहलीज़ पर तेरा नाम हर एक जगह है मुझे है खबर, मेरे हमसफ़र मेरे लिए तू बना है मेरे दिल को तू, लेता है छू जितनी दफ़ा भी मिला है मेरे प्यार की तू ज़िंदगी मुझे सिर्फ इतना पता है कुछ दिन से रहने लगे हो तुम धड़कन में आकर रहने लगे तुम दिल में कसम से छीन के हमको ले गए हमसे पूछ ले चाहे जिस मौसम से तुम यारा हो रहने लगे तुम दिल में कसम से... मिलते ही तुझसे पहली दफ़ा में नींद भी गुम हुई ज़िंदगी से डूबा हूँ मैं तेरी आशिकी में बेहाल खुद को बना के आदत तेरी मुझको यूँ लगी है पागल सा ढूँढूँ तुझे हर गली में दिल मुस्कुराता है ये ख़ुशी से दीदार तेरा जो पाए तेरे लिए है मश्वरा जा तू कहीं और जा सौ दर्द हैं इश्क़ में ना तू मेरे पास आ बेचैनी बढ़ जाती है पास तुम्हारे आकर रहने लगे तुम दिल में कसम से...

बारिश की जाए - Baarish Ki Jaaye (B Praak)

Movie/Album: बारिश की जाए (2021) Music By: बी प्राक Lyrics By: जानी Performed By: बी प्राक, सुनंदा शर्मा, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ये सूरज से भी कह दो के अपनी आग बुझा के करे ये सूरज से भी कह दो के अपनी आग बुझा के करे अगर उससे बातें करनी है तो फिर नज़र झुका के करे तो फिर नज़र झुका के करे (नज़र झुका के करे) तारे उसके हाथ में होने ही चाहिए जुगनू उसके साथ में सोने ही चाहिए ओ खुशबुओं से उसकी सिफारिश की जाए ओ खुशबुओं से उसकी सिफारिश की जाए (सिफारिश की जाए) ऐ ख़ुदा तू बोल दे तेरे बादलों को ऐ ख़ुदा तू बोल दे तेरे बादलों को मेरा यार हँस रहा है बारिश की जाए यार हँस रहा है बारिश की जाए ये सूरज से भी कह दो के अपनी आग बुझा के करे अगर उससे बातें हैं करनी तो नज़रें झुका के करे हो ये सूरज से भी कह दो अपनी आग बुझा के करे गर उससे बातें करनी है तो नज़रें झुका के करे मोहब्बत जानी की पूरी ख्वाहिश की जाए मोहब्बत जानी की पूरी ख्वाहिश की जाए ऐ ख़ुदा तू बोल दे... हाय आशिक हो जाने में कितना वक्त लगता है रब के घर में आने में कितना वक्त लगता है देखा उसे तो ये मालूम हुआ के जन्नत को पाने में कितना वक्त लगता है ये ज़माना जान...

किल छोरी - Kill Chori (Ash King, Nikhita Gandhi)

Movie/Album: फ्री फायर इंडिया ऑफिशियल (2021) Music By: सचिन-जिगर Lyrics By: वायु Performed By: ऐश किंग, निकिता गाँधी तू धोखा, तू धोखा जान का दिल रोका, पर रोका ना गया ओ तू धोखा, तू धोखा जान का हाय मैंने दिल को रोका, पर रोका ना गया हो नेहड़े ले के आ गयी नेहड़े आते तेरे शुरू बखेड़े वेख के ही स्नाइप करदी आ ओ ट्वेंटी फोर सेवन वाली धड़कनो में चले दीवाली फ्लेंक करके वाइप करदिया रे किल करे छोरी, बुलेटधारी गोरी नैनों से मारे धाएँ धाएँ धाएँ धाएँ धाएँ रे किल करे छोरी, बुलेटधारी गोरी नैनों से मारे धाएँ धाएँ धाएँ धाएँ धाएँ रे किल करे छोरी फैन है ज़माना बेबी व्यूज़ की वेखे ट्रेंड करदी रेहंदी मेरी न्यूज़ टीवी ते फैन है ज़माना... ओ ड्रोन घुसा दिल के घर में फँस गया एक नज़र में स्ट्रैटजी आँखों से तैयार करदी नी चाहूँ मैं कहीं भी जाना तुझपे ही लगे निशाना टेम्परामेंट सेंटीमेंटल वॉर करदी नी बन के तू नशा है सर पे खाली दिल के इस पेपर पे नाम तेरा टाइप कर दिया ओ ट्वेंटी फोर सेवन वाली...

ओ दिलबर यारा - O Dilbar Yaara (Stebin Ben)

Movie/Album: ओ दिलबर यारा (2021) Music By: हरीश सगने Lyrics By: मीर Performed By: स्टेबिन बेन कितने वादे करते थे तुम सोचूँ तो दिल भर जाए आँखें फिर नम हो जाती हैं याद तेरी जब-जब आए नादाँ था जो बातों में तेरी आ के दिल को हार दिया जिस दिल ने चाहा था तुझको उस दिल पे क्यूँ वार किया ओ दिलबर यारा, ओ यारा ना मिलना दोबारा, दोबारा ओ दिलबर यारा, ओ यारा ना मिलना दोबारा, दोबारा अपनी बेशर्मी पे तुझको आती है क्या शर्म कभी बिछड़ने वाले मुझको बता तू सच में बिछड़ क्यूँ जाता नहीं नाम-ए-वफ़ा पे तूने यारा धूल है झोंका आँखों में सींचे थे जिनमें प्यार के पौधे आग लगा दी बागों में मीर तड़पता रह गया तेरे पैरों पे तू पलटा नहीं जितना अच्छा तू बनता है उतना भी तू अच्छा नहीं ओ दिलबर यारा... तारों भारी रातों में हम जो साथ तेरे रहते थे कभी जाने के भी बाद क्यूँ तेरे रात वो अब तक गुज़री नहीं तस्वीरें भी तेरी सारी मैंने जला तो डाली हैं कैसे करूँ मैं इश्क ये फिर से दिल में जगह ना खाली है या तो आ के मार दे मुझको या यादों से हो रुखसत होने लगी है दिल को मेरे तेरे चेहरे से नफ़रत ओ दिलबर यारा...

दिल गलती कर बैठा है - Dil Galti Kar Baitha Hai (Jubin Nautiyal)

Movie/Album: दिल गलती कर बैठा (2021) Music By: मीत ब्रोस, शार्दूल राठौड़ Lyrics By: मनोज मुंतशिर Performed By: जुबिन नौटियाल, शार्दूल राठौड़, मीत ब्रोस ये हमने सोच रखा था मोहब्बत ना करेंगे हम किसी को दिल नहीं देंगे किसी पे ना मरेंगे हम ये हमने सोच रखा था... तुम्हारी मस्त आँखों ने ये कैसा हाल कर डाला के ये दिल चीज़ क्या है माँग लो तो जान देंगे हम पलट के इश्क की गलियों से जाना है बड़ा मुश्किल दिल ग़लती कर बैठा है गलती कर बैठा है दिल दिल ग़लती कर बैठा है गलती कर बैठा है दिल दिल ग़लती कर बैठा अब बोल हमारा क्या होगा बोल हमारा, हमारा बोल हमारा, हमारा बोल हमारा, ओ यारा बोल हमारा क्या होगा खामोशियाँ सुनते, कब तक रहेंगे हम मौका है होठों से, आज कुछ तो कहो बड़ी मुख़्तसर सी है, ये ज़िंदगी यारा ज़रा पास आ जाओ, सोचते ना रहो तुम अपना लो या ठुकरा दो तुम्हें हक फैसले का है हमें क्या पूछते हो तुम हमारे हाथ में क्या है के हम तो कर चुके जाना तुम्हें हर साँस में शामिल दिल ग़लती कर बैठा है... के पहले पहले हो गई हमसे दीदार की ग़लती दोबारा कर गए हम बेइरादा प्यार की गलती हमें ज़िद थी तुम्हारे इश्क में हम कत्ल हो जायें त...

तेरा नाम - Tera Naam (Darshan Raval, Tulsi Kumar)

Movie/Album: तेरा नाम (2021) Music By: मनन भारद्वाज Lyrics By: मनन भारद्वाज Performed By: दर्शन रावल, तुलसी कुमार हाँ बनूँ तेरा कैदी क़सम है खाई हाँ बनूँ तेरा कैदी क़सम है खाई माँगूँ कभी ना फिर तुझसे रिहाई बेड़ियाँ लगा दूँ तुझे इश्क की फिर चाहे जो भी दे तेरी गवाही छोड़ के तुझको जाना कहाँ है जहाँ है तू बस रहना वहाँ है बाँध लेना कसके मुझे मेरा नाम है लिखा वहाँ इक पेड़ पे तू भी लिख देना अपना साथ में हाँ मेरे नाम की कलम स्याही तेरे नाम की बस यही तू रखना हाथ में मेरा नाम है लिखा... आज कल खयालों में रहती हूँ मैं तेरे कहती हैं सहेलियाँ मेरी दिखता क्यूँ हर जगह तू बार-बार मुझको कैसी ये पहेलियाँ तेरी तेरे बिना नहीं है मेरा भी गुज़ारा तेरा-मेरा क्या अलग है, अब है हमारा जहाँ लिखा है नाम हमारा उसी जगह है एक किनारा मिलना वहीं पे मुझे तेरा नाम था पढ़ा मैंने इक पेड़ पे मैंने लिख दिया अपना साथ में तेरे नाम की कलम स्याही मेरे नाम की बस यही था मेरे हाथ में मैंने सुना था इक जोगी से इश्क के बारे में मैंने सुना था इक जोगी से इश्क के बारे में कान्हा मिले थे राधा जी को नदी किनारे पे कान्हा मिले थे राधा जी को नदी क...

जन्नत वे - Jannat Ve (Darshan Raval)

Movie/Album: जन्नत वे (2021) Music By: दर्शन रावल Lyrics By: निर्माण Performed By: दर्शन रावल जे तू अंख ते मैं आ काजल वे तू बारिश ते मैं बादल वे तू दिवाना मैं आ पागल वे सोणेया सोणेया जे तू जन्नत मैं आ तारा वे मैं लहर ते तू किनारा वे मैं आधा ते तू सारा वे सोणेया सोणेया तू जहाँ है, मैं वहाँ तेरे बिन मैं हूँ ही क्या तेरे बिन चेहरे से मेरे उड़ जाए रंग वे तुझको पाने के लिए हम रोज़ माँगें मन्नत वे दुनिया तो क्या चीज़ है यारा ठुकरा देंगे जन्नत वे तुझको पाने के लिए हम... ना परवाह मेनु अपणी आ ना परवाह मेनु दुनिया दी तेरे तो जुदा नहीं कर सकदी कोई ताक़त मेनू दुनिया दी दूर आ जावे तेरी ख़ुशबू अंखा हुण बंद तां वी वेख लवा तेरी गली विच मेरा औणा हर रोज़ तेरा घर जदो आवे मत्था टेक लवा निर्माण तुझको देख के आ जावे हिम्मत वे तुझको पाने के लिए हम...

फिलहाल 2 मोहब्बत - Filhaal 2 Mohabbat (B Praak)

Movie/Album: फिलहाल २ मोहब्बत (2021) Music By: बी प्राक Lyrics By: जानी Performed By: बी प्राक एक बात बताओ तो यादों में मरते हो क्या तुम हमसे अब भी मोहब्बत करते हो एक बात बताओ तो... तुम जिनके हो अभी उनके बारे बताना क्या आता है उनको तुम्हें चुप कराना तुम जिनके हो... जानी ने रो रो कर समंदर भर दिए क्या तुम भी रो रो कर नदियाँ भरते हो एक बात बताओ तो... हो मेरी इस गल दा कोई, जवाब दे दे ना एह खुद नु सवाल, बार-बार कराँ मैं वे खुद नु सवाल, बार-बार कराँ मैं मैं प्यार कराँ ओहनु, जो प्यार करे मैनु या ओहदा होजा जिहदे नाल, प्यार कराँ मैं या ओहदा होजा जिहदे नाल, प्यार कराँ मैं इतना फरक मेरी और उनकी मोहब्बत में हम तुमसे डरते थे तुम उनसे डरते हो एक बात बताओ तो... वो कौन है मुझसे पूछे मेरी हमसफर हर बारी हो तेरे नाम से पुकार बैठे उसे कई बारी हो तेरे नाम से पुकार बैठे उसे कई बारी जो हम तेरे ना हुए उनके भी होंगे ना हम वादा करते हैं क्या तुम भी करते हो एक बात बताओ तो... इतना ना करो तुम याद के दिल तोड़ना पड़ जाए हम जिसके हैं अभी उसे छोड़ना पड़ जाए इतना ना करो...