Posts

Showing posts with the label Bala

ना गोरिये - Na Goriye (B Praak, Harrdy Sandhu, Swasti Mehul, Bala)

Movie/Album: बाला (2019) Music By: बी प्राक Lyrics By: जानी Performed By: बी प्राक, हार्डी संधू, स्वस्ति मेहुल ओ कुड़ी मैनू केहन्दी (दी दी दी दी) ओ कुड़ी मैनू केहन्दी जुत्ती ले दे चूड़ियाँ ले दे ले दे मैनू हार वे इक तू मैनू ले दे बंगला ले दे नदियों पार वे जुत्ती ले दे... ओ कुड़ी मैनू केहन्दी मैनू जुत्ती ले दे सोणेया मैं के ना गोरिये ना ना ना ना ना गोरिये हो कन झुमके नु तरसदे रह गए सोणेया मैं के ना गोरिये ना ना ना ना ना गोरिये इक्को चीज़ मेरे कोळ प्यार बलिये ऐवें ना गरीबा नु तू मार बलिये इक्को चीज़ मेरे कोळ प्यार बलिये ऐवें ना गरीबा नु तू वे सारी दुनिया दे हाय बंगले पै गए सोणेया मैं के ना गोरिये ना ना ना ना ना गोरिये ओ कुड़ी मैनू केहन्दी मैनू जुत्ती ले दे सोणेया मैं के ना गोरिये ना ना ना ना ना गोरिये ओ कुड़ी मैनू केहन्दी... जुत्ती ले दे चूड़ियाँ ले दे... जे तू नखरे करने आ किसे होर कोळ कर जानी मैनू प्यार नि जे दे सकदी जा डुब के मर जा नी ओ जे तू करने है आ बेबी नखरे किसे होर कोळ कर जानी मैनू प्यार नि जे दे सकदी जा डुब के मर जा नी मेरे कोळ जानी सूट दो ही रह गए सोणेया मैं के ना गोरिये ना ना ना ना ना ...

डोंट बी शाय अगेन - Don't Be Shy Again (Badshah, Gurdeep, Shalmali, Bala)

Movie/Album: बाला (2019) Music By: सचिन-जिगर Lyrics By: बादशाह, मेलो डी Performed By: बादशाह, गुरदीप मेहंदी, शलमली खोलगड़े सुन मैं हूँ थोड़ा सनकी करूँ मन की बेबी गाना लगा दे थोड़ा फंकी नहीं मन की नहीं धन की ये बात है तेरे तन की पागल हो जाऊँ, जब तू हो रुबरु ना लम्बा ऊँचा गोरा चिट्टा फिर भी दिल में तू इश्क़ ने तेरे, किया है बेकाबू जैसा है वैसा ही पसंद मुझको तू जानू आई जस्ट वाना, फील यॉर बॉडी (सानु करे इशारे) टच माय बॉडी डोंट बी शाय माय हनी (सानु करे इशारे) आई वाना फील यॉर बॉडी (सानु करे इशारे) टच माय बॉडी डोंट बी शाय माय हनी (सानु करे इशारे) टच माय बॉडी फ्लाई माय हनी डोंट बी शाय माय हनी बेफिकर फ्लाई माय हनी डोंट बी शाय माय हनी मैं हूँ थोड़ा सनकी... कुछ भी बोले बिना, आँखों से तू बात करे ये शैतानी जाँ, बूझ के मेरे साथ करे तुझको देखे बिना, दिल मेरा अब कहीं लगे नहीं तेरे हुस्न पे आँखें सेक-सेक कर थके नहीं ऊपर से रात होती जा रही है नॉटी नॉटी नॉटी (नॉटी नॉटी नॉटी) डोंट बी शाय माय हनी आई वाना फील यॉर बॉडी...

ज़िंदगी - Zindagi (Papon, Bala)

Movie/Album: बाला (2019) Music By: सचिन-जिगर Lyrics By: भार्गव पुरोहित Performed By: पैपॉन दिल की क्लास की, घंटी जो बजी आई यादें वो सारी दौड़ के क़िस्से फिर मिले, हाँ रख लूँ मैं उन्हें कुछ पन्ने किताबों के मोड़ के फिर से वो गली, है तू जो ले चली तो ठहरूँ मैं थोड़ा सा यहीं हूँ रुका हाँ हाँ ज़िंदगी तू बढ़ा हाँ हाँ ज़िन्दगी हूँ ग़लत तो बता ज़िंदगी दे दे सच का पता ज़िन्दगी हो, प्यारे थे भरम भी हम थोड़े बेशरम भी ना कोई थी शरारत आखिरी बचपने में जो सताए थे सामने पर भुलाए उन यारों से जेबें फिर भरी हो के रूबरू, अब आँखों में भरूँ वो लम्हें जो जीये थे कभी अब भले तू सता ज़िंदगी माफ़ तेरी ख़ता ज़िन्दगी ले मैं फिर से चला ज़िंदगी क्यूँ रुका था भला ज़िन्दगी

टकीला - Tequila (Sachin-Jigar, Divya Kumar, Bala)

Movie/Album: बाला (2019) Music By: सचिन-जिगर Lyrics By: जिगर सरैया Performed By: सचिन-जिगर, दिव्य कुमार बाला भैया के सुभ विवाह की खुसी में पेस है सोनी बैंड की खास पेसकस सुनिए टकीला टकीला हो आज खुसी का दिन है आया बिल्कुल लल्लन टाप, टाप सोडा पानी नींबू के साथ क्या पीयेंगे आप टकीला बेटा अपना सूली चढ़ गया कल बन जाए बाप, बाप बाप के पैसों से कहिये क्या पीयेंगे आप टकीला मूड बना के, शॉट लगा ले नहीं तो चेपेंगे कंटाप टकीला अमा कुछ तो बोलीये मियाँ किस के हो लिए यारों से हाँ मुँह फेर के कहाँ को चल दिए टकीला शादी की ख़ुशी परमानेंट नहीं आज तो हँस के घोड़ी बैठे कल को रो लिए टकीला टाइम जाएगा, रिज़ल्ट आएगा के तेरी शादी हिट या फ्लॉप टकीला

प्यार तो था - Pyar Toh Tha (Jubin Nautiyal, Asees Kaur, Bala)

Movie/Album: बाला (2019) Music By: सचिन-जिगर Lyrics By: प्रिया सरैया Performed By: जुबिन नौटियाल, असीस कौर चिठ्ठी खबर तेरी मिट्ठी फिरदी हवा ले आई केंदी वे दूर रेह्न्दी आ दिल विच रखिया मैं तेरी इश्कां दी गल्लाँ सारी पढ़-पढ़ दिन रात मैं तकियाँ प्यार तो था तब, प्यार ही है अब प्यार हमेशा ही रहेगा तू मेरा था तब, तू मेरा है अब मेरा हमेशा ही रहेगा जाने तू जाने, माने ना माने जाने तू जाने, माने ना माने इक दिन तू भी ये कहेगा प्यार तो था तब... प्यार छुपाये छुपता नहीं प्यार हुआ तो रुकता नहीं प्यार नसीबों से मिलता है प्यार सभी से होता नहीं प्यार तेरा, दर्द बन के मेरे दिल में रहेगा दर्द मेरा, प्यार बन के तेरा ही तेरा रहेगा दर्द तो था तब, दर्द ही है अब दर्द हमेशा ही रहेगा तू मेरा था... जाने तू जाने... चिठ्ठी खबर तेरी मिट्ठी...