Posts

Showing posts with the label Manna Dey

तक़दीर मेरी मेरे सामने है - Taqdeer Meri Mere Saamne Hai (Manna Dey, Madhukar Rajasthani)

Movie/Album: गैर-फ़िल्मी (1961) Music By: मन्ना डे Lyrics By: मधुकर राजस्थानी Performed By: मन्ना डे तक़दीर मेरी मेरे सामने है तस्वीर तेरी मेरे सामने है तक़दीर मेरी... ख्यालों की दुल्हन, सपनों की साथी तड़पा के आती, तरसा के जाती तन्हाइयों में दीया सा जलाती दीया सा जलाती तक़दीर मेरी... झुकाऊँ न नज़रें, इसी डर के मारे कहीं खो न दूँ मैं, जनम के सहारे उतर आ ज़मीं पर, मेरे चाँद प्यारे मेरे चाँद प्यारे तक़दीर मेरी...

बिन सावन नयन भरे - Bin Saawan Nayan Bhare (Manna Dey, Madhukar Rajasthani)

Movie/Album: गैर-फ़िल्मी (1961) Music By: मन्ना डे Lyrics By: मधुकर राजस्थानी Performed By: मन्ना डे बिन सावन नयन भरे अब सावन में क्या होगा बरसेगी आग नई अँसुवन से बुझाना होगा बिन बोले जो तुमने दिया था लगता है अब वो सपना था सच तो ये है, सुख में लिपटा दुःख पाया था, सुख समझा था तुम क्या बदले, जीवन बदला क्या-क्या सहना होगा बिन सावन नयन भरे... दूर-दूर तक मौत है छाई मैंने बुलाया पास न आई लोक-लाज से डर कर शायद तेरी तरह वो हुई पराई जाने कब तक मौत से मिलने यूँ ही तरसना होगा बिन सावन नयन भरे...

बिरही नैना जोगी भए - Birahi Naina Jogi Bhaye (Manna Dey, Madhukar Rajasthani)

Movie/Album: गैर-फ़िल्मी (1969) Music By: मन्ना डे Lyrics By: मधुकर राजस्थानी Performed By: मन्ना डे तुम हो कवि कविता हो तुम्हीं मैं पागल किस लायक हूँ तेरे प्यार की सुंदरता का एक अधूरा गायक हूँ बिरही नैना जोगी भए सुख दुःख भूल गए बिरही नैना जोगी भए... मन के मिलन से तन के मिलन को प्यार में जग ने जोड़ लिया है कैसे निभाऊँ प्रीत जगत की मैंने तो जग छोड़ दिया है बिरही नैना जोगी भए... जनम-जनम की ये है कहानी एक जनम में खत्म न होगी चलते रहेंगे प्रीत की राहें अपनी धुन में प्रीत के जोगी बिरही नैना जोगी भए...

चले जा रहे हैं - Chale Ja Rahe Hain (Manna Dey, Kinare Kinare)

Movie/Album: किनारे किनारे (1964) Music By: जयदेव Lyrics By: न्याय शर्मा Performed By: मन्ना डे चले जा रहे हैं मोहब्बत के मारे किनारे किनारे किनारे किनारे चले जा रहे हैं... न साहिल की परवाह ना तूफाँ का डर है ना ज़ुल्मों का शिकवा न ग़म का असर है उम्मीदों के पल पल दिलों के सहारे चले जा रहे हैं... तमन्ना यही है| के लहरों से खेलें नसीबों की गर्दिश को हँस-हँस के झेलें उमंगों की राहों में बिछा कर सितारे चले जा रहे हैं...