Posts

Showing posts with the label Kuchh To Hai

ये मेरा दिल - Yeh Mera Dil (Sunidhi Chauhan, Shaan, Kuchh To Hai)

Movie/Album: कुछ तो है (2003) Music By: अनु मलिक Lyrics By: समीर Performed By: सुनिधि चौहान, शान ये ये ये ये मेरा दिल सुन सुन सुन तेरा हुआ होय होय होय हो इतना कहो कब क्यों कहा कैसे हुआ दोनों जवानी में खोये खोये जागे जागे से कुछ सोये सोये ऐसा कभी होता न था क्या क्या मुझे होने लगा ये ये ये ये मेरा दिल कर दिया तूने जो कातिलाना हमला लुट गया दिल मेरा, न संभाले संभला तड़पते रहने में, ज़रा तड़पाने दे दीवाना मेरा जाने ना मज़ा है लुट जाने में तेरी अदा में है कोई जादू दीवानी धड़कन भी है बेकाबू ओ तू जो मिला जान-ए-जहां जाने कहाँ खोने लगी ये ये ये ये मेरा दिल... तू अभी कमसिन है, तू अभी नादां है तू नहीं समझेगी, दिल में क्या अरमाँ है दिल के अरमानों को, मुझे भी बतला देना ये चाहत होती क्या, मुझे भी समझा देना जानेगी जानेगी जान-ए-जाना कैसे बन जाता है ये अफसाना ओ तुझको कसम मेरे सनम बेचैनियाँ यूँ न बढ़ा ये ये ये ये मेरा दिल...

दिल डिंग डॉञ्ग - Dil Ding Dong (Sunidhi Chauhan, K.K., Kuchh To Hai)

Movie/Album: कुछ तो है (2003) Music By: अनु मलिक Lyrics By: समीर Performed By: सुनिधि चौहान, के.के. महबूबा, महबूबा तू है मेरे दिल का अजूबा तेरे इश्क़ की दीवानगी सर पे चढ़ के बोले तूने क्या किया, ये क्या हुआ दिल डिंग डॉञ्ग डिंग डोले दिल डिंग डॉञ्ग डिंग डोले नज़रें मिला के पलकें झुकाए अपना दीवाना मुझको बनाये ऐसी बातों से कुछ होता है नींद उड़ती है, चैन खोता है इन बाहों में अब आने दे आने दे, आने दे जादू का जादू छाने दे छाने दे, छाने दे है कसम तुझे ऐसे ना मुझे तड़पा तेरे ख्वाब की आवारगी सर पे चढ़ के बोले तूने क्या किया... सोलह बरस तो मैंने संभाला इस दिल को तूने मुश्किल में डाला इस उमर में ही दिल धड़कता है मिलने-जुलने को ये तड़पता है अब तन्हाई तड़पाती है तड़पाती है, तड़पाती है बेचैनी बढ़ती जाती है बेचैनी बढ़ती जाती है ये दर्द है क्या, ये प्यास है क्या इतना तो मुझे समझा ये बेख़ुदी, ये आशिक़ी सर पे चढ़ के बोले तूने क्या किया...

इतनी प्यारी नहीं - Itni Pyaari Nahi (Sadhana Sargam, Babul Supriyo, Kuchh To Hai)

Movie/Album: कुछ तो है (2003) Music By: अनु मलिक Lyrics By: समीर Performed By: साधना सरगम, बाबुल सुप्रियो इतनी प्यारी नहीं लगी आज तक हाय रे देखूँ तुझे दिल मेरा धड़का जाये रे क्या है जादू तुझमें सनम कसम की कसम तेरे हुए हम मैं भी तेरा, दिल भी तेरा, जाँ भी तेरी हाय रे इतना प्यारा नहीं लगा आज तक हाय रे देखूँ तुझे दिल मेरा धड़का जाये रे क्या है जादू तुझमें सनम कसम की कसम तेरे हुए हम मैं भी तेरी, दिल भी तेरा, जान भी तेरी हाय रे काली काली आँखें तेरी, जुल्फें रेशमी सोना सोना चेहरा तेरा, लब हैं शबनमी दीवाना मैं बन गया, लगने लगा सब कुछ नया इतनी प्यारी नहीं लगी... सुन के प्यारी बातें तेरी, मैं तो खो गई ऐसा लगता है दीवानी, मैं भी हो गई जाने ना तू जाने ना, ख़ामोशी मेरी ज़ुबां इतना प्यारा नहीं लगा...

ऐसा क्यों होता है - Aisa Kyon Hota Hai (Sunidhi Chauhan, K.K., Kuchh To Hai)

Movie/Album: कुछ तो है (2003) Music By: अनु मलिक Lyrics By: समीर Performed By: सुनिधि चौहान, के.के. ऐसा क्यों होता है, ऐसा क्यों होता है नींद उड़ती है, चैन खोता है जान जाती है, प्यार होता है जब तुमपे गुज़रेगी, तब तुम ये जानोगे कहना मेरा यारों, तब तुम ये मानोगे नींद उड़ती है... क्या नज़ारे हैं, ये हमारे हैं, मस्तियों के दिन पल जो आयेंगे, बीत जायेंगे, उँगलियों पे गिन पढ़-लिख के सोचो करना भी क्या है फिरते रहेंगे बेकार हम छोड़ो ना छोड़ो, जाने दो यारों लड़की नहीं ये, बिजली से कम ऐसा क्यों होता है... क्या हसीन है, क्या जवान है, क्या कमाल है बोलो बोलो ना, इसके बारे में, क्या ख्याल है हर एक हसीना मरती है मुझपे करती है मुझपे दिल वो फ़िदा इतनी मोहब्बत, इतनी शरारत सबसे जुदा है, उफ़ ये अदा ऐसा क्यों होता है... चोरी चुपके से दिल जो मिलते हैं दिल पे चाहत के रंग खिलते हैं तन्हा अकेले ख़ामोश रहते हैं होंठों की बातें आँखों से कहते हैं ऐसा क्यों होता है...

क्या प्यार करोगे - Kya Pyaar Karoge (Alka Yagnik, Sadhana Sargam, Sonu Nigam, Kuchh To Hai)

Movie/Album: कुछ तो है (2003) Music By: अनु मलिक Lyrics By: समीर Performed By: अल्का याग्निक, सोनू निगम, साधना सरगम दिल मेरा पूछ रहा है तुझसे क्या प्यार करोगे मुझसे आँखों में, नींदों में, ख्वाबों में तेरा ही चेहरा है अब तो सनम यादों पे, मेरे ख्यालों पे तेरा ही पहरा, तेरी कसम साँसों में, तू मेरी साँसों में बिन तेरे जान-ऐ-जान क्या ज़िन्दगी डरती हूँ हर पल मैं डरती हूँ तू छोड़ जाये ना मुझको कभी धड़कन पूछ रही है तुझसे क्या प्यार करोगे... जाने ना तू तो ये जाने ना कितना मेरे दिल ने चाहा तुझे दीवाने, मैंने तो अनजाने छुपके दुआओं में माँगा तुझे ये मर्ज़ी, ये मर्ज़ी रब की है जो मुझको जानेमन तू ना मिला छोड़ो भी, छोड़ो भी जाने दो मुझको ना तुझसे कोई गिला चाहत पूछ रही है तुझसे क्या प्यार करोगे... हँसती है, ऐसे तू हँसती है जैसे बहारों में खिलती कली लगती है, तू मुझको लगती है थोड़ी मनचली पहले से मैं तुझ पे मरता था कहने से डरता था ये दास्ताँ आँखों में, ख्वाबों में, तू थी बसी ओ जाने जाँ धड़कन पूछ रही है तुझसे क्या प्यार करोगे...