Posts

Showing posts with the label Bohemia

दुआ करो - Dua Karo (Arijit Singh, Bohemia, Street Dancer 3D)

Movie/Album: स्ट्रीट डांसर 3D (2020) Music By: सचिन-जिगर Lyrics By: प्रिया सरैया Performed By: अरिजीत सिंह, बोहेमिया सारा जग घूमेया मैं सारे रस्ते ढूँढेया मैं अपने घर का पता जाने क्यूँ भूलेया मैं इस मोड़ से मुड़ गया मैं औरों से क्यूँ जुड़ गया मैं अपनों से ही ख़ता जाने क्यूँ कर गया मैं माफ़ी मिल जाये मुझे आँसू थम जाए मेरे बात ये सुन ले वो ख़ुदा के अज्ज कोई दुआ करो मेरे लई के अज्ज कोई दुआ करो मेरे लई के अज्ज कोई दुआ करो कोई दुआ करो कोई दुआ करो मेरे लई के अज्ज कोई दुआ करो मेरे लई के अज्ज कोई दुआ करो मेरे लई के अज्ज इस रात की कोई सुबह करो कोई सुबह करो मेरे लई हाँ तू मुझे रोने दे सारी रात तकलीफ़ मुझे होने दे मेरा चैन और करार मुझे खोने दे बेचैन मैं रहूँ सारी दुनिया को चैन से सोने दे मैंने क्या किया अपनों के साथ मैंने क्या किया मैंने धोखा सबको ही है दिया अपनों को हार के मैं जिया तो क्या जिया किस काम की है जीत बस नाम की है जीत नशा जाम भी है जीत साला हराम भी है जीत के अज्ज कोई दुआ करो मेरे लई... हो काफ़िर तो नहीं, यारा मैं काफ़िर तो नहीं अपना हूँ गैरों में मैं शामिल तो नहीं भूला हूँ मैं हाँ, भूला ...