Posts

Showing posts with the label Azeem Shirazi

इरादे कर बुलंद - Iraade Kar Buland (Sukhwinder Singh, Vikram Montrose, Commando 3)

Movie/Album: कमांडो 3 (2019) Music By: विक्रम मोंट्रोस Lyrics By: विक्रम मोंट्रोस, अज़ीम शिराज़ी Performed By: सुखविंदर सिंह, विक्रम मोंट्रोस ले के हाथों में जलती मशाल आग भरता जा रे, हो ओ ओ कदमों की धूल से बवंडर बना के आगे बढ़ता जा रे, हो ओ ओ है, बुलंद आसमान से तेरा, हौसला हो, जाए जो भी हाल अब तू कर ले, फ़ैसला इरादे कर बुलंद खौफ़ को पछाड़ दे ले के साथ सब को आज इक दहाड़ दे इरादे कर बुलंद... एक, दो, तीन, ये आँखों में देखे वो सारे जो ख़्वाब हैं पूरा उसे कर ले हाथो में ले के तू हाथ एक दूजे का चट्टानों से लड़ ले कभी ना रुक, कभी ना हट कभी ना झुक, कभी ना डर लकीरें बना दे तू खुद इन हाथों की वक्त तेरा कर ले हो, जी ले तू शान से लड़ जा तूफ़ान से हो हो ओ ओ आज मौका है कुछ कर जा रे ज़ोर दे के जुनूँ बन जा रे लिख दे तकदीर खुद हाथों से मिल के साथ फलक चढ़ जा रे जोड़ के एक और इक ग्यारह बना के तू सारा जहां जीत ले (व्हाट) नफरती दीवार तोड़ दे सारी तू परचम यहाँ गाड़ दे कभी ना रूक, कभी ना हट कभी ना झुक, कभी ना डर लकीरें बना दे तू खुद इन हाथों की वक्त तेरा कर ले है, बुलंद आसमान से तेरा...