Posts

Showing posts with the label Commando 3

मैं वो रात हूँ - Main Woh Raat Hoon (Ankit Tiwari, Commando 3)

Movie/Album: कमांडो 3 (2019) Music By: मनन शाह Lyrics By: अभेन्द्र कुमार उपाध्याय Performed By: अंकित तिवारी मैं वो रात हूँ, वो हालात हूँ जिसकी ना है दूर-दूर अब तो सुबह कोई मैं तो शोर हूँ, पर चुपचाप हूँ मुझसे कोई खाली नहीं देखो जगह कोई सुन ले, मेरी आँखों की ज़मीं पे दे ना दिखाई कुछ नमी से कोई तो जाने मेरी बेबसी, बेबसी, ओ ओ सुन ले, मेरा सूरज भी गलती से डूबा मेरी खिड़की पे कहाँ से आएगी हाँ रौशनी, रौशनी हो हाँ दिन में ही शाम सी है थोड़ी थकान सी है हारा नहीं हूँ मैं अब तलक तो मैं उठ के फिर खड़ा हूँ देखो हाँ मेरे हाथों की लकीरें तेरे हाथों में बची हैं कोई क्या मिटाएगा आ के इनको मेरे हाथों में रहेंगी तो फिर, दर्द सारे ये दबा के ज़िद को ज़िद्दी बना के अब रहूँगा नहीं चुप मैं, चुप मैं, ओ ओ तो फिर साँसें ज़ख्मी बना के हँसूँ मैं आँसुओं की खा के अब लड़ूँगा यहाँ भी खुद मैं, खुद मैं, ओ

इरादे कर बुलंद - Iraade Kar Buland (Sukhwinder Singh, Vikram Montrose, Commando 3)

Movie/Album: कमांडो 3 (2019) Music By: विक्रम मोंट्रोस Lyrics By: विक्रम मोंट्रोस, अज़ीम शिराज़ी Performed By: सुखविंदर सिंह, विक्रम मोंट्रोस ले के हाथों में जलती मशाल आग भरता जा रे, हो ओ ओ कदमों की धूल से बवंडर बना के आगे बढ़ता जा रे, हो ओ ओ है, बुलंद आसमान से तेरा, हौसला हो, जाए जो भी हाल अब तू कर ले, फ़ैसला इरादे कर बुलंद खौफ़ को पछाड़ दे ले के साथ सब को आज इक दहाड़ दे इरादे कर बुलंद... एक, दो, तीन, ये आँखों में देखे वो सारे जो ख़्वाब हैं पूरा उसे कर ले हाथो में ले के तू हाथ एक दूजे का चट्टानों से लड़ ले कभी ना रुक, कभी ना हट कभी ना झुक, कभी ना डर लकीरें बना दे तू खुद इन हाथों की वक्त तेरा कर ले हो, जी ले तू शान से लड़ जा तूफ़ान से हो हो ओ ओ आज मौका है कुछ कर जा रे ज़ोर दे के जुनूँ बन जा रे लिख दे तकदीर खुद हाथों से मिल के साथ फलक चढ़ जा रे जोड़ के एक और इक ग्यारह बना के तू सारा जहां जीत ले (व्हाट) नफरती दीवार तोड़ दे सारी तू परचम यहाँ गाड़ दे कभी ना रूक, कभी ना हट कभी ना झुक, कभी ना डर लकीरें बना दे तू खुद इन हाथों की वक्त तेरा कर ले है, बुलंद आसमान से तेरा...

अखियाँ मिलावाँगा - Akhiyaan Milavanga (Arijit Singh, Sruthy Sasidharan, Commando 3)

Movie/Album: कमांडो (2019) Music By: मनन शाह Lyrics By: साहिल सुल्तानपुरी Performed By: अरिजीत सिंह, श्रुति शशिधरन हो साड्डे कोळ बह जा मेरे दिल दा तू हाल सुण ले तेरे लिए यारा मैं हूँ किन्ना बेहाल सुण ले तेरे लिए गीत गावाँगा मैं तुझको ही यार बनावाँगा अखियाँ मिलावाँगा, अखियाँ मिलावाँगा अखियाँ मिलावाँगा, अखियाँ मिलावाँगा मैं अखियाँ मिलावाँगा मैं यार बनावाँगा मैं अखियाँ मिलावाँगा मैं यार बनावाँगा मैं तेरे लिए गीत गावाँगा मैं दिल दा हाल सुनावाँगा अखियाँ मिलावाँगा... हो, क्यूँ करदा है दिल में बसेरा की लगदा तू अणिये मेरा क्यूँ करदा है दिल में बसेरा की लगदा तू अणिये मेरा मान जा दिल दी गल ठहर जा एक पल लै जा चंद सूनी रातें सुबहा इनको मैं साथ ले के जावाँगा मैं तैनु जित्थे पावाँगा मैं ओत्थे बस जावाँगा तैनु जित्थे पावाँगा मैं ओत्थे बस जावाँगा मैं दिल दा हाल सुनावाँगा मैं तुझको ही यार बनावाँगा मैं अखियाँ मिलावाँगा अखियाँ मिलावाँगा... हो तेनु क्यूँ ये समझ ना ओंदा ये दिल दा है महंगा सौदा तेनु क्यूँ ये समझ ना ओंदा ये दिल दा है महंगा सौदा ले के जा मेरी जाँ मैं करूँगा भी क्या दिल दा सौदा इन्ना सस्ता दस ह...

तेरा बाप आया - Tera Baap Aaya (Farhad Bhiwandiwala, Commando 3)

Movie/Album: कमांडो 3 (2019) Music By: विक्रम मोंट्रोस Lyrics By: विक्रम मोंट्रोस, फरहाद भिवंडीवाला Performed By: फरहाद भिवंडीवाला तीतर के आगे दो तीतर तीतर के पीछे दो तीतर लेकिन सबसे शाणा वाला जो झाँके है मन के भीतर (मन के भीतर) (बोलो कहाँ ऐसा तीतर) तेरे पीछे मैं मेरे आगे तू रन रन कभी आगे तू कभी पीछे मैं फन फन देखेगा जलवा अब तो तू विद माय गन गन एक ही तो बच के निकलेगा ये तो डन डन नॉक-नॉक तेरा बाप आया ले तेरा बाप आया तेरे पापों का, हिसाब आया लाजवाब आया बेहिसाब आया लाइलाज आया तेरा श्राप आया तू भागेगा मैं दौड़ूँगा तू दौड़ेगा मैं फोड़ूँगा मै फोडूंगा तू रो देगा जब रो देगा मै हँस दूँगा तेरा साया तेरे पीछे है क्या पाया है जो खोयेगा तेरी ही काली कर्मी का है फल जो तू ही बोयेगा तेरे पीछे मैं मेरे आगे तू... तेरा बाप आया (आया आया आया) तेरा बाप आया (आया आया आया) तेरा पापों का हिसाब आया (आया) लाजवाब आया (आया) बेहिसाब आया (आया) लाइलाज आया तेरा श्राप आया तेरा बाप आया