Posts

Showing posts with the label Jigar Saraiya

एक ज़िंदगी - Ek Zindagi (Taniskaa Sanghvi, Angrezi Medium)

Movie/Album: अंग्रेज़ी मीडियम (2020) Music By: सचिन-जिगर Lyrics By: कुमार, जिगर सरैया Performed By: तनिष्का सांघवी मैं तो बादलों से दूर जाऊँगी मैं तो अपना ही सुर पाऊँगी हैं जो क्रेजी क्रेजी सपने मेरे सारे चुन के मैं बुन आऊँगी हाँ माना इस दुनिया की हूँ ही नहीं मैं अपनी ही दुनिया बनाऊँगी के एक ज़िन्दगी मेरी (ज़िंदगी मेरी) सौ ख्वाहिशा (सौ ख्वाहिशा) हाँ एक ज़िंदगी मेरी सौ ख्वाहिशा मैं पूरी मैं पूरी मैं पूरी करां एक ज़िंदगी मेरी सौ ख्वाहिशा मैं जीना मैं जीना मैं पूरी तरह मैं जीना मैं जीना मैं पूरी तरह सबकी रोक है टोक है नोक है झोंक है पर दिल में फिर भी होप है है ना लाइफ थोड़ी हार्ड है अनदेखे कार्ड हैं हम भी तो स्टार हैं है ना के माना इस दुनिया की हूँ ही नहीं मैं अपनी ही दुनिया बनाऊँगी हाँ एक ज़िंदगी मेरी सौ ख्वाहिशात इक इक मैं पूरी करां एक ज़िंदगी मेरी सौ ख्वाहिशात मैं जीना मैं जीना मैं पूरी तरह मैं जीना मैं जीना मैं पूरी तरह

आवाज़ दो - Awaaz Do (Jigar Saraiya, F.A.L.T.U.)

Movie/Album: फालतू (2011) Music By: सचिन-जिगर Lyrics By: समीर Performed By: जिगर सरैया कब तक ये दुनिया, आँखों को मीचे सोती रहेगी तकिये के नीचे ज़ुबाँ पे ताले रखेंगे कब तक खूंटी से ख़्वाब बंधे रहेंगे कब तक आवाज़ दो अपने दिल को आज़ादियाँ हासिल हो जिन क़दमों में हो चलता जूनूँ रोके रुके वो कहाँ जिन बाहों को थामे यकीं थामे उसे ये जहां उड़ जाने दो, बह जाने दो ख़ुदी को दो परवाज़ वो ख़ुदा के दिल को छू ले जो आवाज़ दो अपने दिल को...

मिले सुर - Mile Sur (Navraj, Shalmali, Divya, Vaayu, Shashwat, I P Singh, Rakesh, Street Dancer 3D)

Movie/Album: स्ट्रीट डांसर 3D (2020) Music By: सचिन-जिगर Lyrics By: वायु, आई पी सिंह, जिगर सरैया Performed By: नवराज हंस, शलमली खोलगड़े, दिव्य कुमार, वायु, शाश्वत सिंह, आई पी सिंह, राकेश मैनी पिंडा विच्चों पिंड सुणीदा पिंड सुणीदा तारा होए मित्र मेरे ने जित्त ही जाणा यारा कदे ना हारा हो पिंडा विच्चों पिंड सुणीदा पिंड सुणीदा तारा हो पिंडा विच्चों पिंड सुणीदा पिंड सुणीदा तारा होए मित्र मेरे ने जित्त ही जाणा हो मित्र मेरे ने जित्त ही जाणा यारा कदे ना हारा हो मित्र मेरे ने जित्त ही जाणा यारा कदे ना हारा डांस ए करदा ए जिवें टिम-टिम करदा तारा डांस ए करदा ए जिवें टिम-टिम करदा तारा डांस ए करदा ए हो छड्ड नफरत को तू यारा किंदा ए मेरा ढोल वजदा हो प्यार ही तां सबदा सहारा किंदा ए मेरा ढोल वजदा प्यार तू सब नू कर लैना हाथ बढ़ा के फड़ लैना आ गले से लगा ले दोबारा मिले सुर मेरा तुम्हारा तो सुर बने हमारा मिले सुर मेरा तुम्हारा तो सुर बने हमारा मिले सुर मेरा तुम्हारा तो सुर बने हमारा एक सा है तेरे मेरे दिल का संगीत मेरे मीत क्यूँ है लड़ना झगड़ना, क्या हार जीत प्यार से देखो तो सारी दुनिया है फ्रेंडली यारी में ...

बेज़ुबाँ कब से - Bezubaan Kab Se (Siddharth Basrur, Jubin Nautiyal, Street Dancer 3D)

Movie/Album: स्ट्रीट डांसर 3D (2020) Music By: सचिन-जिगर Lyrics By: मयूर पुरी, जिगर सरैया Performed By: सिद्धार्थ बसरूर, ज़ुबिन नौटियाल समझ ना मुझे समझ ना मुझे समझ ना मुझे हल्का रे संभल के ज़रा, संभल के ज़रा संभल के ज़रा रहना रे समझ ना मुझे... सीने में है दरिया है कोई ना और ज़रिया कह दूँगा जो नहीं कहा कभी बेज़ुबाँ, बेज़ुबाँ बेज़ुबाँ कब से मैं रहा बेगुनाह सहता मैं रहा बेज़ुबाँ कब से मैं रहा बेगुनाह सहता मैं रहा वाच आउट वी बैक अगेन गो जुनूँ मेरा, है इक दरिया दरिया है रोके से रुकना नहीं तूफ़ाँ के आगे झुकना नहीं चीर के तूफ़ाँ के पार ले जाएगा नाचना मेरी ज़ुबानी है नाचना है मेरा दाना है पानी है नाचना नशा कहूँ तो तूफानी है नाचना मैं राजा हूँ मेरी रानी है नाचना नाचना मेरा सम्मान है नाचना तीर से छूटा कमान है नाचना मेरा धरम और ईमान है नाचना एक ही मेरा भगवान है नाचना भगवान है नाचना बेज़ुबाँ वाच आउट वी बैक अगेन गो बाँट ले बाँट ले कट जाएँगे पर हम अब झुकने वाले नहीं हम एक थे, एक थे हम एक हैं, एक हैं तेरी बातों से तो हम बँटने वाले नहीं सीने में है दरिया...

टकीला - Tequila (Sachin-Jigar, Divya Kumar, Bala)

Movie/Album: बाला (2019) Music By: सचिन-जिगर Lyrics By: जिगर सरैया Performed By: सचिन-जिगर, दिव्य कुमार बाला भैया के सुभ विवाह की खुसी में पेस है सोनी बैंड की खास पेसकस सुनिए टकीला टकीला हो आज खुसी का दिन है आया बिल्कुल लल्लन टाप, टाप सोडा पानी नींबू के साथ क्या पीयेंगे आप टकीला बेटा अपना सूली चढ़ गया कल बन जाए बाप, बाप बाप के पैसों से कहिये क्या पीयेंगे आप टकीला मूड बना के, शॉट लगा ले नहीं तो चेपेंगे कंटाप टकीला अमा कुछ तो बोलीये मियाँ किस के हो लिए यारों से हाँ मुँह फेर के कहाँ को चल दिए टकीला शादी की ख़ुशी परमानेंट नहीं आज तो हँस के घोड़ी बैठे कल को रो लिए टकीला टाइम जाएगा, रिज़ल्ट आएगा के तेरी शादी हिट या फ्लॉप टकीला

ओढ़नी - Odhani (Darshan Raval, Neha Kakkar, Made In China)

Movie/Album: मेड इन चाइना (2019) Music By: सचिन-जिगर Lyrics By: निरेन भट्ट, जिगर सरैया Performed By: दर्शन रावल, नेहा कक्कड़ बेबी, दैट्स द फ्लो शी विल टेल यू वेयर टू गो लड़की कर दे माइंड ब्लो मेड इन चाइना गेटिंग हॉट, गेटिंग कोल्ड दिल पे कर लेगी वो होल्ड लड़की है तो बड़ी बोल्ड मेड इन चाइना ऐ डू यू नो बेबी तेरे लिए रक्खा पल्लू संभाले ऐ डू यू नो तु जो चाहे मैं कर दूँ मैं तेरे हवाले ओढ़नी उड़े उड़े रे अँखियाँ मुड़े मुड़े रे ओढ़नी उड़े उड़े रे अँखियाँ मुड़े मुड़े रे मेरे सीने में कुछ कुछ थाय केम छो.. मजा मा के ओढ़नी, के ओढ़नी की ओढ़नी ओढूँ ओढूँ पर उड़ी जाय ओढ़नी ओढूँ, ओढूँ पर उड़ी जाय ओढ़नी ओढूं, ओढूँ पर उड़ी जाय ओढ़नी ओढूँ, ओढूँ पर उड़ी जाय ओढ़नी उड़े उड़े रे अँखियाँ मुड़े मुड़े रे ओढ़नी उड़े उड़े रे अँखियाँ मुड़े मुड़े रे मेरे सीने में कुछ कुछ थाय के ओढ़नी ओढूँ... ओ रे पिया ओ रे मुझसे अब तो संभले ना आ आ हाय रे निगोड़ी नॉटी जवानी संभले ना ओ रे बेबी ओ रे ऐसे मुझको तू ना तड़पा आ आ मेरे भी सीने में फूटे हैं क्रेज़ी कुछ अरमाँ ओढ़नी उड़े उड़े रे... के ओढ़नी तोभले उड़ी जाए...

सनेड़ो - Sanedo (Mika, Benny, Nikhita, Made In China)

Movie/Album: मेड इन चाइना (2019) Music By: सचिन-जिगर Lyrics By: निरेन भट्ट, जिगर सरैया Performed By: मीका सिंह, बेनी दयाल, निकिता गांधी हो नॉटी नॉटी ख़्वाब हैं और नॉटी है ईमान सोए थे काफी टाइम से ओ मेरे जाग जाए अरमाँ तू मेरी बने जो हो चाँदनी रात में, बात ही बात में हाथ मेरे जो तेरा हाथ आए तो पास आ के जो सजन, मटका ले तू नयन नटखट ख्वाहिशें हॉर्नी बने तो दिल में रखे थे कब से सजा के सच होंगे ओ बलम सपने मेरे वो दिल में रखे थे कब से सजा के सच होंगे ओ बलम सपने मेरे वो सनेड़ो सनेड़ो, सनेड़ो सनेड़ो सनेड़ो सनेड़ो, हाँ सारी रात सनेड़ो सनेड़ो सनेड़ो, सनेड़ो सनेड़ो सनेड़ो सनेड़ो, हाँ सारी रात सनेड़ो बने जो बने जो, बने जो, बने जो बने जो बने जो, हाँ रानी मेरी बने जो सनेड़ो सनेड़ो, सनेड़ो सनेड़ो रात रा सनेड़ो, लाडला सनेड़ो ते मने जाता जोई पनघट नी वाटे पुनना चाँदनी, चाँदनी राते तो फितूर से टकाटक घूर के आ गया आ गया तू मेरी आँखों के आगे बेकलेस ब्लाउज़ और साड़ी का पल्लू पल्लू का फैन है साहरुख और सल्लू आज तेरा चांस है जगा रोमांस है तो राजा, आजा मेरे पास आजा आजा हल्लू हल्लू के मेरे पिछले जनम का पुण्या का फल तू है ए ए के मेरे पिछल...