Posts

Showing posts with the label The Body

इतना प्यार करो - Itna Pyaar Karo (Shreya Ghoshal, The Body)

Movie/Album: द बॉडी (2019) Music By: शमीर टंडन Lyrics By: कुमार Performed By: श्रेया घोषाल चाहूँ तुझे दिल ये कहे चाहे साँस रहे ना रहे तुम भी यही इक बार कहो मैंने सोचा न हो इतना प्यार करो कभी सोचा न हो इतना प्यार करो मैंने सोचा न हो... तेरे जिस्म से आगे जाना है तेरी रूह को छू कर आना है इक पल का इश्क नहीं है ये जन्मों तक तुझको पाना है तुम भी यही इकरार करो मैंने सोचा न हो... तेरा ज़िक्र है मेरी बातों में तू दिन की तरह है रातों में बस नाम तेरा ही लेती हैं जो लकीर है मेरे हाथों में इस बात का तुम ऐतबार करो मैंने सोचा न हो...

मैं जानता हूँ - Main Jaanta Hoon (Jubin Nautiyal, The Body)

Movie/Album: द बॉडी (2019) Music By: शमीर टंडन Lyrics By: समीर Performed By: ज़ुबिन नौटियाल तेरी हर अदा से वाकिफ हूँ मैं मुझसे छुपा न कोई राज़ है मुझको सुनाई देती है वो गुमसुम जो आवाज़ है तेरी हर अदा से... मैं जानता हूँ तेरी ना में इक छुपी हुई सी हाँ है मैं जानता हूँ तेरी ना में इक छुपी हुई सी हाँ है यूँ बेवजह मिल के मुस्कुराना बिन कुछ कहे सब बोल जाना करना इशारा बातें बनाना सब्र को मेरे यूँ आज़माना ये अनसुना सा अफ़साना जो होठों से तेरे सुना है मैं जानता हूँ... बेरंग ख्वाबों को रंगत देगी आहट तेरे इज़हार की महसूस होगी कभी न कभी तो तुझको तड़प मेरे प्यार की एक दिन हटेगा, यकीं है ये हया का जो धुआँ है मैं जानता हूँ...

रोम रोम - Rom Rom (Sunny, Altamash Faridi, The Body)

Movie/Album: द बॉडी (2019) Music By: शमीर टंडन Lyrics By: समीर Performed By: सनी, अल्तमश फरीदी रोम रोम तेरे इश्क में डूबा साँसें जपें तेरी माला तू मेरी रातों की दूधिया चाँदनी तू मेरे दिन का उजाला मैंने किया है अमर प्रेम तुझसे कैसे तुझे समझाऊँ सारी उमर न मिलेगा तुझको ऐसा चाहने वाला रोम रोम… तेरे इश्क में डूबा यादों के जंगल में देखो कहीं खो गया हूँ खूद की भी सुध-बुध से मैं बेख़बर हो गया हूँ आवारा साँसे हैं बेचैन मन है बेचैन मन में तेरी ही लगन है मैंने किया है अमर प्रेम तुझसे... रोम रोम तेरे इश्क में डूबा...

आईना - Aaina (Arko, Tulsi Kumar, Neha Kakkar, The Body)

Movie/Album: द बॉडी (2019) Music By: आर्को प्रावो मुखर्जी Lyrics By: आर्को प्रावो मुखर्जी Performed By: आर्को, नेहा कक्कड़, तुलसी कुमार मैं रहूँ तेरे सामने बना ले मुझे आईना के मेरे हर लफ्ज़ का तू ही एक मायना मैं रहूँ तेरे सामने... तू चाहे इल्ज़ाम दे या फिर कर ले गिला सहूँगा हर दर्द मैं जो मुझे बस तू मिला मैं रहूँ तेरे सामने... तू, है जहाँ पे मेरी जुस्तुजू हो के तुझसे ही तो रूबरू मुझे मरहम मिला और तभी तेरी आँखों से उतरी हँसी मेरे होठों पे आ के बसी मुझे हमदम मिला मेरे हाथों की इन लकीरों में बस जा मैं आया तुझे थामने, थामने मैं रहूँ तेरे सामने... बस यूँ, तेरी बाहों में बैठी रहूँ राज़ दिल के तुझी से कहूँ तो चले सिलसिला जो कभी, एक लम्हा लगे एक सदी मैं दोबारा बनूँ अजनबी मुझे खुद से मिला कहानी ये दो रूह के कश्मकश की लिखी है इसी शाम ने मैं रहूँ तेरे सामने...

खुदा हाफ़िज़ - Khuda Haafiz (Arijit Singh, The Body)

Movie/Album: द बॉडी (2019) Music By: आर्को प्रावो मुखर्जी Lyrics By: आर्को, मनोज मुंतशिर Performed By: अरिजीत सिंह बीते लम्हों को फिर से जीने के लिए जुदा होना ज़रूरी है समझा कर रात जितनी भी, दिलचस्प हो साइयाँ सुबह होना ज़रूरी है समझा कर खुदा हाफिज़ ओ मेरे यारा मिलें या ना मिलें दोबारा रहूँगा मैं सदा तेरा खुदा हाफिज़ ओ मेरे यारा सफ़र बेदर्द बेसहारा मुहाफ़िज़ हो ख़ुदा तेरा दास्ताँ तेरी मेरी कितनी अजीब है पास तू नहीं फिर भी सबसे करीब है खुदा हाफिज़ ओ मेरे यारा जो पल तेरे बिना गुज़ारा है उसमें भी निशाँ तेरा मिटे ना मिटाए अब यार मेरी आँखों से ये नमी हर दिन हर लम्हा यूँ गूँजेगी दीवारों से तेरी कमी जब मिलेंगे दोबारा हम किसी चौराहे पे फिर कभी मैं पहचान लूँगा तुमको है लाज़मी खुदा हाफिज़ ओ मेरे यारा सफ़र बेदर्द बेसहारा अधूरी रह गयी दुआ डूबकर सूरज ने मुझको तन्हा कर दिया मेरा साया भी बिछड़ा मेरे दोस्त की तरह खुदा हाफिज़ ओ मेरे यारा मिलें या ना मिलें दोबारा रहूँगा मैं सदा तेरा दास्ताँ तेरी मेरी कितनी अजीब है...

झलक दिखला जा रीलोडेड - Jhalak Dikhla Jaa Reloaded (Himesh Reshammiya, The Body)

Movie/Album: द बॉडी (2019) Music By: हिमेश रेशमिया, तनिष्क बागची Lyrics By: समीर Performed By: हिमेश रेशमिया हुस्न तेरा जादू है बन गया दिल साधू है मेरा कहे जो ला दूँ मैं तू बता क्या चाहे दिल तेरा आँखों में दिल डूबा डूबा है असर तेरा दिल डूबा कम से कम तू आ के मुझसे नज़र मिला तो जा झलक दिखला जा, झलक दिखला जा झलक दिखला जा, झलक दिखला जा एक बार आजा आजा आजा आजा आजा एक बार आजा आजा आजा आजा आजा... दीदार को तरसे अखियाँ ना दिन गुज़रे ना कटे रतियाँ तेरे चेहरे का ये जादू मुझको बेहाल किया है पहली ही नज़र में तूने जीना दुशवार किया है आँखों में दिल डूबा डूबा है असर तेरा दिल डूबा कम से कम तू आ के मुझसे नज़र मिला तो जा झलक दिखला जा...