Posts

Showing posts with the label Motichoor Chaknachoor

कैसे बनेगी सरकार - Kaise Banegi Sarkar (Vidhya, Pallavi, Deepa, Motichoor Chaknachoor)

Movie/Album: मोतीचूर चकनाचूर (2019) Music By: भारत-हितार्थ Lyrics By: भारत मेनारिया Performed By: विद्या गोपाल, पल्लवी श्याम सुंदर, दीपा शिरोडकर नाक कटा के छोरा छोरी गठबंधन चला बैठे तोड़ के रे कार्ड रिजेक्शन के मोहल्ले में ही गुल खिला बैठे बात सारे मोहल्ले में चल जाए वर्जिनों की भी दुनिया बदल जाए इक करे तैयारियाँ लो आई आई कार इक करे अरमानों की ज़हरीली डकार कैसे बनेगी सरकार हो हाँ कैसे बनेगी सरकार हो ईगो वाला कद्दू ये निगल जाए जीजा फूफा की दालें भी गल जाए शगुन की थाली में छेद कहीं है ऐसी रुकावट पे खेद नहीं है कैसे बनेगी सरकार... छोटा सा कॉम्प्रो है जी मान लो यूँ ना फ्यूचरिया की जान लो छोटा सा कॉम्प्रो है जी मान लो (मान लो) यूँ ना फ्यूचरिया की जान लो (जान लो) क्या तुम हमारे नहीं हो भीगे छुहारे नहीं हो हाँ अब कँवारे नहीं हो बोलो हो (हाँ जी बोलो) खटिया में जैसे खटमल निकल जाए फेंटसियों की कुल्फी पिघल जाए तंग रास्तों से साँवरिया चले दूधे नहाए जी फूले फले ऐसे बनेगी सरकार हो हाँ ऐसे बनेगी सरकार हो लो अब मौसी से ज्ञान लो माउथ में बीटल की लाल-लाल लीप रखना दंगल खेलो तो होठों पे बीप रखना साल के दो ह...

क्रेज़ी लगदी - Crazy Lagdi (Swaroop Khan, Motichoor Chaknachoor)

Movie/Album: मोतीचूर चकनाचूर (2019) Music By: अमजद नदीम आमिर Lyrics By: कुमार Performed By: स्वरूप खान नॉर्मल लगदी है ये, जलती चिंगारी है हो नॉर्मल लगदी है ये, जलती चिंगारी है भूले से ना टच करियो, ऐटम बम से भारी है मैडनेस है ये पूरी, रॉन्ग वे में चलती क्रेज़ी लगदी, कुड़ी पागल लगदी ओए क्रेज़ी लगदी, कुड़ी पागल लगदी... हाय भोली भाली सूरत इसकी दिल से मैडम कूल है जो समझ ना पाए इसको वो तो ब्लडी फूल है... क्यूट क्यूट नखरे हैं, बातों में किक है थोड़ी सी झल्ली है, बाकी सब ठीक है लाउडनेस है वो दिल में, बेफिकर ये नचदी क्रेज़ी लगदी...

छोटी छोटी गल - Choti Choti Gal (Yasser, Arjuna, Jyotica, Motichoor Chaknachoor)

Movie/Album: मोतीचूर चकनाचूर (2019) Music By: अर्जुना हरजाई Lyrics By: कुमार Performed By: यासेर देसाई, अर्जुना हरजाई, ज्योतिका टांगरी मिन्नताँ कराँ मैं ता तेरियाँ वे करे या न करे हेरा फेरियाँ वे (हेरा फेरियाँ वे) मिन्नताँ कराँ मैं ता तेरियाँ वे करे या न करे हेरा फेरियाँ वे तेरे ही यकीण ते, मैं ता लग्गा/गी जीण वे दिल ना दुखाया कर छोटी-छोटी गल दा, बुरा ना मनाया कर जे मैं मनावाँ, मन वी जाया कर छोटी-छोटी गल दा, बुरा ना मनाया कर जे मैं मनावाँ, मन वी जाया कर तू ना पहचाणे, रब मेरा जाणे यारियाँ मैं पाइयाँ सच्चियाँ जन्मा दे लयी, दिल जोड़ेया मैं डोरा न समझ कच्चियाँ मैनू लग्गे डर वे, मैं न जावाँ मर वे अँख न चुराया कर छोटी-छोटी गल दा... रूह उत्ते तेरा, नाम लिक्खेया मैं कागज़ न समझ कोई वे छड्ड के मैं सारी, दुनिया ओ माही इक्को बस तेरी होई वे तैनु दित्ता हक वे, मैनु कोळ रख वे हथ न छुड़ाया कर छोटी-छोटी गल दा...

आज जागे रहना - Aaj Jaage Rehna (Himani, Siddharth, Motichoor Chaknachoor)

Movie/Album: मोतीचूर चकनाचूर (2019) Music By: सिद्धार्थ अमित भवसर Lyrics By: सिद्धार्थ अमित भवसर Performed By: हिमानी कपूर, सिद्धार्थ अमित भवसर आज जागे रहना, ये रात सोने को है आज जागे रहना, ये रात होने को है तेरी पलकों पे आँसू आए तो मेरा कांधा रोने को है ये रात सोने को है चुप-चुप क्यों बैठे हो, कह भी दो गुमसुम से रहते हो, कह भी दो तेरे लब जो मेरी, सरगम गाए तो फिर प्यार होने को है मेरा दिल भी खोने को है ख़्वाहिशों के सहारे बैठकर कब ख़ुद से हम किनारा कर गए जो आँखों में हज़ारों, ख़्वाब थे आँसू भर गए, हाँ आज जागे रहना...

बत्तियाँ बुझा दो - Battiyaan Bujhado (Jyotica, Ramji, Motichoor Chaknachoor)

Movie/Album: मोतीचूर चकनाचूर (2019) Music By: रामजी गुलाटी Lyrics By: कुमार Performed By: ज्योतिका टंगरी, रामजी गुलाटी बत्तियाँ बुझा दो, थोड़ी सी पिला दो अंधेरे में जो होगा, सुबह उसको भुला दो बत्तियाँ बुझा दो (बत्तियाँ बुझा दो) थोड़ी सी पिला दो (थोड़ी सी पिला दो) अंधेरे में जो होगा (अंधेरे में जो होगा) सुबह उसको भुला दो (सुबह उसको भुला दो) आँखों से धीरे-धीरे, करें शुरुआत हम फिर इन लबों पे, जगा लें जज़्बात हम दूरियों से कह दो, कि पास ना आएँ एक दूसरे में, गुज़ारें सारी रात हम बत्तियाँ बुझा दो... जितना नशा भरा है, मेरी अंगड़ाई में आजा बरसाऊँ तुझपे, आज तन्हाई में बाहें कहती हैं, बाहों से लिपट के लम्हें बिता लूँ, खयालों की रजाई में बत्तियाँ बुझा दो...

साथ तेरे - Saath Tere (Abhijit Vaghani, Motichoor Chaknachoor)

Movie/Album: मोतीचूर चकनाचूर (2019) Music By: अभिजीत वघानी Lyrics By: कुणाल वर्मा Performed By: अभिजीत वघानी मैं चलता रहूँ, साथ तेरे मैं थामे रहूँ, हाथ तेरे करीब तू आया है जब से भीगी है खुशियों से मेरी पलकें मैं जितने साल, दिन भी जीयूँ रहूँगा बस मैं तेरा बन के लुटा दूँ सब कुछ तेरे बदले जीयूँ मैं नज़रों में तुझे रख के मैं हर एक साँस में ये कहूँ रहूँगा बस मैं तेरा बन के मैं चलता रहूँ, साथ तेरे मैं थामे रहूँ, हाथ तेरे फ़ासलों पे बैठा था मैं, शाम-ओ-सहर से माँगता रहा मैं रब से, कोई हमसफ़र दे दुआओं ने देखो कैसा, असर है दिखाया खुदा तेरा चेहरा ले के, ज़िंदगी में आया मिली तकदीर तुझे मिल के बदल गए हाल मेरे दिल के जुदा ना ख्वाब मैं होने दूँ रहूँगा बस मैं तेरा बन के मैं चलता रहूँ, साथ तेरे मिला है जो तू, सवेरे लिए कोई तुझसा-तुझसा, नहीं मिलना-मिलना कोई तुझसा-तुझसा, नहीं मिलना-मिलना कोई तुझसा-तुझसा, नहीं मिलना-मिलना कोई तुझसा-तुझसा, नहीं मिलना-मिलना तेरे संग तेरा साया, मैं तो बन के चलूँ तेरी उफ़्फ में हँसी, मैं अब जीयूँ मैं मरूँ तेरे रूख़ से जो गुज़री धूप कभी तुझे नज़रों से सबकी बचा के मैं रखूँ तेरे सं...