Posts

Showing posts with the label Ujda Chaman

ट्विंकल ट्विंकल - Twinkle Twinkle (Tochi Raina, Ujda Chaman)

Movie/Album: उजड़ा चमन (2019) Music By: गौरव-रोशिन Lyrics By: देवशी खंडूरी Performed By: तोची रैना लट्टू लट्टू, ये दिल हुआ लट्टू लट्टू देखा तुझको, तो दिल हुआ सट्टू सट्टू गोरी चटकारी ए जा चाँद से उतारी ए गोरी चटकारी ए, चाँद से उतारी है जिया ललचाये कट्टो ट्विंकल ट्विंकल अंख दा तारा टिम टिम टिम टिम करदा ए ट्विंकल ट्विंकल अंख दा तारा टिम टिम टिम टिम टिम टिम टिम ओये ट्विंकल ट्विंकल अंख दा तारा... ओ हिरनिया मेरी सजनिया तेरे नैन मुझे भावे भावे भावे ओ तितलिया मेरी मचलिया नालो दिल तेरे लागे लागे लागे तेरी मेरी बीबा आज गल बण गई तैनू पा के लगे किस्मत खुल गई गोरी चटकारी ए... बट्टू बट्टू, नज़र का मैं बट्टू बट्टू मैं तेरा काला टीका, नज़र का लागे स्वीटू इश्क की ख़ुमारी है, लव स्टोरी जारी है इश्क की ख़ुमारी है, लव स्टोरी जारी है दिल धड्काए कट्टो ट्विंकल ट्विंकल अंख दा तारा...

चाँद निकला - Chand Nikla (Divya Kumar, Ujda Chaman)

Movie/Album: उजड़ा चमन (2019) Music By: गौरव-रोशिन Lyrics By: देवशी खंडूरी Performed By: दिव्य कुमार बाजे ढोल जगीरा मेरा चंदा चंदा बोल वे सर पे ना भार मेरा, उड़े मन डोल वे हो बाजे ढोल जगीरा... ना ज़ुल्फ़ों की छैयाँ, खिली है धूप दैया वे नजरें हो स्लाइड मेरे रूप ते सब के लबों पे यही बात, देखो जी चाँद निकला चाहे हो दिन या हो रात, देखो जी चाँद निकला हो, चमके रे चमके ये चिकनी सड़किया नाई का खर्चा ना माँगे बावरिया देखे जो बोले यही बात देखो जी चाँद निकला साझे पतझड़ मन पीहू-पीहू बोल वे बाल जंजाल छूटे नचूँ दिल खोल के हे वैरी ये जमाना, ताना मारे हरजाई वे बंजर ज़मीन ये है मेरी कमाई वे मचाए धूम सैयाँ, जहाँ भी पहुँच गइयाँ हो छाया है माचो वाला मूड वे सबके लबों पे यही बात... हो दर्पण भी बोले तू मीठा बताशा बिन बदली के भी तू है तमाशा देखे जो बोले यही बात देखो जी चाँद निकला कारे-कारे बदरा ना छाए घनघोर वे मतवारा फिरूँ मैं ता आसमान ओढ़ के हरियाली निगोड़ी हाए पल्ला सड्डा छड गइयाँ अरे जो भी होया चंगा हुण कंघे दी वी लोड नहीं आं ना जुल्फों की छैयाँ, खिली है धूप दैया हो मूड बना है ऐसे डूड वे हाए सबके लबों पे यही बा...

ओ बन्देया - Oh Bandeya (Yasser Desai, Ujda Chaman)

Movie/Album: उजड़ा चमन (2019) Music By: गौरव-रोशिन Lyrics By: देवशी खंडूरी Performed By: यासेर देसाई दिल ढूंढता क्या फिरे ओ बंदेया दिल मांगता क्या फिरे ओ बंदेया चाहत की चाहत नहीं, क्या ये है सही तेरी ख़ुशी हुई अजनबी रे बंदेया ओ बन्देया, ओ बन्देया ठहर जा, ठहर जा ओ बन्देया... जो मिला क्यूँ, नहीं है काफी भाग के क्या मिलेया ओ बन्देया... दर्द मिला है क्यूँ माँगा ना मैंने जो मुश्किल है दिल का सफर कितनी दुआओं से, मिलता है कोई जब करता न उसकी क्यूँ कदर आँसू बहा के, अब पछता के बोल कहाँ गावरा ओ बन्देया... भटके मुसाफिर ओ परिंदे लौट आ दुखता है दिल मेरा और ना तू दुखा दिल की किवाड़ें बंदेया खोल के द्वारे बंदेया तुझको पुकारे बंदेया ओ, थम जा तुझसे है प्यार बंदेया खुद को सँवार बंदेया ठोकर ना मार मैं किस्मत तेरी ओ बन्देया...

आउटफिट - Outfit (Guru Randhawa, Ujda Chaman)

Movie/Album: उजड़ा चमन (2019) Music By: प्रीत हुंडल Lyrics By: गुरु रंधावा, इक्का Performed By: गुरु रंधावा अक्खां विच पाया मस्कारा इक लख दा जेहड़ा तेन्नु तक्के हो जये फैन मोटी अख दा अक्खां विच पाया... चोरी चोरी अखियाँ मारे आउटफिट तेरी मुटियारे मुंडेया नू सूली चाढ़े आउटफिट तेरी मुटियारे दिन में दिखा दे तारे आउटफिट तेरी मुटियारे मुंडेया नू सूली चाढ़े आउटफिट तेरी मुटियारे तेरी ब्यूटी दे दीवाने मुंडे मेरे टाउन दे ओ तेरी ब्यूटी दे दीवाने मुंडे मेरे टाउन दे हो गए ने दीवाने मुंडे मेरे टाउन दे वे काउंट करदे लक्क दे हुलारे आउटफिट तेरी मुटियारे अरे कोई आज कराऊ कारे आउटफिट तेरी मुटियारे मुंडेया नू सूली चाढ़े... गुच्ची ते बरांडा वाले होगे तेरे फैन नी तैनू अपणी बनाउना तेनु ब्रांड सारे केहन नी बच्चा बच्चा लाइना मारे आउटफिट तेरी मुटियारे मुंडेया नू सूली चाढ़े...