Posts

Showing posts with the label Anusha Mani

मैंने ये कब सोचा था - Maine Ye Kab Socha Tha (Anusha Mani, Shaan, Game)

Movie/Album: गेम (2011) Music By: शंकर-एहसान-लॉय Lyrics By: जावेद अख्तर Performed By: अनुषा मनी, शान मैंने ये कब सोचा था होगा यूँ कभी राह में यूँ मिल जायेंगे दो अजनबी हम दोनों जो पास आये तो दिल जितना खुश है, उतना हैराँ मैंने ये कब सोचा था होगा यूँ कभी जाने कहाँ ले आई है ये ज़िन्दगी क्या जानूं क्यों तुम जो मिले दिल जितना खुश है उतना हैरान ऊ आई ऐम फॉलिंग आई ऐम फॉलिंग इन लव विथ यू मैंने ये कब सोचा... ख्वाबों का है ये जहां नज़र की धूप है, चाँद-सा रूप है तुम हो जहाँ, मैं वहाँ दिल से जो दिल मिला मुझे साहिल मिला हम जो मिल गए तो फिर यूँ हुआ के है निखरी हुई दूर तक ये फिज़ा दिल जो खिल गए, तो फिर यूँ हुआ के है महकी हुई गुनगुनाती हवा यूहीं रहे काश अब ये समां ऊ आई ऐम फॉलिंग आई ऐम फॉलिंग इन लव विथ यू

हीर तू मेरी - Heer Tu Meri (Himesh, Anusha Mani, Happy Hardy and Heer)

Movie/Album: हैप्पी हार्डी एंड हीर (2020) Music By: हिमेश रेशमिया Lyrics By: हिमेश रेशमिया Performed By: हिमेश रेशमिया, अनुषा मानी ये जो है तेरे मेरे दरमियाँ इश्क की है ये गहरी सर्दियाँ दिल मेरा कह सका ना अलविदा कुछ अलग तेरी-मेरी यारियाँ मेरी आँखों में तेरा, आईना छुपा सा है लम्हा ये तेरा मेरा, कुछ रुका-रुका सा है ओ सोह्नियो आसमानी ये चेहरा, किस कदर गहरा है फासलों का समंदर, बाखुदा कह रहा है ओ सोह्नियो हीर तू मेरी, राँझणा मैं तेरा हीर तू मेरी, राँझणा मैं तेरा आये ज़िन्दगी में हो यूँ अब ना जाना तुम कभी कहकशाँ इस मोहब्बत का तेरा मेरा है यही है तुम्हारी अदाओं का मारा करे क्या मेरा दिल मेरे हमनवा समाँ ये करे बेकरारी सी दिल में ये दिल तो मेरा तेरे बिन माने ना हीर तू मेरी... काफिर नहीं मैं मुझे था यकीं तुम सा मिलेगा कोई हमनशीं यादों का काफिला हुआ अजनबी करे बेखबर अब मुझे हर घड़ी ये जो है तेरे मेरे दरमियाँ...