Posts

Showing posts with the label Sadhana Sargam

भंगड़ा पा ले - Bhangra Paa Le (Mandy Gill, Bhangra Paa Le)

Movie/Album: भंगड़ा पा ले (2020) Music By: शुभम शिरूले, राजेश रोशन Lyrics By : मैंडी गिल, इन्दीवर Performed By: मैंडी गिल, सुदेश भोसले, मोहम्मद अज़ीज़, साधना सरगम धक-धक करे दिल मेरा बीट पे यारा ऐदा हैं क्यूँ खड़ा नचले तू नचले तू नचले तू नचले कर गल पे गौर ज़रा सुन ले दोबारा ऐदा हैं क्यूँ खड़ा नचले तू नचले तू नचले तू नचले जान लगा के आज पूरी नचणा यारा है ज़रूरी तो आजा भंगड़ा पा ले, ले ले भंगड़ा पा ले, आजा आजा भंगड़ा पा ले, आजा आजा... नच-नच साहो सा होई कुड़ी बड़ी बेहाल होई ओहदा सुर्ख हो गया रंग गुलाबी स्टेप करे जिवें कोई शराबी करदी इशारे, गल पुछदी आँख दे नाल हो यारो मेनू लगदा, चोहदी जिंदड़ी दा साथ बोलो बोलो बोलो जिंदड़ी है कहाँ जिंदड़ी वहाँ तेरा संग है जहाँ ज़िंदगी मिली तो इसे मत खोना जीते जी जुदा हम से मत होना भंगड़ा पा ले, पा ले पा ले पा ले भंगड़ा पा ले, आजा आजा... कदे हूँ कर के कदे हाँ कर के कदे हूँ कर के, कदे हाँ कर के गेड़ा दे दे नि मुट्यारे लम्मी बाँह कर के गेड़ा दे दे नि मुट्यारे लम्मी बाँह कर के नि ओ चौंदा पर शरमोंदा नि तेनु समझ क्यूँ नहीं औंदा गल ओहियो जो तेरे दिल विच ओहदा दिल वि गोंडा कदे हूँ कर के,...

इतनी प्यारी नहीं - Itni Pyaari Nahi (Sadhana Sargam, Babul Supriyo, Kuchh To Hai)

Movie/Album: कुछ तो है (2003) Music By: अनु मलिक Lyrics By: समीर Performed By: साधना सरगम, बाबुल सुप्रियो इतनी प्यारी नहीं लगी आज तक हाय रे देखूँ तुझे दिल मेरा धड़का जाये रे क्या है जादू तुझमें सनम कसम की कसम तेरे हुए हम मैं भी तेरा, दिल भी तेरा, जाँ भी तेरी हाय रे इतना प्यारा नहीं लगा आज तक हाय रे देखूँ तुझे दिल मेरा धड़का जाये रे क्या है जादू तुझमें सनम कसम की कसम तेरे हुए हम मैं भी तेरी, दिल भी तेरा, जान भी तेरी हाय रे काली काली आँखें तेरी, जुल्फें रेशमी सोना सोना चेहरा तेरा, लब हैं शबनमी दीवाना मैं बन गया, लगने लगा सब कुछ नया इतनी प्यारी नहीं लगी... सुन के प्यारी बातें तेरी, मैं तो खो गई ऐसा लगता है दीवानी, मैं भी हो गई जाने ना तू जाने ना, ख़ामोशी मेरी ज़ुबां इतना प्यारा नहीं लगा...

क्या प्यार करोगे - Kya Pyaar Karoge (Alka Yagnik, Sadhana Sargam, Sonu Nigam, Kuchh To Hai)

Movie/Album: कुछ तो है (2003) Music By: अनु मलिक Lyrics By: समीर Performed By: अल्का याग्निक, सोनू निगम, साधना सरगम दिल मेरा पूछ रहा है तुझसे क्या प्यार करोगे मुझसे आँखों में, नींदों में, ख्वाबों में तेरा ही चेहरा है अब तो सनम यादों पे, मेरे ख्यालों पे तेरा ही पहरा, तेरी कसम साँसों में, तू मेरी साँसों में बिन तेरे जान-ऐ-जान क्या ज़िन्दगी डरती हूँ हर पल मैं डरती हूँ तू छोड़ जाये ना मुझको कभी धड़कन पूछ रही है तुझसे क्या प्यार करोगे... जाने ना तू तो ये जाने ना कितना मेरे दिल ने चाहा तुझे दीवाने, मैंने तो अनजाने छुपके दुआओं में माँगा तुझे ये मर्ज़ी, ये मर्ज़ी रब की है जो मुझको जानेमन तू ना मिला छोड़ो भी, छोड़ो भी जाने दो मुझको ना तुझसे कोई गिला चाहत पूछ रही है तुझसे क्या प्यार करोगे... हँसती है, ऐसे तू हँसती है जैसे बहारों में खिलती कली लगती है, तू मुझको लगती है थोड़ी मनचली पहले से मैं तुझ पे मरता था कहने से डरता था ये दास्ताँ आँखों में, ख्वाबों में, तू थी बसी ओ जाने जाँ धड़कन पूछ रही है तुझसे क्या प्यार करोगे...