Posts

Showing posts with the label Nayeem Shah

वल्ला वल्ला - Walla Walla (Nakash Aziz, Nayeem Shah, Neeti Mohan, Pagalpanti)

Movie/Album: पागलपंती (2019) Music By: नईम-शाबिर Lyrics By: अराफात महमूद Performed By: नकाश अज़ीज़, नईम शाह, नीति मोहन चेहरा ईरानी (वाह भाई वाह) नाचे अफ़ग़ानी (वाह भाई वाह) नज़रें शैतानी (वाह भाई वाह) ज़ुल्फें मस्तानी (वाह भाई वाह) लचकें तूफानी (वाह भाई वाह) नखरे सुल्तानी (वाह भाई वाह) रंगत रूहानी (वाह भाई वाह) हुस्नेला पानी (वाह भाई वाह) वाह रे मलंग, तेरा नाम हो गया चर्चा तेरा, सरेआम हो गया वल्ला वल्ला, ऊ माशा अल्लाह, ऊ गुल अफशानी, वल्ला वल्ला वल्ला वल्ला... खंजर अदाएँ, नश्तर निगाहें गुस्ताख़ आशिक बेचारे ये मर ना जाएँ तू लाजवाबी, ठाट नवाबी दिल को कतर देगा तेरा ये रंग रुबाबी मैं हूँ नशा, मैं लब कुशा इक बारी पी ले तू, आये मज़ा माशा अल्लाह ज़िक्रे ज़ुबान में तू है हर इक बयान में तू है दिल के मकान में तू है तू है नशा, तू है मज़ा इक बारी पीने में क्या है ख़ता डूबा डूबा डूबा डूबा मैं तेरी अदाओं में डूबा डूबा डूबा डूबा दिल मस्त निगाहों में लूटा लूटा लूटा हाय तूने दिल लूटा कर दे इनायत-ए-हुजूम-ए-मेहबूबा वल्ला वल्ला... ख़ुदा हाफ़िज़